Credit Card vs Debit Card 2023? क्रेडिट कार्ड एक तरह से लोन देने वाला प्लास्टिक कार्ड हैं जबकि डेबिट कार्ड आपके खाते से पैसा निकासी करने हेतु प्लास्टिक कार्ड हैं। इसके अलावा और महत्वपूर्ण विभीनता हैं जो आगे लेख में विस्तार से बताया गया हैं।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच का अंतर सही तरीके से लिखित भाषा में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढें। बहुत से नए ग्राहक हैं, जिन्हें इन दोनों कार्ड के बीच का फर्क पता नहीं होता हैं परंतु अगर आप बैंकिंग सेवा प्राप्त करते हैं तो आपको इन सब सर्विस के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए ताकि जीवन में कभी भी लाभ लेने के लिए सही निर्णय ले पाएं।
Credit Card vs Debit Card में क्या अंतर हैं?
क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट जारी कर्ता से पैसा उधार लेने की अनुमति देता हैं जबकि बैंक द्वारा जारी की गयी डेबिट कार्ड आपके अकाउंट में रखे राशि (Amount) को निकालने की अनुमति देता हैं।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के लाभ और हानि क्या हैं?
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का लाभ और हानि दोनों निम्न हैं जिसे विस्तार में नीचे श्रेणी में बताया गया हैं –
क्रेडिट कार्ड का लाभ क्या हैं?
क्रेडिट कार्ड से जुड़ी फायदे के बारे में नीचे कुछ प्वाइंट बताया गया हैं।
- क्रेडिट कार्ड की मदद से किसी भी खरीदारी पर रिवॉर्ड प्वाइंट (फ्यूल में, ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी पर, आदि), कैशबैक, अधिकतम छूट का लाभ ले सकते हैं।
- इसमें आपको अगले 50 दिनों तक निःशुल्क राशि प्रदान किया जाता हैं।
- किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड में एड−ऑन क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड की मदद से अपने सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते हैं।
एचएसबीसी वीजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के फायदे?
एचडीएफसी रेगालिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे?
क्रेडिट कार्ड का हानि क्या हैं?
क्रेडिट कार्ड से होने वाले हानि के बारे नीचे कुछ प्वाइंट बताया गया हैं।
- निम्न क्रेडिट कार्ड में ज्वाइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क देना पड़ता हैं परंतु कुछ लाइफ टाइम मुफ्त भी होता हैं।
- निश्चित रिवार्ड प्वाइंट का लाभ।
- सीमा से अधिक खर्च करने पर निम्न शुल्क देना होगा।
- क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय से भरपाई नहीं करने पर निम्न शुल्क देने होंगे इससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होता हैं।
डेबिट कार्ड का लाभ क्या हैं?
डेबिट कार्ड के निम्न लाभ हैं जिसे एक श्रेणी में प्रस्तुत किया गया हैं।
- डेबिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदारी और लेन-देन कर सकते हैं। इसमें हैंड तो हैंड पैसा देने की जरूरत नहीं होती है और ट्रांजेक्शन सुरक्षित भी होता है।
- डेबिट कार्ड के माध्यम से आपकी खर्चे की रकम सीमित होती है, जिससे आप अपनी अधिक खर्चे को नियंत्रित कर सकते हैं और अधिक बचत कर सकते हैं।
- डेबिट कार्ड अकाउंट अमाउंट पर लगे हुए चिप्स और पिन कोड की वजह से ट्रांजेक्शन की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। इससे आपके पैसे की चोरी का खतरा कम होता है।
- इसमें किसी भी प्रकार की कोई चार्ज या शुल्क नहीं देना पड़ता हैं।
- डेबिट कार्ड के जरिए आप नेटबैंकिंग चालू कर सकते हैं फिर उसके बाद आप (ऑनलाइन खरीदारी, बिल भुगतान, और अन्य सुविधाएं) प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपको समय और परेशानी दोनों की बचत होती है।
डेबिट कार्ड का हानि क्या हैं?
डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने से कुछ हानियां भी हो सकती हैं, जिसके बारे में आगे बताया गया हैं।
- कुछ लोग डेबिट कार्ड होने से बहुत ज्यादा खर्च करने लगते हैं, जो आपको आर्थिक संकट में डाल सकता है।
- डेबिट कार्ड चोरी हो जाने पर आपके पैसे का खतरा हो सकता हैं।
- डेबिट कार्ड के जरिए अधिक से अधिक खर्च करने पर भी आपका सिबिल स्कोर नही बढ़ता हैं, जैसा क्रेडिट कार्ड से होता हैं।
- इस कार्ड के जरिए नेटबैंकिंग चालू होता हैं, लेकिन अगर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड चोरी हो जाता हैं तो ऐसे में आपके खाते के साथ अनहोनी भी हो सकता हैं। इसलिए इसे सुरक्षित रखें।
कौन सा सबसे अच्छा कार्ड है, क्रेडिट या डेबिट?
क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों के अपने−अपने फायदे और नुकसान हैं। क्रेडिट कार्ड आपको आर्थिक लेन-देन में लोन की सुविधा देता है, जिसे बाद में भूगतान करना पड़ता है। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी बनती है, जो बाद में लोन के लिए मददगार साबित हो सकती है।
वहीं, अगर डेबिट कार्ड की बात करें तो इसमें सीधे आपके खाते से पैसे कटता है, इससे आप अपने महीने की खर्चे को अनुसरण कर सकते हैं। डेबिट कार्ड आपको ऋण से बचाता है, लेकिन क्रेडिट कार्ड आपको आर्थिक लेन-देन में लोन की सुविधा देता है।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच का फर्क क्या है?
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच का फर्क निम्नलिखित हैं –
क्रेडिट कार्ड :
- क्रेडिट कार्ड एक ऋण लाभ देने वाला प्लास्टिक कार्ड हैं, जिसकी मदद से ऑनलाइन, ऑफलाइन और ईएमआई पर खरीदारी कर सकते हैं।
- यह एक बीना ब्याज का लाभ देने वाला लोन कार्ड हैं, जिसे निम्न नियमों के अनुसार ग्राहक के लिए निर्धारित किया जाता हैं।
- इसमें ग्राहक के लिए प्रदान किए गए राशि को निम्न प्रकार से लाभ कमाने का अवसर दिया जाता हैं।
- जिस प्रकार ग्राहक इससे लाभ कमा सकते हैं उसी प्रकार नियमो के विरुद्ध इस्तेमाल करने पर या रिपेमेंट में देरी करने पर निम्न शुल्क से ग्राहक को दण्डित किया जाएगा।
- विभिन्न इनसेंटिव्स और बोनस ऑफर्स के साथ आता है, जैसे की कैशबैक, यात्रा बोनस, और अन्य लाभ।
- यह एक पर्सनल लोन के भाती ऑन सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड हैं। जिसे सीमित योग्यता के अनुरूप प्रस्तुत किया जाता हैं।
डेबिट कार्ड :
- डेबिट कार्ड एक वित्तीय उपकरण है जो बैंक खाते से निकाले गए पैसे का उपयोग करके खरीदारी करने की सुविधा प्रदान करता है।
- इसमें किसी भी प्रकार के ऋण उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि यह आपके बैंक खाते से निकाले गए पैसे का उपयोग करता हैं।
- इसमें किसी भी प्रकार का ब्याज या शुल्क नहीं लगता हैं, क्योंकि यह आपके द्वारा जमा किए गए पैसे का इस्तेमाल करता हैं।
- डेबिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म से खरीदारी करके आसानी से लाभ कमा सकते हैं।
- धन को सीधे आपके बैंक खाते से निकाला जाता है, इसलिए आपको कोई बकाया नहीं चुकाना होता है।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का उपयोग किस समय करना चाहिए?
क्रेडिट कार्ड आपको तभी इस्तेमाल करना चाहिए अगर आपको फाइनेंशियल जानकारी हो, क्योंकि इसे सही से इस्तेमाल करने पर आप इससे लाभ भी कमा सकते हैं और अगर आप इसे गलत तरीके से इस्तेमाल करते तो ऐसे में यह आपके वित्तीय फाइनेंशियल को खराब कर सकता हैं।
डेबिट कार्ड को आप किसी भी एटीएम मशीन से बीना बैंक गए निम्न स्थान से पैसा निकासी या ऑनलाइन, ऑफलाइन खरीदारी करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड क्या हैं? (What is Credit Card)
क्रेडिट कार्ड एक वित्तीय उपकरण है जिसे आप वस्तुओं और सेवाओं की खरीदारी के लिए उपयोग कर सकते हैं, परंतु खर्च किए गए राशि को बाद में भुगतान करना होगा।
यह एक बैंक के तरफ से प्रदान किया गया प्लास्टिक कार्ड हैं जो आपको वित्तीय सहायता प्रदान करता हैं। अधिक लाभ के लिए, आपको समय पर के बिल का भुगतान करना चाहिए ताकि आपको क्रेडिट कार्ड का ब्याज न भरना पड़े।
अगर आप टाइम से Credit Card को पैसा रिटर्न कर देते हैं तो आपके लिए क्रेडिट कार्ड काफी फायदेमंद हो सकता हैं। किसी अत्यधिक आपातकाल के स्थिति में बैंक में पैसा न होने पर भी आप क्रेडिट कार्ड की मदद से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड क्या हैं?
