HDFC Marriott Bonvoy Credit Card Benefits In Hindi : एचडीएफसी संस्था भारत का प्राइवेट बैंक हैं, जो सभी ग्राहकों के लिए आए दिन एक ना एक क्रेडिट कार्ड लाते रहते हैं। जो हाल ही में मैरियट कंपनी के साथ सह−ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड डिनर्स क्लब कार्ड नेटवर्क में लॉन्च किया हैं, जिसका नाम मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड हैं।
जिसमें अगर आप भागीदारी लेते हैं, तो आपको 1 नाइट निःशुल्क मुफ्त अवार्ड मिलता हैं जिसकी मदद से आप किसी भी मैरियट होटल में एक लक्जरी रूम बुक कर सकते हैं। जिसकी कीमत 15,000 अवार्ड प्वाइंट या इससे नीचे हैं। इसके साथ 10 एलीट नाइट क्रेडिट भी प्राप्त होता हैं।
Marriott Bonvoy HDFC bank credit card features in hindi – मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं क्या हैं
एचडीएफसी बैंक मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको इसके महत्वपूर्ण विशेषताएं के बारे में जरूर जानना चाहिएं।
- यहां ज्वाइनिंग शुल्क भुगतान करने के बाद प्राथमिक कार्ड मेम्बर को 1 निःशुल्क नाइट अवार्ड (15,000 रिवार्ड प्वाइंट) प्रदान किया जाता हैं।
- भागीदारी लेने के बाद 10 एलिट नाइट क्रेडिट लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- कंप्लीमेंट्री मैरियट बॉनवॉय सिल्वर एलीट स्टेटस का लाभ दिया जाता हैं, जिसकी मदद से मैरियट होटल में धारक अधिक लाभ ले सकते हैं।
- मैरियट बॉनवॉय के साझेदारी होटल में जाकर 150 रु खर्च करने पर 8 रिवार्ड प्वाइंट का लाभ प्राप्त होता हैं।
- डाइनिंग, मनोरंजन और ट्रैवल में 150 रु खर्च करने पर 4 रिवार्ड प्वाइंट प्राप्त होता हैं।
- इसके अलावा ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी खरीदारी में 150 रु खर्च करने पर 2 रिवार्ड प्वाइंट प्राप्त होता हैं।
- कार्ड धारक को प्रति तिमाही, यानी हर तीन महीने में निःशुल्क, दुनिया भर में दो कंप्लीमेंट्री गोल्फ एक्सेस मिलते हैं।
- एचडीएफसी मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड खो जाने पर 24 घंटे के अंदर इसकी सूचना कस्टमर केयर को देने के बाद कोई भी धोखा−धड़ी होने पर आप जिम्मेदार नहीं होंगे।
एचडीएफसी बैंक मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड इन सभी के ऊपर रिवार्ड प्वाइंट नही मिलता हैं?
अगर आप मैरियट बॉनवाय क्रेडिट कार्ड के जरिए इन सभी के ऊपर पैसा खर्च करते हैं, तो आपको कोई भी रिवार्ड प्वाइंट नहीं दी जाएगी।
- ईंधन या फ्यूल भरवाने पर।
- स्मार्ट ईएमआई या ईएमआई भुगतान करने पर।
- वॉलेट लोडिंग ट्रांजेक्शन करने पर।
- गिफ्ट या प्रीपेड कार्ड लोडिंग ट्रांजेक्शन।
- वाउचर खरीदने पर।
- कैश एडवांस।
- बकाया राशि की भुगतान करने पर।
- किसी भी प्रकार की ऑनलाइन या ऑफलाइन सरकार संबंधित लेनदेन या रेंट भुगतान करने पर।
HDFC Marriott Bonvoy Credit Card Benefits In Hindi
एचडीएफसी बैंक मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड के फायदे निम्नलिखित हैं, जिसे एक श्रेणी में बताया गया हैं।
1) वेलकम बेनिफिट
- इस एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के बाद आपको एक वर्ष के लिए 1 निःशुल्क नाइट अवार्ड मिलता हैं जो 15,000 रिवार्ड प्वाइंट के बराबर हैं। इसके साथ प्रत्येक वर्ष रिन्यूअल करने पर भी 1 नाइट अवार्ड प्राप्त होगा।
