How To Invest In Us Stocks From India In Hindi | Apple, Tesla, Netflix

दोस्तों शेयर बाजार के बारे में तो सब ने सुना ही होगा जैसे भारत में शेयर मार्केट के जरिए अलग-अलग कॉम्पनी में निवेश करते हैं उसी प्रकार विदेशों में भी कर सकते हैं मतलब अमेरिकी बाजार में भी निवेश कर सकते हैं.

लेकिन आप यह हमेशा सोचते होंगे की आखिर आप भारत में रहकर अमेरिकी बाजार में निवेश कैसे कर सकते हैं? How To Invest In Us Stocks From India? कौन-कौन व्यक्ति अमेरिकी बाजार में निवेश कर सकता हैं?

आज के इस लेख में आपको How To Invest In Us Stocks From India के बारे में जानकारी दी गई हैं जिसे आप आसानी से समझ कर आप भी विदेशी बाजार में निवेश कर पाएंगे. तो आइए इसे आसान भाषा में बारीकी से समझते हैं.

क्या आप अमेरिकी शेयरों में निवेश कर सकते हैं? (Can You Invest In US Stocks)

जी हाँ, अगर आप एक भारतीय निवेशक हैं या नहीं हैं तब भी आप विदेशी बाजार में निवेश कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी ऐसे ब्रोकर कंपनी की आवश्यकता होगी जो आपको अमेरिकी बाजार में निवेश की अनुमति प्रदान करती हों इसके बारे में नीचे दर्शाया गया हैं.

RBI ने एक स्कीम रखी हैं जिसका नाम हैं Liberalized Remittance Scheme (LRS) यह स्कीम आपको अमेरिकी बाजार में निवेश की अनुमति देती हैं. LRC के नियमों के अनुसार आप प्रत्येक वर्ष $ 250,000 की निवेश कर सकते हैं जो भारतीय रुपये में यह 2,04,98,275 रु होते हैं जो की एक सामान्य व्यक्ति के लिए यह बहुत ज्यादा हैं.

Liberalized Remittance Scheme (LRS) क्या हैं?

यह योजना 4 फरवरी 2004 को शुरू किया गया था. Liberalized Remittance Scheme (LRS) एक ऐसा स्कीम हैं जो RBI द्वारा भारतीय निवेशकों के लिए विदेशों में निवेश करने की अनुमति प्राप्त करती हैं. इसके लिए RBI द्वारा कुछ Term होते हैं जिन्हें पालन करके आप विदेशों में पैसा भेज सकते है.

liberalized remittance scheme

हाल ही में 2023 का बजट जारी किया गया हैं जिसमें LRS के लिए स्त्रोत पर कर संग्रह (TCS) का प्रस्ताव किया गया है जिसमें विदेशों में निवेश किए गये राशि पर 20% का कर देना होगा.

इस योजना के अनुसार आप एक निर्धारित राशि तक विदेशी कंपनी में निवेश और विदेशों में भेजने की अनुमति हैं यह राशि 2021 के अनुसार 250,000 $ तक विदेशों में इस्तेमाल करने के लिए अनुमति दिया गया हैं.

जरूरी बाते : आप अवश्य प्रति वर्ष 250,000 $ तक इस्तेमाल कर सकते हैं यह राशि समय-समय पर बदलता हैं. परंतु अगर आप इससे ज्यादा राशि भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले RBI के तरफ से अनुमति प्राप्त करनी होगी जो आसानी से हो जाता हैं.

Liberalized Remittance Scheme (LRS) के तहत कौन धन भेज सकता हैं?

LRS के तहत केवल व्यक्तिगत भारतीय निवासी को ही विदेशों में धन भेजने की अनुमति दी गई हैं. अगर इसमें कोई व्यक्ति नाबालिक (Miners) भी हैं तो वह LRS के तहत धन भेजने के लिए सक्षम हैं.

आपको अमेरिकी स्टॉक्स में निवेश क्यों करना चाहिए?

जैसा की ऊपर के लेख में आपको पता चल चुका हैं की आप अमेरिकी बाजार में निवेश कैसे कर सकते हैं इसके बाद लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देती हैं की क्या हमें अमेरिकी बाजार में निवेश करना चाहिए. इसलिए नीचे आपको कुछ पॉइंट दर्शाये गए हैं जिससे आप यह आसानी से समझ पाएंगे की आपको निवेश क्यों करना चाहिए.

