(Indian Overseas Bank) IOB Bank Statement Download Kaise Kare : स्टेटमेंट इंस्टॉल करने के लिए आप नेट बैंकिंग की सहायता ले सकते हैं इससे आप केवल स्टेटमेंट ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ कार्य कर सकते हैं।
अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं की आप कैसे Statement Install कर सकते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें इस लेख में स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस को बताया गया हैं।
इसके अतिरिक्त लास्ट में इस टोपिक से जुड़ी निम्न प्रश्नों का भी उत्तर दिया गया हैं जो अक्सर नए धारक पूछा करते हैं।
आईओबी बैंक स्टेटमेंट इंस्टॉल करने के लिए जरूरी चीजे
जब आप आइओबी बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त करते हैं तो आपको कुछ निम्न उपकरणों की जरूरत होती हैं जो आपके पास होना चाहिए, वह उपकरण क्या हैं?
- आपका मोबाइल नंबर आपके आईओबी खाता में रजिस्टर होना चाहिए।
- आपका Net Banking की सुविधा उपलब्ध होना चाहिए।
- आईओबी बैंक के तरफ से मोबाईल बैंकिंग की सुविधा दी जाती हैं जिसे आपको Activate करके रखना हैं।
ऊपर बताए गये सुविधाओं में से कोई एक होना चाहिए, अगर आपके पास एक सुविधा हैं तो आप आसानी से आईओबी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
Online IOB Bank Statement Download Kaise Kare
आप IOB Bank की Statement तीन तरीकों से इंस्टॉल कर सकते हैं जो बिल्कुल सरल हैं।
आईए जानते हैं इनके बारे में कौन से तरीके हैं –
- Net Banking की मदद से
- Mobile Banking की मदद से
- Customer Care को SMS करके मदद ले सकते हैं
1.) नेट बैंकिंग की मदद से आईओबी बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
IOB Net Banking की मदद से आप अधिकारीक वेबसाईट पर IOB Bank Statement Without Login किए भी स्टेटमेंट इंस्टॉल कर सकते हैं, स्टेटमेंट इंस्टॉल करने के लिए आप आइओबी बैंक के Statement Install वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दिए गये लिंक की मदद से आप डायरेक्ट स्टेटमेंट इंस्टॉल (iobnet.co.in/ibanking) वाले पेज पर पहुँच जाएंगे आप स्टेटमेंट को प्राप्त कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करना हैं।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक नए डैशबोर्ड को पहुँच जाएंगे।
- डैशबोर्ड में आपसे Service Type को चयन करने के लिए बोला जाएगा।
- जब आप Service Type पर क्लिक करेंगे तो आपके एक निम्न विकल्प खुलेंगे।
- आपको Box में बताए गये विकल्प का चयन करना हैं।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Next करके आगे बढ़ जाना हैं।
- जब आप Next कर आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने एक नया डैशबोर्ड Open होगा।
- यहाँ आपसे Install Statement of SB/CDCC से जुड़ी कुछ डीटेल मांगी जाएगी इसके अलावा और कुछ बेसिक डीटेल मांगी जाएगी सारे जानकारी को सही-सही भरने के बाद, आपको Next वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
Note : ध्यान रहें आपकी सारी जानकारी Bank से जुड़ी हुई होना चाहिए। गलत जानकारी देने पर आपका Requst को अस्वीकार कर दिया जाएगा। इसलिए आवेदन पत्र को भरने के बाद दोबारा चेक कर करें।
- आप जैसे ही Next पर क्लिक करेंगे आपके Register Mobile Number पर IOB Bank के तरफ से एक OTP भेजा जाएगा।
- OTP को डालने के बाद Submit वाले बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपका Statement अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा।
- अब आपका स्टेटमेंट पूर्ण रूप से इंस्टॉल हो चुका हैं, अब अपने File वाले फ़ोल्डर में जाकर अपना स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
तो आपने यहाँ जाना बिना लॉगिन किए IOB Bank Statement Download Kaise Kare इसके बारे में अब आगे और निम्न तरीके दर्शाये गये उन्हें भी जरूर पढ़ें।
2.) आइओबी मोबाइल बैंकिंग एप की सहायता से स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
अगर आप Mobile Banking के जरिए अपना IOB Bank Statement Install करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका Mobile Banking Activate होना बहुत जरूरी हैं तभी आप स्टेटमेंट प्राप्त कर पाएंगे।
आईए जानते हैं निम्न प्रक्रिया क्या हैं –
- सबसे पहले आपको अपना आइओबी मोबाइल एप को ओपन करना हैं।
- अब आपको अपने User I’d और Password की मदद से Login होना हैं।
- अब डैशबोर्ड में Account Balance के नीचे View Statement पर क्लिक करें।
- इसके बाद Statement वाले विकल्प में जाकर Date Range पर क्लिक करके अपने हिसाब से समय अवधि को सिलेक्ट करने के बाद इंस्टॉल पर क्लिक करें।
- अब आपका स्टेटमेंट पूर्ण रूप से इंस्टॉल हो चुका हैं।
3.) आइओबी मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कैसे करें?
IOB Bank Statement Download करने के लिए आपको SMS के जरिए एक संदेश भेजना होगा इसके बारे में आपको नीचे स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस बताया गया हैं।
- जो बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर हैं, सिर्फ उसी नंबर से SMS भेज सकते हैं।
- अपने पंजीकरण मोबाइल के जरिए कस्टमर केयर के नंबर पर SMS भेजे।
- SMS बॉक्स में ऐसे SMS भेजे → MINI बड़े अक्षर में और इसके बाद एक Space देकर खाता नंबर का अंतिम 4 अंक लिखे अब इस SMS को ऊपर दिए गये नंबर पर भेज दे।
- अब IOB Bank के तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें आपके Statement दर्शाये गये होंगे।
क्या मैं बिना बैंक में गए आईओबी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं?
