इस लेख में आपको HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits In Hindi के बारे में विस्तार से बताया गया हैं इस क्रेडिट कार्ड में भी बाकी अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही निम्न फायदे दिया गया हैं और अपने धारक को अधिक लाभ देने के लिए निम्न अवसर प्रदान करती हैं।
क्रेडिट कार्ड आपके जरूरतों के हिसाब से आपके फाइनैन्स के लिए कार्य करता हैं अगर आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके फाइनैन्शल स्थिति को और भी बेहतर बना सकता हैं।
Money Back Plus Credit Card जारी करने के बाद 500 रु का वाउचर प्राप्त करने का मौका मिलता हैं इनके लिए कुछ नियम होते हैं जिसे आगे के लेख में जानने वाले हैं।
HDFC Moneyback Plus Credit Card क्या हैं?
Money Back Plus Credit Card धारकों को अधिक से अधिक मनीबैक पुरस्कार और लाभ प्रदान करता है। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप अपनी खरीदारी पर ज्यादा कैशबैक कमा सकते हैं इसके अतिरिक्त Discount, Bonuse Benefit और Extra Offers जैसे अन्य लाभ भी ले सकते हैं।
यह उन व्यक्तियों के लिए एक लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड का विकल्प है जो अपनी बचत को बढ़ाना चाहते हैं और वित्तीय लाभ का आनंद लेना चाहते हैं।
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड एक तरह से देखा जाए तो यह Rewards Credit Card के रूप में भी जाना जाता हैं जिसे Cashback Credit Card के नाम से भी बोलते हैं अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिए 150 रु खर्च करते हैं तो आपको 20 रिवार्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त होता हैं।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या हैं?
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में जानने के लिए आगे लेख को पूरा पढ़ें जहां आपको विस्तार से इनके फायदे और नुकसान के बारे में बताया गया हैं।
HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits In Hindi (एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड के फायदे)
HDFC Moneyback Plus Credit Card Benefits जिसके बारे में आगे बताया गया हैं–

जब आप कार्ड के लिए आवेदन कर देते हैं और ऐक्टिव करते हैं तो आपको 500 कैश पॉइंट का लाभ प्राप्त होता हैं।
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिए इनके पार्टनर प्लेटफॉर्म पर पैसे खर्च करते हैं तो आपको 150 रु की खर्च करने पर 10X रिवार्ड पॉइंट (20% कैश पॉइंट मिलते हैं) इसके अलावा अगर आप किसी और जगह पर 150 रु की खर्च करते हैं तो आपको 2 कैश पॉइंट मिलते हैं।
इसके अतिरिक्त अगर आप EMI पर किसी प्रकार का 150 रु का लेनदेन करते हैं तो आपको 5X मतलब 10 कैश पॉइंट्स प्राप्त होते हैं।
एक माह में आप सिर्फ 2500 कैश पॉइंट ही प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड में 1 रिवार्ड पॉइंट का मूल्य 0.25 रु रखा गया हैं।
4 Reward Point = 1 रु
100 Reward Point = 25 रु
• Amazon, Flipkart, Reliance Smart Store, Big Basket, Swiggy के साथ खरीदारी करने पर आपको 10X कैश पॉइंट प्राप्त करके लाभ ले सकते हैं।
• एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड में आप 50 दिन तक मुफ़्त ब्याज में क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद अगर 30 दिन में 50,000 रु से अधिक की खरीदारी कर लेते हैं तो 500 रु का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं, इसके बैंक आपको यह वाउचर 1 साल में 4 बार प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती हैं।
• 1% Fuel Surcharge Waiver :– जब आप किसी पेट्रोल पम्प से इस क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्यूल डलवाते हैं तो आपको 1% का Surcharge Waiver प्राप्त होता हैं परंतु इसके लिए आपको 400 रु से 5,000 रु तक खरीदारी करनी होगी।
HDFC Money Back Pulse Credit Card का Welcome Offer
कार्ड के सफलता पूर्वक अप्लाई हो जाने के बाद, एचडीएफसी आधारित प्रमोशनल ऑफर के अनुसार रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक के रूप में Welcome Offer प्रदान करता है। यह फीचर ग्राहकों को और भी इस मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड को चुनने के लिए प्रभावित करता है।
आपको इस क्रेडिट कार्ड में 3 प्रकार के वेलकम ऑफर दिए जाते हैं–
- अगर आप एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड को Official Website से और खुद से अप्लाई करते हैं तो आपको Amazon के 500 रु का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं परंतु यह ऑफर सिर्फ एक साल तक ही रहता हैं अगर अगले साल आप 50,000 रु खर्च करते हैं आपका इस साल भी मुफ़्त हो जाएगा।
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड में जीतने का फीस देते हैं उतने अमाउन्ट का गिफ्ट वाउचर प्राप्त हो जाता हैं।
- जब आपको कार्ड मिल जाता हैं उसके बाद अगर आप 30 दिन के अंदर 2 खरीदारी कर लेते हैं तो आपको 500 रु का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं। और खरीदारी करने पर आपको 250 रु की गिफ्ट वाउचर मिलता हैं।
HDFC Moneyback Plus Credit Card Charges In Hindi?
