एयू बैंक को श्री संजय अग्रवाल के द्वारा 1996 में स्थापित किया गया था। यह एक प्राइवेट बैंक हैं जिसे भारत के ग्राहकों को अधिक लाभ देने के परियोजन से स्थापित किया गया और 25 अप्रैल 2023 तक यह 21 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 1,027 टचप्वाइंट तक की मुकाम हासिल किए हैं।
Au Bank ने सुविधा जनक खातों के साथ अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड भी जारी किए हैं जिससे आप निम्न प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस लेख में आपको AU Small Finance Bank Credit Card In Hindi के बारे में बताया गया हैं। एयू बैंक 5 प्रकार के क्रेडिट कार्ड को लौंच किया हैं जिसकी अलग-अलग फीस और निम्न प्रकार के फायदे हैं इस लेख में सभी क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जरूरी बातों को बताया गया यहीं जिससे आप बहुत कम समय में अधिक जानकारी प्राप्त कर पाए।
Au Small Finance Bank Credit Card In Hindi | एयू स्मॉल फाइनैन्स बैंक क्रेडिट कार्ड इन हिन्दी
एयू स्मॉल फाइनैन्स बैंक के क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से 4 प्रकार के हैं। इन सभी क्रेडिट कार्ड के निम्न फायदे और नुकसान के साथ इनके कुछ नियम और शर्ते भी हैं जो एक साधारण व्यक्ति से लेकर हाई प्रोफाइल वाले व्यक्ति के लिए बनाया गया हैं जिससे सभी ग्राहक अपने जरूरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त कर सके।
Au Bank ने हाल ही में SwipeUp Platform जारी किया हैं जो किसी भी बैंक के ग्राहकों के लिए सही Credit Card जारी करने में मदद करता हैं इस प्लेटफॉर्म के जरिए बिल्कुल मुफ़्त क्रेडिट कार्ड दिखाया जाता हैं जो आपके मौजूदा कार्ड से बढ़िया होता हैं इसके साथ इसमें आपको अधिक क्रेडिट सीमा, अधिक रिवार्ड पॉइंट, अधिक लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
आग के लेख में एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से बताया गया हैं।
इन सभी क्रेडिट कार्ड के जारी होने के बाद अगले 48 दिनों तक नकद निकासी करने पर कोई भी ब्याज मुक्त अवधि लागू नहीं होगा। | ||
Credit Card | Joining Fees | Annual Fee |
AU Bank LIT Credit Card | Lifetime Free (हमेशा के लिए) | Lifetime Free (हमेशा के लिए) |
AU Bank Zenith Credit Card | 7,999 रु + 18% GST शुल्क | 7,999 रु + 18% GST शुल्क |
AU Bank Altura Plus Credit Card | 499 रु + 18% GST शुल्क | 499 रु + 18% GST शुल्क |
AU Bank Altura Credit Card | 199 रु + 18% GST शुल्क | 199 रु + 18% GST शुल्क |
AU Bank Vetta Credit Card | 2,999 रु + 18% GST शुल्क | 2,999 रु + 18% GST शुल्क |
1.) Au LIT Credit Card Kya Hain? (एयू एलआईटी क्रेडिट कार्ड क्या हैं)
Au LIT Credit Card को आप अपने जरूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं क्योंकि अगर आप इस कार्ड को लेते हैं तो यहाँ पर आपको कोई भी जॉइनिंग शुल्क या ऐन्यूअल शुल्क नहीं देना पड़ता हैं।
यह जीवन भर के लिए मुफ़्त क्रेडिट कार्ड हैं। इसके अतिरिक्त यह कार्ड ग्राहकों के लिए अधिक लाभदायक हैं इसके बारे में विस्तार से बताने के लिए एक अलग से लेख तैयार किए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।
- जॉइनिंग शुल्क → शून्य (0 Rs) हैं।
- ऐन्यूअल शुल्क → शून्य (0 Rs) हैं।
- रिवार्ड पॉइंट → 100 रु खर्च करने पर 1 रिवार्ड पॉइंट जिसका मूल्य 0.25 रु हैं।
- ईंधन शुल्क छूट → पेट्रोल भरवाने पर आपको 1% का ईंधन छूट मिलता हैं।
- लेट पेमेंट शुल्क → 3.49% मासिक (41.88% सालाना)
2.) Au Zenith Credit Card Kya Hain? (एयू जेनिथ क्रेडिट कार्ड क्या हैं)
