IPPB IFSC Code | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक IFSC कोड

दोस्तों आज हम IPPB IFSC Code In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं इसके अलावा अगर आप आईएफएससी कोड प्राप्त करना चाहते हैं तो कैसे ले सकते हैं और इस कोड को कैसे इस्तेमाल इस्तेमाल करना हैं?

easy payment

IPPB Bank का उदेश्य भारत के हर एक ग्रामीण जनता को मूल बैंकिंग सेवाएं को पहुँचाना हैं। आईपीपीबी बैंक के ग्राहक इनकी सेवाओं का लाभ अपने मोबाइल फोन में बैंक के एप को इंस्टाल करके प्राप्त कर सकते हैं।

IPPB Bank को 2018 में भारत सरकार ने अपनी वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) पहल के तहत शुरू किया था।

IFSC Code of India Post Payment Bank in hindi (आईपिपीबी बैंक का आईएफएससी कोड क्या हैं?)

INDIA POST PAYMENT BANK
IndustryFinancial Service
IFSC Code IPOS0000001
Head QuarterNew Delhi, India
CEOJ. Venkatramu
ServicesFinancial Services
Websiteippbonline.com

इंडिया पोस्ट बैंक में दो तरह के अकाउंट होते हैं-

  1. India Post Payment Bank
  2. Post Office Saving Bank 

1. India Post Payment Bank – इस खाते में आप जीरो बैलन्स अकाउंट ओपन कर सकते हैं यह अकाउंट आप अपने मोबाइल फोन में एप इंस्टॉल करके खुद से भी खोल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस सैविंग अकाउंट और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए IFSC Code अलग-अलग होते हैं अगर आप पोस्ट ऑफिस सैविंग अकाउंट का आइएफएससी कोड इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में डालते हैं, तो आपका पैसा गलत खाते में जा सकता हैं।

जिससे आपको काफी परेशानी हो सकती हैं। India Post Payment Bank Ka IFSC Code “IPOS0000001“ ये हैं आप जब भी IFSC Code को डाले तो दोबारा जरूर जांच कर ले।

2. Post Office Saving Bank – इसमें धारक का खाता पासबुक के साथ खोला जाता हैं। यहाँ अकाउंट ओपन करने के बाद 500 Rs जमा करना पड़ता हैं। खाता खोलवाने के लिए आपको बैंक में जाना होता हैं क्योंकि इसमें आपका KYC भी किया जाएगा जिसके लिए आपको बैंक में होना अत्यंत आवश्यक हैं।

पोस्ट ऑफिस सैविंग बैंक का IFSC Code IPPB IPOS0000DOP होता हैं। अगर आपको POSB में Transaction करना हैं तो आप इस वाले IFSC Code का इस्तेमाल करेंगे।

India Post Payment Bank CSP in hindi?

IPPB CSP का मतलब होता हैं की IPPB bank में आपको एक छोटा सा ब्रांच दिया जाता हैं जिसमें आप Customer को सर्विस Provide कर सकते हो, जिस तरह से आपको India Post Payment Bank में आपको सर्विस मिलता हैं उसी तरह आप भी ग्राहकों को सर्विस दे सकते हो।

उदाहरण – Transaction, Account Opening और बहुत सारे। CSB (Customer Service Point) इसका फूल फॉर्म होता हैं।

CSB कोई व्यक्ति खोल सकता हैं इसको खोलने के लिए क्या प्रोसेस होता हैं कौन से डॉक्युमेंट्स चाहिए सारा कुछ बताने वाला हूँ –

Documents (दस्तावेज)
1.Aadhar Card
2. Pan Card
3. Intermediate Certificate
4. Passbook Copy/Account Statement/Cancelled Cheque
5. Electricity Bill (पता प्रूफ के लिए)
6. Shop Registration
7. Police Character Certificate

India Post Payment Bank Aadhar Update In Hindi?

IPPB Bank में अपना आधार अपडेट करने या New Mobile Number ऐड करवाने के लिए आपको बैंक में विज़िट करना होगा और Aadhar Update का फॉर्म भरना होगा। और कुछ समय बाद आपको बुलाया जाएगा।

फिर आपको फिंगर स्कैन (Finger Scan) और आँख का स्कैन/रेटिना स्कैन (Eye Scan) किया जाएगा उसके बाद आपको 48 घंटे प्रतीक्षा करना होगा वेबसाईट अपडेट होने में लगभग 48 घंटे लगते हैं उसके बाद आधार अपडेट हो जाएगा।

India Post Payment Bank Branch List In Hindi?

