मेरा सिबिल स्कोर 600 है क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है? जी हाँ, अगर आपका सीबील स्कोर 600 या इससे अधिक हैं तो आपको निःसंदेह पर्सनल लोन मिल जाएगा। लेकिन कोई भी बैंक किसी धारक को लोन देने से पहले धारक की सीबील स्कोर के साथ उनकी मंथली इनकम भी चेक करती हैं जो कम से कम 15,000 रु प्रति माह होनी चाहिए।
इस लेख को लिखने से पहले बढ़िया से रिसर्च किया गया हैं ताकि यूजर को सही जानकारी मिल सके और उनके जरूरतों को पूरा कर सके। इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने पर्सनल लोन से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त कर पाएंगे।
पर्सनल लोन के लिए 5 अलग-अलग बैंक के बारे में बताया गया हैं जो कम ब्याज में धारक को पर्सनल लोन प्रदान करते हैं। इन सभी बैंक में आप पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं आज के लेख में जानने वाले हैं।
इसके अतिरिक्त और भी महत्वपूर्ण सवाल को जोड़ा गया हैं जो हमेशा एक नए धारक पूछा करते हैं।
पर्सनल लोन लेने के लिए सिविल कितना होना चाहिए?
पर्सनल लोन एक Unsecured Loan होता हैं। इसलिए बैंक किसी भी धारक को यह लोन देने से पहले धारक की दस्तावेज से लेकर, कमाई और उनकी सीबील स्कोर सब कुछ चेक करता हैं।
इसलिए अगर आप एक नए धारक हैं और पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी cibil score कम से कम 600 या इससे अधिक होनी चाहिए।
परंतु इसके अलावा भी धारक की एक सवाल होती हैं, अगर मैं एक नया धारक हूँ और मेरी सीबील स्कोर जीरो हैं तो मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता हैं?
अगर आप एक नया धारक हैं तो उस समय आपका सीबील स्कोर (-1) की category में होता हैं। इस सीबील के साथ पर्सनल लोन लेने के लिए आपका प्रति माह इनकम 15,000 रु से अधिक होना चाहिए और मांगी गई दस्तावेज पूर्ण होना चाहिए।
पर्सनल लोन कैसे काम करता हैं?
यह एक unsecured loan होता हैं जिसमें धारक को लोन लेने के लिए कोई वस्तु या किसी प्रकार का कोई दस्तावेज (Documents) को गिरवी नहीं रखना पड़ता हैं। इसलिए इस लोन में secured loan के मुताबिक वार्षिक ब्याज दर अधिक होती हैं। क्रेडिट कार्ड को भी एक तरह से पर्सनल लोन मान सकते हैं क्योंकि यह भी unsecured loan होता हैं।
क्या आप क्रेडिट कार्ड से लोन ले सकता हूँ?
किसी भी बैंक से आप अधिकतम 40 लाख, 5 वर्षों के लिए पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। पर्सनल लोन के लिए बैंक में जाकर या ऑनलाइन बैंक के आधिकारिक वेबसाईट से आवेदन कर सकते हैं। इस लोन के लिए आपकी सीबील स्कोर और इनकम को जांच की जाती हैं।
पर्सनल लोन के लिए क्या होना चाहिए?
Personal Loan के लिए कुछ दस्तावेज देने होते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई हैं –
- धारक की उम्र सीमा 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए (कुछ बैंक में 18 वर्ष के भी पर्सनल लोन दिया जाता हैं)
- धारक की इनकम कम से कम 15,000 रु प्रति माह होनी चाहिए।
- पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, वॉटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक।
- सैलरी वाले व्यक्ति के लिए इनकम प्रूफ में 3 माह से 6 माह का बैंक स्टैट्मन्ट।
- सैलरी व्यक्ति को कंपनी का आईडी कार्ड देना होगा।
- एड्रेस प्रूफ के लिए बीजिली बिल, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में कोई एक।
- बिजनस वाले व्यक्ति के लिए इनकम प्रूफ में 2 वर्ष का ITR, balance sheet और 1 वर्ष का bank statement होना चाहिए।
- आवेदन पत्र को भरना होगा।
- फॉर्म 16
पर्सनल लोन केवाईसी के लिए डॉक्युमेंट्स?