- क्रेडिट कार्ड के साथ 10 एलिट नाइट क्रेडिट अवार्ड का लाभ प्राप्त होता हैं। जिससे आप लग्जरी होटल में अधिक लाभ ले पाएंगे।
2) लाउंज एक्सेस बेनिफिट
- एचडीएफसी मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड के धारकों को प्रति वर्ष 12 मानार्थ लाउंज प्रवेश मिलते हैं। यह आपको भारत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टर्मिनलों पर दोनों स्थानों पर उपलब्ध है।
- एचडीएफसी मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड के धारकों को सालाना 12 मानार्थ लाउंज प्रवेश मिलते हैं। यानी, हर वर्ष, आप 12 बार विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हवाई लाउंजों में नि:शुल्क प्रवेश का आनंद उठा सकते हैं।
3) इंश्योरेंस/व्यापक सुरक्षा लाभ
- बैग चेक या किसी प्रकार की कोई हानि होने पर 250$ का सुरक्षा लाभ।
- यात्रा करने के समय दस्तावेज खो जाने पर 250$ का कवर दिया जाता हैं।
- हवाई जहाज में उड़ान के समय देरी होने पर 250$ का कवर हैं।
- हवाई सफर के दौरान किसी भी तरह का दुर्घटना होने पर 12,500$ का कवर दिया जाएगा।
- आपातकालीन चिकित्सा व्यय में 18,750$ का कवर हैं।
- 1 लाख रु का कवर क्रेडिट शील्ड के लिए प्राप्त होता हैं।
- 1 लाख रु का कवर हानि देयता के लिए प्राप्त होता हैं।
4) माइलस्टोन बेनिफिट
- एक वर्ष में 6 लाख रु खर्च करने पर 1 निःशुल्क नाइट अवार्ड प्राप्त होता हैं।
- प्रत्येक वर्ष 9 लाख रु खर्च करने पर 1 निःशुल्क नाइट अवार्ड प्राप्त होता हैं।
- एक वर्ष में 15 लाख रु खर्च करने पर 1 निःशुल्क नाइट अवार्ड प्राप्त होता हैं।
एचडीएफसी मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड में दी गई 1 नाइट पुरस्कार केवल 1 साल के लिए मान्य हैं और यह 15,000 रिवार्ड प्वाइंट के बराबर हैं अगर आप 15,000 से अधिक प्वाइंट वाले होटल रूम रहना चाहते हैं, तो आपको बाकी के प्वाइंट को अपने वॉलेट में एड कर सकते हैं।
5) रिवार्ड पॉइंट्स बेनिफिट
- मैरियट बॉनवॉय के साथ भागीदारी होटल में 150 रु खर्च करने पर 8 रिवार्ड प्वाइंट अर्जित कर सकते हैं
- अगर आप यात्रा, भोजन और मनोरंजन में 150 रु खर्च करते हैं, तो आपको 4 रिवार्ड प्वाइंट प्राप्त होते हैं।
- इसके अलावा अन्य सभी लागू खरीदारी पर 150 रु खर्च करने पर 2 रिवार्ड प्वाइंट प्राप्त होते हैं।
6) रिवार्ड पॉइंट्स रिडेंप्शन
- जब आप अपने मैरियट बॉनवॉय पॉइंट्स को भाग लेते हैं, तो आप उन्हें मैरियट अंतर्राष्ट्रीय होटल चेन की प्रॉपर्टीज, उनके मोमेंट एक्सपीरियंस, यात्रा और अन्य सेवाओं में ठहरने के लिए बुक करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
7) ईएमआई परिवर्तित लाभ
- एचडीएफसी मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड के जरिए किसी भी बड़ी खरीदारी के अमाउंट को ईएमआई में परिवर्तित कर सकते हैं।
8) कॉन्टैक्ट लेस भुगतान
मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड खुदरा दुकानों पर संपर्क रहित भुगतान के लिए उपयुक्त है। यह तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान प्रदान करता है।
भारत में संपर्क रहित मोड के माध्यम से अधिकतम रु. 5000 की भुगतान की अनुमति है, लेकिन इससे अधिक या बराबर राशि के लेन-देन पर कार्ड पिन की आवश्यकता हो सकती है।
एचडीएफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड के फायदे ?
