AU Bank LIT Credit Card In Hindi | एयू बैंक लिट क्रेडिट कार्ड

AU Bank LIT Credit Card धारक को लाइफ टाइम मुफ़्त में इस्तेमाल करने के लिए अपना सर्विस प्रदान करता हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति हैं वह इस क्रेडिट कार्ड के सर्विस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस लेख में आपको LIT Credit Card से जुड़ी सभी पॉइंट को स्टेप बाइ स्टेप सरल भाषा में समझाया गया है.

इस लेख में आपको अन्य और भी जानकारी प्रदान किया गया हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं. लिट क्रेडिट कार्ड के बारे में और इसके क्या-क्या फीचर हैं साथ ही आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं इसके बारे में सब कुछ बताया गया हैं.

AU Bank LIT Credit Card Kya Hain? (एयू बैंक लिट क्रेडिट कार्ड क्या हैं)

Au LIT Credit Card एक ऐसा कार्ड हैं जो अपने ग्राहकों को अधिक लाभ के साथ अपने जरूरत के अनुसार क्रेडिट कार्ड Customize करने की सुविधा प्रदान करता हैं. इसके अतिरिक्त यह जीवन भर मुफ़्त सेवा (Service) प्रदान करता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड को आप इसके अधिकारिक वेबसाईट (Official Website) से या गूगल प्ले स्टोर से एयू 0101 के एप के जरिए LIT Credit Card के लिए अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं.

एयू इक्सिगो क्रेडिट कार्ड क्या हैं?

AU Lit Credit Card Benefits In Hindi? (एयू एलआईटी क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे हिन्दी में)

एयू लिट क्रेडिट कार्ड एक लाइफ टाइम मुफ़्त क्रेडिट कार्ड हैं, अभी तक इस क्रेडिट कार्ड में 10 अलग-अलग प्रकार के फीचर हैं जिसे आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के अंदर खास बात यह हैं की जिस फीचर का इस्तेमाल करेंगे आपको केवल उसी फीचर का चार्ज देना हैं, इसके अलावा आपको अन्य किसी फीचर का चार्ज नहीं देना हैं.

LIT Credit Card के 10 फीचर में से आप किसी भी फीचर को अगले 90 दिनों (3 मंथ) के लिए एक्टिवेट कर सकते हैं. क्योंकि यह सिर्फ 90 दिनों तक ही चालू रहेगा.

  • अगर आपको लगता हैं की 3 माह तक आपको कोई भी खरीदारी या अन्य किसी प्रकार का खर्च नहीं करना हैं तो आप उस समय कोई भी फीचर चालू नहीं करेंगे और आपका कोई भी चार्ज नहीं लगेगा. यह हमारे जैसे यूजर के लिए बहुत बढ़िया विकल्प हैं.
  • जब आप किसी भी प्रकार का फीचर चालू करते हैं तो बैंक आपके उस फीचर के Auto Renewal ऑन कर देता हैं, ताकि जब आपका 90 दिनों के बाद फीचर लिमिट समाप्त हो तो वह अपने आप अकाउंट से पैसा काट कर दोबारा चालू हो जाए इसलिए अगर आप इसे ऑफ करना चाहते हैं तो आप जिस समय फीचर को ऐक्टिव करते है वही पर Auto Renewal Off करने का विकल्प होता हैं आपको उसी समय ऑफ कर देना हैं.
  • इसके साथ आपको सारे फीचर में 100 रुपये खर्च करने पर एक रिवार्ड पॉइंट (1 Reward Point=0.25 रुपये) का कैशबैक मिलता हैं.
  • आप हमेशा क्रेडिट कार्ड में देखे होंगे की आपको सभी फीचर का चार्ज देना पड़ता हैं. नीचे आपको इस क्रेडिट कार्ड के 10 फीचर के बारे में बताया गया हैं.

1) Airport Lounge Access (एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस)

  • जब आप 199 रुपये से इस सर्विस को चालू करते हैं तो आप 90 दिन में 2 बार Airport Lounge का लाभ ले पाएंगे.
  • AU Bank के साथ 52 Airport का साझेदारी हैं जहां पर अलग-अलग प्रकार के Lounges हैं जिसका आप आसानी से लाभ ले पाएंगे.
  • इसके साथ आपको इस क्रेडिट कार्ड में 5% अतिरिक्त कैशबैक (Additional Cashback) भी मिलता हैं. 5% के कंडीशन को इसके नीचे बताया गया हैं.