S.NO.क्षेत्र (AREA)BRANCH NAME
1.AssamMeghdoot Bhawan, Guwahati
2.BiharPatna GPO 800001
3.DelhiKashmere Gate GPO, Delhi
4.Madhya PradeshTT Nagar Square, Bhopal
5.MaharastraDadar Mumbai
6.OdishaBhubaneswar Odisha
7.RajsthanJaipur Rajasthan
8.TelanganaHyderabad GPO, Telangana
9.Uttar PradeshLucknow GPO UP

India Post Payment Bank Balance Check Hindi? (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें)

दोस्तों आप अपने IPPB Bank का बैलन्स चेक करने के लिए अपने बैंक में विज़िट कर सकते हैं या फिर आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी आसानी से बैलन्स चेक कर सकते हैं नेट बैंकिंग का पूरा प्रोसेस ऊपर बताया हूँ उसे ध्यान से पढ़े।

इसके साथ अगर आपको अपने खाते का शेष राशि पता करना हैं तो (8424046556) इस नंबर पर संपर्क करके पता कर सकते हैं।

India Post Payment Bank Net Banking In Hindi?

दोस्तों आप जब IPPB Bank में अपना अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको एक QR Card दिया जाता हैं लेकिन मैं आपको बता दूँ की अगर आप उस Card का इस्तेमाल ATM Machine में नहीं कर सकते हैं।

आपको जब पैसा निकालना होगा तो आपको बैंक में विज़िट करना होगा परंतु आपको बार-बार बैंक में न जाना पड़े इसलिए बैंक आपको Net Banking/Mobile Banking की सुविधा देती हैं जिससे आप आसानी से कही भी अपने Mobile Phone के जरिए Transaction कर सकते हैं।

तो आइएं मैं आपको Step By Step बताता हूँ कैसे आप Net Banking Start कर सकते हैं

  1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर Play Store से IPPB Mobile Banking नाम का एप स्टॉल करना हैं।
  2. अब एप स्टॉल होने के बाद Login के ऊपर क्लिक करना हैं।
  3. अब आपके सामने एक नया Dashboard Open होगा उसमें आपसे (Account Number,Customer ID, DOB, Mobile Number) मांगा जाएगा। आप जब Account Open किए होंगे उस समय आपको ये सारे Detail Email/SMS के जरिए मिल गया होगा वहाँ से आपको यह सभी जानकारी को साझा करना हैं।
  4. उसके बाद आपको Register के ऊपर क्लिक करना हैं।
  5. अब आपको एक MPIN Pin बनाना है अपने हिसाब से।
  6. अब आपसे कुछ नॉर्मल Question जाएंगे जिसका जवाब आप आसानी से दे सकते हैं।
  7. जवाब देने के बाद Submit के ऊपर क्लिक करना हैं।
  8. इसके बाद आपसे कुछ Permission मांगा जाएगा जिसे आपको Allow करना हैं।
  9. अब आपके पास एक OTP जाएगा जिसे डालने के बाद आपका Account Successful हो जाएगा।
  10. अब आपको Login पर क्लिक करना हैं और आपने जो MIPN Number साझा किए थे उसे डालेंगे फिर आगे बढ़ने के बाद आपको Location On फिर आपका Net Banking Start हो जाएगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कितने प्रकार के अकाउंट होते हैं?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में तीन प्रकार के सैविंग अकाउंट होते हैं। अगर आप अपना इस बैंक में अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं तो आपकी उम्र सीमा (Age Limit) 18 वर्ष या इससे अधिक हैं तो आप आधार कार्ड या पान कार्ड के माध्यम से अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

इसमें आप तीन तरह के सैविंग अकाउंट (Saving Account) ओपन करवा सकते हैं।

1.) डिजिटल सैविंग अकाउंट (Digital Saving Account In Hindi)

डिजिटल सैविंग अकाउंट आप घर बैठे ऑनलाइन ज़ीरो बैलन्स अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसमें आप अधिकतम अमाउन्ट 1 लाख ही रख सकते हैं।

लेकिन इसमें जब आप घर बैठे ऑनलाइन ज़ीरो बैलन्स अकाउंट ओपन करते हैं तो आपका केवाईसी नहीं हुआ रहता हैं इसलिए अगर आप केवाईसी पूरा करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंक विजिट करना होगा।