1.) अपने पोर्टफोलीओ को बढ़ावा दें

आज के समय अमेरिकी शेयर दुनिया भर में अपनी नाम बना रही हैं और यह काफी तेजी से ग्रोव भी करती हैं. आप किसी भी अमेरिकी शेयर को एनालाइस करेंगे तो यह समझ पाएंगे की अमेरिकी शेयर को अपने पोर्टफोलीओ में रखना कितनी समझदारी हो सकती हैं. और सबसे अच्छी बात यह हैं की यहाँ पर कम जोखिम होता हैं. जिससे आपका रिस्क की क्षमता कम हो जाता हैं.

4.) Advantage of Depreciating rupee

एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला हैं की डॉलर के मुकाबले हमारा भारतीय करेंसी हर साल 5% की दर से घट रही है. पहले जहां हमें एक डॉलर के लिए 70 रु देने होते थे अब आज के समय में 82 रु देने पड़ते हैं.

अगर आप भारतीय बाजार NIFTY 50 और US Market S&P 500 को आपस में तुलना करें तो NIFTY 50 पिछले 5 वर्ष में 85.5% का मुनाफा दिया हैं और S&P 500 पिछले 5 वर्षों में 103.20% का मुनाफा दिया हैं.

3.) प्रमुख टेक कंपनियों तक पहुंच

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी और जितनी भी टेक्नोलॉजी वाली कंपनी हैं वह आपको अमेरिकी बाजार में लिस्टेड हैं और आज के समय में और आने वाले समय में टेक्नोलॉजी का बहुत ग्रोथ होने वाला हैं इसमें आपको भी पीछे नहीं रहना चाहिए इसलिए आपको भी अमेरिकी शेयर में निवेश करना चाहिए.

आज के समय में टेक कॉम्पनीया अलग-अलग टेक्नोलॉजी के ऊपर काम कर रही हैं जैसे Facebook, Tesla, Microsoft आदि ये सब आज के समय AI और Blockchain आदि क्षेत्रों में अपने कंपनी को बढ़ावा दे रही हैं जिससे यह बहुत ग्रोव कर सकते हैं इसलिए आपको भी यहाँ भाग लेना चाहिए.

अमेरिकी शेयर कहा लिस्ट होते हैं? (Where are American Stocks Listed)

जिस प्रकार भारतीय शेयर बाजार में शेयर को NSE और BSE में लिस्ट कराए जाते हैं ऐसे ही अमेरिकन शेयर बाजार में शेयर को NYSE (New York Stock Exchange) और NASDAQ Exchange में लिस्ट कराए जाते हैं. US Stock Exchange की टोटल Market Capitalization $45 Trillion हैं.

अमेरिकन बाजार के स्टॉक एक्सचेंज में कोई एक कंपनी किसी एक एक्सचेंज पर ही लिस्ट करवा सकती हैं जैसे अगर मान लीजिए Facebook का Stock NYSE Exchange लिस्ट हो गई हैं तो अब Facebook का Stock NASDAQ Exchange में लिस्ट नहीं हो सकता.

US Share Market Timing In Hindi

अमेरिका बाजार में निवेश करने के लिए अलग-अलग टाइम फ्रेम में बाँटा गया हैं जिसे आपको जानना बेहद जरूरी हैं-

TimingNYSENASDAQ
Pre-Market Trading Hours4.00 AM to 9.30 AM (ET)4.00 AM to 9.30 AM (ET)
Normal Trading Hours9.30 AM to 4 PM (ET)9.30 AM to 4 PM (ET)
After-Hours Trading4.00 PM to 8 PM (ET)4.00 PM to 8 PM (ET)

New-York Stock Exchange (NYSE) Details In Hindi

NYSE दुनिया का सबसे बसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जो की अमेरिका के New York City में स्थित हैं. यहाँ पर लिस्टेड कॉम्पनियों में क्रय और विक्रय आसानी से कर सकते हैं. NYSE को 1792 में स्थापित किया गया हैं. अमेरिका बाजार भारतीय बाजार की तरह ही सोमवार से शुक्रवार तक संचालित रहता हैं.

NYSE की टोटल मार्केट कैपिटलिज़ैशन $25 Trillion हैं और टोटल 28,00 Bluechip और Industrial कॉम्पनियाँ Visa, Pfizer, Walmart, Bank Of America, P&G आदि जैसे कॉम्पनियाँ लिस्टेड हैं. 