Total बेनिफिट्स 100 रुपये के ऊपर → 0.25%+5% = 5.25 रुपये

5% Additional Cashback (अतिरिक्त कैशबैक)

  • जब आप ऑफलाइन 100 रुपये खर्च करते हैं तो आपको 5% का अतिरिक्त कैशबैक का लाभ मिलता हैं. क्रेडिट कार्ड फीस चार्ज करेगा.
  • लेकिन इसके लिए जैसा की आपको ऊपर बाते गया था कोई भी फीचर 90 दिन के लिए ही ऐक्टिव रहेगा परंतु इस 90 दिन को 30 दिन 30 दिन 30 दिन करके बाट दिया गया हैं और आपको प्रति माह 75,00 रुपये का खरीदारी करनी होगी अन्यथा आपके ऊपर यह शुल्क लागू किया जाएगा.
  • अगर आप पेट्रोल, रेंट, इन्श्योरेन्स जैसे सर्विस पर खर्च करते हैं तो इस मामले में आपको 5% अतिरिक्त कैशबैक का लाभ नहीं मिलेगा.
  • आप 30 दिन में ज्यादा से ज्यादा 500 (मतलब 90 दिन में 15,00 Rs) रुपये का ही कैशबैक का लाभ ले सकते हैं.
  • अगर आप 299 रुपये से इस सर्विस को Activate करते हैं तो आपको 90 दिन में 1 बार Airport Lounge का लाभ ले पाएंगे.
  • जैसा की ऊपर वाले टॉपिक में बताया गया हैं उसी प्रकार इसमें भी आप 52 Airport Lounge का लाभ ले सकते हैं.
  • इसके अलावा आपको इसमें 5X रिवार्ड पॉइंट किसी भी ऑनलाइन खरीदारी पर लाभ ले सकते हैं.

5X Reward Points on Online Transaction

  • 5X = जैसा की आप जानते हैं किसी भी बेसिक फीचर के ऊपर 0.25% लाभ मिलता हैं तो आप इस बेसिक फीचर के 5 गुना करने पर 5X का रिजल्ट आता हैं.
    5X = 0.25+(0.25% × 5) = 0.25%+1.25% = 1.50%
    मतलब 100 रुपये की खरीदारी पर 1.50 रुपये का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • लेकिन अगर आप किसी फ्यूल, रेंट, और इन्श्योरेन्स जैसे सर्विस में खर्च करते हैं तो आपको यह लाभ बैंक के रुल के हिसाब से नहीं मिलेगा.
  • यह फीचर केवल 90 दिनों के लिए ही ऐक्टवैट रहता हैं.

2) Dining Spends करने पर कैशबैक

  • अगर आप 299 रुपये के साथ यह फीचर ऐक्टवैट करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलता हैं किसी भी रेस्टोरेंट से डैनिंग करने पर, इसमें आपको किसी भी प्रकार का ब्रांड लिमिट नहीं रखा गया हैं.
  • यह फीचर 90 दिनों के लिए ऐक्टिव रहता हैं लेकिन बैंक ने इस फीचर को 30 दिन 30 दिन 30 दिन में बाट दिया हैं और प्रति माह ज्यादा से ज्यादा आप 1,000 रुपये का ही कैशबैक ले सकते हैं.

3) Offline Transactions करने पर कैशबैक

  • अगर आपको ऑफलाइन ट्रांजेक्शन वाले फीचर को ऐक्टवैट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 299 रुपये की खर्च करके यह फीचर ऑन करना होगा.

10X Reward Points on Offline Transaction (ऑफलाइन ट्रांजेक्शन)

  • 10X = जैसा की हमने ऊपर के लेख में साझा किए हैं की आपको 100 रुपये की खरीदारी बेसिक फीचर में 0.25% का लाभ मिलता हैं, तो आप जब बेसिक फीचर के लाभ में 10 से गुना करेंगे तो 10X का रिजल्ट आ जाएगा.
    10X = 0.25%+(0.25%×10) = 0.25%+2.5% = 2.75% लाभ मतलब 100 रुपये की खर्च करने पर आपको 2.75 रुपये का लाभ प्राप्त होगा.
  • इसके अलावा अगर आप किसी फ्यूल, रेंट, और इन्श्योरेन्स जैसे सर्विस में ऑफलाइन खर्च करते हैं तो आपको यह लाभ बैंक के रुल के हिसाब से नहीं मिलेगा.
  • यह फीचर केवल 90 दिनों के लिए ही ऐक्टवैट रहता हैं.

4) Apparel Spends (कपड़े की शॉपिंग पर किया गया खर्च)

  • अगर Apparel Spends की फीचर को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको 199 रुपये की खर्च करनी पड़ेगी.

5% Apparel Spend Cashback

जैसा की ऊपर के लेख में 5% कैशबैक के बारे में बताया गया हैं वही कैशबैक यहाँ भी लागू होगा लेकिन इसमें आप अधिकतम 1000 रु का ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

5) Groceries Cashback (किराने का कैशबैक)

  • अगर आप इस को ऐक्टवैट करना चाहते हैं तो आपको 299 रुपये की खर्च करनी पड़ेगी.

