क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन (रेंट भुगतान की मदद से, Paytm App के जरिए, Gold खरीद कर, Payment Links) और ऑफलाइन (एटीएम में जाकर, Petrol Pump पर Card Swipe करके) दोनों तरीकों से पैसे निकाल सकते हैं.
इस लेख में आपको Credit Card Se Paise Nikal Sakte Hain Kya से जुड़ी और विस्तार से आगे के लेख में बताया गया हैं की आप कैसे क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं.
ऊपर के लाइन में तरीकों के बारे में बताया गया हैं जिसे और विस्तार से आगे जानने वाले हैं. परंतु क्रेडिट कार्ड संस्था या बैंक आपसे चार्ज लेती हैं जो आपको देना होगा.
Credit Card Se Paise Nikal Sakte Hain Kya (क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले)
क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले? इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे फिर आप आसानी से पैसा निकाल सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से आप दो तरीके की मदद से Fund Withdrawal कर सकते हैं.
- ऑनलाइन के जरिए
- ऑफलाइन के जरिए
1.) Credit Card Se Online Paise Kaise Nikale (क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पैसे निकाले)
क्रेडिट कार्ड आपको बहुत से लाभ देते हैं जिसे देखकर यूजर और भी प्रभावित होते हैं क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले निम्न लाभों में से एक हैं आप क्रेडिट कार्ड की मदद से तीन तरीके अपना कर पैसे निकाल सकते हैं. यह आपको Paytm App के जरिए बताया गया हैं. जिससे आप ऑनलाइन पैसे Withdrawal कर सकते हैं.
#1 Credit Card Se Gold Kharid Kar Paisa Kaise Nikale?
जी हाँ, यह सच हैं आप क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीद कर पैसा निकाल सकते हैं और आसानी से अपने बैंक खाते में या अपने सुविधा अनुसार पैसे कही भी प्राप्त कर सकते हैं. परंतु इस तरीके से आपको 5% से 6% तक ब्याज देना पड़ सकता हैं इस लिए आप अपने पसंद के अनुसार यह विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
आईए जानते हैं क्या–क्या Steps Follow करने होंगे Gold खरीद के पैसा निकालने के लिए –
Buy Process के बारे में:
- सबसे पहले आपको Paytm Application को इंस्टॉल कर लेना हैं.
- इंस्टॉल करने के बाद अपने App को ओपन करना हैं और ऊपर सर्च बार में Paytm Gold विकल्प को सर्च करना हैं.
- उसके बाद आपको पेटिएम गोल्ड पर क्लिक करना हैं इसके बाद आपके डैशबोर्ड पर ऊपर चार विकल्प दिखाई देंगे Buy, Sell, Gift, Delivery इसमें से आपको Buy वाले विकल्प को सिलेक्ट करना हैं.
- अब आपको MMTC नाम का डैशबोर्ड ओपन होगा जिसमें आप गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं.
- इसमें आपको नीचे दो विकल्प दिखाई देंगे Amount और Weight का जीतने पैसे का गोल्ड खरीदना हो उस पैसे को सिलेक्ट करें.
- अब आपको जीतने अमाउन्ट का गोल्ड Buy करना हैं उस अमाउन्ट को डाले और Proceed to Pay पर क्लिक करें आपका गोल्ड Buy हो जाएगा.
खरीदा गया गोल्ड कैसे सेल करके अमाउन्ट विथ्ड्रॉअल करना हैं जाने निम्न स्टेप्स को नीचे बताया गया हैं –
Sell Process के बारे में:
- जहां आप गोल्ड को Buy किए हैं वही पर ऊपर एक Sell का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
- अब आपको यहाँ पर आपको Weight (g) वाले विकल्प में जीतने Gold Sell करना चाहते हैं उतना गोल्ड की संख्या डालना हैं.
- इसके बाद आपको Proceed to Sell वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं.
- अब आपके Account Information एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा यहाँ आपको गोल्ड की अमाउन्ट को जिस खाते में भेजना चाहते हैं उस खाते के विवरण को Full-Fill करना हैं.
- उसके बाद आपको proceed to Sell वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं इसके बाद आपका अमाउन्ट कुछ देर में आपके अकाउंट में Withdral हो जाता हैं.
#2 Credit Card Se Rent Pay Kar ke Paisa Kaise Nikale?
क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने के लिए आप Rent Pay विकल्प को अपना सकते हैं. यह आप किसी भी Online UPI Application के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं परंतु हम यहाँ पर आपको Paytm App के माध्यम से बताएंगे की कैसे आप क्रेडिट कार्ड के पैसे को निकाल सकते हैं.