NASDAQ Exchange Details In Hindi

NASDAQ Exchange यह दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज हैं. इसका पूरा नाम National Association of Securities Dealers Automated Quotations हैं इसकी स्थापना अमेरिका के न्यू-यॉर्क शहर में 1971 में हुआ था.

NASDAQ की कुल मार्केट कैपिटलिज़ैशन $20 Trillion हैं और यहाँ 33,00 Technology से जुड़ी कंपनी Apple, Google, Facebook, Microsoft, Amazon, Zoom आदि जैसे कॉम्पनीया लिस्टेड हैं.

सर्किट लिमिट क्या हैं? (What Is Circuit Limit)

सर्किट लिमिट मार्केट क्रैश को दर्शाता हैं आइएं इसे और बेहतर से समझते हैं. हम भारतीय शेयर बाजार की Circuit Limit के बारे में जाने तो अगर किसी स्टॉक का भाव 20% गिर जाता हैं तो मार्केट क्रेश माना जाता हैं और उस दिन के लिए बाजार को वहाँ पर स्थगित कर दिया जाता हैं. वैसे ही अमेरिका स्टॉक एक्सचेंज में भी सैम रुल को अपनाया जाता हैं.

Us Stock Index

अगर भारत की बात करें तो भारत में दो तरह के Index हैं Sensex और Nifty. और भारत में दो तरह के एक्सचेंज हैं NSE और BSE. NSE का Index Nifty को और BSE का Index Sensex को ट्रैक करता है इसी तरह से US में 4 तरह के Index हैं और यह Company के आधार पर ट्रैक करती हैं.

1.) Dow 30 Index

Dow 30 के top 30 कॉम्पनिया दोनों एक्सचेंज NYSE और NASDAQ के लिस्टेड कॉम्पनियों में जो टॉप पर पर्फॉर्म करती हैं उसी कंपनी को Index करता हैं.

अगर आपका US बाजार के टॉप 30 कंपनी में निवेश हैं तो आप Dow 30 को ट्रैक करके अपना पोर्टफोलीओ चेक कर सकते हैं.

2.) NASDAQ Index (cover 2500+ companies)

यह एक एक्सचेंज और इंडेक्स दोनों हैं. इस Index में टॉप 25,00 कॉम्पनियाँ index हैं लेकिन इसमें वह कंपनी भी Index होती हैं जो US के बाहर की कॉम्पनियाँ हैं.

3.) S&P 500 Index

S&P 500 को Standard and Poor 500 के नाम से भी जाना जाता हैं. S&P 500 में टॉप 500 कॉम्पनियों को Index करता हैं. यहाँ पर ऐसे कॉम्पनी को Index किया जाता हैं जो Demand में हो और जिनकी Headquarter US में हो.

4.) Russell 2000 Index

जो टॉप 2000 में हो और जो कॉम्पनी Small Cap की हो ऐसे कॉम्पनी को Russell 2000 में Index कराया जाता हैं.

Fractional Share Option

यहाँ हम जानेंगे की US बाजार के लिए हमने Fractional Share Option क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं-

आप जब भारतीय शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको किसी कंपनी का 1 शेयर लेने के लिए उस शेयर का जितना कीमत होता हैं उतना भरपाई करना होता हैं परंतु अमेरिकी बाजार में ऐसा नहीं हैं.

नीचे आपको एक उदाहरण के माध्यम से बताया गया हैं

उदाहरण :
आज के समय में भारत में सबसे महंगा शेयर MRF का हैं जिसकी एक शेयर का कीमत 45,000 रु हैं अब आपको MRF का एक शेयर लेने के लिए पूरे 45,000 रु देने होंगे लेकिन मान लीजिए ये शेयर अमेरिका बाजार हैं तो अगर आपके पास 1 शेयर लेने के लिए पर्याप्त फंड नहीं हैं तो आप इसके 10वे भाग को ले सकते हैं यानी आप इस शेयर को 45,00 रु में 10वां भाग भी ले सकते हैं.

जरूरी नहीं हैं आप केवल 10वां ले आप इससे कम और ज्यादा भी ले सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर हैं.

भारत से अमेरिकी शेयरों में निवेश कैसे करें? (How To Invest In Us Stocks From India)

दोस्तों क्या आप अमेरिकन कंपनी Apple, Facebook, Google, Netflix, Microsoft, Tesla और Amazon आदि जैसे कॉम्पनियों के बारे में सुने ही होंगे लेकिन क्या आप यह जानते हैं की अमेरिकन कंपनी में आप निवेश कैसे कर सकते हैं इस लेख में आपको इनकी जानकारी दी जाएगी.