5% किराने का कैशबैक

  • इस लाभ को समझने के लिए आपको 1 नंबर की लेख को देखना होगा उसमें आपको इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया हैं.

6) Cult Fit (कल्ट फिट)

कल्ट फिट एक वेबसाइट हैं, जो ऑनलाइन फिटनेस सहायता प्रदान करता हैं. जिसकी मेंबरशिप के लिए आपको 499 रु का शुल्क देना होगा। कल्ट फिट के बिना मेंबरशिप लेने पर 1149 रु का शुल्क देना होगा.

परंतु इसके लिए आपको 90 दिनों के अंदर किसी भी जगह पर (ऑनलाइन या ऑफलाइन) 20,000 रु की खर्च करने होंगे, वरना बैंक के तरफ से धारक पर 200 रु का पेनल्टी लगाया जाएगा.

ध्यान रहें आप इसे फ्यूल, रेंट जैसी सर्विस में खर्च नहीं कर सकते हैं.

7) Additional Cashback

  • Additional Cashback के फीचर को एड करने के लिए आपको 199 रुपये की खर्च करना होता हैं.
  • इसमें आपको 2% का कैशबैक मिलता हैं परंतु इस लाभ को प्राप्त करने के लिए बैंक ने 90 दिनों को 30 दिन 30 दिन 30 दिन में अलग कर दिया हैं और प्रति माह आपको 10,000 रुपये की खर्च करनी जरूरी हैं. इसमें आप प्रति माह ज्यादा से ज्यादा 1000 रुपये तक ही कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

8) Amazon Prime Membership

  • जब आप 199 रुपये खर्च करते हैं तो आपको बैंक के तरफ से 3 माह के लिए मुफ़्त में Amazon Prime मेम्बरशिप मिलती हैं.
  • इसके कुछ शर्त हैं, की अगर आप यह फीचर ऐक्टिव कर लेते हैं तो आपको 90 दिनों के अंदर 10,000 रुपये खर्च करने होंगे. लेकिन आप इसे फ्यूल और विथ्ड्रॉअल में खर्च नहीं कर सकते.

9) 1% Fuel Charge Waiver (ईंधन शुल्क छूट)

  • इस फीचर को आप 49 रु शुल्क देकर ऐक्टिव कर सकते हैं. उसके बाद आप 90 दिनों तक 1% का ईंधन शुल्क छूट का मुनाफा ले सकते हैं. आप इसमें 90 के अंदर 400 रुपये से 5,000 रुपये तक का ही खर्च कर सकते हैं.

10) 5% Electronics Spends Cashback

  • अगर आप इस फीचर को ऐक्टिव करते हैं तो इसके लिए आपको 299 रुपये की चार्ज देनी होगी. इस फीचर के जरिए आप किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को खरीदते हैं तो आपको 1% का कैशबैक मिलता हैं.
  • यह 90 दिनों के ऐक्टिव रहता हैं और इसे 30 दिन 30 दिन 30 दिन में बैंक के तरफ से परिवर्तित कर दिया गया हैं.
  • 30 दिनों में ज्यादा से ज्यादा आपको 1000 रुपये का ही कैशबैक दिया जाता हैं.

एयू बैंक लिट क्रेडिट कार्ड फ़ीस? (AU LIT Credit Card Charges In Hindi)

जब आप AU Small Bank के  Lit Credit Card के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इस क्रेडिट कार्ड का एक्सेस लाइफ टाइम के लिए मुफ़्त में मिलता हैं इसके अलावा लगने वाले सभी शुल्क के बारे में नीचे बताया गया हैं –

AU Bank LIT Credit Card
Joining Fees (जब आप आवेदन करते हैं उस समय केवाल एक बारे)Zero (0)
Annual Fees (जब आवेदन करते हैं)Zero (0)
Late Payment Fees (किसी ईएमआई को ड्यू डेट से पहले नहीं भरने पर)3.49% मासिक (41.88% सालाना)
Fuel Surcharge Fees (400 से 5000)ईंधन अधिभार छूट लागू नहीं

AU Bank LIT Credit Card Eligibility In Hindi?

अगर आप लिट क्रेडिट कार्ड को के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदन कर्ता की आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए.
  • आवेदक की सीबील स्कोर 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए.
  • आवेदन कर्ता के पास कोई एक Income Source होना चाहिए.
  • आवेदक की मासिक आय 15,000 से ऊपर होना चाहिए.

AU Bank LIT Credit Card Documents In Hindi?

