SBI Accidental Insurance Policy 1000 Rs Details In Hindi | योग्यता, विशेषताएं, पात्रता

इस लेख में SBI Accidental Insurance Policy 1000 Rs Details in Hindi के बारे में बताया गया हैं। जिसमें धारक को इस पॉलिसी में एक वर्ष के लिए दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता को 1000 रु में अधिकतम 20 लाख रु का कवर प्रदान करती हैं।

एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स 1000 रुपये में प्रति वर्ष अपने ग्राहकों के लिए मोटर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, sbi दुर्घटना बीमा और गृह बीमा के साथ अन्य बीमा प्रदान कराती हैं।

जैसे – (एविएशन इन्श्योरेन्स, फायर इन्श्योरेन्स, मरीन इन्श्योरेन्स, पैकेज इन्श्योरेन्स, कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग बीमा इन्श्योरेन्स, लायबिलिटी इन्श्योरेन्स, ग्रुप हेल्थ इन्श्योरेन्स, ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इन्श्योरेन्स और व्यवसायों) को भी कवर करता हैं जिसे ग्राहक अपने निम्न पॉलिसी को एक ही जगह से ले पाए।

नीचे लेख में आपको केवल SBI 1000 Rupees Insurance Hindi पर मिलने वाले कवर को बेहतर से समझने की कोशिश करेंगे और इसके प्रमुख लाभों, विशेषताओं को जानेंगे की इस पॉलिसी से आपको क्या फायदे होंगे और क्या आपको अपने लिये एसबीआई बैंक का एक्सीडेंट पॉलिसी लेनी चाहिए?

SBI Accidental Insurance Policy 1000 Rs in Hindi (एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स 1000 रुपये प्रति वर्ष)

SBI Bank बहुत कम रुपये में एक्सीडेंट कवर प्रदान करता हैं, जो 4 अलग-अलग रु में हैं।

  1. पहला हैं अगर आप 100 रु अपना सालाना प्रीमियम देते हैं तो आपको 2 लाख रु का कवर मिलता हैं।
  2. दूसरा हैं 200 रु में आपको 4 लाख रु का कवर प्राप्त होता हैं।
  3. तीसरा हैं, 500 रु के बदले आपको 10 लाख रुपये का कवर प्राप्त होता हैं।
  4. चौथा हैं, 1000 रु की प्रीमियम के बदले आपको 20 लाख रु का सालाना प्रीमियम प्राप्त होता हैं।

SBI 1000 Rupees Insurance Plan किसी दुर्घटना में मृत्यु और अपंगता को कवर देती हैं, अगर चालू बीमा के दौरान धारक की किसी एक्सीडेंट में आकस्मिक मृत्यु या फिर पूरी विकलांगता हो जाती हैं तो एसबीआई एक्सीडेंट इन्श्योरेन्स की निश्चित कवर राशि धारक या उनके नॉमिनी को प्राप्त होता हैं।

पर्सनल एक्सीडेंटल इन्श्योरेन्स कवर क्यों लेना चाहिए?

आज के समय बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ दोपहिया और चारपहिये वाहन की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं जिससे लोगों के लिए दुर्घटना की स्थिति को और भी गंभीर बनाती जा रही हैं।

इस खतरे के दुनिया में खुद को और अपने प्रिय जनों को सुरक्षित रखना आपका उत्तरदाई हैं। अगर एक व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसे में उस व्यक्ति के घर में वित्त पर बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं। इसलिए आपको एक्सीडेंटल पॉलिसी का कवर जरूर लेन चाहिए।

पर्सनल एक्सीडेंटल बीमा क्यों चुनें?

पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी लेने के लिए निम्न कारण हैं जो आपको जानना जरूरी हैं

  • परिवार में अगर आप अकेले कमाने वाले व्यक्ति हैं, तो ऐसे में पूरा परिवार आपके ऊपर निर्भर हैं। इसलिए अपने परिवार को वित्त सुरक्षित रखने हेतु एक्सीडेंट पॉलिसी लेना चाहिए।
  • अर्ध विकलांगता या पूर्ण विकलांगता होने की स्थिति में होने वाले वित्त नुकसान को संभालता हैं। ताकि जीवन शैली में आपको कोई दिक्कत ना हो।
  • आज के समय में बढ़ती रोड वाहन के कारण दुर्घटना आसान हो गया हैं और यह कोई नहीं जनता कब किस व्यक्ति के साथ क्या दुर्घटना हो जाए इसलिए अगर आप अपने लिए बीमा कवर रखते हैं, तो आपके लिए बहुत बढ़िया हो सकता हैं।
  • एसबीआई पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी के जरिए कम कीमत में ज्यादा कवरेज ले सकते हैं जो आपके लिए सफिसिएन्ट होगा।

यह आपके एक्सीडेंट पॉलिसी लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कारण थे जो आपको जानना अत्यंत जरूरी था।

SBI 1000 Rupees Insurance Hindi कितने प्रकार के हैं?

