HDFC Term Insurance In Hindi | एचडीएफसी टर्म पॉलिसी के बारे में

आज के लेख में आपको HDFC Term Insurance In Hindi के बारे में बताया गया हैं। एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस किसी भी व्यक्ति को जिसकी उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक हैं, उन्हें उनके जीवन को कवर प्रदान करता हैं। टर्म इंश्योरेंस में मृत्यु को कवर किया जाता हैं।

एचडीएफसी जीवन बीमा ग्राहकों को जीवन कवर के साथ लचीले पॉलिसी के विकल्प और निम्न राइडर्स के अतिरिक्त धारक को पेंशन, सुरक्षा, बचत, निवेश और स्वास्थ्य जैसी लाभ प्रदान करती हैं।

इसके साथ आप यह जानेंगे, एचडीएफसी टर्म इन्श्योरेन्स क्या होता हैं और क्यों यह जरूरी हैं किन लोगों को यह Insurance लेनी चाहिए? इससे आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं इन सब प्रश्नों का जवाब आज के इस लेख में प्रदर्शित किया गया हैं।

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी क्या हैं?

टर्म इंश्योरेंस एक जीवन बीमा पॉलिसी हैं जो एक निश्चित वर्षों के लिए आपके जीवन को सुरक्षा प्रदान करती हैं। HDFC Term Insurance धारक की जीवन को सुरक्षा प्रदान करती हैं अगर दुर्भाग्य वर्ष बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में नामांकित व्यक्ति को एचडीएफसी बैंक के तरफ से इन्श्योरेन्स का राशि बीमित के परिवार को दे दिया जाता हैं।

hdfc term insurance

सरल भाषा में जाने तो HDFC Term Insurance एक ऐसा प्लान हैं जो आपके परिवार के लिए आपके जीवन को कवरेज देती हैं जिससे अगर आपकी किसी कारण से मृत्यु हो जाती हैं तो आपके परिवार को किसी प्रकार की आर्थिक समस्या ना हो और वे अपने जीवन को स्वतंत्र बना सके।

HDFC Life Term Insurance Review In Hindi

HDFC Life Term Insurance के बारे में पूरा रिव्यू किया गया हैं जिससे आप HDFC Term Insurance को और अच्छे से समझ पाएंगे –

आपको टर्म इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है?

अगर आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं और आपके परिवार केवल आपके इनकम पर निर्भर हैं तो आपके अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए लाइफ इन्श्योरेन्स ले लेनी चाहिए ताकि भविष्य में अगर आपका किसी कारण मृत्यु हो जाती हैं तो आपके बीमिय राशि से अपनी जीवन को सुखद से गुजार पाए।

HDFC Term Insurance के फायदे क्या हैं?

एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस के कुछ निम्न फायदे दर्शाये गए हैं –

  • कम प्रीमियम पर आप बड़ी टर्म सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको टर्म प्लान की सुरक्षा राशि को बढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त होता हैं।
  • बीमिय धारक की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी व्यक्ति सुरक्षा राशि प्राप्त कर दिया जाता हैं।

# एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस के प्रकार

1.) एचडीएफसी लाइफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट सुपर

इस प्लान में आपको अलग-अलग प्रकार के फायदे मिलते हैं जिन्हें आप अपने जरूरतों के हिसाब से अपने प्लान में शामिल कर सकते हैं इसके साथ ही यहाँ पर आपको स्मार्ट एग्जिट का ऑप्शन प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपको आने वाले भविष्य में आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।

यह प्लान आपको और आपके परिवार को जोखिम से सुरक्षा दिलाता हैं और अच्छी जीवन गुजारने का मौका देता हैं। इसके साथ ही यह प्लान आपको अपना कवर बढ़ाने का विकल्प देता हैं।