अगर आपका खाता उसी बैंक में हैं जीस बैंक में आप पर्सनल के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपकी kyc के लिए कोई दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती हैं क्योंकि आपकी kyc पहले से हुआ रहता हैं।
परंतु अन्य बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने पर कुछ दस्तावेज होने चाहिए –
- ऑफलाइन केवाईसी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, आपका सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज़ का फोटो।
- ऑनलाइन केवाईसी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, धारक का सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज़ फोटो इसके साथ एक स्मार्ट फोन।
लोनदाता पर्सनल लोन अप्रूवल के लिए सिबिल स्कोर के अलावा और क्या चेक करता हैं?
कोई भी बैंक किसी धारक को लोन देने से पहले धारक की योग्यता, क्रेडिट हिस्ट्री और कमाई का स्रोत/मंथली कमाई चेक करती हैं। यह सब बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक होते हैं जो सभी लोन धारक को पूरा करने होते हैं तभी आपको लोन के अप्रूवल मिलता हैं।
मेरा सिबिल स्कोर 600 है क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?
अगर आपकी सीबील स्कोर 600 या इससे अधिक हैं तो आपको पर्सनल लोन आसानी से मिल जाएगा। परंतु इसके साथ आपकी मंथली कमाई 15,000 रु होने चाहिए और आपकी उम्र सीमा 21 से 65 वर्ष के बीच होने चाहिए।
इसके अतिरिक्त निम्न दस्तावेज होने चाहिए जो ऊपर के लेख में बताया गया हैं। इसके बाद आपको पर्सनल लोन किसी भी बैंक से जाएगा।
पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?
आगे आपको टॉप 5 बैंक में आवेदन करने के तरीके के बारे में बताया गया हैं जिसमें सबसे कम वार्षिक ब्याज दर लगता हैं –
1) एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के लिए 10.50 % से अधिकतम 25.00% का वार्षिक ब्याज दर निर्धारित होता हैं।
step by step जाने आप कैसे HDFC Bank personal loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए एक नया लेख तैयार किया गया हैं जिसे पढ़कर आप एचडीएफसी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
2) एसबीआई बैंक में पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
एसबीआई बैंक में धारक को 10.55% वार्षिक ब्याज दर के ऊपर पर्सनल लोन दिया जाता हैं।
SBI Bank personal loan के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना हैं जाने step by step –
- एसबीआई पर्सनल लोन अप्लाई के लिए के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
- तीन स्टेप में आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अपने लोन का प्रकार (Personal Loan) चुने।
- अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में तो नीचे yes करें या फिर no का चुनाव करें।
- Yes करने के बाद अब आपको लोन की Relationship को सिलेक्ट करना होगा।
- अब आपको अपने खाता नंबर को साझा करना हैं।
- उसके बाद मोबाईल को साझा करें।
- फिर नीचे बॉक्स को चेक करके Submit पर क्लिक करें।
- अब आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा उन्हें साझा करके confirm पर क्लिक करें।
- यहाँ अपने residance को चुने और अपने इनकम जानकारी को साझा करें।
- इसके बाद वर्क एड्रेस को साझा करें।
- अब आपको loan offer दिखाया जाएगा
- उसके बाद आपको अपना complete application की जानकारी को साझा करना होगा।
- लोन आवेदन के कुछ समय बाद आपको बैंक के तरफ कॉल किया जाएगा लोन को कन्फर्म करने के लिए और आगे की जानकारी बैंक के तरफ से बताया जाएगा।
3) आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन के लिए 10.65% से अधिकतम 16% का वार्षिक ब्याज दर लिया जाता हैं।
स्टेप बाइ स्टेप जाने कैसे आप ICICI Bank personal loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –
- आईसीआईसीआई पर्सनल लोन अप्लाई के लिए आप नेट बैंकिंग की मदद ले सकते हैं।