SBI Accidental Insurance 1000 Rs in Hindi द्वारा दी जाने वाली व्यक्तिगत sbi दुर्घटना बीमा प्लान –

एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी ग्राहक के सापेक्ष दो प्रकार की पर्सनल एक्सीडेंटल पॉलिसी प्रदान करती है।

  1. पॉलिसी ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल प्लान
  2. इंडिविजुअल पर्सनल एक्सीडेंटल प्लान

इन दोनों पॉलिसी को समझने के लिए नीचे के लेख में बताया गया हैं।

1.) एसबीआई ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल प्लान (SBI Group Personal Accident Insurance Plan)

एसबीआई ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी एक से अधिक व्यक्ति (मतलब पूरे परिवार) के लिए दी जाती हैं। जो अपने ग्राहकों को आकस्मिक मृत्यु के साथ विकलांगता को कवर करता हैं बल्कि इसमें किसी प्रकार की दुर्घटना के कारण होने वाली वित्त हानि को भी कवर करता हैं।

यह पॉलिसी केवल बैंक ग्राहकों को ही प्रदान की जाती हैं यानि अगर आपका एसबीआई बैंक में किसी भी प्रकार का अकाउंट (सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट, लोन अकाउंट, करंट अकाउंट) हैं, तो आप इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं अगर आपका एसबीआई बैंक में अकाउंट नहीं हैं तो आप यह पॉलिसी प्राप्त नहीं कर सकते।

ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल कवर के तहत इन्श्योरेन्स प्लान की विशेषताएं इस प्रकार हैं :

  • ग्रुप बीमा पॉलिसी नियमों के मुताबिक दुर्घटना के परिणामस्वरूप जीवन के नुकसान को कवर करती हैं।
  • ग्राहक अपने जरूरतों के मुताबिक सम एश्योर्ड का चयन कर सकते हैं।
  • एसबीआई बैंक में पॉलिसी में चार कवरेज ऑप्‍शन हैं, जिसमें से आप अपने आवश्यकताओं के अनुसार किसी एक कवरेज को पसंद कर सकते हैं।
  • पॉलिसी को व्यक्तिगत और फैमिली फ्लोटर दोनों आधार पर भी लिया जा सकता हैं।
  • अगर आप किसी वर्ष में कोई क्लैम नहीं लिए हैं तो यहाँ पर आपको अगले साल क्लैम करने पर नो क्लैम का लाभ दिया जाता हैं यानी आपको सम एश्योर्ड में अगले साल 5% की वृद्धि की जाती हैं और प्रत्येक क्लैम पर 50% तक का अधिकतम लाभ का आनंद ले पाएंगे।
  • पॉलिसी के साथ आपको ऐड-ऑन का फायदे भी दिया जाता हैं, जिन्हें आप कवरेज में विकल्प के साथ अपने प्रीमियम पर प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई जनरल इंडिविजुअल पर्सनल एक्सीडेंट इन्श्योरेन्स पॉलिसी के तहत कवरेज ?

निम्नलिखित आकस्मिक व्यय के लिए पॉलिसी के अनुसार कवरेज की अनुमति की प्राप्ति होती हैं

Table A : अगर आपका किसी दुर्घटना में अकारण मृत्यु होती हैं तो सम एश्योर्ड का 100% अमाउन्ट को भुगतान किया जाता हैं। यह एक्सीडेंटल डेथ हो या पर्मनेंट टोटल डिसेबिलिटी आपको 100% अमाउन्ट का कवर दिया जाता हैं।
Table B : आकस्मिक मृत्यु, 100% विकलांगता, पर्मनेंट पार्शल डिसेबिलिटी के केस में आपको कंपनी के तरफ पीड़ित को सम एश्योर्ड का 100% भुगतान किया जाता हैं।