एयू जेनिथ क्रेडिट कार्ड एक High Quality Credit Card हैं जिसमें प्रीमियम बेनीफिट दिए जाते हैं यह क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको जॉइनिंग शुल्क 7,999 रु + 18% GST और वार्षिक शुल्क देना होगा। इसमें आपको अधिक लाभ और अधीर छूट प्राप्त होता हैं।
इसके अलावा Zenith Credit Card आपको सुरक्षा कवर भी देता हैं जो बहुत प्रभावित हैं। अपने लिमिट का 20% अमाउन्ट नकद निकासी करने की अनुमति देती हैं।
अन्य रिवार्ड पॉइंट के लिए अगर आप पार्टनर रेस्टोरेंट में 4X, अन्तराष्ट्रिय लेनदेन पर 2X, किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर पर 2X और अन्य सभी व्यापारी में 100 रु खर्च पर 5 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं। यहाँ X मतलब 5 हैं।
Au Zenith Credit Card Features In Hindi? (एयू जेनिथ क्रेडिट कार्ड के फीचर क्या हैं)
⇒ क्रेडिट कार्ड जॉइन करने पर Welcome Benefit में 500 रु का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं।
⇒ सभी पीओएस खुदरा खर्च पर 1.5% कैशबैक और 100 रु खर्च करने पर 1 रिवार्ड पॉइंट का लाभ मिलता हैं।
⇒ जब आप ऑनलाइन कुछ भी खरीदारी करते हैं 2 रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं इसके साथ Rent और इन्श्योरेन्स जैसी खर्च पर 1 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
⇒ जब आप 1 लाख रु खुदरा खर्च (ऑफलाइन शॉपिंग) करते हैं तो 10,000 बोनस रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं।
⇒ प्रति कैलंडर माह में कम से कम 2,00,000 रु की खुदरा खर्च करने पर 1,000 रु के वाउचर प्राप्त होते हैं।
⇒ इस Credit Card के साथ आपको 2 Railway Lounge प्राप्त होता हैं।
⇒ किसी भी पेट्रोल पम्प से फ्यूल लेने पर 1% का अधिभार छूट का लाभ मिलता हैं।
⇒ क्रेडिट कार्ड के साथ धारक को Add-on क्रेडट कार्ड का लाभ भी दिया जाता हैं।
Au Zenith Credit Card Eligibility – Documents
⇒ जो व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन (प्राथमिक धारक) कर रहे हैं उस व्यक्ति की आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
⇒ Add-on क्रेडिट धारक की आयु सीमा 18+ वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
⇒ कार्ड धारक भारत का निवासी होना चाहिए।
3.) Au Altura Plus Credit Card Kya Hain? (एयू अलटूरा प्लस क्रेडिट कार्ड क्या हैं)
Au Altura Plus Credit Card आकर्षक लाभ और अपने फीचर्स से जाना जाता हैं। यह कार्ड प्राप्त करने हेतु जॉइनिंग शुल्क (अगर आप 90 दिन के अंदर 20,000 रु Retail खर्च करने पर शुल्क छूट) अथवा ऐन्यूअल शुल्क (कार्ड जारी होने के 1 वर्ष में 80,000 रु Retail खर्च करने पर शुल्क माफ) 499 रु + 18% GST शुल्क देना होगा। यह कार्ड कोई भी व्यक्ति आसानी से प्राप्त कर सकता हैं।
जब आप इस कार्ड की मदद से कोई भी मोबाइल या एलेक्ट्रिक वस्तु की खरीदारी करते हैं तो उस वस्तु पर आपको मुफ़्त बीमा का लाभ दिया जाता हैं इसके अलावा इसमें धारक को 500 रु की Welcome Benefit भी प्राप्त होता हैं जो ग्राहक को प्रभावित करता हैं।
Milestone Benefit धारक को प्रति माह कैलंडर में 20,000 रु खुदरा खर्च करते हैं तो आपको 500 रिवार्ड पॉइंट (125 रु) प्राप्त होते हैं। कोई भी ऑनलाइन खरीदारी करने पर 2X रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं।
Au Altura Plus Credit Card Features In Hindi? (एयू अलटूरा प्लस क्रेडिट कार्ड के फीचर क्या हैं)
⇒ क्रेडिट कार्ड जारी होने के बाद ग्राहक को 500 रु का वेलकम बेनीफिट दिया जाता हैं। परंतु इसके लिए आपको 60 दिन में 10,000 रु की Retail Spend (ऑफलाइन कार्ड स्वाइप करके) करना होगा।
⇒ कार्ड जारी होने के 60 दिन के अंदर 10,000 रु खरीदारी करने पर 500 रु की वाउचर प्राप्त होता हैं।
