2 तरीके–HDFC Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare

एचडीएफसी बैंक के तरफ से निर्धारित की जाने वाले सभी क्रेडिट कार्ड की मदद से कुछ भी ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी करने पर रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं।

HDFC Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare को ऑनलाइन (प्रोडक्ट खरीदारी, वाउचर से और कैश रीडीम) और ऑफलाइन (रिडेम्पशन फॉर्म से) दोनों तरीकों से रिवार्ड पॉइंट को पैसे में भुना सकते हैं। इन सभी तरीके को मैं इस्तेमाल कर चुका हूँ जो बिल्कुल आसान हैं जो इस लेख में बताया गया हैं।

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट क्या हैं

एचडीएफसी बैंक के तरफ से ग्राहक को दिए जाने वाले सभी (एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड) क्रेडिट कार्ड से कुछ खरीदारी या किसी प्रकार से पैसे खर्च करने पर धारक को रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं जो कार्ड धारक के लिए क्रेडिट या अंक के रूप में काम करता हैं जिससे धारक को लाभ मिलता हैं।

जिसके मदद से धारक अगली खरीदारी में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। धारक अपने रिवार्ड अंक को निम्न प्रकार से लाभ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे आगे के लेख में बताया गया हैं।

एचडीएफसी रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने के लिए Top 2 तरीके के बारे में बताया गया हैं। जो बिल्कुल आसान हैं और इन सभी तरीके को मैं इस्तेमाल किया हूँ जो आज आपको बताने वाला हूँ। 

परंतु इसके अतिरिक्त पहले आपको यह जानना चाहिए की रिवार्ड पॉइंट रीडीम करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए। 

एचडीएफसी रिवार्ड पॉइंट रीडीम करने के लिए जरूरी दस्तावेज?

  1. HDFC Net Banking में आईडी बना होना चाहिए (यूजर आईडी/कस्टमर आईडी और पासवर्ड)
  2. HDFC Credit Card Register Mobile Number चालू होना चाहिए (भेजा गया ओटीपी प्राप्त करने के लिए)

1.) नेट बैंकिंग से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट कैसे रिडीम करें?

एचडीएफसी रिवार्ड पॉइंट नेट बैंकिंग के जरिए भुनाने के लिए धारक को इन सभी स्टेप्स फॉलो करने होंगे

  • आपको गूगल में HDFC Net Banking Login लिखकर सर्च करना हैं।
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से HDFC Credit Card Login करना हैं।
HDFC Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare 1

  • अब एक नया पेज ओपन होगा जहां, धारक अकाउंट के बारे में दिखाया जाएगा।
  • ऊपर आपको एक कार्ड का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
HDFC Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare 2

  • अब आपको लेफ्ट साइड में Enquire के विकल्प में जाना हैं और Redeem Reward Points पर क्लिक करना हैं।
HDFC Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare 3

  • अगर आपके पास HDFC Bank का एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं तो यहाँ सभी कार्ड को दिखाया जाएगा।
  • अपने क्रेडिट कार्ड को सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
  • उसके बाद दोबारा Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके क्रेडिट कार्ड के नंबर और टोटल रिवार्ड पॉइंट दिखाई देंगे।
  • अंक को भुनाने के लिए Redeem Reward Points के विकल्प में जाए।
HDFC Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare 4

  • इसमें तीन विकल्प दिखाई देंगे (Product Catalog, Insta Voucher और Cash Redemption)
HDFC Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare 5

#1) HDFC Credit Card Reward Points Redemption Catalogue In Hindi

जब आप HDFC reward points catalogue का विकल्प चुनते हैं तो अंक रीडीम करने के लिए कुछ स्टेप्स बताए गए हैं

  • Product Catalog के विकल्प का चुनाव करें और क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको अलग-अलग प्रोडक्ट (निम्न केटेगरी भी दर्शाया जाता हैं) का लिस्ट दिखाई देगा।
  • जहां आपको कुछ पॉइंट के बदले प्रोडक्ट दिया जाता हैं।
  • आप Add To Card पर क्लिक कर के पॉइंट को भुना सकते हैं।
  • किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने पर कार्य दिवस के अंदर आपके घर पर डिलिवर कर दिया जाएगा।

#2) HDFC Credit Card Points Insta Voucher In Hindi

अगर आप अपने रिवार्ड ऑइन्ट को Insta Voucher में परिवर्तित करके रीडीम करना चाहते हैं तो यह तरीका अपनाए

  • ऊपर बताए गए स्टेप्स को पूरा करने के बाद Insta Voucher को सिलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने बहुत से कंपनी के दिखाई देंगे आप जो भी कंपनी के वाउचर लेना चाहते हैं उन्हें चेक करें।
  • कंपनी के नीचे आपको पॉइंट के लिमिट दिखाई देंगे।
  • निम्न कंपनी के वाउचर के लिए पॉइंट का भुगतान करना होगा।
  • पॉइंट के बदले आपको 100 रु का एक Coupon Code दिया जाएगा।
  • वाउचर लेने के लिए नीचे Redeem वाले बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद वेरीफाई करने के पश्चात बॉक्स को चेक करना हैं और Redeem Now पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद एसएमएस के जरिए Coupon Code भेजा जाएगा।
  • जो भी कंपनी का कोड प्राप्त हुआ हैं अगली खरीदारी में उसे इस्तेमाल करके छूट प्राप्त कर सकते हैं।