जैसे आप शेयर बाजार में निवेश करने के लिए ब्रोकर यानी किसी एप या वेबसाईट का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही अमेरिकन बाजार में भी निवेश करने के लिए वेबसाईट और एप को बनाया गया हैं.

Best App To Invest In US Stocks From India In Hindi?

दोस्तों जिस प्रकार भारतीय बाजार में निवेश करना बेहद आसान हैं उसी प्रकार US Market में Invest करना आज के समय में बेहद आसान हो चुका हैं. US Market में निवेश करने के लिए निम्न एप को बनाया गया हैं. ऐसे कुछ बढ़िया एप हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया हैं.

INDmoney US Stocks

INDmoney एप के जरिए आप बड़ी आसानी से यूएस बाजार में निवेश कर सकते हैं और आप INDmoney के जरिए निवेश करते हैं तो यहाँ आपको किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं देने होते है यह बिल्कुल मुफ़्त हैं.

INDmoney के जरिए आप आप बहुत से फायदे ले सकते हैं यहाँ पर भारतीय बाजार के साथ Crypto Market (Bitcoin, Etherium, Lite coin आदि), बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड सब में बड़ी आसानी से कुछ ही समय में निवेश कर पाएंगे.

INDmoney US Stocks Charges

INDmoney से जुड़ी नीचे इन Charges के बारे में बताया गया हैं जो निम्न हैं-

  • Commission Investing — Zero (0) रु
  • Account Opening Fees — Zero (0) रु
  • Commission On Trading — Zero (0) रु
  • Fund Transfer Fees — Zero (0) रु

Groww US Stocks

Groww App भी काफी बढ़िया एप हैं निवेश के लिए इस एप के जरिए आप Share Market, US Market, और Mutual Fund में इन्वेस्ट कम समय में और बेहद आसानी से कर सकते हैं. इस App में अपना Demat Account खोल सकते हैं. यह आपको Zero (0) रु Demat Account Open करने का मौका देता हैं.

FAQs जरूरी सवाल जो अक्सर पूछे जाते हैं

Q.1) भारत से अमेरिका बाजार में निवेश कैसे कर सकते हैं? (How To Invest In Us Stocks From India)
Ans.) अगर आप भारत रहकर US Market में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी ऐसे ब्रोकर की जरूरत पड़ सकती हैं जो यूएस बाजार में निवेश करने की अनुमति देती हो. ऐसे बहुत ब्रोकर मिल जाएंगे लेकिन आपको Groww या INDmoney के तरफ जाना चाहिए. यहाँ पर आपको Zero Charges और अन्य फीचर मिल जाता हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता हैं.

Q.2) अमेरिका शेयर मार्केट का क्या नाम है?
Ans.) न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) और NASDAQ इन दोनों एक्सचेंजो को मिलाकर गलभग 6000 से ज्यादा अलग-अलग सेक्टर के कॉम्पनीया लिस्टेड हैं.

Q.3) विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा देश है?
Ans.) विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) हैं जो की अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में स्थित हैं इसकी Total Market Capitalization $25 Trillion हैं.

Q.4) क्या मैं ग्रो से यूएस स्टॉक खरीद सकता हूं?
Ans.) जी हाँ, आप Groww App के जरिए US Stock को आसानी से खरीद और बेच सकते हैं.

निष्कर्ष (Conclusion)

  • दोस्तों आज के इस How To Invest In Us Stocks From India लेख में हमने यह जाना हैं की आप कैसे भारत में रहकर US Stock की खरीदी और विक्री कर सकते हैं. इसके साथ ही हमने इनके फायदे को जाना हैं और भारतीय बाजार से क्यों बढ़िया हैं यूएस का बाजार यह भी इस लेख में दर्शाये गये हैं. अगर आप यूएस बाजार निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
  • दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आया हो और आपके लिए फायदे मंद हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और अगर आपके कोई सवाल छूट गये हैं तो नीचे कमेन्ट में आप अपना सवाल पुछ सकते हैं आपको हमारी टीम के तरफ जल्द से जल्द उत्तर देने की प्रयत्न किया जाएगा.

Leave a Comment