आईए जानते हैं इनके कुछ जरूरी बातें जो ध्यान देने लायक हैं।

विशेषताए (Features)
  • आप जिस अवधि के लिए टर्म प्लान लेते हैं और उस अवधि में आपकी मृत्यु नहीं होती हैं तो इस मामले में आपको 18% GST कर पूरा प्रीमियम वापस लेने का विकल्प दिया जाता हैं।
  • 80 वर्ष की आयु सीमा तक बीमारियों से निदान के लिए सुविधा के लिए लाभ प्रदान किया जाता हैं।
  • आपको अपने आवश्यकता के अनुसार मृत्यु लाभ को अलग-अलग बांटने का विकल्प विकल्प दिया जाता हैं।
  • अगर आपको किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी होती हैं तो इस मामले में WOP CI और स्थायी विकलांगता के लिए राइडर जोड़े।
बहिष्कार (Disfellowship)
  • अगर आप आत्म हत्या या खुद को चोटिल करते हैं तो इस मामले में आपको किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं मिलेगा।
  • किसी प्रकार का नशा
  • किसी प्रकार की दंगा या नागरिक हंगामे, क्रांति, विद्रोह, गृहयुद्ध, शत्रुता, आक्रमण और युद्ध में भाग लेने पर।
पात्रता मानदंड की जाँच करें (Check Eligibility Criteria)
योजना विकल्प (Plan Option)ज़िंदगी (Life)जीवन प्लस (Jeevan Plus)जीवन लक्ष्य (Life goal)
प्लान लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष 
प्लान लेने के लिए अधिकतम आयु 84 वर्ष65 वर्ष
पॉलिसी के लिए न्यूनतम समयएकल वेतन : 1 माह नियमित वेतन : 2 वर्ष सीमित वेतन : 3 वर्षएस.पी : 5 वर्ष एल.पी : 7 वर्ष
पॉलिसी के लिए अधिकतम समय85 वर्ष पॉलिसी में प्रवेश के समय
बीमा का न्यूनतम राशिरु 5000/-
बीमा का अधिकतम राशि65 वर्ष के लिए: INR 50,000

Term Insurance Claim Settlement Ratio Kitna Hain

Claim Settlement Ratio का मतलब होता हैं की बैंक ने बीमित को उनके मृत्यु के बाद कितने लोगों को बीमा राशि का भुगतान किया हैं।

HDFC Life Click 2 Protect Super प्लान के क्लैम सेटल्मन्ट रेसियों की बात करें तो यह 98.58% हैं जो की काफी बढ़िया हैं।

HDFC Term Insurance Apply Kaise kare In Hindi

एचडीएफसी टर्म प्लान को दो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं जिसके बारे में आपको नीचे विस्तार से बताया गया हैं जिसे समझ कर आप आसानी से टर्म प्लान को प्राप्त कर सकते हैं।

HDFC Term Insurance Online Apply In Hindi

यहाँ आप HDFC Life Click 2 Protect Super प्लान को ऑनलाइन कैसे आवेदन करना हैं यह बताया गया हैं