- इसके लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से अपने नेट बैंकिंग में लॉगिन करना हैं।
- अब आपको अपने डैशबोर्ड के Loans विकल्प में जाना होगा।
- इसके बाद personal loan के विकल्प का चुनाव करें।
- अब आपको एक Instant Disbursal Loan का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- अब आप अपने जरूरतों के मुताबिक लोन राशि और लोन के समय को साझा करें।
- इसके बाद आपको टोटल लोन राशि का ईएमआई, प्रोसेसिंग शुल्क, लोन का समय और ब्याज दर दिखाया जाएगा।
- अब नीचे चेक बॉक्स को टीक करके confirm पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको नियमों को स्वीकार करके अपने Debit Card का Grid Number साझा करके Disburse Now पर क्लिक करें।
Grid Number आपके डेबिट कार्ड के पीछे लिखा होता हैं।
- अब आपके लोन राशि को आपके सैविंग अकाउंट में भेज दिया जाता हैं।
अगर आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में नहीं हैं या फिर आपको instant loan का approval नहीं मिला हैं तो इस स्थिति में पर्सनल लोन को आवेदन करने के लिए बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं। वहाँ आपको सभी डीटेल के बारे में बताया जाएगा उसके बाद आप आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
4) आईडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
आईडीएफसी बैंक अपने धारक को अधिकतम 1 करोड़ का पर्सनल लोन निर्धारित करते हैं जिसके लिए 10.75% से अधिकतम 36% का वार्षिक ब्याज दर लिया जाता हैं।
स्टेप बाइ स्टेप जाने कैसे आप IDFC Bank personal loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –
- आईडीएफसी पर्सनल लोन अप्लाई करने हेतु आधिकारिक वेबसाईट के लोन वाले विकल्प में जाकर Apply Now पर क्लिक करें।
- यहाँ पिन कोड, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि साझा करें और Continue पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को साझा करें।
- यहाँ अपना पैन कार्ड का डीटेल साझा करें और Verify पर क्लिक करें।
- अब आपसे पैन नंबर और पर्सनल डीटेल मांगी जाएगी।
- अब आपके सामने Pre-approved का लोन लिमिट दिखाई जाएगी।
दिखाई गई लोन राशि को आप अपने जरूरत के हिसाब से कम और ज्यादा भी कर सकते हैं।
- Next पर क्लिक करने के बाद अपने लोन को कस्टमाइज़ करें और कन्फर्म पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको लॉन की डीटेल दिखाई जाएगी, नीचे स्क्रॉल करें और अपने पिता का नाम साझा करें और बॉक्स को चेक करके Next पर क्लिक करें।
- भेजे गए ओटीपी को साझा करें और Verify करें।
- यहाँ आपको अपने Employment Detail को साझा करें और Verify पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको New Mandate registration की जानकारी साझा करें और Confirm पर क्लिक करें।
यह इस लिए जरूरी हैं ताकि लोन की ईएमआई अपने आप बैंक अकाउंट से भरपाई किया जा सके।
- अब आपके लोन को पूरी तरफ से आवेदन किया जा चुका हैं। 24 घंटे के अंदर आपके सैविंग अकाउंट में लोन राशि को भेज दिया जाता हैं।
5) ऐक्सिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
ऐक्सिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए 10.75% से अधिकतम 36% का वार्षिक ब्याज दर लिया जाता हैं।
स्टेप बाइ स्टेप जाने कैसे आप Axis Bank personal laon के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –
- ऐक्सिस पर्सनल लोन अप्लाई के लिए आधिकारिक वेबसाईट में लोन वाले विकल्प में जाकर Get Instant Fund पर क्लिक करें।
- उसके बाद मोबाइल नंबर और पैन कार्ड का नंबर/DOB साझा करें और Get OTP पर क्लिक करें।
- अपने ओटीपी को साझा करें और लॉगिन करें।
- अब एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा इसमें आपको एक बॉक्स को चेक करके आगे बढ़ना हैं।
यहाँ आपको बताया गया हैं की अपने बैंक खाता के पिछले 7 मन्थ का बैंक स्टैट्मन्ट को प्राप्त करके रखना होगा।