एयू लिट क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेजों को ध्यान से देखें और उन्हें इकट्ठा करें

  1. कार्ड धारक की पहचान हेतु (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, ड्राविंग लाइसेंस, पास पोर्ट)
  2. एड्रेश जानकारी के लिए (राशन कार्ड, बीजिली बिल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पास पोर्ट)
  3. आय से जुड़ी निम्न दस्तावेज (फॉर्म 16, सैलरी स्लिप, ITR File)
  4. इसके अलावा भी आपसे बैंक कुछ और दस्तावेज मांग सकती हैं जो आपके पास होना चाहिए.

AU Bank LIT Credit Card Online Apply Kaise Kare

यहाँ आपको AU LIT Card को Online आवेदन करने के तरीके के बारे में बताया गया हैं जिसे फॉलो करके आसानी से आवेदन किया जा सकता हैं

  • सबसे पहले https://www.aubank.in/ के वेबसाईट में जाकर Au Lit Credit Card को चयन करना हैं.
  • चयन करने के बाद आवेदन (Apply) पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर को साझा करें और नियमों का स्वीकार करके Get OTP पर क्लिक करें.
  • ओटीपी साझा करें और इसके बाद पैन नंबर दर्ज करें फिर Proceed पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपने आधार आईडी को वेरीफाई करना होगा.
  • क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने हेतु अपना पता (Address) का चयन करें.
  • इसके बाद आपसे Personal Details मांगी जाएगी इसे सही-सही साझा करें और आगे बढ़ें (Next) पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना Employer Details को साझा करना हैं. (अगर आप एक व्यापारी या नौकरी करने वाले व्यक्ति हैं तो अपने हिसाब से Employer Details को साझा करें)
  • अब आपको कार्ड सिलेक्शन का विकल्प दिखाई देगा. (आपको आपके दस्तावेज के मुताबिक निम्न क्रेडिट कार्ड दिखाया जाएगा जिसमें आप अपने अनुसार किसी भी कार्ड का चयन कर सकते हैं)
  • अब आपको अपने कार्ड वेरीफाई के लिए विडिओ केवाईसी करना होगा.

क्रेडिट कार्ड के लिए कितना सैलरी होना चाहिए?

इस तरीके से आप Au Lit Credit Card Online Apply कर सकते हैं.

AU Bank LIT Credit Card Online Video KYC In Hindi

जब आप लिट क्रेडिट कार्ड आवेदन कर लेते हैं उसके बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होता हैं जिसमें विडिओ केवाईसी के लिए जानकारी दी जाती हैं. इसमें आपके स्मार्ट फोन के कैमरे के जरिए केवाईसी को पूरा किया जाएगा.

  • क्रेडिट कार्ड धारक से एसएमएस के जरिए विडिओ केवाईसी को पूरा किया जाता हैं. यहाँ आपसे बैंक के तरफ से एक एजेंट संपर्क करते हैं जो आपकी विडिओ केवाईसी को पूरा करते हैं.
  • एजेंट आपसे आपका पर्सनल डीटेल के बारे में पूछेंगे जो फॉर्म आवेदन के मुताबिक सही-सही बताना हैं.
  • आपका Face Identity को वेरीफाई किया जाएगा इसमें आपको कैमरे पर देखना होगा.
  • अब आपको एक कागज पर अपना Signature करना हैं और वेरीफाई करना हैं.

इस तरह से आप अपना विडिओ केवाईसी को पूरा कर सकते हैं. इसके बाद आपको 7 से 10 दिनों में आपके पता (Address) पर क्रेडिट कार्ड को भेज दिया जाएगा.

FAQs : AU Bank LIT Credit Card In Hindi

Q.1) एयू बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

एयू बैंक के क्रेडिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाईट के जरिए आवेदन कर सकते हैं

  • 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच उम्र सीमा.
  • ऐड-ऑन-कार्ड के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र सीमा.
  • 15,000 प्रति माह इनकम होना चाहिए.

Q.2) लिट कार्ड फ्री है?

एयू बैंक की लिट क्रेडिट कार्ड जीवन भर के लिए निःशुल्क हैं.

निष्कर्ष (Conclusion)

  • इस लेख में एयू बैंक लिट क्रेडिट कार्ड क्या हैं और इनका क्या-क्या लाभ हैं इनके बारे में बताया गया हैं. इसके साथ इस क्रेडिट कार्ड में कितना शुल्क लगता हैं इसके बारे में भी बताया गया हैं.
  • एयू लीट क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के तरीके के बारे में और विडिओ केवाईसी कैसे करना हैं विस्तार से बताया गया हैं. इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Au Lit Credit Card से जुड़ी सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा.
  • परंतु फिर भी आपका कोई सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट के जरिए आप अपना सवाल पुछ सकते हैं हमारे टीम के जरिए आपके सभी सवालों का उत्तर ही दिया जाएगा.

Leave a Comment