इंडियन ओवरसीज बैंक में अगर कोई ग्राहक अपना खाता खोलता हैं जिसमें प्रत्येक ग्राहक को एक युनीक आईडी दी जाती हैं जो आपके लिए एक महत्वपूर्ण आईडी होती हैं। इस आईडी की मदद से आप बहुत से अनोखे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आज के इस IOB Customer Id Kaise Pata Kare लेख में आपको कस्टमर आईडी या सीआइएफ नंबर पता करने के Top 5 तरीके को बताया गया हैं। कस्टमर आईडी को पता करने के लिए कस्टमर केयर 18004254445 के नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
हम आपको इस लेख के अंदर आसान भाषा में और बेस्ट तरीके के बारे में बताए हैं जिसकी मदद से आप अपने कस्टमर आईडी (CIF Number) को बहुत आसानी से पता कर सकते हैं।
IOB Customer ID Kaise Pata Kare | आईओबी बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें
Indian Overseas Bank (IOB) के कस्टमर आईडी को पता करने के लिए बेस्ट 5 तरीके उपलब्ध हैं जिसे इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से Customer Id को पता कर पाएंगे। इसके लिए क्या-क्या तरीके हैं यह नीचे श्रेणी में बताया गया हैं।
- पास बुक के मदद से पता करें
- इंटरनेट बैंकिंग के मदद से पता करें
- वेलकम लेटर के जरिए पता करें
- चेक बुक की मदद से पता करें
- कस्टमर केयर को फोन करके पता करें
Customer Id कैसे पता करें जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी हैं की कस्टमर आईडी क्या होता हैं।
Customer Id Kya Hota Hain? (कस्टमर आईडी का क्या होता हैं)
बैंक के सभी कार्यों में कस्टमर आईडी (जिसे हम CIF Number से भी जानते हैं) की जरूरत होती हैं। यह एक युनीक नंबर होता हैं जो बैंक के तरफ से ग्राहकों के लिए दी जाती हैं।
यह नंबर आपके बैंक से जुड़ी सभी कार्यों के लिए जरूरत होती हैं जैसे – नेट बैंकिंग की सेवा लेने में, मोबाइल बैंकिंग आदि कार्यों में कस्टमर आईडी महत्वपूर्ण होता हैं।
यह नंबर अंकों और अल्फाबेट्स के साथ स्पेशल करेंक्टर से मिलकर बने होते हैं (जैसे – 6314QRkP@) यह कुछ इस प्रकार से दिखाई देते हैं। सीआइएफ नंबर सभी के लिए अलग-अलग हो होता हैं जिसे आपको बहुत संभाल के रखने की आवश्यकता होती हैं।
आईओबी बैंक कस्टमर आईडी प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?
आईओबी बैंक कस्टमर आईडी प्राप्त करने के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होती हैं जिसके बारे में नीचे बताया गया हैं –
- आईओबी बैंक में खाता होना चाहिए।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए।
- ओटीपी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए।
- ऑफलाइन प्राप्त करने के लिए आपके पास पासबुक, चेकबुक, वेलकम लेटर या हेल्प लॉइन नंबर (किसी एक की मदद से आप कस्टमर आईडी प्राप्त कर सकते हैं) होना चाहिए।
1.) IOB Bank Passbook Se Customer ID Pata Kare (आईओबी बैंक कस्टमर आईडी पासबुक से कैसे पता करें)
जब आप IOB Bank में अपना खाता खुलवाते हैं उस समय Bank के तरफ से आपको पासबुक दिया जाता हैं जिसमें आपके बैंक से जुड़ी सारी जानकारी दी गई होती हैं।
अपने कस्टमर आईडी को पता करने के लिए आपको अपने पासबूक के पहले पन्ने को पढ़ने होगा जिसमें आपके बैंक की जानकारी दी गई हैं उसमें आपके कस्टमर आईडी या सीआइएफ नंबर दी गई होगी।
2.) Mobile Banking Se Customer Id Kaise Pata Kare (मोबाइल बैंकिंग से कस्टमर आईडी कैसे पता करें)
आप अपने आईओबी बैंक कस्टमर आईडी को मोबाइल बैंकिंग के मदद से भी चेक कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप आईओबी मोबाइल बैंकिंग का एप इंस्टॉल करें।
- अब अपने एप में रजिस्टर मोबाइल नंबर जरिए लॉगिन करें।
- मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा गया होगा ओटीपी साझा करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें।
- ओटीपी डालने के बाद अपना MPIN बनाए यह 4 या 6 अंकों का होता हैं।
- जब आप एप में लॉगिन हो जाते हैं तो थ्री लाइन पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल वाले विकल्प में जाए।
- प्रोफाइल में प्रवेश करने के बाद आपको अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी दिख जाएगी।
- अब आप अपने कस्टमर आईडी को नोट कर सकते हैं और अपने कार्य को सम्पन्न बना सकते हैं।
इस तरह से आप अपने IOB Bank की नेट बैंकिंग की मदद से कस्टमर आईडी की पता लगा सकते हैं।
3.) वेलकम लेटर से आईओबी बैंक की कस्टमर आईडी कैसे पता करें?