- अब यहाँ पर KYC के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे –
- विडिओ के जरिए केवाईसी करने के लिए।
- डाक्यमेन्ट को साझा करके केवाईसी करने के लिए।
- पहले वाले विकल्प का चुनाव करें और नीचे चेक बॉक्स को टीक करके Submit पर क्लिक करें।
- अपने आधार कार्ड का नंबर साझा करें।
- आधार कार्ड के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा गया हैं उसे साझा करें।
- अब आपसे कुछ पर्सनल जानकारी मांगी जाएगी इन्हें सही-सही साझा करें।
- अपने एड्रेस को चेक करके कन्फर्म करें।
- अपने ऑफिस एड्रेस की जानकारी को साझा करें।
- आपके ऑफिसियल ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करने के लिए ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को साझा करें।
- अब आपके लोन लिमिट को दिखाया जाएगा, इसके बाद confirm पर क्लिक करें।
जरूरी नहीं हैं की आपको जितना लिमिट दिखाया गया हैं लोन राशि सिर्फ उतना ही मिलेगा आप इसे अपने जरूरत के हिसाब से कम–ज्यादा भी कर सकते हैं।
- अब आपके सामने एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा यहाँ आप अपने लोन राशि को कम ज्यादा भी कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको लाइफ इन्श्योरेन्स दिखाया जाएगा। इन्श्योरेन्स लेने के लिए बॉक्स को टीक करें वरना न करें।
- यहाँ आपको नीचे I Agree पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
- अब आपका पर्सनल लोन अप्लाई हो चुका हैं लोन राशि को आपके सैविंग अकाउंट में भेज दिया जाता हैं।
ईएमआई डिफ़ॉल्ट करने पर क्या होता हैं जाने विस्तार से नए लेख में।
कौन सा बैंक सबसे तेज पर्सनल लोन देता है?
अगर आप एक पुराने धारक हैं, आपने पहले बहुत से लोन लिए हैं और अगर आपका क्रेडिट हिस्ट्री और सीबील स्कोर सही होगा तो किसी भी बैंक में आपको जल्दी से पर्सनल लोन दे दिया जाता हैं।
परंतु फिर भी अगर सबसे तेज पर्सनल लोन देने वाले बैंक की बात करें तो इसमें Axis Bank, IDFC Bank और HDFC Bank जैसे संस्था में सबसे पहले उभर कर आते हैं।
कौन सा बैंक या प्राइवेट संस्थान कम CIBIL स्कोर वाले धारकों को पर्सनल लोन प्रदान करते हैं?
नीचे आपको कुछ प्लेटफॉर्म, प्राइवेट बैंक के बारे में बताया गया हैं, जो कम सीबील स्कोर वाले धारक को पर्सनल लोन देने के लिए मान जाते हैं।
परंतु ध्यान रहे इस प्रकार के लोन संस्था के जरिए लोन लेने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि अधिक ब्याज दर के साथ बहुत से लुटेरे भी होते हैं जो निम्न प्रकार से धारक के दस्तावेजों को इस्तेमाल किया जाता हैं। अब आईए जानते हैं आप कहाँ से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Non-Banking Financial Companies (NBFCs) के जरिए।
भारत में कुछ NBFCs Company हैं जो लोन धारक को कम सीबील स्कोर होने पर भी लोन के लिए अप्रूवल प्रदान करता हैं, लेकिन इसके लिए धारक से अधिक ब्याज दर लिया जाता हैं और हो सकता हैं आपको अधिक लोन ना मिले।
नीचे Top 5 NBFCs Company का नाम बताया गया हैं, जहां से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं –
- Aditya Birla Capital
- Bajaj Finserv
- L&T Finance Holdings Limited
- Reliance Capital
- Shriram Finance Ltd
ऑनलाइन एप की मदद से।
बाजार में ऐसे बहुत से ऑनलाइन एप हैं, जो लोन धारक को कम सीबील स्कोर में भी पर्सनल लोन या अन्य लोन प्रदान करते हैं क्योंकि यह एक ऑनलाइन एप हैं जो अधिक मुनाफा कमाना चाहती हैं इसलिए ऐसे एप से लोन लेने पर अधिक ब्याज दर देना होगा और हो सकता हैं आपको उतना लोन ना मिले जितना आपको जरूरत हो।
ऐसे ही Top 5 App के बारे में बताया गया हैं जहां से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं –
- Dhani Loan App
- Navi App
- KreditBee Loan App
- Paytm Personal Loan
- MoneyView Loan App
क्या बिना क्रेडिट जांच के पर्सनल लॉन प्राप्त करने का कोई तरीका है?
