आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से जरूर ट्रांजेक्शन करते होंगे, परंतु जब आप महीने में खर्च कर लेते हैं, तो आपके लिए यह पता करना कठिन हो जाता होगा की आपने वास्तविक महीने में कितने खर्च किए हैं ताकि आप अपने हिसाब से IDFC Credit Card Bill Payment करने में सफल हो पाए.
इसी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हम इस लेख में बताने वाले हैं की आप IDFC First Bank Credit Card Statement Kaise Nikale तो अगर आप लेख को शुरू से लास्ट तक पढ़ लेते हैं तो आप क्रेडिट कार्ड की स्टैटमेंट को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे जिससे अपने IDFC First Bank के Credit Card के बिल की भरपाई कर सकेंगे.
आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आवश्यक चीजे
आईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, नीचे के लेख में बताया गया हैं इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी दस्तावेजों की जांच करें.
इसके साथ अगर आपने क्रेडिट कार्ड आवेदन कर लिए हैं तो आप अपने Credit Card Track कैसे कर सकते हैं? इसके लिए हमने अलग से एक लेख तैयार किए हैं जिसमें आपको Step By Step ट्रैक करने के तरीकों के बारे में बताया गया हैं.
जरूरी चीजे :
- IDFC Bank में Register Mobile Numbre और Net Banking में लगाया गया Password.
- बैंक में दिए गए Email-I’d भी होना चाहिए.
आइओबी बैंक स्टैट्मन्ट को इंस्टॉल करने के बारे में भी जाने.
IDFC First Bank Credit Card Statement Kaise Nikale (आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड स्टैट्मन्ट कैसे निकाले)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के स्टैट्मन्ट को तीन तरीके से निकाल सकते हैं –
- आईडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से स्टैटमेंट प्राप्त करें.
- आईडीएफसी मोबाइल बैंकिंग एप के माध्यम से स्टैटमेंट प्राप्त करें.
- ईमेल के जरिए स्टैटमेंट प्राप्त करें.
1.) Internet Banking Se IDFC Credit Card Statement Kaise Nikale
- सबसे पहले आप किसी Browser/Google के माध्यम से आईडीएफसी बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- वेबसाइट पर जाने के बाद आप नेट बैंकिंग में लॉगिन करें उसके बाद आप Have >> Cards वाले विकल्प पर जाए.
- इसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड वाले विकल्प पर जाएं और क्लिक करें.
- अब आपको इंस्टॉल स्टैटमेंट का विकल्प दिखाई देगा वह क्लिक करें.
- यहाँ आपको अपने स्टैटमेंट के लिए अवधि सिलेक्ट करने के लिए बोल जाएगा आप अपने हिसाब से अपने स्टैटमेंट के लिए अवधि सिलेक्ट करें.
- अब आपको अपना स्टैटमेंट प्राप्त करने के लिए Install या Email का चुनाव करें.
- जब आपका स्टैट्मन्ट प्राप्त हो जाएगा तो उसे ओपन करने के लिए आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा. इसके लिए आपका पासवर्ड आपके जन्म तिथि (DDMMYYYY) हैं. जैसे – आपकी जन्म तिथि अगर 15 जुलाई 1998 हैं तो आपका पासवर्ड 15071998 होगा.
2.) IDFC Mobile App Se IDFC Credit Card Statement Download Kaise Kare
आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड का स्टैट्मन्ट मोबाइल एप के जरिए प्राप्त करने के तरीके के बारे में जाने –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में IDFC Bank App को इंस्टॉल करना हैं.
- अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से एप में Login करें.
- इसके बाद आप अपने एप में Account वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपको यहाँ आपके अकाउंट के बैलन्स दिखाई देगा और उसके Right Side के ऊपर कोने में Three Dot का लाइन होगा उसपर क्लिक करें.
- अब आपको निम्न विकल्प दिखाई देंगे उनमें से प्राप्त स्टैटमेंट वाले विकल्प का चुनाव करके अपने स्टैट्मन्ट की अवधि को सिलेक्ट करें.
- आप अपने स्टैट्मन्ट की अवधि के लिए Current Month, Last Month, 3 Month, 6 Month, Custom विकल्प दिखाई देंगे इनमें से कोई भी सिलेक्ट करके इंस्टॉल वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद आपका स्टैट्मन्ट प्राप्त हो जाता हैं तो उसके बाद आप अपना स्टैट्मन्ट ओपन करके चेक कर सकते हैं.
3.) Email Se IDFC First Bank Credit Card Statement Kaise Nikale
यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आईडीएफसी बैंक का स्टैट्मन्ट को प्राप्त नहीं कर सकते हैं यदि आप इसके बारे में नहीं जानते तो इस स्थिति में आप स्टैट्मन्ट डाउनलोड करने के लिए अपने ईमेल का उपयोग कर सकते हैं.
- बैंक के साथ पंजीकरण ईमेल आईडी को ओपन करें.
- अब अपने ईमेल आईडी में आईडीएफसी बैंक के तरफ से स्टैट्मन्ट फाइल भेज गया होगा उस फाइल को खोजे.