इस माध्यम से आपको कुछ % का ब्याज देना हो सकता हैं जो की 1.5% से 2% के बीच होता हैं.
आईए जानते हैं क्या–क्या स्टेप्स फॉलो करने हैं पैसा निकालने के लिए –
- सबसे पहले आपको अपना Paytm Aplication को ओपन कर लेना हैं.
- अब आपको एप के Search Baar में Rent Payment को सर्च करना हैं उसके आपको Rent Payment वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं.
- क्लिक करने के बाद आपको House Rent का विकल्प दिखाई उस विकल्प के ऊपर क्लिक करना हैं.
- अब आपके आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा यहाँ आपके आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसके मदद से आप रेंट भरपाई कर सकते हैं (Bank Account, Mobile No, UPI ID) इन तीनों माध्यम से आप अपना रेंट भरपाई कर सकते हैं.
Account Number के माध्यम से Rent Pay :
- इसके बाद आपको रेंट भरपाई करने के लिए बैंक अकाउंट के विकल्प को सिलेक्ट करते हैं तो यहाँ आपको बैंक डीटेल डालना होगा यह आप अपने अकाउंट का भी डीटेल डाल सकते हैं और अपने खाते में अमाउन्ट प्राप्त कर सकते हैं.
- डीटेल डालने के बाद Proceed वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं.
- आप जैसे ही Proceed वाले विकल्प पर क्लिक करते हैं उसके बाद एक दया डैशबोर्ड ओपन होगा जिसमें आपको अपने अमाउन्ट को Full-Fill करना हैं. ध्यान रहे यह आप Minimum 2,000 रु और Maximum 2,00,000 रु तक का रेंट की भुगतान कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको Proceed के ऊपर क्लिक करना हैं उसके बाद एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा यहाँ आपको पेमेंट करने के लिए निम्न विकल्प का चुनाव कर सकते हैं जिसमें आपको Credit Card वाले विकल्प को सिलेक्ट करना हैं.
- क्रेडिट कार्ड के विकल्प का चुनाव करने के बाद अपने कार्ड का डीटेल को Full-Fill करना हैं उसके बाद Pay वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद अमाउन्ट आपके खाते में Credit हो जाएगा.
#3 Credit Card Se Payment Links Se Kar ke Paisa Kaise Nikale? (Credit Card Se Paise Kaise Nikale Without Charges)
क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसा निकालने के लिए Payment Links का उपयोग करें और अपने बैंक में Withdrawal करें बिना कोई शुल्क दिए.
इसके लिए आपके पास Paytm का Business Account होना जरूरी हैं अगर आपके पास Business Account हैं तो आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके क्रेडिट कार्ड से अपने बैंक खाते में पैसा निकाल सकते हैं.
- सबसे पहले अपने पास पेटिएम का बिजनस अकाउंट होना चाहिए.
- अपने Paytm App में बिजनस अकाउंट ओपन करें.
- अब ऊपर सर्च बार में Payment Links को सर्च करें.
- पेटिएम लिंक्स वाले विकल्प को ओपन करें.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा जिसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Amount और Description यहाँ अपना डीटेल Full-Fill करें.
- Amount में अपना वह अमाउन्ट डाले जितना आपको पैसा निकालना हैं परंतु ध्यान रहें यहाँ से आप एक महीने में केवल 4,000 रु ही निकाल सकते हैं इसके बाद Description में कुछ भी लिख सकते हैं.
- अमाउन्ट डालने के बाद Create Payment Link पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने लिंक दिखाई देगा उसे Copy करना हैं और कोई भी ब्राउजर ओपन करना हैं.
- इसके बाद जो अपने Link Copy किए हैं उस लिंक को किसी भी ब्राउजर में Past करके Search करना हैं.
- अब आपका अमाउन्ट और आपका नाम दिखाईं देगा. उसके नीचे आपको Mobile Number का विकल्प होगा वहाँ आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डाल देना हैं और उसके बाद Proceed to Pay पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद आपको नंबर पर एक OTP भेज जाएगा उसे Full-Fill करें और Verify के ऊपर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा जहां आपको अमाउन्ट प्राप्त करने के लिए निम्न विकल्प दिए जाएंगे आपको Credit Card वाले विकल्प का चुनाव करना हैं और डीटेल डालने के बाद Pay वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद आपको एक भेज OTP भेज जाएगा उस OTP को डालने के बाद Verifying OTP पर क्लिक करना हैं.
