HSBC Visa Platinum Credit Card Benefits in hindi : एचएसबीसी वीजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड एंट्री लेवल का एक लाइफ टाइम फ्री कार्ड हैं, जिसमें धारक के लिए बहुत से फायदे (रिवार्ड पॉइंट, गिफ्ट वाउचर, कैशबैक, आदि) देते हैं। इस क्रेडिट कार्ड एचएसबीसी बैंक (हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन) द्वारा प्रदान किया जाता हैं।
एचएसबीसी वीजा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में जानने के लिए इस लेख को लास्ट तक पढ़ें, यहाँ आपके सभी सवालों का उत्तर दिया गया हैं। इसके अलावा आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं या नहीं और कैसे आवेदन कर सकते हैं सब कुछ बताया कुछ बताया गया हैं।
HSBC Visa Platinum Credit Card Features in hindi
एचएसबीसी वीजा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के निम्न विशेषताएं प्रस्तुत हैं।
- BookMyShow प्लेटफॉर्म से आप केवल शनिवार को 2 मूवी टिकट पर 1 टिकट buy one and get one ऑफर में मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं।
- इस कार्ड का मेम्बर बनने के बाद आपको 2,000 रु का कैशबैक मिलता हैं।
- साथ ही, आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस या एयर डाइन की व्यवस्था की जा सकती है, जिससे आपको तकनीकी रूप से अधिकतम 2,400 रुपये तक की सुविधा मिल सकती हैं।
- स्विगी वाउचर के रूप में धारक को 250 रु का लाभ प्राप्त होता हैं।
HSBC Visa Platinum Credit Card Benefits in hindi
एचएसबीसी वीजा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के निम्न फायदे क्या-क्या हैं? इसके बारे में नीचे बताया गया हैं।
1) वेलकम बेनीफिट
- नए क्रेडिट कार्ड ग्राहक जो कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर 5,000 रु खर्च करने पर 500 रु का ऐमेजॉन वाउचर प्राप्त होता हैं।
इस क्रेडिट कार्ड वेलकम फायदा कोई निश्चित नहीं हैं, बल्कि ऊपर जो ऑफर बताया गया हैं, यह सिर्फ 1 जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक ही मान्य हैं।
2) रिवार्ड प्वाइंट मुनाफा
- ऑनलाइन या ऑफलाइन कही पर भी 150 रु खर्च करने पर 2 रिवार्ड प्वाइंट प्राप्त कर सकते हैं।
- कार्ड चालू होने के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 4 लाख रु खर्च करने के बाद किसी भी खरीदारी में 150 रु खर्च करने पर (5X) 10 रिवार्ड प्वाइंट प्राप्त होगा। लेकिन एक वर्ष में आप अधिकतम 15,000 रु का रिवार्ड प्वाइंट जीत सकते हैं।
3) रिवार्ड पॉइंट्स रिडेंप्शन
एचएसबीसी वीजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के द्वारा कमाए गए रिवार्ड प्वाइंट को आप गिफ्ट वाउचर और एयर माइल्स के जरिए रिडीम कर सकते हैं।
- गिफ्ट वाउचर : इसमें रिडीम करने पर 1 रिवार्ड प्वाइंट की कीमत 0.20 से 0.35 रु होगा, जो (0.27% से 0.47%) के बराबर होगा।
- एयर माइल्स : इसमें रिडीम करने पर 2 रिवार्ड प्वाइंट भुनाने पर 1 एयर माइल्स प्राप्त होता हैं, जो 0.67% के बराबर हैं।
रिवार्ड पॉइंट रीडीम करने पर प्रत्येक रीक्वेस्ट पर 50 रु का शुल्क लागू हैं।
4) इमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट
- अगर आप अपना एचएसबीसी विजा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड खो देते हैं, तो आप वीसा ग्लोबल सहायता सेवाओं या एचएसबीसी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना कार्ड रद्द करवा सकते हैं और 3 दिनों में दूसरा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
5) खोए हुए कार्डों के लिए शून्य–देयता
- गलती से एचएसबीसी विजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड खो जाने के बाद 24 घंटे के अंदर हेल्प लाइन नंबर पर रिपोर्ट करने के बाद अगर आपके क्रेडिट कार्ड किसी प्रकार की कोई दुर्पयोग होता हैं, तो ऐसे में आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी और 3 लाख रु कवर दिया जाएगा।
6) इंस्टैंट 15% डिस्काउंट
- TATA CEQ मोबाइल एप या शॉपिंग प्लेटफॉर्म में कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट को खरीदने पर 15% का डिस्काउंट मुनाफा ले सकते हैं।
7) फ्यूल छूट
- 1 वर्ष में अधिकतम 3,000 रु का फ्यूल छूट प्राप्त का सकते हैं।
एचएसबीसी वीजा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की योग्यता क्या हैं?
