IDFC First Bank Customer Id Kaise Pata Kare : आईडीएफसी कस्टमर आईडी को आप SMS के द्वारा कुछ ही स्टेप्स में पता कर सकते हैं।
जब आईडीएफसी बैंक में ग्राहक खाता खुलवाते हैं तो उन्हें बैंक के तरफ से एक Customer Id दी जाती हैं जो एक युनीक आईडी होती हैं। मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको यह आईडी आवश्यक हैं।
आज के लेख में IDFC First Bank Customer Id Kaise Pata Kare के बारे में बताया गया हैं। कस्टमर आईडी को पता करने के और भी बहुत से तरीके हैं जिसे आगे के लेख में बताया गया हैं जिसकी मदद से आप कस्टमर आईडी को पता कर सकते हैं।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर आईडी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित जानकारी होनी चाहिए –
- बैंक अकाउंट का नंबर
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- जन्म तिथि
- पैन कार्ड नंबर
- आधार नंबर
- रजिस्टर ईमेल आईडी
ध्यान दें भविष्य में यह जानकारी को बदला जा सकता हैं, इसलिए अगर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती हैं तो आईडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं।
IDFC First Bank Customer Id Kaise Pata Kare
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की कस्टमर आईडी कैसे पता करें? ईसे आप 5 अलग–अलग तरीकों से पता कर सकते हैं जिसके बारे में विस्तार से स्टेप बाइ स्टेप बताया गया हैं।
- Mobile App की मदद से
- Passbook से
- Welcome Kit के जरिए
- Internet Banking की मदद से
- Account Statement का इस्तेमाल करके
ऊपर बताए गये सभी तरीकों का इस्तेमाल करके कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं, आइए इनके बारे में स्टेप बाइ स्टेप समझते हैं।
1.) IDFC First Bank Customer Id Mobile App Se Pata Kare
- आईडीएफसी बैंक के कस्टमर आईडी को जानने के लिए सबसे पहले आपको IDFC First Mobile Banking App को इंस्टॉल करना होगा। जो आप बैंक के आधिकारिक वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं।
- अब आप अपने एप को ओपन करें और ऊपर Login का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को साझा करें और Proceed पर क्लिक करें।
- अब आप अपने नंबर का चयन करें और नीचे दो विकल्प दिया हैं Continue Using OTP और Proceed अपने सुविधा अनुसार किसी एक पर क्लिक करें।
Continue Using OTP — अगर आपके मोबाइल नंबर में बैलन्स हैं तो इस विकल्प का चुनाव करें इससे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा।
Proceed — अगर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में बैलन्स नहीं हैं तो इस विकल्प का चुनाव करें इससे आपके बैंक के तरफ से मोबाइल नंबर एक OTP Send किया जाएगा और इस ओटीपी को ऑटोमैटिक फूल-फिल कर दिया जाएगा।
- अगर आपने Proceed वाले विकल्प का चुनाव किए हैं तो इसके बाद एक बार और आपको Proceed पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपके सामने SMS Send लिखा हुआ आ जाएगा फिर Massage Diliverd लिखा हुआ दिख जाएगा।
- अब आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा यहाँ आपसे Username या Customer Id मांगी जाएगी।
- जैसा की हमें अपने Customer Id को पता करना हैं इसके लिए आपको कस्टमर आईडी के नीचे एक Get Customer Id का विकल्प होगा उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसे साझा करें और Verify करें।
- verify करने के बाद आपको डैशबोर्ड में लिखा हुआ आ जाएगा की आपके रजिस्टर Email Id और Mobile Number पर Customer Id को SMS के रूप में भेज दिया गया हैं।
- आप अपने एसएमएस या ईमेल को ओपन करके चेक कर सकते हैं।
इस प्रकार आप मोबाइल एप के जरिए कस्टमर आईडी को पता कर सकते हैं।
2.) Passbook Ke Jariye IDFC First Bank Customer Id Kaise Pata Kare
यहाँ आपको पासबुक के जरिए कस्टमर आईडी को कैसे पता करना हैं इसके बारे में बताया गया हैं जो की सबसे अच्छा और आसान तरीका माना जाता हैं।
इसके लिए आपको अपने IDFC Bank पासबुक के पहले पन्ने को देखना हैं जिसमें आपके खाते डीटेल होते हैं पहले पृष्ठ में आपको कस्टमर आईडी देखने को मिल जाएगा।
3.) Welcome Kit Se IDFC First Bank Customer Id Kaise Pata Kare
आप जब IDFC First Bank में खाता ओपन करते हैं उसके 7 दिन के पश्चात आपके घर पर डाक द्वारा एक वेलकम किट चिट्ठी भेजी जाती हैं, जिसमें आपके खाते से जुड़ी जानकारी दी गई होती हैं और आपका कस्टमर आईडी भी दर्शाया गया होता हैं आप अपने वेलकम किट में अपना कस्टमर आईडी देख सकते हैं।
4.) Internet Banking Ke jariye IDFC First Bank Customer Id Kaise Pata Kare
अगर आपका वेलकम किट कही भूल गया हैं और आपके पास नहीं हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से भी बहुत आसानी से अपने बैंक की कस्टमर आईडी की नीचे बताए गये स्टेप्स के जरिए पता कर पाएंगे।
- अगर आपने अभी तक नेट बैंकिंग को चालू नहीं किया हैं तो अधिकारीक वेबसाईट पर जाकर अपना नेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं।
- अब आप अपने नेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- जैसे आप लॉगिन करेंगे आपको स्क्रीन की बाई तरफ आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी दिख जाएगी।
- इस प्रकार आप अपने कस्टमर आईडी को नोट कर सकते हैं।
5.) Account Statement Se IDFC First Bank Customer Id Kaise Pata Kare
IDFC Bank अपने ग्राहकों की खाते की स्थिति को प्रति माह उन्हें उनके रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेजता हैं जिसके मदद से आप अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्टैट्मन्ट के पीडीएफ फाइल को ओपन करना हैं और आप अपना कस्टमर आईडी नोट कर सकते हैं।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर आईडी भूल जाने के बाद कैसे पाता करें?