- यह पेमेंट हो जाने के बाद अमाउन्ट आपके Paytm के Business Account में क्रेडिट हो जाएगा और वहाँ से आपके बैंक खाते में 24 घंटे के अंदर क्रेडिट कर दिया जाता हैं.
- आप यह अपने Paytm के बिजनस खाते में जाकर चेक कर सकते हैं.
यहाँ से आप Zero शुल्क देकर अपने क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसा भेज सकते हैं.
2.) Credit Card Se Offline Paise Kaise Nikale (क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन पैसे निकाले)
कार्ड जारी कर्ता निम्न लाभ के साथ धारक को क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने और उसे खर्च करने का भी लाभ देता हैं. धारक किसी गंभीर स्थिति के समय पैसे ना होने पर क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑफलाइन पैसे (एटीएम से) का निकासी कर सकते हैं और अपने जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. ऑफलाइन पैसे निकालने के दो तरीकों के बारे में बताया गया हैं.
#1 Credit Card Se ATM Se Paisa Kaise Nikale Hindi?
अगर किसी व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं तो वह व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से किसी भी ATM Machine में जाकर कैश की निकासी कर सकता हैं.
यह सही हैं की आपको इसके लिए चार्ज देना होगा परंतु किसी गंभीर स्थिति में धारक को मजबूरन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ATM से पैसा निकालना ही पड़ता हैं.
इसलिए नीचे लेख में आपको ATM से पैसे निकालने के लिए स्टेप बाइ स्टेप बताया गया हैं –
- ATM से पैसा निकालने के लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड के साथ किसी भी नजदीकी ATM Machine पर चले जाना हैं.
- वहाँ आपको अपने Credit Card को मशीन के अंदर स्वाइप मशीन में डालना हैं.
- फिर बेसिक डीटेल डालकर अपने विथ्ड्रॉअल कोड को डाले जो आपने 4 अंकों या 6 अंकों की पिन बनाई होगी.
- इसके बाद थोड़ा इंतेजार करें कुछ समय बाद आपका पैसा निकल जाएगा.
- अब आप अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन से पैसे निकालने के नुकसान?
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसा निकालते हैं तो आपको क्या–क्या नुकसान हो सकता हैं? कितना ब्याज लगेगा जाने सारी जानकारी –
- आप अपने क्रेडिट कार्ड के पूरे लिमिट का केवल 30% से 40% तक ही ATM Machine से पैसा निकाल सकते हैं (परंतु अधिकतर कार्ड धारकों को अपने लिमिट से अधिक अमाउन्ट की आवश्यकता होती हैं तो ऐसे स्थिति में कार्ड धारक अपने लिए एक से अधिक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने क्रेडिट कार्ड के बैंक से अपने कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए रीक्वेस्ट करना होगा)
- जब आप अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से ATM से राशि का निकासी करते हैं तो आपको इसके लिए आपको महीने में 3% से 5% तक का अपने निकासी राशि पर Interest देना पड़ता हैं जो सालाना 48% का होता हैं. ऐसे में यह सौदा बहुत महंगा पड़ सकता हैं, इसलिए क्रेडिट धारक को ATM से पैसे निकालने से बचना चाहिए.
#2 क्रेडिट कार्ड को पेट्रोल पंप पर स्वाइप कर के पैसे निकालें
आप चाहे तो क्रेडिट कार्ड की मदद से पेट्रोल भी ले सकते हैं जिसपर आपको रिवार्ड पॉइंट भी प्राप्त होते हैं. इसके साथ आप अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से पेट्रोल पम्प पर स्वाइप मशीन के जरिए स्वाइप करके पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको पेट्रोल पम्प के कस्टमर से रीक्वेस्ट करना होगा या हो सकता हैं आपको उन्हें कुछ पैसे भी देने पड़ सकते हैं.
Credit Card Cash Withdrawal Charges ICICI In Hindi
सभी बैंक की तरह ICICI Bank भी क्रेडिट कार्ड धारक की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कैश विथ्ड्रॉअल करने का विकल्प जारी करता हैं. अपने आपातकाल स्थिति के दौरान अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से कैश निकाल कर वित्त की परेशानी को सुलझा सकते हैं.
हालाँकि किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से अगर आप ऑफलाइन कैश की निकासी करते हैं तो आपके निकासी अमाउन्ट के ऊपर RBI के नियमों के अनुसार क्रेडिट जारी कर्ता आपसे ब्याज लेती हैं यह सभी बैंक के लिये अलग-अलग हो सकता हैं.
