(30,000 कालोन) MoMo Loan App Se Loan Kaise Le | केवल 7 Step में

इस लेख में आपको एक ऐसे Loan App के बारे में बताया गया हैं जो आपके वित्त (पैसे) से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकता हैं, क्योंकि जब किसी व्यक्ति के पास पैसे ना हो और वह गंभीर स्थिति से घिरा हो तो ऐसे में व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से सहायता लेने की कोशिश कर्ता हैं।

इसलिए आज के लेख में आपको MOMO Loan App के बारे में बताया गया हैं जिसमें MOMO Loan App Se Loan Kaise Le इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दिया गया हैं आप इसमें बहुत कम पेपर वर्क के साथ जॉइन होकर 30,000 रु तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आगे के लेख में आपको इससे जुड़ी क्या-क्या दस्तावेज देने होंगे? कैसे लोन प्राप्त कर सकते हैं? सब कुछ इस लेख में आपको आसान भाषा में बताया गया हैं।

MOMO Loan App Kya Hain | मोमो लोन एप क्या हैं?

MOMO Loan App बेसिकली एक लोन देने वाली भारतीय कंपनी हैं जो आपको ऑनलाइन बहुत कम पेपर वर्क में दस्तावेज आपके खाते में 30,000 रु तक का Loan देने की आश्वासन दिलाती हैं। इस आप को 30 नवम्बर 2020 को जारी किया गया था।

यह एप्लीकेशन RBI के जरिए विश्वसनीय माना गया हैं। MOMO Loan App को गूगल प्ले स्टोर से अब तक लगभग 5,00,000 भारतीयों लोगों ने इंस्टॉल किया हैं और इसका लाभ लिए प्राप्त किए हैं।

momo loan app kya hai

इस एप में किसी लोन धारक को लोन के लिए कोई ज्यादा कागजी कार्यवाई नहीं करता हैं और आसानी से लोन के लिए अप्रूवल दे देता हैं। यह एक मात्र ऐसा लोन एप हैं जो आपको कम कागजी में अधिकतम लाभ देता हैं। 

MOMO Loan App कितनी लोन राशि देता है?

किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको उसके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल करना आवश्यक होता हैं ताकि आप उस एप से Loan लेने के लिए संतुष्ट हो जाए और लोन लेने में आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

MOMO App आपको कितने धन का लोन देता हैं? MOMO App आपको कम से कम 5,000 रु और अधिकतम 30,000 रु का Loan प्रदान करता हैं।

इसके लिए आपको कोई ज्यादा प्रोसेस नहीं करना होता हैं जो आपको आगे लेख में बताया गया हैं

MOMO Loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है?

लोन लेने के लिए आज के समय में लगभग बहुत एप्लीकेशन बाजार में प्रस्तुत हैं जो आपको Loan प्रदान करती हैं और सारे एप की अपनी-अपनी इंटेरेस्ट रेट (वार्षिक ब्याज दर) होती हैं जिसमें किसी का कम और किसी का ज्यादा होता हैं।

लेकिन आज के बताए गये MOMO Loan App के माध्यम से लोन लेने पर बहुत कम ब्याज देना होगा। यह एप आपके लोन राशि 36% वार्षिक ब्याज दरें पर लोन देती हैं, हालाँकि यह ब्याज दर आपके प्रोफाइल और Cibil Score के ऊपर निर्भर करता हैं उसके हिसाब से आपको लोन का वार्षिक ब्याज निर्धारित किया जाता हैं। अगर आपका Cibil Score ज्यादा हैं तो कम इंटेरेस्ट पर लोन मिल सकता हैं।

नीचे आपको ब्याज दर को एक उदाहरण के माध्यम से और आसान करने की कोशिश किया गया हैं

उदाहरण :

अगर मान लीजिए आपने 6,000 रु का लोन किए हैं जो 36% सालाना ब्याज के हिसाब से 6 माह के लिए लोन प्राप्त किए हैं। तो यहाँ पर आपका प्रति माह का ब्याज 107.59 रु और औसत ब्याज 645.54 रु होता हैं। इसके साथ आपका टोटल EMI 1107.59 रु हो जाता हैं जो आपको ब्याज के रूप में देने होंगे। 

momo loan app se loan kaise prapt kare

MOMO Loan App से लोन लेने पर वापस लोन राशि कितने समय के अंदर चुकानी पड़ेगी?

जैसा की आप जानते हैं, की अगर कोई भी बैंक या किसी अन्य प्रकार के Loan App आपको लोन दे रही हैं तो वह ब्याज सहित निर्धारित समय पर आपसे वापस भी लेती हैं। परंतु MOMO App आपको कम से कम 120 दिन (4 माह) और अधिकतम 240 दिनों (8 माह) के लिए लोन निर्धारित करवाती हैं। 

MOMO App से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती हैं जो आपको लोन के लिए आवेदन करने से पहले सारे दस्तावेज को तैयार कर लेना चाहिए। 

आईए जानते हैं आखिर इस लोन एप में आपको क्याक्या दस्तावेज देने होंगे

  • Pan Card की आवश्यकता हैं
  • Aadhar Card भी देना होगा
  • पिछले 3 Month का Bank Statement
  • फॉर्म भरने के बाद Selfie Verification भी करना जरूरी हैं
  • अपने इनकम के प्रूफ के लिए Salary Slip को साझा करें

MOMO Loan App के लिए Eligibility क्या ही?