HDFC Life Click 2 Protect Super Online Apply
1.) पहला चरणपहला नाम लास्ट नाम लिंग (Gender) DOB NRI (Yes or No) क्या आप नशा करते हैं (Yes or No) फोन नंबर ईमेल अड्रेस नॉमिनी नाम (डालना ना भूले) Captcha को फील करें आगे बढ़े पर क्लिक करेंइसके बाद आपको कुछ जानकारी को Yes और No करना हैं इसे अपने हिसाब से फील करना हैं और Submit करके आगे बढ़ना हैं
2.) दूसरा चरणशैक्षणिक योग्यता पेशा (Salaried/Self Employed or Business Man) पद (Designation) सालाना कमाई अब यहाँ पर आपने अगर कोई पॉलिसी ली हैं तो उसे साझा करना हैं। आपकी लंबाई आपका वजन यहाँ दो Captcha अपने हिसाब से आगे बढ़े पर क्लिक करें
3.) तीसरा चरणयहाँ आपके पॉलिसी का डीटेल दिख जाएगा जिसमें आपका पॉलिसी अमाउन्ट और प्रीमियम भी बताया गया हैं। अब इसके बाद आपसे और कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे अपने हिसाब से आपको सही-सही बताना होगा। Click Show Plan Optionsयहाँ आपको अगलअलग प्लान ऑप्शन दिख सकते हैं जिसमें आपको Life Option को Choose Plan करना हैं।
4.) चौथा चरणइसमें आपको आपके प्लान में क्या-क्या फीचर रहेगा वह सारें फीचर आपको दिखेंगे आप चाहे तो अपने जरूरतों के हिसाब से अपना पसंदीदा फीचर पसंद कर सकते हैं। ध्यान रहे आप जितना फीचर जोड़ेंगे आपका प्रीमियम बढ़ता जाएगा इसलिए जो फीचर आपके लिए ज्यादा जरूरी हो सकता हैं वही सिलेक्ट करें। प्रोसिड पर क्लिक करेंProcced करने के बाद आपसे पूछा जाएगा क्या आप Add Ons के बिना आगे बढ़ना चाहते हैं अगर हाँ तो Yes करें
अगर नहीं तो No करें
5.) पचवां चरणअब आपका प्लान तैयार हो गया हैं और यहाँ पर आपके सामने प्रस्तुत हैं आप अपना डीटेल को अच्छे से चेक कर लें। चेक करने के बाद आपके सारे टर्म और कन्डिशन का स्वीकार करना हैं।यहाँ पर आपको आपके प्लान का सारा डीटेल प्रस्तुत हो जाता हैं अगर यहाँ पर आपको किसी कारण प्लान पसंद नहीं आता हैं तो Cancel भी कर सकते हैं।

दोस्तों इसके आगे आपको अपना कुछ जानकारी को डालकर आवेदन पत्र को पूरा कर लेना हैं जो आसानी से हो जाएगा जैसे

  • Proposal Form
  • Payment Pay Now
  • View Medical Details
  • Documents
  • Additional Requirements
  • Decision
  • Delivery

इसके बाद आपका पूर्णह प्लान कम्प्लीट हो जाएगा।

HDFC Term Insurance Offline Apply In Hindi

अगर आपको HDFC Term Insurance In Hindi के किसी भी प्लान को ऑफलाइन आवेदन करना हैं तो इसके लिए आपको एचडीएफसी बैंक के नजदीकी शाखा में जाना होगा।

बैंक में जाने के बाद आपको वह के मैनेजर या किसी कर्मचारी से इन्श्योरेन्स प्लान के बारे में पूछना होगा वह आपको पूरा प्रोसेस बता देंगे कैसे करना हैं आपको उसके बाद उनके बताए हिसाब से सारा प्रोसेस पूरा करना होगा और आपका इन्श्योरेन्स प्लान मिल जाएगा।

HDFC Term Insurance Premium Payment की गणना कैसे करें?

प्रीमियम की गणना करना चाहते हैं तो इसके लिए आप HDFC के हेल्प लाइन नंबर के जरिए संपर्क करके सहायता ले सकते हैं या फिर अधिकारीक वेबसाईट पर भी बात करके अपना सवाल पुछ सकते हैं आपके प्रश्नों को सम्मान दिया जाएगा।

HDFC Term Life Insurance Premium Calculator Karen In Hindi

प्रीमियम की Calculator करने के लिए  आपको कुछ जरूरी जानकारी साझा करनी हैं जो नीचे बताया गया हैं इस जानकारी के माध्यम से एचडीएफसी की अधिकारीक वेबसाईट पर पहुँच कर प्रीमियम की जांच कर आसानी से कर सकते हैं –

  • पहला नाम
  • अंतिम नाम
  • लिंग (Gender)
  • DOB
  • क्या आप NRI हैं (Yes or No)
  • क्या आप किसी प्रकार का नशा करते हैं (Yes or No)
  • फोन नंबर
  • ईमेल पता

ध्यान रहे ये सारी जानकारी आपकी पैन कार्ड के जरिए डालना हैं।

1 Cr Term Insurance Plan In Hindi

आज के समय अधिकतम लोगों का सालाना कमाई 5 लाख से 10 लाख के बीच होता हैं। आपको टर्म इन्श्योरेन्स कितने तक लेना चाहिए?