SBI Credit Card Se Paise Kaise Nikale
जैसा की हमने अभी ऊपर के लेख में जाना हैं की कैसे आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पैसे निकाल सकते हैं, ठीक उसी प्रकार से आप अपने SBI Bank से जारी किया गया Credit Card से भी पैसा की निकासी कर सकते हैं.
SBI Credit Card Cash Withdrawal Charges
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए कैश विथ्ड्रॉअल करने पर आपको कितना फीस देना होता हैं –
- जब आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से ATM में पैसे निकासी करते हैं तो आप जो भी अमाउन्ट निकलते हैं तो निकासी अमाउन्ट आपको अगले 40 से 50 दिनों तक आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसके साथ ATM से कैश निकासी करने पर आपसे 3.5% का महीने में ब्याज लिया जाता हैं जो सालाना 42% होता हैं. जो बहुत अधिक हैं.
- अगर आप इस अमाउन्ट को निर्धारित समय सीमा के भीतर पेमेंट नहीं करते हैं तो आपसे इसके लिए अलग Late Payment शुल्क लिया जाता हैं यह निम्न अमाउन्ट के हिसाब से फीस भी अलग-अलग लिया जाता हैं.
Credit Card Se Paise Nikalne Wala App
आज के समय में बहुत से ऐसी App बाजार में उपलब्ध हैं जिसके मदद से आप क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं. लेकिन आप को पता होना चाहिए की आज के समय में लगभग सारे एप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए चार्ज करती हैं लेकिन कुछ ऐसे तरीके उपलब्ध हैं जिसके मदद से आप बिना चार्ज के पैसे निकाल सकते हैं जिसके बारे में ऊपर बताया गया हैं.
कुछ एप के बारे में नीचे बताया गया हैं –
- Phoen Pay – यह एक बहुत ही बढ़िया एप हैं इसके मदद से क्रेडट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं.
- Paytm App – यह भी आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का विकल्प देता हैं.
अगर हम क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते हैं तो ब्याज दर क्या है.
क्रेडिट कार्ड से आप दो तरीके से पैसे निकाल सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन इसमें भी निम्न तरीके हैं और जो ऊपर के लेख में बताया गया हैं. अगर हम बात करें ब्याज दर की तो यह अलग-अलग तरीके के लिए अलग-अलग फीस हो होता हैं और निम्न बैंक के लिए भी निम्न तरह के फीस लिए जाते हैं.
परंतु मैं आपको यहाँ पर ATM Machine से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता हैं उसके बारे में बात करेंगे. जब आप क्रेडिट कार्ड से ATM Machine के जरिए पैसे निकलते हैं तो यहाँ पर आपको निकासी किए गये राशि पर 3.5% प्रति माह और 42% सालाना फीस लगता हैं यह SBI Bank के गणना के हिसाब से बताया गया हैं.
इसके अलावा अगर आप किसी और बैंक के क्रेडिट कार्ड से धन की निकासी करते हैं तो उसका फीस अलग हो सकता हैं.
Credit Card Se Kitne Paise Nikal Sakte Hain
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से ATM Machine के सहारे पैसे निकालने की बात कर रहे हैं तो यह आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट का सिर्फ 30% से 40% तक ही पैसे निकाल सकते हैं. इसके साथ लगभग सारे बैंक के क्रेडिट कार्ड का लिमिट इतना ही होता हैं इसलिए आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 30% से 40% का कैश निकासी कर सकते हैं.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कितना चार्ज लगता है?
किसी भी कंपनी के क्रेडिट कार्ड से पैसे की निकासी करने पर आपके निकासी राशि पर प्रति महीना 3.5% का ब्याज लगता हैं जो सालाना ब्याज 42% तक हो जाता हैं. क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने पर आपके धन राशि पर उसी दिन से ब्याज लगने लगता हैं जिस दिन आप कार्ड की मदद से पैसा निकाले थे.
क्रेडिट कार्ड पर कितना पैसा मिल सकता है
जब आप किसी बैंक या संस्था से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपसे निम्न दस्तावेज मांगे जाते हैं अगर आपके पास बैंक द्वारा मांगे गये सारे दस्तावेज हैं (जैसे – आधार कार्ड, एड्रैस प्रूफ, पहचान पत्र, पैन कार्ड, पास साइज़ का फोटो, इनकम प्रूफ) इसके साथ बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपका CIBIL Score चेक करती हैं.