डेबिट कार्ड एक वित्तीय उपकरण है, जो आपको आपके Bank Account से पैसे निकालने की अनुमति देता है। जब आप किसी खरीददारी को करते हैं, तो यह अमाउंट सीधे आपके बैंक खाते से कटता है। डेबिट कार्ड का प्रयोग ऑनलाइन खरीदारी, एटीएम से पैसे निकालने, और भुगतान करने के लिए कर सकते है।
इसमें बैंक का क्या फायदा हैं आइए इसे भी समझते हैं?
जब आप Credit Card से पैसा उधार लेते हैं तो आपको अधिकतम 50 दिन (Days) में क्रेडिट कार्ड को रिटर्न करना होता है लेकिन अगर आप समय से बकाया राशि को भूगतान नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे में क्रेडिट कार्ड आपके ऊपर Charge लगाता हैं।
यह 2.5% से 3.0% प्रति माह होता हैं जो की बहुत ज्यादा हैं और साथ में आपका Credit Score, Rewards भी प्रभावित होता हैं परंतु आप इसे समय से पहले भुगतान कर देते हैं, तो आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता हैं।
भारत में टॉप 5 क्रेडिट कार्ड कौन से हैं?
यहां आपको Top 5 Credit Cards के बारे में बताया गया हैं जो आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
वैसे तो यह Customer के जरूरतों के ऊपर निर्भर करता हैं की Customer को किस वस्तु के ऊपर कितना Discount चाहिए क्योंकि अगर किसी Customer को Amazon के ऊपर सबसे ज्यादा डिस्काउंट चाहिए तो वह ऐसा क्रेडिट कार्ड ढूंढेगा जिससे Amazon से ज्यादा डिस्काउंट ले पाए।
1) SBI (Cash Back Credit Card) : इस क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी Online Plate Form के ऊपर Shopping कर के आप 5% का Cash Back ले सकते हैं। इसमें आप ज्यादा से ज्यादा 10,000 Rs तक Cash Back ले सकते हैं।
SBI (CASH BACK CREDIT CARD) | |
Joining Fees | Zero |
Annual Fees | 999/- + GST |
2) HDFC Bank (MILLENNIA Credit Card) : यहां आपको Amazon, Flipkart या अन्य किसी भी प्लेट फॉर्म से कोई भी Transaction करने पर 5% का Cash Back मिलता हैं। लेकिन महीने में आप अधिकतम 1,000 Rs तक ही Cash Back ले सकते हैं इसका मतलब आप महीने में केवल 20,000 Rs तक का ही Shopping कर सकते हो।
MILLENNIA CREDIT CARD | |
Joining Fees | Rs 1,000/- |
Annual Fees | Rs 1,000/- |
3) Axis Bank (Flipkart Credit Card) : किसी भी प्लेटफ़ॉर्म के ऊपर कोई भी Transaction करते हो तो आपको 5% का Cash Back मिलता हैं। इसमें कोई लिमिट नहीं हैं आप Unlimited Amount का शॉपिंग कर सकते हो।
फ्लिपकार्ट ऐक्सिस क्रेडिट कार्ड
CHARGES | |
Joining Fees | Rs 500/- |
Annual Fees | Rs 500/- |
4) ICICI Bank (Amazon Pay Credit Card) : अगर आप Amazon के ऊपर कोई भी Transaction करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक प्राप्त होगा। इसमें कोई लिमिट नहीं हैं आप Unlimited Amount का खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन यह 5% केवल Prime Member को ही मिलेगा और जो Prime Member नहीं हैं उन्हें 3% का Cash Back मिलेगा।A
Amazon Pay से कुछ भी पेमेंट करने पर 2% का कैशबैक और इन सब के अलावा अन्य प्लेटफ़ॉर्म से कोई भी भुगतान करने पर 1% का कैशबैक मिलता हैं और साथ में आपको जो भी Reword Point मिलते हैं उसमें 1 रिवार्ड प्वाइंट की कीमत 1 रु हैं।
सबसे Important Point यह हैं की इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना हैं।
