Axis Bank Indianoil Rupay Credit Card Charges In Hindi : ऐक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड को 100% कैशबैक के साथ प्रदान किया जाता हैं। परंतु लाभ के साथ-साथ अन्य सभी कार्ड की तरह इसमें भी निम्न शुल्क हैं, जिसके बारे में आवेदन करने से पहले आपको जानना जरूरी हैं।
बहुत से लोग इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किए होंगे और इस्तेमाल भी कर रहे होंगे लेकिन बहुत से लोगों को इसके शुल्क के बारे में पता नहीं होता हैं। इसलिए आज हम एक्सिस बैंक इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड की शुल्क के बारे में जानने वाले हैं।
Axis Bank Indianoil Rupay Credit Card Charges In Hindi (एक्सिस बैंक इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड की शुल्क)
ऐक्सिस बैंक इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड की शुल्क निम्नलिखित हैं।
- जॉइनिंग शुल्क : 500 रु शुल्क हैं।
- वार्षिक शुल्क : यह शुल्क मुफ़्त (0 रु) हैं, परंतु जब आप दूसरे वर्ष (रिनूअल) इस्तेमाल करने पर 500 रु शुल्क देना होगा। अगर आप एक वर्ष में 5,000 रु की खर्च करते हैं, तो ऐसे में वार्षिक शुल्क आपको वापस कर दिया जाएगा।
- ऐड–ऑन क्रेडिट कार्ड (जॉइनिंग शुल्क) : कोई शुल्क नहीं हैं (0/-) रु।
- ऐड–ऑन क्रेडिट कार्ड (वार्षिक शुल्क) : कोई शुल्क नहीं हैं (0/-) रु।
- कार्ड बदलने पर : कोई शुल्क नहीं हैं (0/-) रु।
- नकद भुगतान शुल्क : नकद राशि के जरिए कोई खरीदारी करने पर प्रत्येक भुगतान के लिए 100 रु शुल्क लगेगा।
- दोबारा क्रेडिट कार्ड स्टैट्मन्ट शुल्क : कोई शुल्क नहीं हैं (0/-) रु।
- चार्ज स्लिप पुनः प्राप्ति शुल्क : कोई शुल्क नहीं हैं (0/-) रु।
- आउटस्टेशन चैक शुल्क : बाहरी शहर से मंगाए गए चैक को अपने बैंक में जमा करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता हैं।
- मोबाइल अलर्ट्स ट्रांजैक्शन्स शुल्क : कोई शुल्क नहीं हैं (0/-) रु।
- होस्टिंग लिस्टिंग शुल्क : अन्य प्लेटफॉर्म, वेबसाईट या किसी निवेश के लिए किए गए लेन-देन पर शुल्क माफ (0 रु) हैं।
- बैलन्स पुछ–ताछ शुल्क : शुल्क माफ हैं।
- फाइनैन्स शुल्क (रीटेल खरीदारी और नकद) : समय से बिल भुगतान नहीं करने पर बकाया राशि के ऊपर 3.6% मंथली (52.86% सालाना) शुल्क निर्धारित होता हैं।
- कैश निकालने पर शुल्क : एटीएम से पैसा निकालने पर 2.5% या 500 रु (जो अधिक होगा) शुल्क जिया जाता हैं।
- लेट पेमेंट शुल्क : अलग-अलग कीमत पर शुल्क निर्धारित हैं।
- 500 रु से कम राशि पर 0 रु शुल्क।
- 501 रु से 5,000 रु पर 500 रु शुल्क हैं।
- 5,001 रु से 10,000 रु पर 750 रु शुल्क हैं।
- 10,000 रु से अधिक राशि पर 1200 रु शुल्क हैं।
- ओवर लिमिट शुल्क : क्रेडिट कार्ड के टोटल लिमिट के बाद जितना पैसा खर्च करते हैं उस पैसे पर 2.5% या 500 रु (इनमें जो अधिक होगा) शुल्क लिया जाता हैं।
- चैक रिफन्ड/कैन्सल शुल्क : चैक द्वारा क्रेडिट कार्ड की बिल भुगतान के समय चैक फैल या कैन्सल हो जाने के कारण 2% या (कम से कम 450 रु और अधिकतम 1,500 रु) शुल्क लिया जाता हैं।
- विदेश में लेन–देन का शुल्क : विदेश में किसी भी प्रकार की लेन-देन या खरीदारी करने पर 3.5% शुल्क लगता हैं।
- रीडीम रिवार्ड पॉइंट : लागू होगा।
- रेंट भुगतान शुल्क : रेंट भुगतान करने के लिए टोटल राशि पर 1% ब्याज और 18% जीएसटी देना होगा और अधिकतम सीमा 1500 रु हैं।
- डायनेमिक करेंसी कनवर्शन मार्कअप शुल्क : विदेश में भारतीय मुद्रा का लेन-देन करने पर 1% ब्याज और 18% जीएसटी देना होगा।
- जीएसटी : सभी शुल्क के साथ 18% जीएसटी देना अनिवार्य हैं।
ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टैटस कैसे चेक करें?
फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड?
ऐक्सिस बैंक जीरो बैलेंस सैविंग अकाउंट ओपनिंग?
अक्सर पूछेजानेवाले सवाल
फाइनैन्स शुल्क (रीटेल खरीदारी और नकद) कब लगता हैं?
जब कोई ग्राहक अपने टोटल क्रेडिट कार्ड लिमिट से अधिक खर्च करते हैं या समय से भुगतान नहीं करते हैं, तो आपसे फाइनैन्स शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा भी अन्य शुल्क हैं, जो ऐसी स्थिति में धारक से लिया जाता हैं।
इंडियनऑइल क्रेडिट कार्ड से इंडियनऑयल पेट्रोल पम्प पर फ्यूल चार्ज?
इंडियनऑयल पेट्रोल पम्प से फ्यूल लेने पर 1% का फ्यूल छूट मिलता हैं परंतु अगर यह छूट लाभ 10 रु से कम हैं, तो ऐसे में कम से कम 10 रु और 18% जीएसटी टोटल 11.8 रु शुल्क देना होगा।
एक्सिस बैंक इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड की योग्यता क्या हैं?
ऐक्सिस बैंक इंडियनऑयल क्रेडट कार्ड की योग्यता निम्न हैं।
- आवेदक भारतीय होना चाहिए।
- आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- ऐड-ऑन कार्ड धारक की आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
इंडियनऑयल रुपे कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
इंडियनऑयल रुपे कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं।
- पहचान प्रमाण के लिए (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स) कोई एक।
- एड्रैस प्रूफ के लिए (आधार कार्ड, वॉटर आईडी, पानी का बिल, लाइट बिल, ड्राइविंग लाइसेन्स) कोई एक।
- सैलरी प्रूफ के लिए कंपनी द्वारा पे-स्लिप, फॉर्म 16 और आईटीआर फाइल।
- पैन कार्ड की हार्ड कॉपी।
ऐक्सिस बैंक इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड के उपयोग से कितनी बचत हो सकती है?
यह बता पाना मुश्किल हैं क्योंकि किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से लाभ कमाना धारक के निर्भर करता हैं। हालाँकि क्रेडिट कार्ड का बेनीफिट रैशीओ निश्चित होता हैं, परंतु धारक महीने में कितना खर्च करता हैं और कितना लाभ कमाना चाहता हैं यह कार्ड धारक पर निर्भर हैं।
इंडियनऑयल कार्ड के चार्जेस क्या होते हैं?
इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड का जॉइनिंग शुल्क 500 रु और वार्षिक शुल्क 0 रु हैं। लेकिन दूसरे वर्ष से वार्षिक शुल्क 500 रु लागू होगा।
एक्सिस बैंक इंडियनऑयल रुपे क्रेडिट कार्ड के लाभ क्या हैं?
ऐक्सिस बैंक इंडियनऑयल रुपे क्रेडिट कार्ड में 100% कैशबैक का वेलकम बेनीफिट हैं। इसमें आप पहले 30 दिन के भीतर अधिकतम 250 रु का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
क्या ऐक्सिस बैंक इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं?
जी हाँ, इसके लिए आपको नजदीकी ऐक्सिस बैंक के शाखा में जाना होगा। वहाँ कर्मचारी से मिलकर सभी प्रोसेस के बारे में जानकारी प्राप्त करें फिर आप उन प्रोसेस को अपना कर आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड के शुल्क कितने वर्षों के लिए लागू होते हैं?
इंडियनऑयल क्रेडिट कार्ड का जॉइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क एक वर्ष के लिए लागू होता हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
- आज इस लेख में इंडियनऑयल रुपे कार्ड के फीस और शुल्क के बारे पूरा विस्तार से बताया गया हैं। इसके अलावा इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया हैं जो आपको जानना चाहिए। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
- अगर आपका फाइनैन्स या निवेश से जुड़ी कोई सवाल हैं, तो नीचे कमेन्ट करके जरूर पूछे आपके सभी सवालों का उत्तर दिया जाएगा।