Ixigo AU Credit Card Kya Hai? | इक्सिगो एयू क्रेडिट कार्ड क्या हैं?

Ixigo AU Credit Card Kya Hai इस क्रेडिट कार्ड को एयू स्मॉल फाइनैन्स बैंक के साझेदारी के साथ लौंच किया गया है, जिसमें धारक को जॉइन होने के बाद पहली खरीदारी करने पर 1000 रु की गिफ्ट वाउचर और 1000 रिवार्ड पॉइंट का लाभ दिया जाता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के बारे में और जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। आगे लेख में ixigo credit card को आवेदन करने के बारे में और इनके निम्न लाभ के बारे में विस्तार बताया गया हैं।

यह घूमने वाले व्यक्ति के लिए जो लोग अधिक घूमने की शौक रखते हैं उन्हें निम्न छूट दिया जाता हैं जिसे आप इस्तेमाल करके अपने टिकटों में अधिक छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Ixigo AU Credit Card Kya Hai | इक्सिगो एयू क्रेडिट कार्ड क्या हैं

ixigo credit card को एयू स्मॉल फाइनैन्स बैंक और इक्सिगो कंपनी के साथ मिलकर लौंच किया गया हैं। यह उड़ान, ट्रेन, बस और होटल जैसी सुविधाओं में अधिक लाभ छूट प्रदान करने वाला एक मात्र क्रेडिट कार्ड हैं जिसमें आपको अधिक रिवार्ड पॉइंट और अधिक छूट प्रदान किया जाता हैं। 

Ixigo AU Credit Card Benefits In Hindi (एयू बैंक इक्सिगो क्रेडिट कार्ड के फायदे)

एयू स्मॉल फाइनैन्स बैंक के इक्सिगो क्रेडिट कार्ड में बहुत से फायदे मिलते हैं जिन्हें दर्शाया गया हैं

Ixigo AU Credit Card Benefits In Hindi

1.) Ixigo Credit Card Welcome Benefit In Hindi (इक्सिगो क्रेडिट कार्ड वेलकम बेनीफिट)

इक्सिगो क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के 30 दिन बाद किसी भी वस्तु के लिए ऑनलाइन खरीदारी करने पर 1000 रिवार्ड पॉइंट और 1000 रु के बराबर की Ixigo Gift Voucher का लाभ प्राप्त होता हैं।

Ixigo App In Hindi (इक्सिगो एप क्या हैं)

Ixigo App एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां आपको ट्रेवल के लिए हवाई जहाज, बस, ट्रेन और होटल बुक करने की सर्विस प्रदान कराती हैं। इसके बारे में जानने के लिए इनके आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं।

2.) Ixigo Credit Card Ke Sabhi Travel Par Fayde (इक्सिगो क्रेडिट कार्ड के सभी ट्रेवल पर फायदे)

  • इक्सिगो क्रेडिट कार्ड की मदद से हवाई जहाज ट्रैवल के लिए टिकट बुकिंग पर 10% का छूट लाभ (प्रति माह 1000 रु की बचत) प्राप्त करें।
  • बस टिकट बुकिंग पर 10% छूट मिलता हैं और 300 रु की प्रति माह बचत करें।
  • इक्सिगो क्रेडिट कार्ड की मदद से ट्रेन बुक करने पर PG शुल्क माफ कर दिया जाता हैं।
  • इक्सिगो एप में होटल बुकिंग करने पर 5% का छूट लाभ और प्रति माह 1000 रु की बचत।

यह सभी लाभ सिर्फ Ixigo App में इक्सिगो क्रेडिट कार्ड से करने पर उपलब्ध हैं।

3.) Ixigo Credit Card Me Reward Point Kitna Hain (इक्सिगो क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट कितना हैं)

  • इक्सिगो एप में प्रति 200 रु ट्रेन बुकिंग पर 20 रिवार्ड पॉइंट का लाभ मिलता हैं।
  • किसी भी ऑनलाइन खरीदारी में 200 रु खर्च करने पर 10 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होता हैं।
  • किसी भी दुकान में ऑफलाइन 200 रु खर्च करने पर 5 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।

इक्सिगो क्रेडिट कार्ड में एक रिवार्ड पॉइंट की कीमत 0.20 पैसे रखा गया हैं। जिसमें 5 रिवार्ड पॉइंट की कीमत 1 रु के बराबर होगा।

अगर आप इक्सिगो क्रेडिट कार्ड की मदद से ईंधन और किराया लेनदेन, बीमा, आभूषण और वॉलेट में खर्च करते हैं तो इसके लिए कोई रिवार्ड पॉइंट लाभ नहीं दिया जाता हैं।

4.) अंतर्राष्ट्रीय लाउंज एक्सेस का बेनीफिट

  • प्रति वर्ष 1 मनार्थ अंतर्राष्ट्रीय लाउंज का लाभ ले सकते हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस में प्रायोरिटी मेम्बरशिप का लाभ भी दिया जाता हैं।