बिना कोई क्रेडिट स्कोर को जांच किए पर्सनल लोन लेने के लिए आप किसी वस्तु को गिरवी रख सकते हैं, यह आप बैंक में कर सकते हैं या अपने आस-पास लोगों के साथ साझेदारी कर सकते हैं। इसके लिए आपसे अधिक ब्याज लिया जाता हैं हो सकता हैं यह पर्सनल लोन के ब्याज दर से ज्यादा हो।
इसके अतिरिक्त आप अपने दोस्त या रिस्तेदार से ब्याज पर पैसे उधार ले सकते हैं, इसमें कभी-कभी ऐसा होता हैं की आपको कम ब्याज देना पड़े क्योंकि दोस्तों से मांगने पर आप कम ब्याज में मना सकते हैं।
600 क्रेडिट स्कोर के साथ मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
सीबील स्कोर यह सुनिश्चित करता हैं की आपका क्रेडिट हिस्ट्री बीते दिन (Past) में कैसा रहा हैं। किसी भी बैंक से पर्सनल लोन आपके मंथली इनकम का अधिकतम 24 गुना तक ही मिलता हैं।
धारक के पास पर्सनल लोन पाने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए।
सिबिल स्कोर को 600 से 750 तक कैसे बढ़ाएं?
अगर आपका सीबील स्कोर 600 हैं और इसे आप 750 या इससे अधिक करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा –
- सबसे पहले अगर आपके पास 3 से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं तो उन्हें बंद कर दें।
- सभी बकाया लोन को समय से भरे।
- कोई भी ईएमआई डिफ़ॉल्ट न करें।
- अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उस समय ध्यान रखे किसी एक जगह ही आवेदन करें और बार-बार आवेदन न करें।
- अपने क्रेडिट कार्ड की टोटल लिमिट का केवल 50% से 60% ही खर्च करें।
- बार-बार सीबील स्कोर को चेक न करें।
- सीबील स्कोर बढ़ाने के लिए कम से कम 6 माह का समय दें।
सीबील स्कोर बढ़ाने के लिए निम्न तरीके अपनाने के बाद सीबील स्कोर कितने दिन बाद अपडेट होता हैं?
हाँल ही में RBI (Reserve Bank of India) ने एक नया अपडेट जारी किया हैं जो अप्रैल 2024 से लागू होगा, जिसमें बैंक को बोला गया हैं की धारक के सीबील स्कोर या अकाउंट से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई बदलाव करने के लिए OTP भेजा जाएगा और धारक को इसकी जानकारी देने के बाद ही कोई बदलाव कर सकते हैं।
इसके साथ बैंक अब धारक के सीबील स्कोर की जानकारी को 25 दिन में सीबील कंपनी को भेजेगी और वहाँ से आपके सीबील स्कोर को 30 से 45 दिनों के अंदर अपडेट कर दिया जाएगा।
मैं अपना सीबील स्कोर कैसे चेक कर सकता हूँ?
सीबील स्कोर को आप मुफ़्त में ऑनलाइन एसबीआई बैंक में भी चेक कर सकते है।
इसके लिए धारक से कुछ जानकारी ली जाती हैं –
- धारक का पूरा नाम।
- धारक का मोबाइल नंबर जो रजिस्टर हो और चालू होना चाहिए।
- ईमेल आईडी (चालू होना चाहिए)
- इसके बाद नियमों को स्वीकार कर के check your credit score पर क्लिक करें।
- अब आपका सीबील स्कोर दिख जाएगा और एसएमएस के जरिए भी बताया दिया जाता हैं।
FAQs : मेरा सिबिल स्कोर 600 है क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?