जॉइनिंग शुल्क | 500 रु + 18% जीएसटी |
ऐन्यूअल शुल्क | 500 रु + 18% जीएसटी |
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड क्यों लेना चाहिए?
दोस्तों क्रेडिट कार्ड से बहुत से फायदे होते हैं और आप इसे इस्तेमाल करके अपना पैसा बचा सकते हैं अगर आपका महीने का खर्चा ज्यादा हैं तो आपके लिए क्रेडिट कार्ड लेना फायदे मंद हो सकता हैं।
- आज के समय में कितने सारे ऐसे व्यक्ति हैं जिसके महीने के खर्च ज्यादा हैं लेकिन उन्हें क्रेडिट कार्ड के बारे में पता ही नहीं होता हैं और कितने सारे व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही से कर ही नहीं पाते हैं।
- जब आप क्रेडिट कार्ड के जरिए किसी उत्पाद को खरीदते हैं आपको यह खरीदारी अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए करनी चाहिए जिससे आपका पैसा आपके पास सुरक्षित रहेंगे तो आप उस पैसे का इस्तेमाल करके ब्याज कमा सकते हैं क्योंकि आप जो क्रेडिट कार्ड से पैसा लिए होते हैं वह पैसा 50 दिन तक मुफ़्त ब्याज पर मिलता हैं।
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड की कमिया?
अभी तक आपको इस लेख में Benefits के बारे में जानकारी मिली अब आपको इसके कुछ कमियों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके पहले ये सारे भी आपको जानना बहुत जरूरी हैं-
- आपको बता दे की इस क्रेडिट कार्ड में वार्षिक दर लगाया जाता है आप नियमित रूप से इस्तेमाल करें या न करें।
- ईंधन खरीद, वॉलेट लोड, प्रीपेड कार्ड या वाउचर का खरीदारी करने पर किसी भी प्रकार का Benefit नहीं हैं।
- अगर आपको किसी भी प्रकार का रिवार्ड अंक मिलता हैं उसकी वैलिडिटी पीरियड केवल 2 साल तक भी रहता हैं।
- अगर आप 10X कैश पॉइंट पान चाहते हैं तो इसके लिए आपको इनके पार्ट्नर्शिप ब्रांड के साथ ही खरीदारी करनी पड़ेगी।
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड की योग्यता क्या हैं?
