क्या मुझे कोटक महिंद्रा बैंक की किसी भी शाखा से पासबुक मिल सकती है? जी हाँ, आपको 811 जीरो खाता पासबूक निम्न शाखा से प्राप्त हो सकता हैं।
आज के लेख में Kotak Mahindra 811 Account को बताया गया हैं पासबूक प्राप्त कैसे कर सकते हैं? इसके साथ यह भी बताया गया हैं की क्या आपको कोटक बैंक में खाता खोलना चाहिए आदि प्रश्नों का उत्तर दिया गया हैं।
क्या मुझे कोटक महिंद्रा बैंक की किसी भी शाखा से पासबुक मिल सकती है?
जब आप Kotak Mahindra Bank के 811 Zero Balance Account में अपनी खाता खोलते हैं तो हो सकता हैं आपको पासबूक ना दिया जाए, लेकिन कोई बात नहीं हम आपको आज इस लेख में बताएंगे की कैसे आप कोटक 811 जीरो बैलन्स अकाउंट का पासबूक प्राप्त कर सकते हैं?
इसके लिए आपको कोटक बैंक का गूगल प्ले स्टोर से एप को इंस्टॉल करना होगा और अपने पासबूक के लिए आवेदन करना होगा।
आपको बता दें, जब आप पासबूक आवेदन कर लेते हैं, उसके बाद आप कोटक महिंद्रा बैंक के किसी भी नजदीकी शाखा से पासबूक प्राप्त कर सकते हैं।
अब आईए जानते हैं की ऑनलाइन कोटक महिंद्रा बैंक में 811 जीरो बैलन्स अकाउंट का पासबूक कैसे प्राप्त करें –
कोटक महिंद्रा बैंक पासबुक प्राप्त करने के लिए योग्यता?
Kotak Mahindra Bank Passbook प्राप्त करने के लिए जानिए क्या–क्या आपके होने चाहिए –
- धारक धारक को ही मिल सकता हैं।
- online ऐक्टवैट किया गया Request Number लेकर जाना हैं।
- आइडेंटिटी वेरीफाई के लिए (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी) कोई एक।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर।
- अकाउंट नंबर।
- पासबुक के लिए आवेदन पत्र भरना होगा।
Non-account Holders भी कोटक महिंद्रा बैंक से पासबुक का अनुरोध कर सकते हैं?
जी नहीं, Kotak Mahindra Bank Passbook प्राप्त करने के लिए सिर्फ प्राथमिक खाता धारक को ही बैंक में जाना होगा और पासबुक के लिए अनुरोध करना होगा। अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को पासबुक के लिए बैंक भेजते हैं तो आपके आवेदन पत्र ko अस्वीकार कर दिया जाएगा।
मैं कोटक बैंक पासबुक ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलन्स अकाउंट का पासबूक ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए कैसे प्राप्त करें –
- सबसे पहले कोटक बैंक एप इंस्टॉल करें।
- होम पेज पर ऊपर passbook लिखकर search करना हैं।
- यहाँ आपको account number और धारक का नाम दिख जाएगा।
- खाता धारक के नाम के नीचे Passbook facility not activation लिखा होगा और उसके नीचे Activate का विकल्प होगा उसपर क्लिक करें।
- अब आप अपने जानकारी को सही से जांच ले और confirm पर क्लिक करें।
- अब आपका पासबूक activate हो गया हैं और आपको Request Id भी दिखा जाएगा इस आईडी को सही से नोट कर ले।
- अब इस आईडी को लेकर अपने नजदीकी कोटक बैंक के शाखा में जाकर पासबूक प्राप्त कर सकते हैं।
आपके रीक्वेस्ट आईडी को रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
अगर आप अपने पासबूक रीक्वेस्ट को Deactivate करना चाहते हैं तो फिर से होम से Passbook लिखकर सर्च करें और आपको Activate के जगह पर Deactivate का विकल्प दिखाई देगा आप चाहे तो इसपर क्लिक करके अपने पासबूक रीक्वेस्ट को deactivate कर सकते हैं।
ऐक्सिस बैंक में जीरो बैलन्स सैविंग अकाउंट कैसे खोले।
कोटक महिंद्रा बैंक 811 जीरो अकाउंट के पासबूक पर क्या जानकारी होता हैं?