दोस्तों इस MOMO Loan App Se Loan Kaise Le लेख में आपको लोन लेने के लिए इसके कुछ Eligibility होना चाहिए जो पूरा करना जरूरी हैं तभी आपको MOMO App से लोन प्राप्त हो सकता हैं। 

  • लोन लेने वाला व्यक्ति को भारत नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए। 
  • धारक की आयु सीमा +18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • जिस बैंक में धारक लोन लेना चाहते हैं वह बैंक Active रहना जरूरी हैं। 
  • लोन लेने वाले व्यक्ति का एक कमाई का जरिया होना चाहिए। 
  • धारक की इनकम रु 15,000 प्रति माह होना चाहिए। 

MOMO Loan App के लाभ?

मोमो एप आपको कुछ लाभ भी देते हैं जो निम्न हैं

  • MOMO App की सहायता से आप पूरी तरह (100%) ऑनलाइन Loan प्राप्त कर सकते हैं।
  • यहाँ आपको लोन लेने के लिए जल्दी ही अप्रूवल मिल जाता हैं।
  • यह एक भरोसे मंद है आप इस एप पर विश्वास करके लोन ले सकते हैं।
  • यह आपके डाटा को किसी के साथ साझा नहीं करता।
  • यह एप आपको कस्टमर सर्विस बहुत अच्छी देती हैं जो ग्राहक को और ज्यादा प्रभावित करती हैं।

Momo Loan App की विशेषताएं

ऊपर के लेख MOMO App के बारे में आपको बहुत कुछ पता लग गया होगा अब हम जानेंगे की MOMO App की क्या-क्या विशेषताएँ हैं –

  • MOMO Loan App एक डिजिटल वर्क करता हैं यह आपको ऑनलाइन के माध्यम से लोन आपके बैंक अकाउंट में बहुत ही कम समय में दे देता है।
  • इस एप के माध्यम से Loan लेने के लिए ज्यादा पेपर काम नहीं करना पड़ता हैं।
  • यह कम ब्याज में ज्यादा लोन देने वाला एप हैं।
  • इस एप में आपके आपके द्वारा साझा किए गये जानकारी गोपनीय रखा जाता हैं।
  • इसमें आप कम ब्याज (%) पर ज्यादा लोन का लाभ अर्जित कर सकते है।
  • आपके लोन अप्रूव हो जाने के बाद बिना किसी देरी के सीधे आपके बैंक अकाउंट में Loan Transfer कर दिया जाता हैं।

Momo Loan App se Loan Kaise Le

जिस प्रकार किसी अन्य बैंक या लोन एप में Loan प्राप्त करने के लिए उनके अपने-अपने नियम होते हैं उसी प्रकार MOMO Loan App Se Loan Kaise Le का भी अपनी कुछ स्टेट हैं जिसे फॉलो करके आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।

नीचे आपको स्टेट बाइ स्टेप बताया गया हैं

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन में → Google Play Store को Open करना हैं → और उसके बाद आपको MOMO Loan App को Search करना हैं।
  2. अगर आपको Google Play Store में ढूँढने में दिक्कत आ रही हैं तो आप इस लिंक के जरिए MOMO App को इंस्टाल कर सकते हैं।
  3. अब आपको लिंक पर Click करके एप को इंस्टॉल कर लेना हैं।
  4. उसके बाद आपको एप को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्टर कर लेना हैं।
  5. अब आपके सामने एक Dashboard ओपन होगा » जिसमें आपसे कुछ Basic Detail को मांग जाएगा उसमें सही-सही जानकारी को भरना हैं।
  6. अब अपने जरूरतों के मुताबिक अपने Loan Amount को डालना हैं जितना आपको Loan की जरूरत हैं।
  7. अब आपसे कुछ Documents मांगे जाएंगे जो आपको Upload करने हैं, उसके बाद Submit के क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।
  8. यहाँ आपके द्वारा भरे गये Form को MOMO App के द्वारा जांच की जाएगी, यदि आप लोन के योग्य हैं तो आपको Mobile SMS के जरिए लोन अप्रूवल की जानकारी आपको दे दी जाएगी।
  9. जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता हैं आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

आपको लोन के लिए आवेदन कैसे करना हैं? उसके सारे स्टेप को देख लिए हैं आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

FAQs MOMO Loan App Se Loan Kaise Le से जुड़ी प्रश्न?

Q 1.) Momo Loan App के माध्यम से किस उम्र तक लोन प्राप्त कर सकते हैं?

MOMO App से Loan प्राप्त करने के लिए उम्र सीमा +18 वर्ष होनी चाहिए।

Q 2.) Momo Loan App से आप अधिकतम कितनी लोन राशि प्राप्त कर सकते है?

Minimum 5,000 रु और Maximum 30,000 रु तक।

Q 3.) Momo Loan App में आपको कितना ब्याज लगता हैं?

36% तक का सालाना ब्याज लगता हैं।

Q 4.) 30000 tak ka loan kaise le?

30,000 तक का लोन लेने के लिए आपको मोमो एप को इंस्टॉल करना होगा और अपने पंजीकरण को भर के रीक्वेस्ट साझा करना होगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

  • आज के MOMO Loan App Se Loan Kaise Le लेख में हमने लोन लेने के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी को साझा किए हैं और बिल्कुल सरल भाषा में जिसके जरिए आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • कितना लोन ले सकते हैं? और कितना ब्याज देना होगा? यह सब कुछ इस लेख में आपको दर्शाया गया हैं। अगर आपका कोई प्रश्न हैं तो आप नीचे कॉमेंट करके पुछ सकते हैं हमारी टीम आपके सारे प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेगी।
  • अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और अपने ग्रुप्स में जरूर शेयर करें ताकि जरूरत मंदो तक यह जानकारी पहुँच सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोन का फायदा ले सके।

Leave a Comment