अगर आपका अकाउंट HDFC Bank में नहीं हैं तो आपका उम्र सीमा 21 से 60 वर्ष तक होना चाहिए। एचडीएफसी मनी बैक प्लस क्रेडिट कार्ड को आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज देने होते हैं-
- आपका उम्र सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक होना चाहिए।
- एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने हेतु सैलरीड व्यक्ति का इनकम 20,000 प्रति माह से ज्यादा और बिजनस व्यक्ति के लिए 6 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा होना चाहिए।
- और सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं की आपका Cibil Score 75 से ज्यादा होना चाहिए।
- पहचान पत्र :- पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आदि देने होते हैं।
- पता प्रमाण :- यूटिलिटी बिल, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि प्रमाण को साझा करना होता हैं।
- इनकम प्रमाण :- नवीनतम बैंक विवरण/3 महीने की वेतन पर्ची, और नवीनतम ITR।
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
जब कोई व्यक्ति यह क्रेडिट कार्ड आवेदन करना चाहते हैं तो हमेशा उन्हें यह प्रॉब्लम होती हैं की आखिर क्रेडिट कार्ड को कैसे आवेदन करें।
आप इस क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में नीचे दर्शाया गया हैं।
HDFC MoneyBack Plus Credit Card Online Apply In Hindi
- जब आप Website पर जाएंगे तो वहाँ आपसे सबसे पहले आपका पर्सनल डीटेल मांगा जाएगा जिसे आपको सही-सही साझा करके Continue पर क्लिक कर देना हैं।
- इसके बाद आपको अपना Address Details को भरे उसके बाद Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं।
- इसके बाद आपको यहाँ बिना कुछ किए Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- अब यह पर आपको किसी भी प्रकार का दस्तावेजों को साझा नहीं करना हैं।
- अब आपका Credit Card के लिए फॉर्म सबमिट हो गया हैं अब आपके पास बैंक के तरफ से कॉल आएगा और कुछ प्रोसेस करेंगे उसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड 25 से 30 दिनों के अंदर आपके घर आ जाएगा।
HDFC MoneyBack Plus Credit Card Offline Apply In Hindi
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में विज़िट करना होगा।
- बैंक में जाने के बाद आप किसी भी कर्मचारी से क्रेडिट कार्ड आवेदन से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको कर्मचारी जैसा बताते हैं उसे फॉलो करना हैं और आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन कर दिया जाएगा।
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड की आवेदन स्थिति कैसे चेक करें?
जब आप क्रेडिट कार्ड आवेदन करते हैं तो उस समय आपको एक Reference Number दिया जाता हैं इस नंबर के जरिए आप अपना क्रेडिट कार्ड का स्टैटस आसानी से चेक कर सकते हैं।
- Track Your Credit Card के ऊपर क्लिक करना हैं।
- इसमें आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और 16 Digit का Application Number को भरना हैं उसके बाद कैपचा को भरने के बाद Submit पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का स्टैटस दिख जाएगा।
एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाए?
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के बाद कार्ड को चालू करने के लिए 4 तरीके से PIN को बनाया जा सकता हैं जिसके बारे में अलग से लेख को तैयार किया गया हैं।
एचडीएफसी मनीबैक प्लस क्रेडिट कार्ड का बिल कब आता हैं?
जो तारीख के दिन मनीबैक क्रेडिट कार्ड को जारी की गई होती हैं उसी तारीख को क्रेडिट कार्ड का बिल जनरेट होता है। यह सभी धारक के लिए अलग-अलग हो सकता हैं। बिल जनरेट की तारीख को आप अपने नेट बैंकिंग के जरिए चेक कर सकते हैं।
एचडीएफसी मनीबैक प्लस और मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में अंतर?
FAQs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1) मनीबैक क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
मनीबैक क्रेडिट कार्ड एक HDFC Bank का ही एक क्रेडिट कार्ड हैं, जो की रिवार्ड पॉइंट के ऊपर कार्य करता हैं और आपके खरीदारी पर गिफ्ट पॉइंट देती हैं।
Q.2) मनीबैक क्रेडिट कार्ड की सीमा क्या है?
यह आपके योग्यता के ऊपर निर्भर करता हैं और बैंक इसकी लगाती हैं आपके Cibil Score को देखकर और उसी के जरिए आपका क्रेडिट सीमा तय किया जाता हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
- दोस्तों इस HDFC Moneyback Plus Credit Card In Hindi के लेख में आपको इससे जुड़ी हर एक पॉइंट को यूजर फ़्रेंडली लिखा गया हैं और बिल्कुल सरल भाषा में जिससे लोगों यह आसानी से समझ आ जाए। Money Back Pluse Credit Card क्या है और आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं ये सब कुछ इस लेख में दर्शाया गया हैं।
- आशा करता हूँ की यह हमारा हिन्दी लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख में हमने जाना की इसके क्या-क्या फायदे हैं? और क्या-क्या नुकसान हैं? इसको कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ कैसे ले सकते हैं इन सब टॉपिक के बारे में आपको ऊपर के लेख में दर्शाया हैं।