इसके बाद जब आप केवाईसी पूरा कर लेते हैं तो आपका डिजिटल सैविंग अकाउंट (Digital Saving Account) से रेगुलर सैविंग अकाउंट (Regular Saving Account)में बदल जाता हैं। और अब आप इसमें अधिकतम राशि 2 लाख रख सकते हैं।

2.) रेगुलर सैविंग अकाउंट (Regular Saving Account In Hindi)

यह एक सामान्य बैंकिंग अकाउंट की तरह होती हैं इसमें आपको अकाउंट ओपन करने के लिए बैंक में विज़िट करना होगा क्योंकि इसमें केवाईसी भी किया जाता हैं जिसके लिए आपको बैंक में विज़िट करना होगा।

जब आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा तो आप अधिकतम अमाउन्ट 2 लाख तक रख सकते हैं। इसमें आप कितनी भी बार पैसा निकाल सकते हैं यह ज़ीरो बेलेन्स अकाउंट हैं इसमें आपको न्यूनतम अमाउन्ट रखने की कोई जरूरत नहीं हैं।

3.) बेसिक सैविंग अकाउंट (Basic Saving Account In Hindi)

इसमें आप अपने सुविधा अनुसार लेन-देन कर सकते हैं बेसिक सैविंग अकाउंट (Basic Saving Account) आप अपने घर बैठे भी ओपन कर सकते हैं।

इसमें आप घर बैठे भी कोई भी Transaction कर सकते हैं। इसमें आपका अकाउंट तुरंत ओपन हो जाता हैं आप इसमें केवल आधार कार्ड के जरिए अकाउंट ओपन कर सकते सकते हैं।

इस अकाउंट में आपको Interest Rate 4% (P.A) मिलता हैं और यह ब्याज प्रत्येक तिमाही माह में आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता हैं। और यह ज़ीरो बैलेंस अकाउंट हैं।

इस बैंक को आप अपने पोस्ट ऑफिस सैविंग अकाउंट के साथ जोड़ सकते हैं और इस तरह से अगर बेसिक सैविंग अकाउंट में 1 लाख से ज्यादा अमाउन्ट रखते हैं तो वह अपने आप पोस्ट ऑफिस सैविंग अकाउंट में चल जाता हैं। इसमें आप महीने में सिर्फ 4 बार पैसा निकाल सकते हैं।

IPPB और POSB में क्या अंतर हैं?

IPPB Bank

  • यह अकाउंट यह केवल आधार से खोल जा सकता हैं।
  • इसमें आप अपने मोबाइल फोन से भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
  • यह अकाउंट Zero Balance भी खोल जा सकता हैं।
  • इसमें आपका IPPB IFSC Code IPOS0000001 इतना होता हैं।
  • इसमें केवल 1 लाख तक ही अमाउन्ट रख सकते हैं।

POSB Bank

  • POSB Bank में खाता खोलने के लिए आपको बैंक में जाना होगा इसमें आपका KYC भी किया जाता हैं।
  • यह अकाउंट 500 Rs के साथ ओपन किया जाता है।
  • इसमें आपका “IPPB IFSC Code IPOS0000DOP” इतना होता हैं।
  • इसमें आपका कोई लिमिट नहीं है आप इसमें कम से कम 500 Rs और अधिकतम आप जितना चाहे उतना रख सकते हैं।
फायदेइंडियन पोस्ट पेमेंट बैंकपोस्ट ऑफिस सैविंग खाता
योग्यताकेवाईसी के साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति के लिएमाता-पिता के साथ एकल/जॉइन्ट/सिंगल
शुरुआत में न्यूनतम जमा राशि0 रुपये500 रुपये
खाता में न्यूनतम कितना राशि रखना होगा0 रुपये500 रुपये
अधिकतम जमा राशि1 लाख रुपयेकोई लिमिट नहीं हैं
गैर रखरखाव शुल्क0 रुपयेरुपये 100/- PY on 31 मार्च
Nomination FacilityAvailableAvailable
सालाना ब्याज दर2.75%4.00%
एसएमएस की सुविधा10 रुपये क्वाटर्लीनिःशुल्क
नेट बैंकिंग सुविधानहीं हैंआधिकारिक वेबसाईट
एटीएम/डेबिट कार्डकेवल QR Card उपलब्ध हैंउपलब्ध हैं

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बिहार का आईएफएससी कोड क्या हैं?

