HDFC Millennia Credit Card Benefits In Hindi के लेख को पूरी शोध करने के बाद लिखा गया हैं, जिसमें आपको मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदे को दर्शाया गया हैं। इसे कैशबैक के तौर पर बनाया गया हैं जिसमें 1000 पॉइंट दिये जाते हैं जो 1000 रु के बराबर हैं।
इसके अलावा भी निम्न लाभ हैं जिसे 1% फ्यूल छूट, बीमा सुविधा, 5% कैशबैक, आकर्षित ईएमआई लाभ, आदि जैसी लाभ मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के तरफ से धारक को प्रदान किया जाता हैं।
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड क्या हैं
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड वीजा नेटवर्क के साथ काम करने वाला एक प्लास्टिक कार्ड हैं जो एचडीएफसी बैंक के तरफ से जारी किया गया हैं।
जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी करने और कैशबैक कमाने के लिए बनाया गया हैं।
HDFC Millennia Credit Card Benefits In Hindi
यहां आपको मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लाभ के बारे में बताया गया हैं, जो निम्न हैं –
1.) वेलकम फायदे कितना हैं (Wellcome Benefit Hindi)
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के बाद धारक को 1000 कैश पॉइंट का लाभ दिया जाता हैं जो 1000 रु के बराबर होता हैं।
इसके अतिरिक्त कार्ड धारक प्रत्येक कैलंडर तिमाही में 1 लाख रु या इससे अधिक खर्च करते हैं तो इस स्थिति में धारक को 1000 रु की गिफ्ट वाउचर (प्रत्येक वर्ष 4 लाख खर्च करने पर 4000 रु का गिफ्ट) प्राप्त होता हैं।
2.) सभी ऑनलाइन या ऑनलाइन खरीदारी पर निम्न लाभ
HDFC Millennia Credit Card Online & Offline खर्च करने पर निम्न लाभ कुछ इस प्रकार दर्शाया गया हैं –
#1) 5% कैशबैक लाभ
जब धारक एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के पार्टनर साइट (Amazon, Flipkart, Flight & Hotel bookings) से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो 5% का कैशबैक लाभ प्रदान होता हैं।
इस लाभ को प्राप्त करने के लिए आपको कार्ड जारी होने के पहले 6 माह तक प्रत्येक माह में ऑनलाइन 2000 रु खर्च करने पर 5% कैशबैक लाभ दिया जाता हैं। यह एक माह में अधिकतम 1000 रु का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसके बाद अगले 6 माह तक प्रत्येक माह में ज्यादा से ज्यादा 750 रु का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
#2) 2.5% कैशबैक लाभ
सभी ऑनलाइन खरीदारी पर प्रत्येक माह में कम से कम 2000 रु खर्च करने पर 2.5% का कैशबैक लाभ प्राप्त होता हैं। इसे एक माह में अधिकतम 750 रु का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
#3) 1% कैशबैक लाभ
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से सभी ऑफलाइन के जरिए 100 रु खर्च करने पर 1% का लाभ दिया जाता हैं। यह लाभ अधिकतम 750 रु प्रत्येक माह तक ही सीमित हैं।
3.) जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी का लाभ
धारक के लिए एचडीएफसी बैंक के तरफ से जारी किया गया मिलेनिया क्रेडिट कार्ड अगर किसी कारण कही भूल (Missing) जाता हैं।
तो इस स्थिति में धारक को सपोर्ट हेल्प लाइन नंबर से या ब्रांच जाकर में संपर्क करके अगले 24 घंटे से पहले इसकी रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी जिसके बाद बैंक द्वारा कार्ड को ब्लॉक या बंद कर दिया जाता हैं।
परंतु अगर रिपोर्ट कर्ज करवाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई गलत यूज किया जाता हैं या किसी प्रकार का नुकसान होता हैं तो इस स्थिति में बैंक जिम्मेदार होगा और धारक को सुविधा के साथ कवर प्रदान किया जाएगा।
4.) ब्याज मुक्त लाभ
किसी भी बैंक के तरफ से जारी किए गए क्रेडिट कार्ड में अगले 50 दिनों तक जीरो ब्याज (0%) के साथ लोन राशि धारक को प्रदान किया जाता हैं।
5.) जीरो जॉइनिंग शुल्क और ऐन्यूअल शुल्क लाभ
जब धारक HDFC Millennia Credit Card Apply करते हैं तो 1000 रु जॉइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क देना पड़ता हैं।
परंतु कार्ड जारी होने के बाद नवीकरण तिथि (Renewal Date) से पहले एक वर्ष में 1 लाख रु खर्च करते हैं तो शुल्क माफ कर दिया जाता हैं।
6.) Airport Lounge Access List In Hindi
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के तरफ से एयरपोर्ट के लिए लाउन्ज एक्सेस का लाभ भी प्राप्त होता हैं यह प्रत्येक तिमाही कैलेंडर में 2 बार एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस (वार्षिक 8 बार) दिया जाता हैं।
7.) 1% का ईंधन अधिभार छूट क्या हैं