Q.1) क्या मुझे सिबिल स्कोर 650 के साथ पर्सनल लोन मिल सकता है?
जी हाँ, अगर आपका सीबील स्कोर 650 या इससे अधिक हैं तो आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q.2) अगर मेरा सिबिल स्कोर 500 है तो क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?
जी हाँ, अगर आपका सीबील स्कोर 500 या इससे अधिक हैं तो पर्सनल लोन मिल जाएगा। परंतु इसके साथ आपका मंथली इनकम 15,000 रु से अधिक होना चाहिए।
Q.3) आपको कैसे पता चलेगा कि मुझे कितना लोन मिल सकता है?
बैंक आपको टोटल इनकम का केवल 24 गुना तक ही पर्सनल लोन निर्धारित करता हैं। अगर आपकी प्रति माह इनकम 15,000 रु हैं तो आपको अधिकतम 3,60,000 रु का ही पर्सनल लोन मिल सकता हैं।
Q.4) मेरा सिबिल स्कोर कैसे ठीक होगा?
सीबील स्कोर को बढ़ाने के लिए नीचे कुछ पॉइंट बताए गए हैं –
- किसी भी प्रकार की लोन के लिए बार-बार आवेदन न करें।
- अपने सीबील स्कोर को बार-बार चेक न करें।
- लोन की ईएमआई को समय से भरपाई करें।
- लोन की ईएमआई डिफ़ॉल्ट न करें।
- अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो टोटल लिमिट का केवल 50% से 60% ही खर्च करें।
- ज्यादा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल न करें।
Q.5) क्या मुझे सेटलमेंट के बाद लोन मिल सकता है?
सेटलमेंट के बाद आपकी सीबील स्कोर पूरी तरह से प्रभावित हो जाती हैं। फिर जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको लोन मिलने में दिक्कत होती हैं क्योंकि आपका क्रेडिट हिस्ट्री खराब हो जाती हैं।
Q.6) क्या सिबिल नेगेटिव हो सकता है?
जी हाँ, जब आप एक नए धारक होते हैं आपने बैंक से किसी प्रकार की कोई लेन-देन नहीं की होती हैं उस समय आपका सीबील स्कोर (-1) की category में होता हैं।
Q.7) सिबिल स्कोर ठीक होने के बावजूद पर्सनल लोन अस्वीकार क्यों होता हैं?
अगर आपका सीबील स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री ठीक हैं उसके बाद भी आपका पर्सनल लोन फॉर्म रिजेक्ट होता हैं तो हो सकता हैं आपने बैंक के नियमों के मुताबिक अपने फॉर्म को नहीं भरा हो या फिर आपने किसी दस्तावेज को साझा नहीं किए होंगे।
निष्कर्ष (Conclusion)
- आज हमने मेरा सिबिल स्कोर 600 है क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है? के लेख में जाना हैं की सीबील स्कोर (600, 650 या अधिक या कम) होने पर हमें पर्सनल लोन मिल सकता हैं? इसके साथ हमने जाना हैं की सीबील स्कोर क्या होता हैं और पर्सनल लोन के बारे में भी जाना हैं।
- इसके अतिरिक्त हमने 5 ऐसे बेस्ट बैंक के बारे में जाना जिसमें सबसे कम ब्याज दर पर्सनल लोन दिया जाता हैं और आवेदन करने के तरीके के बारे में भी जाना हैं।
- अगर आपको यह लेख पसंद आया हैं तो अपने दोस्तों और ग्रुप में जरूर साझा करें। इसके अलावा अगर आपको फाइनैन्स से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे ब्लॉग को पढ़ सकते हैं। किसी भी सवाल को पूछने के लिए नीचे कॉमेंट करें आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करूंगा।