जैसा की आप लोगों को पता होगा की इंडिया पोस्ट पेमेंट एक भारतीय बैंक हैं और इस बैंक में अलग-अलग स्टेट के अलग-अलग आईएफएससी कोड होता हैं जो बिहार के लिए 06122225007 कान्टैक्ट नंबर हैं और ब्रांच का नाम Patna GPO 800001 हैं।

IPPB IFSC Code Bihar के लिए IPOS0000001 हैं जो भारत में सभी स्टेट के लिए यही आइएफएससी कोड इस्तेमाल किया जाता हैं।

India Post Payment Bank IFSC Code – Uttar Pradesh

Indian Post IFSC Code के श्रेणी में उत्तर प्रदेश का भी एक अलग से आईएफएससी कोड हैं जो IPOS0000001 हैं और ब्रांच का नाम Lucknow GPO UP हैं। इस कोड के मदद से आप बैंक में या ऑनलाइन पैसों की लेनदेन आसानी से कर पाएंगे।

आईपीपीबी आईएफएससी कोड का उपयोग क्यों किया जाता है?

IFSC Code का मतलब होता हैं Indian Financial System Code. एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा भेजने के लिए आईएफएससी कोड होना बहुत जरूरी हैं। क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होता हैं की आपने किस बैंक खाता में पैसा भेजे हैं।

यह सभी बैंक के लिए अलग-अलग होता हैं और इससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं की यह किस बैंक का Account या ifsc code हैं।

आईपीपीबी आईएफएससी कोड vs एमआईसीआर कोडअंतर

IPPB IFSC code vs MICR code के बीच का मुख्य अंतर

IPPB IFSC code

  • IFSC का मतलब इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड है।
  • भारत में इस कोड का उपयोग ऑनलाइन लेन-देन के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के लिए भी किया जाता हैं।
  • यह 11 अक्षर अल्फ़ान्यूमेरिक कोड से मिलकर बनता है।
  • यह कोड सभी बैंक के लिए निश्चित और अलग-अलग होता हैं।
  • न्यू दिल्ली में एक शाखा के लिए IPPB IFSC Code – “IPPB0000101” हैं।

MICR code

  •  एमआईसीआर का मतलब मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन है।
  • इस कोड का उपयोग मुख्य रूप से Check processing और निकासी करने के लिए किया जाता हैं।
  • इसमें 9 अंक होते हैं, जिसमें तीन भाग शामिल होते हैं – (शहर कोड, बैंक कोड और शाखा कोड)
  • यह सभी बैंक के लिए अलग-अलग होता हैं।
  • मुंबई में एक शाखा के लिए MICR Code – “400229002” हैं।

यह दोनों कोड बैंकिंग से जुड़ी कार्यों के लिए उपर्युक्त हैं परंतु इन दोनों कोड को अलगअलग कार्यों के लिए उपयोग किया जाता हैं।

FAQ अक्सर पूछे जाने वाला सवाल

1.) किस जगह का आईएफएससी कोड IPOS0000001 हैं? Which place has IFSC Code IPOS0000001?

भारत के सभी राज्यों के लिए यह इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड IPOS0000001 IFSC Code मान्य हैं जो अभी तक केवल एक ही आइएफएससी कोड हैं।

2.) मैं अपना आईपीपीबी आईएफएससी कोड कैसे ढूँढे?

आप इसके लिए इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं या फिर पास बुक चेक करें उसमें आपका IPPB IFSC Code दिया होगा।

3.) क्या IPOS0000001 का उपयोग RTGS और NEFT के लिए किया जाता हैं?

जी हाँ इसका उपयोग और अन्य कार्यों के लिए भी किया जा सकता हैं जैसे NEFT, RTGS, IMPS।

4.) IPPB खाते के लिए IFSC Code क्या हैं?

IPPB खाते के लिए IFSC Code IPOS0000001 हैं।

सुझाव (Suggestion)

  • दोस्तों आप को आज इस लेख में IFSC Code IPPB के बारे में पूरा विस्तार से समझाने की कोशिश किया हूँ अगर आप लोगों का कोई सवाल रह गया हैं तो कृपया नीचे कमेंन्ट करके अपना सवाल जरूर पूछे मुझे आपके सवाल का जवाब देने में खुशी होगी। और कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
  • नीचे आपको इससे जुड़ी सवाल मिलेंगे जो हमेशा लोगों का यह सवाल रहता हैं इसलिए उसे भी जरूर देखें।

Leave a Comment