#3) HDFC Credit Card Points Cash Redemption In Hindi

एचडीएफसी रिवार्ड पॉइंट को रुपये में भुनाने के लिए आपको कैश रिडेम्शन वाले विकल्प पर करना होगा

  • कैश रिडेम्शन पर क्लिक करना हैं। 
  • अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे जहां आपको पॉइंट को रीडीम करना हैं।
  • टोटल पॉइंट को साझा करने के बाद रु में टोटल कीमत दिखाया जाएगा।
  • इसके बाद Proceed पर क्लिक करना हैं।
HDFC Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare 6

  • उसके बाद आपको वेरीफाई करना हैं और नीचे बॉक्स को चेक करके Redeem Now पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके रिडेम्शन को प्रोसेसिंग में भेज दिया जाएगा और नीचे एक ऑर्डर नंबर दिया जाता हैं।
  • पॉइंट प्राप्त होने के बाद आपको मोबाईल नंबर एसएमएस के जरिए सूचित किया जाएगा।
  • अगर पॉइंट प्राप्त नहीं होता हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके दिए गए ऑर्डर के साथ शिकायत दर्ज कर सकते है।  
  • रिवार्ड पॉइंट रीडीम करने के बाद पूरे रु को आपके क्रेडिट कार्ड में भेजा जाता हैं।
  • आपके पास कम से कम 250 पॉइंट होना चाहिए। 

2.) HDFC Credit Card Reward Points Redeem Form In Hindi

HDFC Credit Card rewards redemption form भरकर भी पॉइंट्स को रीडीम कर सकते हैं इसके बारे में नीचे बताया गया हैं। 

  • सबसे आपको एचडीएफसी बैंक आधिकारिक वेबसाईट में विजिट करना होगा।
  • उसके बाद Credit Cards विक्लप में जाकर Claim Rewards वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको एक फॉर्म फाइल का लिंक दिखाई देगा उसे इंस्टाल करना हैं और सही-सही मांगी गई जानकारी को साझा करना हैं।
  • इसके बाद इस फॉर्म को क्रेडिट कार्ड क इमैल पता पर भेजना हैं।

ध्यान दें जब आप फॉर्म रिडेम्शन से पॉइंट को रीडीम करते हैं तो इसके लिए प्रत्येक फॉर्म रिडेम्शन पर 99/- रु शुल्क लिया जाता हैं।

एचडीएफसी में रिवॉर्ड पॉइंट कैसे रिडीम करें?

आप जब भी एचडीएफसी पॉइंट को रीडीम करें तो कैश से रीडीम करने की ज्यादा कोशिश करें क्योंकि यह तरीका बाकी तरीकों से आसान हैं और फायदे मंद भी हैं।

FAQs : HDFC Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare

Q.1) रिवॉर्ड पॉइंट कैसे मिलता है?

क्रेडिट कार्ड की मदद से जब कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी करते हैं तो लाभ के रूप में धारक को रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं जिसकी एक कीमत निर्धारित की गई होती हैं।

Q.2) क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट का क्या उपयोग है?

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट को कैश में बदल कर अन्य खरीदारी को पूरा कर सकते हैं, पॉइंट के जरिए कोई प्रोडक्ट या अन्य वस्तु का खरीदारी कर सकते हैं या आप किसी एयर माइल्स में बदल कर टिकट में छूट का लाभ ले सकते हैं।

Q.3) मैं अपने एचडीएफसी अंक ऑनलाइन कैसे भुना सकता हूं?

आप अपने एचडीएफसी अंक को ऑनलाइन 3 तरीके से पैसे में भुना सकते हैं (1. Product Catalog 2. Insta Voucher 3. Cash Redemption) जो इस प्रकार हैं। 

Q.4) 1 रिवॉर्ड पॉइंट कितने ₹ के बराबर होता है?

यह निम्न बैंक के लिए अलग हो सकता हैं, परंतु अगर हम एचडीएफसी बैंक की बात करें तो यहाँ पर 1 रिवार्ड पॉइंट की कीमत 1 रु रखा गया हैं।

Q.5) 50000 रिवॉर्ड पॉइंट कितने का है?

जैसा की हम जानते हैं सभी बैंक की अपनी-अपनी खर्च कीमत पर निम्न रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं इसलिए यह निम्न बैंक के हिसाब से रिवार्ड पॉइंट की कीमत भी निम्न हो सकती हैं। लेकिन एचडीएफसी बैंक में 50,000 रिवार्ड पॉइंट की कीमत 50,000 रु होता हैं।

Q.6) क्या HDFC रिवॉर्ड पॉइंट को रिडीम करने के लिए कोई फीस ली जाती है?

जी हाँ, जब आप रिवार्ड पॉइंट को रिडेम्पशन फॉर्म की मदद से रीडीम करते हैं तो आपको 99/- रु प्रति रिडेम्पशन फॉर्म पर शुल्क देना होगा और यही अगर आप कैश में रीडीम करते हैं तो आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

निष्कर्ष (Coclusion)

  • इस लेख में बताया गया हैं की आप HDFC Credit Card Reward Points Redeem Kaise Kare और इसे किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। रिवार्ड पॉइंट को रीडीम करने के लिए टॉप 4 तरीके के बारे में बताया गया हैं। इसके अलावा आपको इसके कीमतों के बारे में भी बताया गया हैं।
  • अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ और ग्रुप में जरूर शेयर करें इसके अतिरिक्त आपका कोई सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते हैं आपके सारे सवालों का उत्तर जल्द दिया जाएगा।

Leave a Comment