- आप प्रति माह अपने ईमेल में स्टैट्मन्ट फाइल प्राप्त कर सकते हैं.
IDFC Credit Card Statement Password Hindi
आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड स्टैट्मन्ट को ओपन करने के लिए आपसे पासवर्ड मांगी जाती हैं, यह पासवर्ड आपके जन्म तिथि “DDMMYYYY” के रूप में हैं (मतलब पासवर्ड आपका जन्म तिथि हैं.)
जैसे – मान लीजिए आपका जन्म तिथि 15 अगस्त 1999 हैं तो आपका पासवर्ड 15081999 होगा.
आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट के क्या लाभ हैं?
आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड के निम्न लाभ हैं जो आप आसानी प्राप्त कर सकते हैं. नीचे इनके कुछ लाभों के बारे में बताया गया हैं –
- आप जब क्रेडिट कार्ड के स्टैट्मन्ट प्राप्त करते हैं तो उसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता हैं.
- आप ऊपर बताए गये किसी भी तरीके से स्टैट्मन्ट प्राप्त करते हैं फिर भी आपका शून्य (0) शुल्क लगेगा.
- आप इसके मदद से आवश्यक ऑफर पर नजर रख सकते हैं.
- स्टैट्मन्ट प्राप्त करने के लिए कोई निश्चित स्थान नहीं हैं आप किसी भी स्थान से स्टैट्मन्ट प्राप्त कर सकते हैं.
IDFC Credit Card Payment कैसे करते हैं?
IDFC Credit Card Payment करने के लिए सबसे आसान तरीका हैं आप अपने आईडीएफसी बैंक के एप (मोबाइल बैंकिंग) से बिल पेमेंट करें.
नीचे आपको इसके तरीके के बारे में बताया गया हैं –
- सबसे पहले अपने IDFC First Bank Mobile Banking के एप को इंस्टॉल करें.
- अब आप अपने अकाउंट में लॉगिन करें अगर अकाउंट नहीं हैं तो भी आप पेमेंट कर पाएंगे.
- नीचे होम पेज में अकाउंट वाले विकल्प को सिलेक्ट करें और कार्ड वाले विकल्प में जाए.
- निम्न में से अपने क्रेडिट कार्ड का चयन करें.
- अब आप अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी को देख पाएंगे.
- नीचे स्क्रॉल करें और pay credit card bill के विकल्प पर क्लिक करें.
- पूरे बकाया राशि का भुगतान करने के लिए Total outstanding वाले विकल्प को सिलेक्ट करके बिल भुगतान कर सकते हैं.
- अपने मुताबिक बकाया राशि भुगतान करने के लिए Other amount में जाए और amount enter करें.
- अब नीचे आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Net-banking और Quick pay आप किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं.
Quick pay → अगर आपका अकाउंट आईडीएफसी बैंक हैं तभी यह विकल्प आपको दिखाई देगा। इससे आप तुरंत बिल भुगतान कर सकते हैं.
Net-banking → इस विकल्प में आप Net-banking, UPI, Debit Card और other bank आदि से भुगतान कर सकते हैं, इसके लिए आपको सिलेक्ट किए गए विकल्प की जानकारी साझा करनी होगी और 24 घंटे के अंदर आपके पेमेंट को सुनिश्चित कर दिया जाएगा.
FAQs : IDFC Credit Card Statement Kaise Nikale
Q.1) क्रेडिट कार्ड से स्टेटमेंट कैसे निकाले?
आपके आईडीएफसी बैंक में रजिस्टर ईमेल आईडी पर बैंक आपके स्टैट्मन्ट की पीडीएफ़ फाइल भेजती हैं आप अपने ईमेल आईडी के जरिए स्टैट्मन्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ आप बैंक के अधिकारीक वेबसाईट पर जाकर नेट बैंकिंग के जरिए भी स्टैट्मन्ट प्राप्त कर सकते हैं.
Q.2) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड का बिलिंग चक्र क्या है?
जीस दिन आपका क्रेडिट कार्ड जारी होता हैं उस दिन से अगले 30 दिन के बाद आपके क्रेडिट कार्ड के टोटल खर्चे का बिल स्टैट्मन्ट को जारी किया जाता हैं और 30 दिन से अगले 18 से 20 दिन में आपके क्रेडिट कार्ड का ड्यू डेट निर्धारित होता हैं.
निष्कर्ष (Coclusion)
- आज के इस IDFC First Bank Credit Card Statement Kaise Nikale के लेख में आपको ऑनलाइन नेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग के जरिए स्टैट्मन्ट पीडीएफ़ फाइल कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से वर्णन किया गया हैं इसके साथ आप ईमेल के जरिए स्टैट्मन्ट कैसे प्राप्त करेंगे इसके बारे में बताया गया हैं.
- अगर आपको यह IDFC First Bank Credit Card Statement Kaise Nikale का लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और ग्रुप में जरूर शेयर करें और अगर कोई सवाल हैं आपका तो नीचे कमेन्ट के माध्यम से अपना सवाल पुछ सकते हैं हमारे टीम के जरिए जल्द से जल्द आपके सवालों का उत्तर दिया जाएगा.