⇒ Merchant Outlets में किए गये सभी POS खुदरा खर्च पर 1.5% कैशबैक (अधिकतम 100 रु/ माह लाभ ले सकते हैं) प्राप्त होते हैं और 100 रु/ माह की लिमिट समाप्त होने के बाद प्रति POS 100 रु खर्च करने पर 1 रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं।
⇒ ऑनलाइन सभी खरीदारी पर 2X रिवार्ड पॉइंट और रेंट अथवा इन्श्योरेन्स जैसे खर्चे में 1 रिवार्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त होता हैं।
⇒ Credit Card जारी के साथ धारक को 2 रेल लाउन्ज का लाभ मिलता हैं। यह लाभ आपको (न्यू दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, आगरा) निम्न शहरों में उपलब्ध कराए जाते हैं।
⇒ किसी भी पेट्रोल पम्प पर कार्ड स्वाइप करने पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट मिलता हैं (यह लाभ 400 रुपये से 5,000 रुपये तक के खर्च पर ही प्राप्त होगा)
⇒ क्रेडिट कार्ड के जरिए महीने में खरीदारी 2000 रु से अधिक हो जाता हैं तो आप इसे EMI में बदल कर बिल की भरपाई आसानी कर सकते हैं।
⇒ एयू फाइनैन्स क्रेडिट कार्ड में 4 Reward Point की मूल्य 1 रु के बराबर हैं।
Au Altura Plus Credit Card Eligibility – Documents
⇒ प्राथमिक व्यक्ति जो कार्ड आवेदन करता हैं उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच रखा गया हैं।
⇒ Add-ऑन क्रेडिट धारक की आयु सीमा 18+ वर्ष होनी चाहिए।
⇒ कार्ड धारक भारत का निवासी होना चाहिए।
4.) Au Altura Credit Card Kya Hain? (एयू अलटूरा क्रेडिट कार्ड क्या हैं)
Au Altura Credit Card कम शुल्क वाला कार्ड हैं जिसके साथ अधिक लाभ और कैशबैक देने वाला एक मात्र क्रेडिट कार्ड हैं।
इस कार्ड को लेने के लिए धारक को (199 रु + GST) जॉइनिंग शुल्क (कार्ड जारी होने के 90 दिन में 10,000 रु Retail खर्च करने पर शुल्क माफ) और ऐन्यूअल शुल्क (सालाना शुल्क छूट लेने के लिए 1 वर्ष में 40,000 रु की Retail खर्च करना होगा) देना होगा।
Altura Card में आपको रीटेल खर्च करने पर 5% की कैशबैक लाभ मिलता हैं। इसके साथ किसी भी यूटिलिटी बिल, ग्रॉसरी शॉप, डिपार्ट्मेन्टल शॉप की बिल भरपाई करते हैं तो इस स्थिति में धारक को 2% का कैशबैक प्राप्त होता हैं और Milestone Benefit में जब आप 10,000 रु/ माह खर्च करने पर 50 रु का कैशबैक प्राप्त होगा।
Au Altura Credit Card Features In Hindi? (एयू अलटूरा क्रेडिट कार्ड के फीचर क्या हैं)
⇒ Altura Credit Card से कोई भी Retail खर्च करने पर 5% की कैशबैक का फायदा मिलता हैं परंतु आप महीने में अधिकतम 150 रु ही प्राप्त कर सकते हैं।
⇒ क्रेडिट कार्ड जारी होने के साथ धारक को 2 रेल लाउन्ज का फायदा मिलता हैं। परंतु यह लाभ आप निम्न (न्यू दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, आगरा) शहरों में ही दिया जाता हैं।
⇒ किसी भी पेट्रोल पम्प से 400 रु से 5000 रु कर फ्यूल लेते हैं तो 1% का छूट अधिभार दिया जाता हैं। यह लाभ आप प्रति माह 150 रु तक प्राप्त कर सकते हैं।
⇒ जब आपका कोई बिल महीने में 2000 रु से अधिक हो जाती हैं, उसे आप EMI में परिवर्तित कर सकते हैं।
⇒ यह क्रेडिट कार्ड अपने धारक को Add-on कार्ड का लाभ भी देती हैं।
Au Altura Credit Card Eligibility – Documents
⇒ प्राथमिक धारक जब क्रेडिट कार्ड आवेदन करता हैं तो उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच रखा गया हैं।
⇒ Add-on क्रेडिट धारक की आयु सीमा 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
⇒ क्रेडिट कार्ड धारक भारत का निवासी होना चाहिए।
5.) AU Vetta Credit Card Lifetime Free Kya Hain? (एयू वेटा क्रेडिट कार्ड क्या हैं)
Au Vetta Credit Card एक प्रीमियम कार्ड के रूप माना जाता हैं क्योंकि इस Credit Card में निम्न फायदा हैं और इसके अधिक रिवार्ड पॉइंट जो धारकों को प्रभावित करती हैं।
