HDFC Swiggy Credit Card Ke Fayde | एचडीएफसी स्वीगी क्रेडिट कार्ड के फायदे

आज के समय में हर कोई अपने खर्चे पर बचत करना चाहता है, और अगर आप डेली Swiggy से खाना ऑर्डर करते हैं, तो HDFC Swiggy Credit Card से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए आसान शब्दों में इसके बारे में जानते हैं क्या हैं इसका फायदा और कितना पॉइंट्स कमा सकते हैं।

HDFC Swiggy Credit Card Ke Fayde

Swiggy Par 10% Cashback

HDFC Swiggy क्रेडिट कार्ड पर आपको Swiggy प्लेट फॉर्म के हर खरीदारी पर 10% कैशबैक मिलता है। मतलब, जितना ज्यादा खरीदारी करेंगे, उतना ज्यादा बचत करेंगे।

उदाहरण: अगर आप ₹1000 का ऑर्डर करते हैं, तो आपको ₹100 का कैशबैक मिलेगा।

HDFC Swiggy Credit Card Dining Discount In Hindi

अगर आप अक्सर बाहर खाना खाते हैं, तो ये कार्ड आपके लिए बहुत फायदेमंद है। पार्टनर रेस्टोरेंट्स में आपको बिल पर 15% तक की छूट मिलती है।

Rewards Points Har Spend Par

केवल Swiggy ही नहीं, इस कार्ड के जरिए आप शॉपिंग, ट्रैवल और दूसरी पेमेंट्स पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकते हैं। ये पॉइंट्स बाद में Swiggy ऑर्डर या दूसरी चीजों पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

Annual Fees Waiver Option

इस कार्ड की सालाना फीस ₹500 है। लेकिन अगर आप एक साल में ₹2 लाख या उससे ज्यादा खर्च करते हैं, तो ये फीस माफ हो जाती है। और फी को आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता हैं।

Contactless Payments Ka Suvidha

HDFC Swiggy Credit Card में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा है। इसके जरिए आप बिना कार्ड स्वाइप किए, बस टैप करके पेमेंट कर सकते हैं।

Online Application Ka Asaan Process

इस कार्ड के लिए आवेदन करना बेहद आसान है। आप HDFC बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बस अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स भरें और अगर आप योग्य हैं, तो कार्ड जल्दी मिल जाएगा।

Swiggy HDFC Credit Card Eligibility In Hindi

एचडीएफसी बैंक के इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको नीचे बताए गए जरूरी बातों का ध्यान देना होगा:

  1. आपका क्रेडिट स्कोर 700+ होना चाहिए।
  2. नियमित आय (Regular Income) होनी चाहिए।
  3. आवेदन कर्ता भारत के निवाशी होने चाहिए।
  4. Salaried Person की आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  5. Self Employed व्यक्ति की आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  6. Self Employed की सालाना टर्न ओवर 6 लाख से अधिक होना चाहिए।
  7. अगर आपके पास HDFC का खाता है, तो कार्ड मिलने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी।

HDFC Swiggy Credit Card apply online In Hindi

इस क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप हैं जो नीचे बताया गया हैं:

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाईट में जाना होगा।
  • क्रेडिट कार्ड मेनू में जाकर Swiggy HDFC Bank Credit Card को ढूँढे और उसपर क्लिक करें।
  • कार्ड की जानकारी पढ़ने के बाद Apply Now बटन बटन पर क्लिक करें।
  • नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, और पैन नंबर आदि जनक्री को भरे और फॉर्म सबमिट करें।
  • HDFC बैंक से कॉल या ईमेल द्वारा SMS प्राप्त करें।
  • इसके आपने आवेदन पत्र की जांच की जाएगी सब कुछ सही होने के बाद आपके पते पर कोरियर द्वारा भेज दिया जाएगा।

Conclusion:

अगर आप Swiggy से खाना मंगाते हैं और शॉपिंग या डाइनिंग पर कैशबैक और डिस्काउंट पाना चाहते हैं, तो HDFC Swiggy Credit Card आपके लिए बिल्कुल सही है। ये न केवल खर्च पर बचत करता है, बल्कि आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स देकर और ज्यादा फायदे देता है।

FAQ: HDFC Swiggy Credit Card Ke Fayde

1) क्या हम अपने वार्षिक शुल्क को माफ करवा सकते हैं?

जी हाँ, अगर आप साल में 6 लाख रु खर्च कर लेते तो आपके वार्षिक शुल्क को माफ करके आपके बैंक अकाउंट में रिफन्ड कर दिया जाता हैं।

2) एचडीएफसी स्वीगी क्रेडिट कार्ड बनाने के बाद कितने दिन में घर पर या जाता हैं?

सबसे आपको आवेदन करना होता हैं उसके बाद आपको विडिओ वेरीफिकेशन करना होगा। जब आपका फॉर्म सबमिट हो जाता हैं तो उसके उसके आपका डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन होता हैं फिर 7 से 14 दिनों के अंदर पोस्ट ऑफिस के जरिए आपके घर पर भेज दिया जाता हैं।

Leave a Comment