Axis Bank Zero Balance Savings Account Opening : एक्सिस बैंक धारक को जीरो बैलेंस खाता खोलने का अवसर प्रदान करता हैं, जिससे ज्यादा लोग इस बैंक में लाभ ले पाएंगे. क्योंकि इसमें आपको अगल−अलग जमा राशि ब्याज मिलता हैं, जो कम से कम 3.5% सालाना हैं।
एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस बचत अकाउंट का अर्थ हैं आपको इसके लिए 1 रु भी भुगतान नहीं करना हैं, जिसमे आप 0 रु भी रखेंगे तो आपका सैविंग खाता चालू ही रहेगा बंद नहीं होगा.
बैंक में कैसे अकाउंट ओपन करना हैं शायद बहुत लोगों को यह जानकारी नहीं होगी जिस कारण उन्हें ज़ीरो बैलेंस खाता खोलने में दिक्कत होती हैं लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से खाता खोल पाएंगे. इसमें आपको स्टेप बाइ स्टेप और तस्वीरों के साथ बताया गया कैसे आप Axis Bank Zero Balance Savings Account open कर सकते हैं.
आईए अब जानते हैं की ज़ीरो बैलेंस खाता एक्सिस बैंक में कैसे खोल सकते हैं –
Axis Bank Zero Balance Savings Account Opening In Hindi
एक्सिस बैंक में ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्रकार के फायदे दिए जाते हैं और इनके निम्न सैविंग अकाउंट हैं लेकिन हम आपको axis bank account opening zero balance के बारे में पूरे विस्तार से बताने वाले हैं.
इसके साथ इनके ब्याज दर और कैसे आवेदन करना है? यह सब कुछ आज के लेख में जानने वाले है.
एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज
Axis Bank में Zero Balance खाता खोलने के लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी –
- खाता धारक की उम्र सीमा +18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- 2 पासपोर्ट साइज़ का फोटो
- Required Capital के लिए Minimum Balance
- Mobile Number (ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए.)
- उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए.
Note) उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें जो आधार के साथ लिंक हो और चालू भी हो क्योंकि जब आप अकाउंट ओपन करेंगे तो एक्सिस बैंक के तरफ से मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा उस OTP को साझा करना होता हैं. Axis Credit Card के Status को चेक करने के लिए अलग से लेख लिखा गया हैं.
जब आप अकाउंट ओपन कर रहे होते है तो आपसे एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज मांगी जाती हैं आप उस विकल्प में Driving License, Passport, Voter ID का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
फिर आप बिना कोई शुल्क जमा किए आप अपना Video KYC करवा कर Axis Bank Zero Balance Savings Account Open कर सकते हैं.
एक्सिस बैंक अपने ग्राहक को बहुत से ज़ीरो बैलेंस सैविंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करती हैं जैसे – Saving Account, Current Account, Salary Account, ASAP Instant Saving Account etc. परंतु आपको इस लेख में ASAP Instant Saving Account के बारे में बताया जा रहा हैं.
Axis Bank Zero Balance Account Opening Eligibility Criteria In Hindi
जीरो बैलेंस खाता एक्सिस बैंक में खोलने के लिए क्या–क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में नीचे बताया गया हैं –
- धारक की उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- खाता धारक एक भारत के निवासी होने चाहिए.
- आपके पास KYC के लिए निम्न दस्तावेज होनी चाहिए (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
- एक स्मार्ट फोन और अच्छा इन्टरनेट की कनेक्शन होना चाहिए ताकि आप इनकी मदद से आवेदन कर पाए.
- एक बैंक के ब्रांच में कोई अन्य खाता नहीं होना चाहिए.
Axis Bank Zero Balance Account Opening Online In Hindi
Axis Bank में Online Account Open करने के लिए निम्न स्टेप्स हैं जो नीचे बताया गया हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने खाता को आसानी से चालू कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल फोन में किसी एक ब्राउजर ओपन करके https://www.axisbank.com लिखकर सर्च करें.
- फिर आपके सामने एक्सिस बैंक का अधिकारीक वेबसाईट खुलेगा वहाँ आपको Saving Account के विकल्प को सिलेक्ट करना हैं.
- उसके बाद आपको Sahaj Saving Account के विकल्प का चयन करना हैं.
- फिर आपसे कुछ पर्सनल डीटेल मांगी जाएगी आपको सही-सही जानकारी को साझा करने हैं फिर Submit पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं.
- अब आपको Axis Bank के तरफ से Customer Care का कॉल आएगा आप उनसे कोई भी सवाल पुछ सकते हैं और अपना अकाउंट भी ओपन करवा सकते हैं.
किस कारण से आपका एक्सिस बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता खोलना आसान नहीं है?