इसके साथ Vetta क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग शुल्क (कार्ड जारी होने के 90 Days के अंदर 40,000 रु की Retail खरीदारी करने पर शुल्क माफ) और ऐन्यूअल शुल्क (कार्ड जारी होने के 1 साल में 1,50,000 रु Retail खरीदारी करने पर शुल्क माफ) 2,999 रु + 18% GST हैं।
Au Vetta Credit Card Features In Hindi? (एयू वेटा क्रेडिट कार्ड के फीचर क्या हैं)
⇒ कार्ड जारी होने के 60 दिनों के भीतर 30,000 रु की खर्च करने पर कार्ड धारक को 2000 रु का वेलकम वाउचर प्राप्त होता हैं।
⇒ साल के प्रति क्वाटर में 50,000 रु की खर्च करने पर 500 बोनस पॉइंट और 1 लाख तक खर्च करने पर 1000 बोनस पॉइंट प्राप्त होते हैं।
⇒ बर्थ्डै पर Retail खरीदारी करने पर 1000 बोनस पॉइंट का लाभ दिया जाता हैं।
⇒ साल में कम से कम 2.5 लाख की Retail खरीदारी करने पर 1000 रु का Milestone वाउचर लाभ प्राप्त होता हैं।
⇒ यह कार्ड धारक को Add-on का लाभ लेने की अनुमति देती हैं।
⇒ किसी भी पेट्रोल पम्प से 400 से 5000 रु तक की फ्यूल लेने पर 1% की अधिभार छूट दी जाती हैं।
Au Vetta Credit Card Eligibility – Documents
⇒ प्रथम कार्ड धारक जब क्रेडिट कार्ड आवेदन करता हैं तो उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच रखा गया हैं।
⇒ Add-on क्रेडिट धारक के लिए आयु सीमा 18 वर्ष या इससे अधिक रखी गई हैं।
⇒ Au Bank Credit Card को आवेदन करने वाला धारक भारत का निवासी होना चाहिए।
Note : AU Small Finance Bank Credit Card के लेख में एयू बैंक के निम्न 5 क्रेडिट कार्ड जरूरी पॉइंट के बारे में बताया गया हैं अगर आपको इनसे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करनी हैं तो दिए गये लिंक की मदद से अधिकारीक वेबसाईट पर जाकर पता कर सकते हैं।
Au Small Finance Bank Credit Card Apply Kaise Kare (एयू बैंक क्रेडिट कार्ड आवेदन करें)
एयू बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने का तरीके एक जैसा ही हैं अर्थात यहाँ आपको किसी एक Credit Card को आवेदन करके बताया गया हैं आप इस स्टेप्स को फॉलो करके Au Bank Credit Card को आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Au Bank के अधिकारीक वेबसाईट पर जाना हैं और कार्ड वाले विकल्प में क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको सभी प्रकार के क्रेडिट कार्ड दिख जाएंगे किसी एक क्रेडिट कार्ड का चयन करें।
- क्लिक करने के बाद Apply Now वाले बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर साझा करना हैं और I Agree को Accept करें उसके बाद भेजे गये OTP को साझा करें और Enter क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपना Pan Card का नंबर साझा करें और Proceed पर क्लिक करें।
- यहाँ एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा, अब आप अपने Aadhhar Verifycation के लिए आधार नंबर साझा करें और I Agree Accept करके Get OTP पर क्लिक करें और OTP साझा करें।
Note : आधार के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक हैं।
- यहाँ आप अपने हिसाब से एड्रैस को full-fill करें और Next पर क्लिक करें।
- इसके बाद पर्सनल डीटेल, इम्प्लॉइ डीटेल, कार्ड सिलेक्शन और Video KYC निम्न जानकारी को अपने हिसाब से साझा करें।
- इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन कर दिया जाएगा अब आपको SMS भी प्राप्त हो जाएंगे।
Au Small Finance Bank Credit Card Status Hindi (एयू बैंक के क्रेडिट कार्ड का स्टैटस चेक करें)
जब आप एयू बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आप सोचते होंगे की आप अपना क्रेडिट कार्ड के एप्लीकेशन स्टैटस को कैसे चेक करें?