5) Axis Bank (ACE Credit Card) : इस कार्ड से जब आप Google Pay की मदद से कोई भी खरीदारी करते हैं तो आपको 4% का कैशबैक मिलता हैं साथ में आपको Swiggy, Zomato, Ola जैसे services के ऊपर आपको 5% का छूट मिलता हैं इसके अलावा अगर आप कोई ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको 2% का कैशबैक लाभ प्राप्त होगा।
जैसे – अगर आप महीने में 1 लाख रु का भी खरीदारी करते हैं तो आपको 4000 Rs से 5000 Rs का Cash Back मिल सकता हैं।
इसके अतिरिक्त फायदे (Additional Benefits) की बात करें तो यहां पर आपको 4 बार Airport Lounge का Access भी मिलता हैं। लेकिन यह Access कुछ ही Airport पर मिलता हैं।
APPLY ELIGIBILITY | |
Minimum Age | 18 Years |
Joining Fees | 499 Rs (कार्ड आवेदन के बाद 45 days में 10,000 करने पर Complete Free हो जाएगा) |
Annual Fees | 499 Rs (कार्ड आवेदन के बाद 1 Year में 1,00,000 करने पर Complete Free हो जाएगा) |
maximum Age | 70 Years |
Fees (अगर टाइम से पेमेंट नहीं किए तो) | 3.6% / Month |
PAYMENT DUE | LATE FEES |
Rs 101 – Rs 300 | Rs 100 |
Rs 301 – Rs 1,000 | Rs 300 |
Rs 1,001 – Rs 5,000 | Rs 500 |
Rs 5,001 – Rs 10,000 | Rs 600 |
Rs 10,00 And Above | Rs 700 |
ऑनलाइन खरीदारी के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड?
ऊपर के लेख में काफी रिसर्च करके टॉप 5 क्रेडिट कार्ड बताए हैं जिसमें सारे बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं आप अपने जरूरत के हिसाब से किसी भी क्रेडिट कार्ड लिए आवेदन कर सकते हैं।
ICICI CORAL CREDIT CARD | |
Joining Fees | Rs 500/- + Taxes |
Annual Fees | Rs 500/- + Taxes (अगर आप क्रेडिट कार्ड का यूज करके 1,50,000 Rs/Year Spend कर दिया जाएगा) |
Reward Point | Rs 0.25/Reward Point |
Air Lounge | 4 Lounge/Year |
Movie Ticket | 25% Discount/ 2 Ticket (Book My Show, Inox) |
FAQ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1) क्या मुझे 7000 वेतन वाला क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?
जी हाँ, आप मैं ऊपर टॉप 5 क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया हूँ उसमें से आप कोई भी आप अपने जरूरतों के मुताबिक क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।
Q.2) क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आय क्या है?
आपको कोई भी क्रेडिट कार्ड Purchase करने के लिए आपका उम्र कम से कम +18 Years होना चाहिए।
Q.3) क्रेडिट के 3 नुकसान क्या हैं?
क्रेडिट कार्ड के निम्नलिखित नुकसान क्या हैं –
- अगर आप क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर टाइम से पेमेंट नहीं करते हैं तो ऐसे में लेट पेमेंट शुल्क देना होगा।
- क्रेडिट कार्ड के जरिए अधिक खरीदारी करने पर कर्जे में पड़ सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड को आप Financially इस्तेमाल नहीं करने पर आपको नुकसान हो सकता हैं।
Suggestion (सुझाव)
- आज के लेख में आपको क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच का अंतर, उनके लाभ, उपयोग, सुरक्षा सुविधाएँ, ब्याज दरें, प्रकार और टॉप 5 क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया हैं। जो इस लेख को यूजर के लिए लाभदायक बनाता हैं।
- अगर आपको यह पसंद आए तो अपने दोस्तो के जरूर शेयर करें इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल हैं, तो नीचे कॉमेंट करके जरूर पूछे आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द से जल्द दिया जायेगा।