क्या Ek Mobile Number Se Kitne Bank Account Khol Sakte Hain? जानें बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया, शर्तें, और सीमाएं। एक ही मोबाइल नंबर से अलग-अलग बैंकों में अकाउंट खोलना संभव है?
दरअसल अभी तक सरकार के तरफ से ऐसी कोई भी सूचना जारी नहीं हुई हैं जिसमें यह बताया गया हो की आप एक मोबाइल नंबर से कितने खाता खोल सकते हैं। लेकिन इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
Bank Account Me Mobile Number Kyon Jodate Hai
एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं इसके बारे में जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए की आखिर बैंक खाते में मोबाइल नंबर क्यों जोड़ा जाता हैं इससे क्या होता हैं?
जब भी हम किसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते हैं तो उस समय आवेदन पत्र में सभी जानकारी के साथ आपका मोबाइल नंबर भी मांगे जाते हैं, यह इसलिए जरूरी हैं क्योंकि आपका खाता OTP के जरिए Verify किया जाता हैं।
इसके अतिरिक्त भविष्य में अगर आपको Net Banking, UPI से लेन-देन, अन्य बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त करने के लिए और बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए जल्दी सूचित किया जाता हैं।
Ek Mobile Number Se Kitne Bank Account Khol Sakte Hain
RBI (Reserve Bank of India) के तरफ से इसका कोई निश्चित नियम नहीं बनाया गया हैं। परंतु आप एक मोबाइल नंबर से निम्न बैंक (एक से अधिक) में एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है?
एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं लेकिन यही अगर आप एक मोबाइल नंबर से एक ही बैंक में दो अलग-अलग व्यक्ति के नाम से खाता नहीं खुलवा सकते हैं।
Axis Bank में Zero Balance Saving Account कैसे खोलते हैं।
एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं?
अगर आप एक मोबाइल नंबर से अलग–अलग बैंक में खाता खोलते हैं तो कुछ नुकसान हो सकते हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया हैं –
- निम्न बैंक में खाता होने से हो सकता हैं सभी बैंक में Minimum Balance रखना पड़ें।
- अधिक खाता होने के कारण सभी बैंक में लेन-देन जारी रखना पड़ता हैं।
- कुछ बैंक के Saving Account में कोई ब्याज नहीं मिलता हैं जो आपके लिए फायदेमंद नहीं हैं।
- सभी बैंक के Debit Card दिए जाते हैं, Debit Card खो जाने पर दूसरा कार्ड के लिए शुल्क लिया जा सकता हैं।
- अधिक खाता को Manage करना काफी मुश्किल होता हैं।
मेरे मोबाइल नंबर से जुड़े कितने बैंक खाते कैसे पता करें?
आपके मोबाइल नंबर पर कितने बैंक खाते जुड़े हैं पता करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
- अपने बैंक से संपर्क करें :
- अपने बैंक के कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके संपर्क करें।
- कस्टमर केयर के द्वारा आपसे कुछ जानकारी मांगा जाएगा सब सही-सही बताना हैं।
- नजदीकी बैंक शाखा में जाएँ :
- जीस बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हैं उस बैंक के नजदीकी शाखा में जाए।
- बैंक के प्रतिनिधि के मैनेजर से संपर्क करें और रजिस्टर किए गए खाते की जानकारी प्राप्त करने हेतु अनुरोध करें।
- इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप्स का उपयोग करें :
- जीस बैंक में खाता हैं सभी बैंक की नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप में लॉग इन करें।
- अपने मोबाइल नंबर से जुड़े खातों की सूची देखने के लिए खाता विवरण के विकल्प को देखें।
- बैंक विवरण जांचें :
- एप में लॉगिन होने के बाद प्रत्येक खाते के लिए अपने बैंक विवरण की जांच करें।
- अपने मोबाइल नंबर या लिंक किए गए खातों का कोई संदर्भ देखें।
- UPI का उपयोग करें :
- यदि आप भुगतान के लिए यूपीआई का उपयोग करते हैं, तो अपने मोबाइल नंबर से जुड़ी यूपीआई ऐप्स की जांच करें।
- कुछ UPI ऐप्स लिंक किए गए बैंक खातों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
- क्रेडिट रिपोर्ट जांचें :
- क्रेडिट ब्यूरो से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की एक कॉपी प्राप्त करें।
- रिपोर्ट में उन बैंकों के बारे में जानकारी शामिल हो सकती है जहां आपके खाते हैं।
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर Online
बैंक अपने धारक की जानकारी और उनके खाता को सुरक्षित रखता हैं किसी भी प्रकार की कोई धोखा-धड़ी न हो इस वजह से बैंक अपने धारक को ऐसा कोई अनुमति नहीं देता हैं जिससे खाता धारक अपने बैंक खाते में किसी प्रकार की ऑनलाइन बदलाव या मोबाइल नंबर को अपने खाता में जोड़ सके।
Yes Bank में Address कैसे बदलते हैं।
अगर आप फिर भी ऑनलाइन अपने बैंक खाता में कोई बदलाव करने की कोशिश करते हैं, तो आपको बैंक के तरफ से SMS के जरिए सावधान रहने का सूचना भेजा जाता हैं। इसके बाद भी ऐसा बार-बार करने से बैंक आपके खाता को बंद भी कर सकता हैं।
खाता में किसी भी प्रकार की बदलाव या मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए आपको बैंक में होगा।
Online Bank Account Me Mobile Number Kaise Add Kare
बैंक धारक अगर अपने खाता में कोई बदलाव या मोबाइल नंबर को जोड़ना चाहते हैं, तो उन्हें बैंक में ही जाना पड़ता हैं। बैंक में जाने के बाद बैंक के कर्मचारी से एक KYC Form लेकर उसे भरना होता हैं आप इस Form के जरिए Mobile Number के अतिरिक्त (आधार कार्ड, पैन कार्ड, अपना नाम, पिता का नाम आदि) जानकारी को बदलने हेतु फॉर्म में जानकारी को साझा कर सकते हैं।
इसके साथ 2023 से एक नया नियम लागू किया गया हैं, अगर आपको बैंक खाता से जुड़ी कुछ भी बदलाव करनी होगी तो उसके लिए एक Affidavit (शपथ पत्र) बनवाना होगा और Form के साथ इसे भी जमा करना होगा।
आपके खाता में निम्न किसी भी प्रकार की बदलाव को 24 घंटे के अंदर निर्धारित कर दिया जाता हैं। आप 24 घंटे के बाद अपनी खाता को बैंक में जाकर या Net Banking के जरिए चेक कर सकते हैं।
Affidavit Kya Hota Hain (ऐफिडेविट क्यों बनाते हैं क्या हैं?)