जैसा की आप जानते हैं एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती हैं। अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हैं तो आपका खाता नहीं खुल सकता हैं क्योंकि आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता हैं।
एक्सिस बैंक ज़ीरो बैलेंस खाता खोलते समय सिग्नेचर करें या अंगूठा लगाए?
अगर आपको अपना सिग्नेचर करने आता हैं तो आप सिग्नेचर भी कर सकते हैं या फिर अंगूठा लगा कर अपना खाता वेरीफाई करवा कर खाता खुलवा सकते हैं। इसमें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं।
एक्सिस बैंक में अकाउंट कितने से खुलता है?
एक्सिस बैंक ज़ीरो बैलेंस सैविंग अकाउंट ज़ीरो (0) रुपये से खुलने वाला एक खाता हैं जिसमें आपका कोई भी शुल्क या पेनल्टी नहीं लगता हैं. इसमें जब आप खाता खुलवाते हैं तो उस समय आपको सिर्फ 500 रु Initial Deposit करना होता हैं.
यह केवल आपके खाता को चालू करने के लिए 500 रु जमा करना होता हैं जिससे आपके खाते को पैसा निकालने या जमा करने के लिए चालू किया जा सके। खाता चालू होने के बाद आप यह 500 रु निकाल भी सकते हैं और आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगेगा. जीरो बैलेंस अकाउंट को BSBDA Account भी कहते हैं.
यह आकॉउन्ट केवल आधार कार्ड की मदद से भी खुलवाया जा सकता हैं और बाद में भी अपने खाते की KYC को करवा सकते हैं इसके लिए कोई शर्त नहीं रखा गया हैं.
आगे के लेख में आपको और भी महत्व पूर्ण जानकारी दी गई हैं जो आपके लिए फायदेमंद हैं –
Axis Bank Zero Balance Account Ke Charges Hindi
एक्सिस बैंक में सुविधाएं के साथ इनके कुछ फीस और चार्ज भी लगते हैं जो नीचे प्रस्तुत किया गया हैं आप एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खोलने के प्रति निर्णय लेने के लिए इस श्रेणी को पढ़ें.
- Initial Funding के लिए कोई (Nill) फीस नहीं हैं.
- अमाउन्ट सर्विस फीस शून्य (0) हैं — (Rural, Semi Urban, Metro, Urban) सभी के लिए शून्य (0) हैं.
- एवरेज बैलेंस के लिए शून्य (0) शुल्क हैं — (Metro, Urban, Semi Urban, Rural)
- प्राइमरी डेबिट कार्ड (Rupay) के लिए 0 शुल्क हैं.
- प्राइमरी कार्ड इन्श्योरेन्स शुल्क शून्य (0) हैं.
- प्राइमरी कार्ड का सालाना शुल्क जीरो (0) हैं.
- जॉइन्ट डेबिट कार्ड सालाना शुल्क शून्य हैं.
- जॉइन्ट डेबिट कार्ड (Rupay) के लिए 0 शुल्क हैं.
- जॉइन्ट कार्ड इन्श्योरेन्स शुल्क शून्य (0) हैं.
जब आप अकाउंट ओपन करते हैं और फिर बाद में किसी कारण वर्ष आप अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो अकाउंट ओपन के 14 दिन के पहले बंद करवा लेते हैं तो जीरो (0) शुल्क लगेगा परंतु 14 दिन बाद बंद करते हैं तो यहाँ आपको 500 रु का शुल्क देना होगा और 1 वर्ष के बाद भी बंद करने पर जीरो शुल्क हैं.
Axis Bank Saving Account Interest Rate Kya Hain
एक्सिस बैंक सैविंग अकाउंट निम्न अमाउन्ट पर अलग–अलग इंटेरेस्ट रेट मिलता हैं आगे श्रेणी को ध्यान दें –
सैविंग अकाउंट जमा राशि | सैविंग अकाउंट में मिलने वाले ब्याज दर |
50 Lakh या इससे कम की राशि पर | 3.00% प्रति वर्ष का ब्याज मुनाफा प्राप्त होता हैं। |
50 लाख से ज्यादा की राशि पर | 3.50% प्रति वर्ष का ब्याज मुनाफा मिलता हैं। |
100 करोड़ से ज्यादा की राशि पर | 6% प्रति वर्ष का ब्याज मुनाफा मिलता हैं। |
Axis Bank Zero Balance Account Benefit In Hindi
आईए Axis Bank Zero Balance Account Benefit के बारे में जानते हैं –
- यह एक जीरो (0) बैलेंस खाता हैं इसलिए अकाउंट में जीरो बैलेंस रखने पर भी कोई पेनल्टी नहीं लगेगी.
- Account Opening के समय एक भी रु नहीं लगता हैं, इसलिए खाता खुलवाते समय यह ध्यान रखे.
- 3% से 6% तक इंटेरेस्ट लाभ भी मिलता हैं यह आपके Account में रखे गये Fund के ऊपर डिपेंड करता हैं.