एयू बैंक के एप्लीकेशन स्टैटस को चेक करने के लिए आपको https://cconboarding.aubank.in/application_status/#/status-check इस लिंक को ओपन करना हैं। ओपन करने के बाद Lead Id और Pan Number डालकर आप अपना स्टैटस आसानी से चेक कर सकते हैं।
Au Bank Credit Card Payment Hindi (एयू बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे करें)
एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के बिल को पेमेंट करने के लिए सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाना हैं ⇒ लॉगिन होने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड वाले विकल्प को सिलेक्ट करना हैं ⇒ अब आपको अपना क्रेडिट कार्ड का डीटेल दिख जाएगा और बकाया नीचे Pay Bill बटन पर क्लिक करें।
यहाँ आपको क्रेडिट कार्ड के ड्यू डेट और पेमेंट के लिए 3 विकल्प भी दिखाई देंगे
- Total Amount Due,
- Minimum Amount Due,
- Enter Any Amount
इनमें से किसी भी विकल्प का चयन करके Proceed पर क्लिक करें ⇒ अब अपना अकाउंट सिलेक्ट करें और Pay Now पर क्लिक और OTP साझा करें ⇒ अब आपका पेमेंट हो चुका हैं।
Au Bank Rupay Credit Card Koun Se Hain (एयू बैंक का रुपे क्रेडिट कार्ड)
एयू बैंक के केवल एक क्रेडिट कार्ड हैं जिसका नेटवर्क Rupay हैं यह Business Credit Card हैं इसे हाल ही में लौंच किया गया हैं। परंतु यह एक सेल्फ इम्प्लॉइ (जो बिजनेस करते हैं) के लिए हैं।
Au Bank Lifetime Free Credit Card Kaun Se Hain (एयू बैंक का लाइफ टाइम मुफ़्त क्रेडिट कार्ड)
Au Bank के 5 क्रेडिट कार्ड हैं जो लाइफ टाइम मुफ़्त क्रेडिट कार्ड हैं, जिसमें से Au LIT Credit Card हैं अगर आप इस कार्ड को आवेदन करते हैं तो आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा इसमें जॉइनिंग शुल्क और ऐन्यूअल शुल्क शून्य (0) रु हैं। इसके साथ आपको निम्न प्रकार के लाभ फायदे (अधिक रिवार्ड पॉइंट, अधिक छूट, आदि) प्राप्त होंगे।
FAQs : Au Small Finance Bank Credit Card
Q.1) क्या एयू बैंक क्रेडिट कार्ड देता है?
जी हाँ, Au Bank 5 प्रकार के अलग-अलग क्रेडिट कार्ड धारक को प्रोवाइड करता हैं। इसके लिए आपकी उम्र सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और अगर Add-on क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
Q.2) क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना ब्याज लगता है?
जब आप Credit Card की मदद से ATM Machine पर पैसा निकालते हैं तो इस स्थिति में आपसे निकाले गये पैसे पर 2.5% से 3% का शुल्क लिया जाएगा।
Q.3) एयू बैंक क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
एयू बैंक ने अभी तक 5 तरह के अलग-अलग क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं एलआईटी, जेनिथ, वेट्टा, अल्टुरा प्लस, अल्टुरा जो इस प्रकार हैं।
Q.4) एयू बैंक का मालिक कौन है?
एयू बैंक के मालिक का नाम श्री संजय अग्रवाल हैं और इन्होंने 25 वर्ष की आयु में ही एयू बैंक की शुरुआत की थी।
Q.5) एयू बैंक के तरफ से क्रेडिट कार्ड में लिमिट राशि कौन देता हैं?
किसी भी बैंक या कंपनी के तरफ से दी जाने वाली क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक/कंपनी के तरफ से ही दी जाती हैं। परंतु आप जब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खर्च करते हैं उसे आपको अपने तरफ से चुकाना पड़ता हैं।
निष्कर्ष (Coclusion)
- एयू बैंक क्रेडिट कार्ड के लेख में 5 अलग-अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया हैं जिसमें से कुछ प्रीमियम क्वालिटी के लिए और कुछ ऐसे हैं जो साधारण व्यक्ति भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह कार्ड की बहुत ही कम जॉइनिंग और ऐन्यूअल शुल्क निर्धारित किया गया हैं।
- कम शुल्क के साथ ग्राहक को अधिक रिवार्ड पॉइंट, और निम्न प्रकार के बेहतरीन लाभ दिए जाते हैं जो धारकों को प्रभावित करती हैं। इस लेख में कुछ अन्य जानकारी को दर्शाया गया हैं जिसे आपको जानना चाहिए। अगर आपको यह लेख पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में जरूर शेयर करें।
- इसके साथ अगर आपका कोई सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट करके अपना सवाल पुछ सकते हैं हमारी टीम के द्वारा आपके सभी सवालों का जल्द ही उत्तर देने का प्रयास किया जाएगा।