अगर मान लीजिए आपके साथ को दुर्घटना घटित होती हैं तो उस दौरान आपकी परिवार के लिए वित्त स्थिति बिगड़ सकती हैं इसलिए आप अपने सैलरी का 20X से 25X तक का ही इतने तक का कवरेज लेने का एक बढ़िया विकल्प होता हैं।

मान लीजिए आपका सैलरी 5 Lakh का हैं और आप 20X का कवरेज लेते हैं तो यहाँ पर आपको 1 Cr का कवरेज मिल जाता हैं जिससे बीमिय धारक को अगर भविष्य में कुछ हो भी जाता हैं तो आपके परिवार इतने 1 Cr के इन्श्योरेन्स से अपनी जीवन शैली को बिना किसी वित्त समस्या के अपनी जीवन को व्यतीत कर पाएंगे।

FAQs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1) टर्म इंश्योरेंस में क्या क्या कवर होता है?

टर्म इन्श्योरेन्स के निम्न विशेषताए

  • जीवन को सुरक्षित करने का कवरेज।
  • किसी गंभीर बीमारी को इलाज के लिए कवरेज।
  • एक्सीडेंटल डेथ या दुर्घटनात्मक मृत्यु या विकलांगता के लिए कवरेज।
  • निम्न तरीके से पेआउट का ऑप्शन।

Q.2) 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस क्या है?

1 Cr के टर्म इन्श्योरेन्स एक ऐसी पॉलिसी हैं जो बीमा धारक कि मृत्यु के बाद यह नामांकन व्यक्ति को जीवन कवरेज दिया जाता हैं। यह पॉलिसी बीमा धारक की मृत्यु के बाद उनके लिए एक अभिभावक के रूप में काम करती हैं और उनके जीवन शैली को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।

Q.3) टर्म इंश्योरेंस में किस प्रकार की मृत्यु कब होती है?

जब प्राकृतिक मृत्यु या किसी गंभीर बीमारी के कारण बीमा धारक की मृत्यु होती हैं तो इस मामले में टर्म कवर प्रदान किया जाता हैं। इसके साथ अगर बीमा धारक की एक्सीडेंट में मृत्यु भी होने पर लाभार्थी को बीमा कवर दिया जाता हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

  • दोस्तों आज के इस एचडीएफसी टर्म इंश्योरेंस के लेख में आपको टर्म इन्श्योरेन्स से जुड़ी सारी जानकारी सरल भाषा में साझा किया गया हैं जिसे आपको समझने में काफी ज्यादा आसानी होगी। इस लेख में आप टर्म प्लान क्या होता हैं? कौन स टर्म प्लान लेना चाहिए और क्यों लेना चाहिए टर्म प्लान क्या फायदे होते हैं?
  • इसी के साथ आप कैसे टर्म प्लान को आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से ये सारे जानकारी को इस लेख में साझा किया गया हैं।
  • अगर आपको यह HDFC Term Insurance In Hindi का लेख पसंद आया हैं और आपके टर्म प्लान लेने में मदन दिलाई होतो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी अपने टर्म प्लान को लेने में मदद मिल सके और अपने जीवन में टर्म प्लान का लाभ प्राप्त कर पाए।
  • अगर आपका कोई सवाल छूट गया हो जो इस लेख में नहीं दर्शाया गया हैं तो अपने सवाल को नीचे कॉमेंट करके पुछ सकते हैं हमारी टीम आपके सवालों के जल्द से जल्द जवाब देने कि प्रयत्न करेंगी।

Leave a Comment