अगर आप अपनी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का कस्टमर आईडी भूल जाते हैं, तो ऐसे में अपनी आईडी को पुनः प्राप्त करने हेतु बताए गए तरीके को अपना सकते हैं।
1) ऑनलाइन नेट–बैंकिंग के जरिए :
- आईडीएफसी बैंक के अधिकारिक वेवसाइट पाए।
- अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- उसके बाद कस्टमर आईडी के विकल्प में जाकर अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।
2) ग्राहक सेवा केंद्र की मदद से :
- आईडीएफसी बैंक का अधिकारिक वेबसाइट में दिए गए ग्राहक सेवा केंद्र के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करें।
- कॉल करने के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जो आपको देनी होगी।
- फिर कुछ ही समय में आपकी कस्टमर आईडी को बता दिया जाएगा।
3) नजदीकी आईडीएफसी शाखा में जाए :
- ऑनलाइन तरीका संभव नहीं होने पर, आप आईडीएफसी बैंक के नजदीकी शाखा में जाए।
- ब्रांच विजिट करने के बाद ग्राहक सेवा डेस्क से संपर्क करें और कस्टमर आईडी प्राप्त करने की रिक्वेस्ट करें।
- यहां आपसे (ग्राहक नाम, खाता नंबर और मोबाइल नंबर) मांगा जाएगा। इसके अतिरिक्त भी आपसे कुछ जानकारी मांगा जा सकता हैं जो आपको देना होगा।
4) इमैल के जरिए :
- जिस प्रकार आप हेल्प लाइन के ज़रिए बात करके कस्टमर आईडी प्राप्त करते हैं उसी प्रकार अधिकारिक वेबसाइट से इमेल एड्रेस प्राप्त करने के बाद एसएमएस के ज़रिए अपना कस्टमर आईडी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
FAQs : IDFC First Bank Customer Id Kaise Pata Kare
Q.1) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर आईडी क्या है?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर आईडी एक युनीक आईडी होती हैं जो सारे खाता धारकों को दिया जाता हैं यह अंकों और अल्फाबेट्स को मिलाकर दर्शाये जाते हैं जैसे – REgT40@ इसके साथ इसमें स्पेशल करेक्टर भी होते हैं। कस्टमर आईडी को अपने पासबुक में दिए गये बैंक डीटेल में भी देख सकते हैं।
Q.2) अपने बैंक का कस्टमर आईडी कैसे पता करें?
अपने बैंक की कस्टमर आईडी को पता करने का सबसे अच्छा तरीका पासबुक माना जाता हैं आप अपने बैंक पासबुक के पहले पन्ने पर कस्टमर आईडी को खोज सकते हैं। इसके अलावा भी (जैसे – चेक बुक, वेलकम किट, मोबाइल बैंकिंग आदि) के जरिए भी कस्टमर आईडी को पता किया जा सकता हैं।
Q.3) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर आईडी प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
आईडीएफसी कस्टमर आईडी को प्राप्त करने में मात्र 5 से 10 मिनट का समय लगता हैं।
Q.4) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ग्राहक आईडी प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क है?
इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता हैं।
Q.5) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर आईडी सहायता के लिए ऑनलाइन क्या तरीका हैं?
आईडीएफसी बैंक के कस्टमर आईडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन दो तरीका हैं –
- मोबाइल बैंकिंग
- नेट-बैंकिंग
Q.6) एसएमएस के जरिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कस्टमर आईडी प्राप्त करना संभव है?
अगर आपका सवाल हैं की क्या मोबाइल एसएमएस के जरिए कस्टमर आईडी प्राप्त कर सकते हैं? जी नहीं, मोबाइल एसएमएस के जरिए कस्टमर आईडी को सिर्फ भेजा जाता हैं जब आप ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया पूरा करते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
- आज इस IDFC First Bank Customer Id Kaise Pata Kare के लेख में आपको बताया गया हैं, की कैसे आप अपने कस्टमर आईडी का पता कर सकते हैं इसके लिए Top 5 तरीके के बारे में बताया गया हैं जो बिल्कुल सरल हैं और इससे जुड़ी अन्य सभी सवालों का उत्तर भी दिया गया हैं जो हमेशा नए धारक के मन में होते हैं।
- अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों और ग्रुप में जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल छूट गया है तो नीचे कॉमेंट के करके अपना सवाल जरूर पूछें आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश की जाएगी।