अगर आपका सीबील स्कोर 750 से अधिक हैं तो आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाएंगे. परंतु अगर आपने अभी तक बैंक के साथ कोई भी लेन-देन नहीं किए हैं तो आपको सबसे पहले अपने नाम से एक FD चालू करवाना होगा यह अपने लिमिट के हिसाब से FD करवा सकते हैं. इस तरह से आप आसानी से अपने नाम से एक क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
ध्यान रहे आपका जितना अधिक अमाउन्ट का FD होता हैं उतनी ही अधिक क्रेडिट कार्ड पर लिमिट मिलने की संभावना होती हैं.
क्रेडिट कार्ड का पैसा कितने दिन में जमा करना होता है
आप जब भी क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो क्रेडिट जारी कर्ता के तरफ से यह नियम बनाया गया हैं की आपको 60 दिन के अंदर अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को भरपाई करना हैं अगर आप समय से बिल भरपाई नहीं करते हैं तो आपसे अलग से ब्याज लिया जाएगा.
क्रेडिट कार्ड के फायदे हिंदी में | Credit Card Ke Benefit In Hindi
क्रेडिट कार्ड से बहुत से लाभ प्राप्त कर सकते हैं जाने क्या लाभ होता हैं नीचे एक श्रेणी से प्रस्तुत किया गया हैं –
- क्रेडिट धारक अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से आपातकाल के स्थिति में वित्त की सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
- आप अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे को 40 से 50 दिनों तक बिना कोई चार्ज के इस्तेमाल कर सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन किए गये खर्चे पर रिवार्ड पॉइंट भी प्राप्त कर सकते हैं.
- आप जब कोई खरीदारी करते हैं और यह खरीदारी क्रेडिट कार्ड की मदद से करते हैं तो आप अपने पैसे को अगले 40 से 50 दिनों तक कैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. इसके साथ आपको खरीदारी पर रिवार्ड पॉइंट भी प्राप्त होते हैं जो की अधिक रोचक हैं. इस तरह आप क्रेडट कार्ड की मदद से बहुत से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
क्या मुझे 15000 सैलरी के लिए क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?
अगर आपकी महीने की कमाई 15,000 रु या इससे अधिक हैं, तो आपको आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल सकता हैं इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी क्रेडिट कार्ड के लिए आपको क्या-क्या दस्तावेज लेना हैं. इसके सारी जानकारी बैंक के कर्मचारियों के द्वारा प्राप्त होगी.
अगर आपकी मासिक आय 15,000 रु हैं और इसके साथ आपका CIBIL Score 750 से अधिक हैं तो आपको 20,000 से 30,000 रु तक की लिमिट आसानी से मिल जाएगा.
FAQs Credit Card Se Paise Nikal Sakte Hain Kya से जुड़ी प्रश्न?
क्रेडिट कार्ड कितना ब्याज देता है?
आपका प्रश्न हैं क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने पर कितना चार्ज लगता हैं? जब आप क्रेडट कार्ड की मदद से ATM Machine से पैसा निकलते हैं तो आपको 3.5% प्रति माह और 42% तक सालाना चार्ज लगता हैं.
क्या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है?
जी हाँ, जब आप क्रेडिट कार्ड से अपने लिमिट का 100% तक खर्च करते हैं या निकालते हैं तो इससे आपका सीबील स्कोर प्रभावित होता हैं लेकिन अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट का केवल 30% से 40% तक खर्च करते हैं तो इससे आपका सीबील स्कोर बढ़ता हैं.
मेरा सिबिल स्कोर 600 है क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?
जी हाँ, अगर आपका सीबील स्कोर 600 या इससे अधिक हैं तो आपको आसानी से लोन मिल सकता हैं इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर संपर्क करना होगा.
निष्कर्ष (Conclusion)
- आज के इस Credit Card Se Paise Nikal Sakte Hain Kya लेख में आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी दी गए हैं जिससे आपको किसी और लेख को देखने की आवश्यकता नहीं होगी.
- इस लेख में आपको निम्न प्रश्नों को सरल भाषा में विस्तार से बताया गया हैं इस लेख में आपको CIBIL Score, 15,000 इनकम की इनकम पर भी आपको क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा सब कुछ बताया गया हैं.
- अगर आपको यह Credit Card Se Paise Nikal Sakte Hain Kya का लेख आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़ी परेशानियों को सुलझाने में मदद किया हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और ग्रुप में जरूर शेयर करें और ऐसे ही फाइनैन्स से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के लिए फॉलो करें Money Finance Info को इस वेबसाईट पर आपको फाइनैन्स से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती हैं.