जब आप अपना खाता खुलवाते हैं तो खाता खुल जाने के 7 दिनों के भीतर बैंक के जरिए डाक के द्वारा एक वेलकम लेटर भेजा जाता हैं जिसमें आपका चेक बूक भी होता हैं।
इस लेटर में आपके खाते का कस्टमर आईडी दी गई होती हैं जिसे आप अपने वेलकम लेटर की मदद से प्राप्त कर सकते हैं।
4.) Cheque Book Se Customer Id Pata Kare (चैक बुक से कस्टमर आईडी कैसे पता करें)
कस्टमर आईडी को आप अपने चेक बुक की मदद से भी चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताए गये हैं –
- सबसे पहले बैंक प्राप्त की गई चेक बुक को अपने पास ले।
- अब अपने पासबुक के पहले पन्ने को खोले।
- यहाँ आपको खाते से जुड़ी जानकारी दी गई होगी और इसमें आपका कस्टमर आईडी भी मई जाएगी।
5.) कस्टमर केयर में फोन करके कस्टमर आईडी पता करें।
आईओबी बैंक अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदे प्रदान करवाती हैं जिसमें बैंक अपने ग्राहक को कस्टमर केयर का विकल्प देता हैं जिससे वह कस्टमर हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क (आधिकारिक वेबसाईट पर जाए) करके अपने कस्टमर आईडी की जानकारी प्राप्त कर पाए।
बिना बैंक गए आईओबी कस्टमर आईडी पता लगाने का कोई अन्य तरीका है?
जी हाँ, अगर आप आईओबी कस्टमर आईडी प्राप्त करने हेतु बैंक में नहीं जाना चाहते हैं तो इसके अलावा आप ऑनलाइन घर बैठे नेट बैंकिंग के जरिए पता कर सकते हैं या फिर इसके अतिरिक्त पासबुक, ईमेल एसएमएस, चेकबुक और कस्टमर हेल्प लाइन नंबर के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
क्या नई IOB कस्टमर आईडी प्राप्त करने या प्राप्त करने से संबंधित कोई शुल्क है?
कस्टमर आईडी धारक के अकाउंट का एक पहचान नंबर हैं जो अकाउंट खुलवाने के समय धारक को दिया जाता हैं। अगर आप अपने ग्राहक आईडी को गलती से भूल जाते हैं, तो आप इसे पुनः कस्टमर हेल्प लाइन (अधिकारीक वेबसाईट) पर बात करके प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता हैं।
FAQs : IOB Bank Customer ID Kaise Pata Kare
Q.1) बैंक की कस्टमर आईडी कैसे पता करें?
बैंक के आधिकारिक वेबसाईट में दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करके अपने कस्टमर आईडी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q.2) बैंक की कस्टमर आईडी को पता करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं।
- किसी भी बैंक की कस्टमर आईडी पता करना हैं तो आप बैंक द्वारा दी गयी पासबुक के पहले पन्ने पर दिए गये डीटेल को पढ़ना हैं। उसमें आपके कस्टमर आईडी को दर्शाया गया होगा।
- इसके साथ आप अपने कस्टमर आईडी के बारे में अपने चेक बुक की मदद से भी पता लगा सकते हैं।
Q.3) आईओबी बैंक कस्टमर आईडी प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
आईओबी बैंक कस्टमर आईडी को आप बिना कोई समय गवाये अपने पासबुक, चेकबूक, नेट बैंकिंग और हेल्प लाइन नंबर के जरिए पता कर सकते हैं।
Q.4) ईमेल एसएमएस के माध्यम से आईओबी ग्राहक आईडी कैसे पता करें?
आईओबी बैंक के अधिकारीक वेबसाईट पर ईमेल एड्रेस दिया होता हैं वहाँ से आप ईमेल के जरिए एसएमएस करके कस्टमर आईडी के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
Q.5) IOB कस्टमर आईडी ऑफ़लाइन प्राप्त करने के लिए क्या जानकारी चाहिए?
अगर आप ऑफलाइन बैंक में जाकर कस्टमर आईडी प्राप्त करते हैं तो इसके लिए आपका खाता नंबर, रजिस्टर मोबाइल नंबर, खाता धारक का नाम, पासबुक, इंडेंटिटी प्रूफ (आधार नंबर, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) आदि जानकारी होनी चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
- आज IOB Customer Id Kaise Pata Kare के लेख में आपको आईओबी बैंक के कस्टमर आईडी को पता लगाने के तरीके के बारे में बताया गया हैं।
- इस लेख में आपको पाँच अलग-अलग तरीके के बारे में बताया गया हैं जिसकी मदद से आप IOB Bank Ke Customer Id को पता कर सकते हैं। अगर आपको लेख में बताए गए तरीके पसंद आते हैं तो अपने दोस्तों और ग्रुप में जरूर शेयर करें।
- इसके अतिरिक्त अगर आपका कोई सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट करके जरूर पूछे आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द से जल्द दिया जाएगा।