ऐफिडेविट को हम शपथ पत्र भी कहते हैं, यह एक लिखित पत्र होता हैं जिसमें सरकारी काम को करने या उस कार्य को करने के प्रति सबूत के तौर पर बनाया जाता हैं।
यह शपथ पत्र बैंक में किसी भी छोटे कार्य को करने के लिए नहीं मांगी जाती थी लेकिन अब यह अधिक बैंक में मांगी जा रही हैं। मैं एक बार SBI Bank में अपना नाम बदलवाने के लिए गया था तो वहाँ पर मुझसे इस कार्य के लिए Affidavit (शपथ पत्र) की मांग की गई जिसे बनवाने के बाद ही मेरे नाम में बदलाव किया गया।
Affidavit Kaha Se Banate Hain (ऐफिडेविट को कहाँ से बनाते हैं?)
बैंक से जुड़ी किसी कार्य को करने हेतु Affidavit (शपथ पत्र) को कचहरी में बैठे टाइपराइटर के द्वारा बनाया जा सकता हैं। इसे बनाने के लिए आपको अपने बैंक की जानकारी को देनी होगी और फिर शपथ पत्र (Affidavit) बन जाने के बाद आपको अपना Signature करना होगा उसके बाद आप शपथ पत्र को बैंक में जमा कर सकते हैं।
शपथ पत्र बनाने के लिए कितना पैसा लगता हैं?
जब मैंने अपने SBI Bank में खाता का नाम बदलवाने के लिए ऐफिडेविट बनवाए थे तो 100 रु लगा था। आपका भी 80 रु या 100 रु का शुल्क लगेगा।
FAQs : Ek Mobile Number Se Kitne Bank Account Khol Sakte Hain
Q.1) एसबीआई बैंक में एक मोबाइल नंबर से कितने खाता खोल सकते हैं?
एसबीआई बैंक में एक मोबाइल नंबर से एक ही खाता खोल सकते हैं।
Q.2) एक मोबाइल नंबर से एक से अधिक खाता कैसे खोले?
एक मोबाइल नंबर से एक से अधिक खाता खोलने के लिए आपको निम्न बैंक में खाता खोलना होगा। आप अलग-अलग बैंक में अपने मोबाइल से खाता खोल सकते हैं आप अपने नाम से या अलग-अलग व्यक्ति के नाम से भी खाता खोलने के लिए एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q.3) खाता खोलने के लिए मोबाइल नंबर के अतिरिक्त और क्या लगता हैं?
किसी भी में खाता खोलने के लिए मोबाइल नंबर के अतिरिक्त निम्न दस्तावेज देना होगा –
- खाता खोलने हेतु आवेदन पत्र को भरना होगा
- आधार कार्ड का नंबर
- पैन कार्ड की जानकारी
- पास पोर्ट साइज़ का फोटो
- अपने स्थाई पता का जानकारी देनी होगी
- अपने माता-पिता का नाम
- आप जीस व्यक्ति को नॉमिनी में जोड़ेंगे उनकी जानकारी
- अपना सिग्नेचर
Q.4) ऐफिडेविट बनाने के लिए क्या–क्या दस्तावेज लगता हैं?
ऐफिडेविट बनाने के लिए दस्तावेज –
- ऐफिडेविट बनाने का कारण को सही-सही लिखना हैं।
- अगर बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए ऐफिडेविट में बैंक की जानकारी देनी होगी।
- खाता नंबर देना होगा।
- खाता धारक का नाम।
- आइएफएससी कोड।
- बैंक का नाम भी देना होगा।
- अपने पैरेंट्स का नाम।
Q.5) क्या मैं 3 बैंक खाते खोल सकता हूं?
जी हाँ, आप एक ही आईडी से अलग-अलग बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
- आज के इस Ek Mobile Number Se Kitne Bank Account Khol Sakte Hain लेख में आपको बैंक खाते में कैसे मोबाइल नंबर को ऐड करना हैं इसके बारे में बताया गया हैं। इसके साथ एक मोबाइल नंबर से आप कितने बैंक में खाता खोल सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी गई हैं।
- अगर आपको यह पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और ग्रुप में जरूर साझा करें और अगर आपका कोई सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट करके जरूर पूछे आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द ही दिया जाएगा।