एचएसबीसी वीजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड की योग्यता निम्न हैं।
- कार्ड धारक भारत का होना चाहिए।
- कार्ड धारक की आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप सैलरीड व्यक्ति हैं, तो कम से कम 4 लाख रु प्रति वर्ष इनकम होनी चाहिए।
सैलरीड व्यक्ति : अगर आप भारत में इनके मौजूदा सर्विस शहर से हैं तभी आप आवेदन कर सकते हैं।
- बैंगलुरु
- चेन्नई
- गुड़गांव
- हैदराबाद
- मुंबई
- न्यू दिल्ली
- नोएडा
- पुणे
- कोलकाता
सेल्फ एम्प्लॉय : अगर आप सेल्फ एंप्लॉय/बिजनेस मैन हैं, तो आपका खाता एचएसबीसी बैंक में होना चाहिएं तभी आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
HSBC Visa Platinum Credit Card fees and charges in hindi
इस क्रेडिट कार्ड के कुछ शुल्क हैं जो नीचे बताया गया हैं।
ज्वाइनिंग शुल्क | कोई भी शुल्क नहीं हैं (0 रु)। |
वार्षिक शुल्क | कोई भी शुल्क नहीं हैं (0 रु)। |
बैलेंस ट्रांसफर शुल्क | ब्याज दर 10.99% से लेकर 15.99% प्रति वर्ष लगता हैं। प्रोसेसिंग शुल्क 1.5% है, लेकिन इसका न्यूनतम रकम 200 होनी चाहिए। |
ओवर लिमिट शुल्क | निश्चित क्रेडिट सीमा से अधिक खर्च करने पर 500 रु मंथली शुल्क हैं। |
लेट पेमेंट शुल्क | बकाया राशि पर कम से कम 250 रु और अधिकतम 1200 रु मंथली शुल्क लगता हैं। |
ध्यान दें बताए गए आदि शुल्क में किसी भी समय बदलाव हो सकता हैं अगर कोई बदलाव होता हैं, तो बैंक के तरफ से तुरंत आपको सूचित किया जायेगा।
एचएसबीसी वीजा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड जीवन भर के लिए निःशुल्क है।
एचएसबीसी विजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज क्या हैं?
एचएसबीसी विजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज देना होगा।
- इनकम प्रूफ : अगर आप एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) के कर्मचारी हैं, तो आपको पिछले 3 माह का सैलरी स्लिप/ सर्टिकेट देना होगा।
- पहचान प्रमाण : इसके लिए (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इलेक्ट्रिक बिल या वोटर आईडी) कोई एक।
- एड्रेस प्रूफ : इसके लिए (आधार कार्ड, ड्राइविंग, पैन कार्ड, इलेक्ट्रिक बिल या वोटर आईडी, NREGA) कोई एक।
- पीछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट।
- पैन कार्ड।
- फॉर्म 16
HSBC Visa Platinum Credit Card Apply online & ofline in hindi
एचएसबीसी विजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स हैं।
ऑफलाइन आवेदन करें :
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने मौजूदा सर्विस शहर के नजदीकी एचएसबीसी बैंक शाखा में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि दस्तावेजों को लेकर जाना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करें :
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट (hsbc.co.in) पर जाना होगा।
- यहां आपको क्रेडिट कार्ड के विकल्प में जाकर अपने पसंदीदा क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें और आवेदन पर क्लिक करें।
- यहां अपना कॉन्टैक्ट डिटेल साझा करें और T&C को चेक करके generate otp पर क्लिक करें।
- ओटीपी साझा करके continue पर क्लिक करें।
- पैन और आधार नंबर साझा करके T&C को चेक करें और ओटीपी भेजे पर क्लिक करें।
- ओटीपी साझा करें और verify otp पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना इंप्लॉयमेंट डिटेल को साझा करें।
- यहां अपने कार्ड डिटेल को रिव्यू करें और आगे बढ़ें।
- एडिशनल डिटेल साझा करें और लास्ट में अपने फॉर्म को सबमिट करें।
मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदे
बॉब बैंक के टॉप 10 क्रेडिट कार्ड के फायदे
FAQ: HSBC Visa Platinum Credit Card Benefits In Hindi
Q.1) आवेदन किए गए एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड की स्थिति को कैसे चेक करें?
आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से क्रेडिट कार्ड आवेदन की स्थिति समय−समय पर अलर्ट भेजा जाएगा। अपने शहर में फोनबैंकिंग नंबर पर कॉल करके भी अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।
Q.2) एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड कितने दिन में प्राप्त होता हैं?
जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं उसके बाद आपके सभी दस्तावेजों को 2 सप्ताह में जांच की जाती हैं। जब आपके सभी दस्तावेज की जांच पूरी हो जाती हैं इसके बाद 7 कार्य दिवस के अंदर आपके नए कार्ड को डाक के जरिए आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज इस लेख में HSBC Visa Platinum Credit Card Benefits in hindi के बारे में पूरा विस्तार से बताया गया है। जिसमें आपको इनके फीचर्स, फायदे, योग्यता, सभी शुल्क, अप्लाई करने का तरीका आदि के बारे में बताया गया है।
अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं, तो आपको एचएसबीसी विजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त होगी।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आ मेंपका कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछे आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द से जल्द दिया जाएगा।