भारत में किसी भी पेट्रोल पम्प से फ्यूल खरीदने पर 1% का ईंधन अधिभार छूट दिया जाता हैं परंतु इसके लिए आपको कम से कम 400 रु और अधिकतम 5000 रु की खरीदारी करने पर लाभ प्राप्त होगा।
इसके साथ आप इस लाभ को एक माह में सिर्फ 250 रु ही प्राप्त कर सकते हैं। मतलब आपको 250 रु प्राप्त करने के लिए एक माह में 25,000 रु की फ्यूल खरीदारी करनी होगी।
8.) माइल्स्टोन बेनीफिट (Milestone Benefit)
क्रेडिट कार्ड जारी होने के 90 दिन पहले 30,000 रु खर्च करने पर प्रथम वर्ष के मेम्बरशिप के लिए लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया जाएगा।
9.) EMI Benefits (ईएमआई लाभ)
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से महीने में किए गए खरीदारी के बिल अधिक होने पर आप 6 से 24 महीने को EMI में परिवर्तित करके आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
नीचे कुछ ऐसे ही खरीदारी वस्तुओं को दर्शाया गया हैं जिनके बिल को EMI में बदलने की अनुमति हैं इसके अलावा आप सोना (Gold) और आभूषण से खरीदारी बिल को EMI में नहीं बदल सकते हैं।
- बीमा बिल को
- किराने का सामान
- चिकित्सा
- पेट्रोल खर्चे को
- परिधान से जुड़ी खर्चे
- शिक्षा से जुड़ी खर्चे
- एलेक्ट्रॉनिक से जुड़ी खर्चे को
- यात्रा करने पर
खर्चे को ईएमआई में बदलने के लिए कुछ नियम हैं
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से कोई खरीदारी के बिल को ईएमआई में बदलने पर लागू शुल्क और नियम को नीचे दर्शाया गया हैं –
- बिल को EMI में परिवर्तित करने पर धारक को 499 रु (सभी EMI शुल्क पर GST छूट हैं) की प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा।
- 60 दिन से अधिक समय के बिल को EMI में परिवर्तित नहीं किया जाता हैं।
- किसी खरीदारी को EMI में परिवर्तित करने पर प्राप्त कोई भी रिवॉर्ड पॉइंट को उलट दिया जाएगा।
HDFC Millennia Credit Card Redeem Reward Point In Hindi
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट को दो तरीकों से रीडीम कर सकते हैं जाने कौन से तरीके हैं –
1.) HDFC Credit Card Redeem Reward Points Net Banking In Hindi
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट को नेट बैंकिंग के जरिए कैसे रीडीम कर सकते हैं जाने विस्तार से –
- अपने नेट बैंकिंग में आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- अब अपने क्रेडिट कार्ड को सिलेक्ट करें।
- अब लेफ्ट साइड में Enquire वाले विकल्प में Redeem Reward Points का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- अपने कार्ड नंबर की पहचान करें और अपने कार्ड को सिलेक्ट करके आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां आपके सभी रिवार्ड पॉइंट्स दिखाई देंगे।
- अब आपको Redeem Reward Points में जाना हैं जहां आप तीन तरह से अपने पॉइंट को प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रकार → Product Catalog, Insta Vouchers, Cash Reedemption दिखाई देंगे।
- तीसरे वाले पर क्लिक करना हैं और पॉइंट साझा करके proceed पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपका अमाउन्ट आपके क्रेडिट कार्ड में रीडीम हो जाएंगे।
(रिवार्ड अंक को भुनाने के लिए आपके पास कम से कम 250 रु के बराबर अंक होने चाहिए।)
2.) HDFC Credit Card Redeem Reward Points Form In Hindi
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट को फॉर्म के जरिए कैसे
रीडीम कर सकते हैं जाने विस्तार से –
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट में जाना हैं।
- कार्ड विकल्प में जाकर अपने क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें।
- अब राइट साइड में claim reward का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद आप फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
- इस फॉर्म को सही-सही भरकर क्रेडिट कार्ड ईमेल पतापर भेज दें।
ध्यान रहें जब आप फॉर्म क जरिए अपना रिवार्ड पॉइंट रीडीम करते हैं तो इस स्थिति में प्रत्येक फॉर्म भरने पर आपसे जीएसटी सहित 99/- रु शुल्क लिया जाता हैं।
HDFC Millennia Credit Card Charges In Hindi
कुछ निम्न शुल्क इस प्रकार हैं –
HDFC Millennia Credit Card Fees | |
जॉइनिंग शुल्क हैं वार्षिक शुल्क हैं | 1000/- रु 1000/- रु |
(अगर धारक अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए साल में 1 लाख रु या इससे अधिक खर्च करते हैं तो जॉइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क दोनों माफ कर दी जाएगी) | |
लेट पेमेंट शुल्क हैं | ₹100 से कम राशि पर शून्य (0 रु) शुल्क हैं ₹100 से ₹500 के लिए ₹ 100 शुल्क हैं ₹ 501 से ₹5,000 के लिए ₹ 500 शुल्क हैं ₹ 5,001 से ₹ 10,000 के लिए ₹ 600 शुल्क हैं ₹ 10,001 से ₹ 25,000 के लिए ₹ 800 शुल्क हैं ₹ 25,001 से ₹ 50,000 के लिए ₹ 1100 शुल्क हैं ₹ 50,000 से अधिक के लिए ₹1300 शुल्क हैं |
