HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye के बारे में दर्शाया गया हैं जिसे आप IVRS की मदद से आधिकारिक वेबसाईट पर दर्शाये गए कस्टमर केयर से संपर्क करके अपने क्रेडिट कार्ड के पिन को बना सकते हैं।
इसके अतिरिक्त भी निम्न तरीके हैं जिसकी मदद से आप HDFC Credit Card PIN को बना पाएंगे, जिसके बारे में आपको आगे के लेख में विस्तार से बताया गया हैं। इसलिए आप लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
बताए गए सभी तरीकों को खुद से इस्तेमाल किया गया हैं जो पूरी तरह काम करता हैं जिसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पाया गया हैं।
किसी भी क्रेडिट कार्ड का पिन क्यों बनाते हैं?
जब कोई धारक किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं और जब धारक के पास कार्ड डिलिवर हो जाता हैं तो उस कार्ड को बैंक के तरफ से पिन के साथ सुरक्षित करके भेजा जाता हैं। जिसकी जानकारी धारक को कार्ड के साथ लिफ़ाफ़े में दी जाती हैं।
हालाँकि किसी-किसी बैंक में क्रेडिट कार्ड को बिना पिन सेट किए भेज दिया जाता हैं और इस स्थिति में धारक कार्ड को सुरक्षित करने हेतु एक नया पिन बनाते हैं ताकि उनके अलावा कार्ड का इस्तेमाल कोई अन्य व्यक्ति ना कर पाए।
HDFC Credit Card Pin बनाने के लिए जरूरी चीजे
जब आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के पिन को ऑनलाइन या ऑफलाइन बनाते हैं तो निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ती हैं जो नीचे श्रेणी में दर्शाया गया हैं –
- एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन होनी चाहिए
- एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड
- रजिस्टर मोबाइल नंबर पास में होना चाहिए
- इंटरनेट कनेक्शन सही होना चाहिए
- एचडीएफसी बैंक का Customer ID और Password
HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के पिन को धारक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बना सकते हैं जिसकी जानकारी इस लेख में दी गई हैं –
Online HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye
नीचे Top 3 ऑनलाइन तरीके के बारे में बताया गया हैं जिसके मदद से आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हैं –
1.) My Card से HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye
HDFC Credit Card का PIN बनाने के लिए आप My Card विकल्प का भी चयन कर सकते हैं इसके लिए सारे प्रोसेस को नीचे बताया गया हैं –
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में किसी भी ब्राउजर को खोलना हैं और https://mycards.hdfcbank.com/ यह टाइप करके सर्च करें।
- सर्च करने के बाद अपने कार्ड में लॉगिन करें।
- अब आपको अपने क्रेडिट कार्ड के लास्ट के 4 अंक को दर्ज करें।
- इसके बाद आपको 4 अंकों का PIN बनाने के लिए बोला जाएगा। अपने पसंद का PIN बनाए।
- एक बार दोबारा अपने PIN को दर्ज करें और Confirm पर क्लिक करें।
- अब आपका पिन पूरी तरह से बन चुका हैं।
2.) IVRS Se HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye
- IVRS से क्रेडिट कार्ड पिन बनाने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर को कॉल करना हैं।
- कॉल करने पर अपनी भाषा को चुने और अपनी भाषा को जारी रखें।
- अब आपको अपने क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक टाइप करने के बाद # टाइप करना हैं।
- इसके बाद आपसे नया पिन बनाने के लिए अंकों को टाइप करने के लिए बोला जाएगा उन्हें टाइप करें।
- अब पासवर्ड प्राप्त करने हेतु अंक को टाइप करने के लिए बोला जाएगा। अंक टाइप करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP को भेजा जाएगा। OTP को साझा करें।
- अब आपको क्रेडिट कार्ड के लिए चार अक्षर के PIN को दर्ज करना हैं।
ध्यान रहें यह साझा किया गया 4 अक्षर का पिन आपके क्रेडिट कार्ड के लिए हैं इसलिए सोच कर पिन को दर्ज करें।
- अपने पिन को दोबारा टाइप करें और उसके बाद # टाइप करें।
- अब आपका पिन सही तरीके से बन गया हैं और आपको एसएमएस के जरिए सूचित भी किया जाएगा।
- अब आप इस पिन के जरिए पैसे का लेन-देन आसानी से कर पाएंगे।
3.) Net Banking से HDFC Credit Card Ka Pin Kaise Banaye