जी हाँ, आप घर बैठे अपने नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और आईओबी मिनी स्टेटमेंट के जरिए अपने आईओबी बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी होती हैं, तो कस्टमर केयर से संपर्क करके सही प्रक्रिया के बारे में पुछ सकते हैं।
क्या IOB बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए कोई मोबाइल ऐप है?
जी हाँ, आप IOB बैंक के स्टेटमेंट को प्राप्त करने के लिए IOB Mobile App का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे आईओबी बैंक के अधिकारीक वेबसाईट में जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं।
ध्यान रहे आप सिर्फ अधिकारीक वेबसाईट पर से ही एप इंस्टॉल करें किसी और जगह से ना करें।
IOB बैंक स्टेटमेंट की पीडीएफ फाइल कैसे इंस्टॉल करें?
अपने IOB बैंक स्टेटमेंट को pdf file में प्राप्त करने के लिए निम्न 9 स्टेप हैं जो नीचे बताया गया हैं –
- अपने नेट–बैंकिंग में लॉगिन करें :
- IOB बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अपने Username और Password की मदद से अपने नेट-बैंकिंग में लॉगिन करें।
- दिए गए स्टेटमेंट वाले विकल्प में जाए :
- लॉगिन करने के बाद, मेनू में “खाता सारांश” या “खाता विवरण” वाले विकल्प अपर क्लिक करें।
- IBO खाता चुनें :
- अपने उस बैंक खाता को सिलेक्ट करें जीस खाते की स्टेटमेंट इंस्टॉल करनी हैं।
- अपने स्टेटमेंट की अवधि चुनें :
- यहाँ आप अपने स्टेटमेंट के लिए समय अवधि सिलेक्ट करें। इसमें आपको तीन विकल्प दिए जाते हैं (1 माह, 3 माह या कस्टम तिथि) इसमें से किसी भी विकल्प को सिलेक्ट कर सकते हैं।
- जैसा की हम PDF File इंस्टॉल करना चाहते हैं इसलिए PDF विकल्प को सिलेक्ट करें :
- अब आप अपने PDF File को जेनरैट करें :
- अपने जानकारी को Verify करें :
- नियमों को स्वीकार करें और नीचे पीडीएफ़ फाइल को इंस्टॉल करें।
- अगर पीडीएफ़ फाइल को ओपन करने के लिए पासवर्ड हैं :
- पीडीएफ़ के नीचे पासवर्ड का उदाहरण दिया गया होगा, उसे पढ़ें और अपने सही पासवर्ड को साझा करें।
- अब आप अपने पीडीएफ़ फाइल को पढ़ सकते हैं :
आईओबी स्टेटमेंट का क्या फायदे हैं?
आज के समय लोगों को इतनी फालतू चीजों की जरूरत होने लगा हैं जिसकी उन्हें उस वस्तु की कोई जरूरत भी नहीं हैं परंतु फिर भी ऐसे वस्तुओं को खरीदते हैं और इस चक्कर में उन्हें यह पता भी नहीं चलता हैं की वह कितनी खर्च कर रहे हैं। इस लिए भविष्य में जो वह प्लानिंग किए होते हैं वह कही ना कही छूट जाती हैं।
इस परेशानी को दूर करने के लिए आइओबी बैंक आपको यह सुविधा देती हैं की आप अपना महीने की Statement को प्राप्त कर सकते हैं और अपने खर्चे को देख सकते हैं की आपने कब कितने अमाउन्ट खर्च किए हैं इससे आपको यह फायदा होगा कि आप अगले महीने से अपने फालतू खर्चे को कम कर पाएंगे।
FAQs : IOB Bank Statement Download Kaise Kare
Q.1) आप प्रति माह कितनी बार अपने IOB लेनदेन के बारे में पूछताछ कर सकते हैं?
लेनदेन के बारे पूछताछ करने के लिए निर्धारित समय नहीं रखा गया हैं आप अपने MINI Statement के जरिए भी पूछताछ कर सकते हैं।
Q.2) मैं आईओबी मिनी–स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
IOB मिनी स्टेटमेंट इंस्टॉल करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट पर दिए गए कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर आप MINI लिखकर एक स्पेस देने के बाद खाता संख्या के अंतिम 4 अंक लिखकर दिए गये नंबर पर SMS कर दीजिए कुछ समय बाद आपको स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।
Q.3) आईओबी ई–स्टेटमेंट के शुल्क क्या हैं?
आइओबी ई-स्टेटमेंट के लिए किसी प्रकार शुल्क नहीं ली जाती हैं यह पूरी तरह मुफ़्त हैं।
निष्कर्ष (Conslusion)
- आज के इस लेख में IOB Bank Statement Download Kaise Kare के बारे में 3 तरीकों को स्टेप बाइ स्टेप तस्वीरों के साथ बताया गया हैं और इसके क्या लाभ हैं यह भी दर्शाया गया हैं।
- आप इस लेख को आसानी से पढ़ पाएंगे यह लेख बिल्कुल सरल भाषा में लिखा गया हैं जिसे 8 वर्ष का बालक भी बड़ी आसानी से पढ़ पाएगा। आप इस लेख की मदद से आईओबी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
- मैं आशा करता हूँ की आपको इस लेख बाद किसी और लेख को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी अगर फिर भी आपका कोई सवाल हैं तो आप नीचे कमेन्ट करके पुछ सकते हैं।