वार्षिक शुल्क | 3.6% प्रति माह (43.2% प्रति वर्ष) शुल्क लगता हैं |
HDFC Bank Millennia Credit Card Eligibility In Hindi
एचडीएफसी बैंक का मिलेनिया क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए –
- धारक भारत का निवासी होना चाहिए।
- कार्ड जारी कर्ता की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- धारक की प्रति माह की कमाई 35,000 रु या इससे अधिक होना चाहिए।
- अगर आप सेल्फ इम्पलॉइड हैं तो आपकी 6 लाख रु p.a होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता का सीबील स्कोर और क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री अच्छा होना चाहिए।
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज –
- आइडेंटिटी प्रूफ के लिए → Pan Card, Aadhar Card, Passport, Driving License में से कोई एक।
- एड्रैस प्रूफ के लिए → Aadhar Card, Driving License, Voter ID में से कोई एक।
- इनकम प्रूफ के लिए → Last 3 Bank Staement Slip, Salary Slip होना चाहिए।
- दो पासपोर्ट साइज़ का फोटो देना हैं।
- फॉर्म 16
- निवास प्रमाण पत्र और पहचान प्रमाण पत्र।
HDFC Millennia Credit Card Online Apply In Hindi
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को आगे बताया गया हैं –
- सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
- अब आपको मिलेनिया क्रेडिट कार्ड को सिलेक्ट करना हैं और आवेदन पर क्लिक करना हैं।
- मोबाइल नंबर और पैन नंबर दर्ज करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
- अब यहाँ आपको अपना बेसिक डीटेल को साझा करना होगा और Check Best Offer पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपके डॉक्युमेंट्स के अनुसार निम्न एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड दर्शाया जाएगा।
- कार्ड सिलेक्ट करने के बाद Get this Card पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी इनकम डीटेल को साझा करना हैं।
- आगे बढ़ने के बाद आपको अपनी KYC को पूरा करना हैं। इसके लिए आपको दो विकल्प दिए जाते हैं आप किसी भी विकल्प को सिलेक्ट करके अपना केवाईसी पूरा कर सकते हैं।
- इसके बाद बैंक के नियमों और शर्तों को स्वीकार करना हैं और प्रोसिड पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको आधार वेरीफाई करना हैं और ओटीपी को साझा करना हैं।
- इसके बाद आपको एक विडिओ केवाईसी पूरा करना हैं जिसकी जानकारी आपको वेबसाईट पर दे दिया जाएगा।
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की पिन बनाए
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के पिन को 4 तरीके से बनाया जा सकता हैं जो नीचे बताया गया हैं –
- Net Banking के जरिए
- IVRS की मदद से
- My Card के जरिए
- ATM Machine में जाकर
FAQs : HDFC Millennia Credit Card Benefits In Hindi
Q.1) क्या एचडीएफसी मिलेनिया कार्ड फ्री है?
एचडीएफसी बैंक का मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग शुल्क और वार्षिक शुल्क दोनों 1000 रु हैं परंतु अगर धारक कार्ड जारी होने के 1 वर्ष में 1 लाख रु खर्च करते हैं तो यह शुल्क माफ कर दी जाती हैं।
Q.2) एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड में न्यूनतम वेतन क्या है?
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए 35,000 प्रति माह का इनकम होना चाहिए।
Q.3) एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड 1 रिवॉर्ड पॉइंट कितने ₹ के बराबर है?
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की एक रिवार्ड पॉइंट की कीमत 1 रु के बराबर हैं।
Q.4) एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट को कैसे रीडीम करें?
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड पॉइंट को दो तरीकों से रीडीम कर सकते हैं, नेट बैंकिंग और फॉर्म भरकर मेल करने पर। इनकी जानकारी लेने के लिए अधिकारी वेबसाईट में जा सकते हैं।
निष्कर्ष (Coclusion)
- आज के लेख में HDFC Millennia Credit Card Benefits In Hindi के बारे में पूरी विस्तार से बताया गया हैं जिसे आप जानने के बाद आवेदन करने के लिए एक सही निर्णय ले पाएंगे। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के तरीके के बारे में बताया गया हैं।
- इसके अतिरिक्त इस क्रेडट कार्ड में क्या-क्या शुल्क हैं यह भी बताया गया हैं। अगर आपका एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई और सवाल हो तो आप नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द ही दिया जाएगा।