811 zero balance account के पासबूक में आपके खाते से जुड़ी सारी जानकारी दी गई होती हैं –
- सबसे पहले Bank Name और Logo होता हैं।
- CIF number जो 11 अंक का होता हैं।
- Account number जो 14 अंक का होता हैं।
- खाता धारक का नाम
- S/O/W/H/O का नाम
- आपका DOB (Date of Birth)
- आपका मोबाइल नंबर
- आपका ईमेल आईडी
- खाता धारक का Address (पता)
- अब बैंक का ईमेल आईडी भी होता हैं।
- Kotak Bank IFSC Code जो 11 अंक का होता हैं।
- MICR code जो 11 अंक का होता हैं।
- Opening Date (जीस दिन खाता खोल गया)
- Issue Date (जीस दिन पासबूक जारी हुआ)
- आपका मोबाइल नंबर
- इसके साथ आपका पासपोर्ट साइज़ का फोटो।
कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?
यहाँ आपको कोटक बैंक में नेट बैंकिंग कैसे चालू कर सकते हैं स्टेप बाइ स्टेप बताया गया हैं –
- सबसे पहले गूगल पर Kotak Bank Net Banking Login लिख कर सर्च करना हैं।
- गूगल में पहले विकल्प को ओपन करें।
- यहाँ आप (CRN number, Username, card number) और कैपचा को साझा करके लॉगिन हो सकते है।
- अब एक नया पेज ओपन होगा इसे आप proceed करके आगे बढ़ें।
- अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर साझा करें और भेजे गए ओटीपी को साझा करें।
- एटीएम कार्ड का नंबर साझा करें।
- एटीएम कार्ड का expire date, cvv और card pin को साझा करके आगे बढ़ें।
- आप अपने कार्ड का पासवर्ड सेट करें यह (कम से कम 8 अक्षर और अधिकतम 60 अक्षर) का चाहिए।
- आपका पासवर्ड सेट हो चुका हैं अब login के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको कार्ड नंबर और पासवर्ड (जो आपने अभी set किए थे) साझा करना हैं फिर secure login पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजे गए ओटीपी को साझा करें।
- अब आपके स्क्रीन पर Set up Net Banking लिखा हुआ आ जाएगा और नीचे Begin Setup पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको नेट बैंकिंग के लिए अपना Username बनाना होगा।
- अब आपको सिक्युरिटी क्वेशन बनाना होगा (इसे आप चाहे हो छोड़ भी सकते है)
- आप अपने 2 step verification को भी ऑन कर सकते हैं।
- stay updated → stay in control → safe and secure banking →enjoy one-time transfers → act fast during emergencies → अब इसके बाद Let’s get started पर क्लिक करें।
- अपने Address (पता) को चयन करें।
- अब आपका नेट बैंकिंग चालू हो चुका हैं आपके सामने इसका dashboard दिख जाएगा।
इस प्रकार आप अपने कोटक नेट बैंकिंग को चालू कर सकते हैं।
मैं कोटक मोबाइल बैंकिंग में कैसे लॉगिन कर सकता हूं?