- सबसे पहले आप नेट बैंकिंग में रजिस्टर करें।
- अब आपको अपने User ID और IPIN के माध्यम से नेट बैंकिंग में लॉगिन होना हैं।
- जब आप लॉगिन हो जाएंगे तो होम पेज में Card का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- अब आपको रीक्वेस्ट का विकल्प दिखाई देगा क्लिक करें और “Instant PIN Generation” को सिलेक्ट करें।
- अब आप अपने ड्रॉप डाउन में से कार्ड नंबर का पहचान करें और मनपसंद के 4 अंको का PIN बनाएं।
- एक बार दोबारा अपने चुने गए PIN को टाइप करें।
- अब आपका PIN पूरी तरह से बन गया हैं।
Offline HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye
नीचे आपको Top 1 ऑफलाइन तरीके के बारे में बताया गया हैं जिसकी मदद से आप ऑफलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन बना पाएंगे –
4.) ATM Machine से HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye
एटीएम मशीन से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाए यह जानने के लिए आप नीचे का लेख पढ़ें जो खुद से अपनाया गया तरीका हैं।
क्रेडिट कार्ड का पिन बनाने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड को अपने साथ लेकर नजदीकी एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होगा।
- क्रेडिट कार्ड आवेदन के बाद जब कार्ड डिलिवर होता हैं तो उसके साथ OTP भी लिफ़ाफ़े में भेजा जाता हैं जिसकी मदद से आप पिन बना सकते हैं।
- अगर आपको बैंक के तरफ OTP नहीं भेजा गया हैं तो इस स्थिति में आप IVR पर कॉल करके अपना OTP प्राप्त कर सकते हैं। जिसके मदद से क्रेडिट कार्ड पिन बना पाएंगे।
- अब आपको अपने क्रेडिट कार्ड को ATM Machine में इंटर करना हैं और अपने पसंदीदा भाषा का चुनाव करना हैं।
- अब आपको स्क्रीन पर “Set Your PIN” का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- अब प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और Confirm बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को दर्ज करना हैं और Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
- अब आपको अपने मनपसंद का 4 अंको वाला PIN दर्ज करना हैं।
- अब आपका पूरी तरह से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का पिन बन चुका हैं।
FAQs : HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye
Q.1) क्रेडिट कार्ड का नया पिन कैसे बनाएं?
क्रेडिट कार्ड का नया बनाने के लिए आप बैंक के एटीएम मशीन में जा सकते हैं या फिर आप Net Banking के जरिए भी अपना क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हैं।
Q.2) HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करें?
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड चालू करने हेतु सबसे पहले आपको PIN बनाना होगा, उसके बाद क्रेडिट कार्ड की स्थिति को चेक करें और बिल पर्ची निकाले अगर आपके बनाए गए पिन से सही पूर्वक स्थिति चेक होता हैं तो इसका मतलब आपका क्रेडिट कार्ड चालू हो चुका हैं।
Q.3) क्रेडिट कार्ड पिन क्या है?
क्रेडट कार्ड पिन एक ऐसा कोड हैं जिससे धारक अपने कार्ड को सुरक्षित कर सकता हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी लेनदेन के लिए यह एक संबंध के रूप में कार्य करता हैं और लेनदेन को पूरा करने में सहायता करता हैं।
Q.4) OTP क्या होता हैं?
OTP का पूरा नाम One Time Password होता हैं। जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा हैं की यह किसी भी प्रकार की ऑनलाइन गतिविधियों को वेरीफाई करने के लिए यह OTP भेजा जाता हैं जिसे यह सुनिश्चित किया जा सके की यह गतिविधि सही व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
- आज आपको HDFC Credit Card Ka PIN Kaise Banaye के बारे में बताया गया हैं, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके के बारे में हैं जिसमें Top 4 तरीके को विस्तार रूप से साझा किया गया हैं।
- इन सभी तरीके को खुद से अनुभव किया गया हैं जो पूरी तरह काम करता हैं।
- इसके अतिरिक्त अगर आपका कोई सवाल हैं या पिन बनाने में कोई दिक्कत हो रही हैं तो नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते हैं आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द से जल्द दिया जाएगा।