Marriott Bonvoy HDFC bank credit card eligibility in hindi
भारतीय सैलरीड पर्सन के लिए योग्यता निम्न हैं:
- आवेदन कर्ता की आयु सीमा 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता की मंथली कमाई कम से कम 1 लाख रु होनी चाहिए।
भारतीय सेल्फ एंप्लॉयड के लिए योग्यता निम्न हैं:
- बिजनेस वाले व्यक्ति के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता की प्रत्येक वर्ष 15 लाख रु की ITR होनी चाहिए।
Marriott Bonvoy HDFC bank credit card fees & charges in hindi
- ज्वाइनिंग शुल्क 3,000 रु और 18% GST हैं।
- रिन्यूअल शुल्क 3,000 रु प्रति वर्ष और 18% GST हैं।
Marriott Bonvoy HDFC bank credit card required documents in hindi
एचडीएफसी बैंक मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्निलिखित हैं।
- पहचान प्रमाण के लिए (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी) कोई एक।
- एड्रेस प्रूफ के लिए (राशन कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल) कोई एक।
- इनकम प्रूफ के लिए पिछले दो महीने की वेतन पर्ची, 6 मंथ बैंक स्टेटमेंट।
- आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर।
इस क्रेडिट कार्ड आवेदन के समय एचडीएफसी बैंक आपसे और भी दस्तावेज मांग सकते हैं जो आपको देने होंगे। सभी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी बनाकर जमा करें।
Marriott Bonvoy HDFC bank credit card apply online & offline in hindi
एचडीएफसी बैंक मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक के नजदीकी शाखा में जाना होगा।
इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके के बारे में नीचे बताया गया हैं।
- सबसे पहले आपको hdfcbank.com के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
- यहां क्रेडिट कार्ड के विकल्प में जाकर मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड पर करें और आवेदन करें।

- मोबाइल नंबर, जन्म तिथि या पैन नंबर साझा करें और Get OTP पर क्लिक करें।
- अब भेजे गए ओटीपी को साझा करें और view the best card पर क्लिक करें।
- मांगे गए जानकारी को सही−सही साझा करें और आगे बढ़े।
- इसके आगे आपसे कुछ पर्सनल जानकारी, अगर सैलरीड पर्सन हैं तो कंपनी प्रूफ, और इनकम प्रूफ, और एड्रेस आदि जानकारी साझा करने के बाद अपने फॉर्म को सबमिट कर दें उसके बाद आपके ईमेल और मोबाइल एसएमएस पर कार्ड अप्रूवल की सूचना आ जायेगी।
अगर आपको आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो रही हैं, तो ऐसे में आप कस्टमर हेल्प लाइन नंबर कॉल करके बात कर सकते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बिल कब आता हैं?
FAQs : HDFC Bank Marriott Bonvoy Credit Card Benefits In Hindi
Q.1 मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं?
सबसे पहले आपकी सैलरी 1 लाख रु प्रति माह और सेल्फ एंप्लॉयड के लिए 15 लाख रु आईटीआर फाइल होना चाहिए, इसके बाद अगर आप अपनी मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना चाहते हैं, तो आपकी सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।
Q 2. मैरियट और मैरियट बॉनवॉय में क्या अंतर है?
मैरियट एक लक्जरी होटल ब्रांड है, जबकि मैरियट बॉनवॉय उसके द्वारा बनाई गई एक कार्ड है जो HDFC द्वारा प्रदान किया जाता है। मैरियट बॉनवॉय कार्ड धारकों को विशेष लाभ और पुरस्कार प्रदान करता है, जैसे कि अत्यधिक अंक, मुफ्त नाइट, और अन्य विशेष छूट।
Q 3. एचडीएफसी मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड किस व्यक्ति को लेना चाहिए?
यह एक लग्जरी क्रेडिट कार्ड हैं, जिसकी शुल्क 3,000 रु और 18% जीएसटी हैं। यह कार्ड उनके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता हैं, जो मैरियट होटल में रुकना पसंद करते हैं।
Q 4. क्या 50,000 कमाने वाले मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं?
जी नहीं, इस क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम 1 लाख रु प्रति माह होना जरूरी हैं।
Q 5. क्या मेरी पत्नी लाउंज में प्रवेश के लिए मेरे क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकती है?
जी नहीं, मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड के जरिए प्राप्त लाउंज एक्सेस का लाभ सिर्फ प्राथमिक धारक ही ले सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
- इस लेख में आपको एचडीएफसी मैरियट बॉनवॉय क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से इसके मुनाफे, आवेदन प्रक्रिया, सभी शुल्क, लिमिट आदि के बारे में बताया गया हैं। मुझे आशा हैं की आपको यह लेख जरूर पसंद आएगा।
- अगर आपका कोई सवाल हैं, तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछे आपके सभी सवालों का उत्तर दिया जाएगा।