- इसके साथ आप 1 लाख तक Accident Insurance का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- Axis Bank Zero Balance Account आपको Rupay Debit Card, Passbook और E-Statement मुफ़्त में प्रदान करता हैं.
- इसमें ग्राहक के लिए Free Net Banking और Mobile Banking की सुविधा दी जाती हैं.
Axis Bank Zero Balance Account Ke Disadvantage Kya Hai
एक्सिस बैंक के ज़ीरो बैलेंस अकाउंट में नुकसान से ज्यादा फायदे ही मिलते हैं अगर इसमें नुकसान की बात करें तो सिर्फ एक ही इसका Disadvantage हैं वह यह है की आप यहाँ पर खुद से ऑनलाइन अकाउंट ओपन नहीं कर सकते हैं.
इसके लिए आपको Get a call back यानी Customer Care की मदद लेनी होगी फिर आपका अकाउंट ओपन हो जाता हैं. इसके बाद इसमें सिर्फ फायदे ही हैं जो ऊपर के लेख में बताया गया हैं.
निम्नलिखित स्थितियों में बंद हो जाता है जीरो बैलेंस अकाउंट
किसी बैंक में अगर आप जीरो बैलेंस खाता खुलवाते हैं और किसी कारण वर्ष बैंक के तरफ से आपका खाता बंद करना हो तो उससे पहले खाता धारक को रजिस्टर Mobile Number पर SMS या Email के जरिए सूचित करेंगे। खाता बंद करने जैसा बड़ा फैसला बैंक तभी लेता हैं जब आपका खाता नियमों का उलँघन या किसी प्रकार कि कोई छती पहुँचाई हो.
इसके अलावा कोई कारण नहीं हो सकता हैं अगर आप से यह गलती भूल से हुई हो तो इसके लिए आप बैंक को माफी नामा पत्र लिख कर आप अपना खाता बंद होने से बचा सकते हैं.
एक्सिस बैंक सैविंग अकाउंट के कितने प्रकार हैं?
एक्सिस बैंक ग्राहकों के लिए निम्न खाते को उपलब्ध कराती हैं जिसमें से कुछ खाते को नीचे लिस्ट किया गया हैं अगर आप इस खाते को खोलना चाहते हैं तो आप इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खाते खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अगर आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी होती हैं तो एक्सिस बैंक के आधिकारिक वेबसाईट पर कस्टमर केयर का हेल्प लाइन नंबर दिया गया हैं जिसपर आप संपर्क करके कस्टमर से बात करके अपने परेशानी को दूर कर सकते हैं.
Easy Access Saving Account के लिए आवेदन करें Prime Saving Account खोलने के लिए आवेदन करें Liberty Saving Account खोलने के लिए आवेदन करें Prestige Saving Account ओपन करने के लिए आवेदन करें Priority Saving Account खोलने के लिए लिंक आवेदन करें Burgundy Saving Account ओपन करने के लिए आवेदन करें | |
FAQs : Axis Bank Zero Balance Savings Account Opening
Q 1.) क्या मैं एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस बचत अकाउंट खोल सकता हूं?
जी हाँ, आप एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं.
Q 2.) मैं फ्री जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलूं?
आपको मुफ़्त में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पान कार्ड होना चाहिए. क्योंकि RBI के नियम के अनुसार बैंक में आधार कार्ड से जुड़ी मोबाइल नंबर OTP सत्यापन किया जाता हैं जिसके माध्यम से आपका जीरो बैलेंस खाता खोलने में मदद होती हैं.
Q 3.) एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस क्या है?
1 Aprile, 2022 से एक्सिस बैंक ने ईजी एक्सेस सेविंग अकाउंट में यह नियम लागू किया हैं मेट्रो और शहरी स्थानों के लिए 12,000 रु न्यूनतम राशि और अर्ध शहरी के लिए 5,000 रु और ग्रामीण स्थानों अगर आपका खाता हैं तो आपका न्यूनतम राशि 2,500 रु होना चाहिए.
निष्कर्ष (Conclusion)
- आज के एक्सिस बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने के लेख में यह बताया गया है की आप किस प्रकार यहाँ जीरो बैलेंस खाता ओपन कर सकते हैं और कैसे निम्न लाभों को प्राप्त कर सकते हैं.
- ऊपर के लेख में पूरी जानकारी दी गई हैं अगर फिर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेन्ट कर के पुछ सकते हैं हमारी टीम के जरिए आपके सवाल का उत्तर जल्द ही दिया जाएगा.
- अगर आपको यह लेख पसंद आया हैं तो इस लेख आप अपने दोस्तों, परिवारों और ग्रुप में जरूर शेयर करें जिससे और भी लोगों को यह जानकारी प्राप्त हो और ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ प्राप्त करें.