सबसे पहले आपको कोटक बैंक नेट बैंकिंग के अधिकारी वेबसाईट पर जाना है और जो आपने username और password बनाए हैं उसके मदद से net banking में login कर सकते हैं।
इंडियन बैंक में नेट बैंकिंग चालू करें।
कोटक बैंक का नेट बैंकिंग के जरिए स्टैट्मन्ट कैसे निकाले
कोटक बैंक का बैंक स्टैट्मन्ट कैसे निकाले जाने विस्तार से –
- Kotak Bank App को ओपन करें।
- होम पेज में नीचे स्क्रॉल करने पर statement का विकल्प दिखाई देगा या आप सर्च भी कर सकते हैं।
- क्लिक करने के बाद अपने MPIN को दर्ज करें।
- दूसरे नंबर पर Account Level Statement का विकल्प होगा उसपर क्लिक करें।
- अब आप अपने हिसाब से स्टैट्मन्ट की तारीख सेट को सेट कर सकते हैं।
- तारीख का चुनाव करने के बाद आप Email या Post के जरिए स्टैट्मन्ट प्राप्त कर सकते हैं।
- अगर आप ईमेल से मांगते हैं तो 1 घंटे के अंदर आपके स्टैट्मन्ट को मेल कर दिया जाता हैं आप अपने रजिस्टर ईमेल में चेक कर सकते हैं।
- जब आप PDF file को ओपन करेंगे तो पासवर्ड में अपने CRN Number को साझा करना हैं।
आप अपने CRN number को प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर एसएमएस का एक नंबर होगा उस नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से CRN (बड़े अक्षर में) लिखकर एसएमएस करना हैं। कुछ समय बाद आपको CRN नंबर भेज दिया जाएगा।
कोटक बैंक में 811 अकाउंट खोलना सुरक्षित हैं या नहीं
कोटक बैंक भारत की एक प्राइवेट बैंक हैं जो 4th नंबर पर आती हैं। कोटक बैंक DICGC के साथ मान्यता प्राप्त हैं जो आरबीआई का एक सहायक कंपनी हैं। DICGC यह एक RBI का subsidiary हैं जिसे Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation के नाम से जानते है।
इसमें खाता धारक को अधिकतम 5 लाख का इन्श्योरेन्स प्राप्त होता हैं। जिससे अगर धारक को कोटक बैंक में फाइनैन्स से जुड़ी किसी प्रकार की चोरी होती हैं तो अधिकतम 5 लाख रु का DICGC के जरिए इन्श्योरेन्स प्राप्त होता हैं।
FAQs : क्या मुझे कोटक महिंद्रा बैंक की किसी भी शाखा से पासबुक मिल सकती है?
Q.1) क्या हम डिजिटल पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं?
कोटक बैंक का डिजिटल पासबूक को आप अपने नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Q.2) कोटक महिंद्रा बैंक में अपना बैलेंस कैसे चेक करें?
कोटक महिंद्रा बैंक में बैलन्स चेक करने के लिए तीन तरीके हैं –
- बैंक में जाकर पासबूक के जरिए अपना बैलन्स चेक कर सकते हैं।
- एटीएम मशीन में जाकर अपने एटीएम कार्ड की मदद से बैलन्स चेक करें।
- नेट बैंकिंग के जरिए अपना बैलन्स चेक करें।
Q.3) कोटक 811 खाते के क्या फायदे हैं?
कोटक 811 खाता के निम्न लाभ हैं जिसे नीचे बताया गया हैं –
- आप ऑनलाइन खुद से खाता खोल सकते हैं।
- इसमें आप जीरो बैलन्स खाता खोल सकते हैं।
- इसमें आप ऑनलाइन पासबूक के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
- इसके अलावा आपको 3.5% का ब्याज भी मिलता हैं।
Q.4) कोटक 811 खाते का पासबुक लेने के लिए कोई शुल्क हैं?
चुकी यह एक ज़ीरो बैलन्स खाता हैं और इसको ऑनलाइन खोला जाता हैं। पासबुक प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं हैं इसलिए आप बिना कोई शुल्क दिए पासबुक प्राप्त कर सकते हैं।
Q.5) क्या मैं कोटक महिंद्रा बैंक में बचत और चालू दोनों खातों के लिए पासबुक का आवेदन कर सकता हूं?
जी हाँ, अगर आपकी उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक हैं तो आप कोटक महिंद्रा बैंक में किसी भी खाते के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उम्र सीमा के साथ किसी खाते को खोलने के लिए कोटक बैंक कुछ न्यूनतम इनकम का डिमांड करती हैं जो आपको आवेदन के समय ध्यान देना होगा।
निष्कर्ष (Coclusion)
- इस लेख में कोटक बैंक के 811 खाता का पासबूक आवेदन करने का तरीका के बारे में विस्तार से बताया गया हैं। इसके साथ आप अपने नेट बैंकिंग कैसे चालू कर सकते हैं? डिजिटल पासबूक कैसे प्राप्त करें? इन सब के बारे में बताया गया हैं। इसके अतिरिक्त इनसे जुड़ी निम्न सवालों का उत्तर भी बताया गया हैं जो हमेशा पूछे जाते हैं।
- अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्त और ग्रुप में जरूर साझा करें और अगर आपका कोई सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट करके पुछ सकते हैं आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द से जल्द दिया जाएगा।