5.) भारत में लाउंज एक्सेस का बेनीफिट

  • साल में 16 बार विशिष्ट मानार्थ घरेलू हवाई अड्डे और रेलवे लाउंज एक्सेस का फायदा मिलता है।
  • इसमें ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड धारक भी लाभ ले सकते हैं।

6.) अन्य लाभ निम्न हैं

  • इक्सिगो क्रेडिट कार्ड में 1.99% का फोरेक्स शुल्क का फायदा मिलता हैं।
  • भारत में किसी भी पेट्रोल पम्प से फ्यूल भरवाने पर 1% का अधिभार छूट मिलता हैं लेकिन यह लाभ ₹400 और ₹5,000 की फ्यूल भरवाने पर ही मिलता हैं।
  • कार्ड भूल जाने की स्थिति में रिपोर्ट करने के बाद किसी तरह से गलत इस्तेमाल होने पर 1.5 लाख का कवर दिया जाता हैं।
  • इक्सिगो क्रेडिट कार्ड में जीवन भर के लिए निःशुल्क ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाता हैं।

AU Small Finance Ixigo Credit Card Ke Fees (एयू बैंक इक्सिगो क्रेडिट कार्ड के शुल्क)

इक्सिगो क्रेडिट कार्ड में लगने वाले शुल्क कुछ इस प्रकार हैं

  • जॉइनिंग शुल्क → 999 रु हैं + 18% GST भी देना होगा।
  • वार्षिक शुल्क → 999 रु + 18% GST भी देना होगा।

इक्सिगो कार्ड धारक जब क्रेडिट कार्ड जारी होने के पहले 30 दिनों में 1,000 रु खर्च करते हैं तो जॉइनिंग शुल्क और जीएसटी को माफ कर दिया जाता हैं।

इक्सिगो कार्ड जब क्रेडिट कार्ड की मदद से प्रथम एक वर्ष में रु 1 लाख खर्च करने पर अलगे साल के लिए वार्षिक शुल्क और जीएसटी को माफ कर दिया जाता हैं।

Ixigo Credit Card Ke Liye Eligibility Kya Hain (इक्सिगो क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता)

Ixigo Credit Card Eligibility in hindi क्याक्या होना चाहिए

  • प्राथमिक कार्ड धारक की आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • ऐड-ऑन धारक की उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • कम से कम 20,000 से 30,000 प्रति माह इनकम।
  • धारक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • पंजीकरण फॉर्म को भरना होगा।

Ixigo AU Credit Card Ke Liye Documents Kya Hain (इक्सिगो क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज)

Ixigo credit card apply करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • एड्रैस प्रूफ → (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वॉटर आईडी) इनमें से कोई एक।
  • आइडेंटिटी प्रूफ → (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) इनमें से कोई एक।
  • इनकम प्रूफ भी देना होगा।
  • पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • फॉर्म 16

FAQs : Ixigo AU Credit Card Kya Hai

Q.1) एयू स्मॉल फाइनैन्स इक्सिगो डिट कार्ड क्या करता हैं?

एयू स्मॉल फाइनैन्स इक्सिगो क्रेडिट कार्ड एक ट्रेवल के लिए सुविधा प्रदान करने वाली क्रेडिट कार्ड है जिसे एयू बैंक और इक्सिगो के साथ मिलकर बनाया गया हैं।

Q.2) इक्सिगो क्रेडिट कार्ड में लाभ कैसे प्राप्त करें?

कार्ड को आवेदन करने के बाद मिलने वाले गिफ्ट वाउचर को आप इक्सिगो एप में जाकर भुना सकते हैं। इसके साथ अपने रिवार्ड पॉइंट को किसी प्रोडक्ट के माध्यम से भुना सकते हैं।

Q.3) इक्सिगो क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र अस्वीकार होने पर क्या करें?

अगर आप पहली कार्ड के लिए आवेदन कर रहे है और आपकी कार्ड के आवेदन पत्र को अस्वीकार किया गया हैं तो हो सकता है की आवेदन में मांगी गई सभी दस्तावेज को आपने पूरा नहीं किए होंगे या किसी प्रकार की त्रुटि हो सकती हैं जिसे सही करके आप दोबारा आवेदन कर सकते हैं।

Q.4) इक्सिगो मनी वाउचर गिफ्ट कितने दिन के लिए वैध होता है?

इक्सिगो क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के बाद मिलने वाउचर 15 दिन में प्राप्त होता हैं और अगले 90 दिन तक यह वैध होता हैं।

Q.5) इक्सिगो ऐडऑन क्रेडिट कार्ड के लिए शुल्क भी देना होगा?

इक्सिगो क्रेडिट कार्ड में केवल प्राथमिक धारक के लिए शुल्क लिया जाता हैं ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

  • इस लेख लेख में आपको इक्सिगो क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया हैं। Ixigo Credit Card Kya Hai इनके क्या-क्या फायदे हैं और कितने शुल्क लगते हैं सब कुछ इस लेख में बताया गया हैं।
  • इसके साथ आप  इक्सिगो क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के तरीके के बारे में भी बताया गया हैं। अगर आपका कोई सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट करके जरूर पूछे आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द से जल्द दिया जाएगा।

Leave a Comment