इंडिविजुअल पर्सनल एक्सीडेंटल बीमा प्लान के तहत ऐडऑन

एसबीआई दुर्घटना बीमा निम्न प्लान में से आपके द्वारा चुना गया पॉलिसी के मुताबिक ऐड-ऑन फायदे को भी कवर किया जाता हैं इसके साथ आप अपने पॉलिसी में निर्धारित निम्न फायदे को ऐड-ऑन के जरिए लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई 1000 रु इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत उपलब्ध ऐड-ऑन को निम्न श्रेणियों में नीचे प्रदर्शित किया गया हैं।

sbi accidnent plan

अस्पताल भर्ती भत्ता : अगर आप किसी दुर्घटना के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और आपका 24 घंटे से ज्यादा समय से इलाज हो रहा हैं तो आपको इस ऐड-ऑन बेनीफिट में 1000 रुपये से 3000 रुपये के दैनिक भत्ते का भुगतान किया जाता हैं।

एयर एंबुलेंस सहित एम्बुलेंस चार्जेज : इस ऐड-ऑन के मुताबिक आप जब रोड एम्बुलेंस या एयर एम्बुलेंस का अस्पताल जाने अथवा अस्पताल से मृत शरीर को स्थल जगह वापस लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में फीस लागत को पॉलिसी में कवर किया जाता हैं। यह लाभ आपको अपने सम एश्योर्ड के 10% और अधिकतम 1 लाख रुपये तक प्राप्त करने की अनुमति दी जाती हैं।

पात्रता

यह पॉलिसी खरीदने के लिए आपको भारतीय निवासी होना चाहिए जिसका भारतीय स्टेट बैंक में सैविंग अकाउंट होना आवश्यक हैं या इसके किसी भी एसोसिएटेड बैंक में करंट अकाउंट हैं तो आप यह पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं।

पॉलिसी धारक की आयु सीमा 18-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इंडिविजुअल पर्सनल एक्सीडेंटल बीमा प्लान की पात्रता शर्तें

Individual Personal Accidental Insurance
पॉलिसी कहाँ से ले सकते हैंपॉलिसी की जरूरी पॉइंटपॉलिसी की निम्न फीचर
केवल भारतीय इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं।पॉलिसी के लिए उम्र सीमा18-65 Years
बच्चों के लिए उम्र सीमा3 Month से 23 Years तक माता-पिता के प्लान के तहत शामिल कर करके कवर दिया जाता हैं।
Sum Assured Minimumरु. 1 Lakh
Sum Assured Maximumरु. 1 Cr
पॉलिसी का समय1 Year

एक्सक्लूशन :

SBI Accidental Insurance 1000 Rs Details पॉलिसी में कुछ ऐसी अनिश्चित घटना हैं जिन्हें प्लान के कवर से बाहर रखा गया हैं जिनके कारण किसी प्रकार की होने वाली शारीरिक घटनाएं में किसी प्रकार की कोई भी कवर प्रदान नहीं किया जाएगा यह बैंक के नियमों के विरुद्ध होगा।

नीचे इनके एक्सक्लूशन को दर्शाया गया हैं जिनसे आपको सावधानी बरतनी होगी

  • आत्म हत्या या किसी प्रकार की शारीरिक नुकसान जो जान बुझ कर पहुंचाया गया हो।
  • HIV या AIDS Infection
  • ऐसी दुर्घटनाएं जो शराब, ड्रग्स या किसी अन्य नशीले पदार्थ के कारण प्रभाव हुआ हो इसके लिए नो कवर।
  • गुंडा गर्दी करना, आंदोलन में भाग लेने पर होने वाले दुर्घटनाओं को कवर नहीं किया जाएगा।
  • युद्ध, गृहयुद्ध, आक्रमण, विद्रोह, क्रांति, विदेशी शत्रु के कार्य में शारीरिक क्षति आदि में कोई कवर नहीं रखा गया हैं।
  • परमाणु क्षति
  • बच्चे का जन्म और गर्भावस्था संबंधी जटिलताएं के कारण कवर नहीं किया जाएगा।
  • जान-बूझकर किसी गैर कानूनी कार्य में भागीदारी होने पर या किसी उल्लंघन या कानून के उल्लंघन के प्रयास या गिरफ्तारी के प्रतिरोध के कारण होने वाले दुर्घटनाओं।

अलगअलग प्रीमियम पर मिलने वाला कवर राशि के प्रकार :

इस पॉलिसी में अलग-अलग सम एश्योर्ड के लिए निम्न प्रकार की प्रीमियम दी जाती हैं।

पॉलिसी का कवर राशि (लाख रु में)पॉलिसी के प्रकार (रु में)
Rs 2 LakhRs 100/-
Rs 4 LakhRs 200/-
Rs 10 LakhRs 500/-
Rs 20 LakhRs 1,000/-

2.) एसबीआई इंडिविजुअल पर्सनल एक्सीडेंटल इन्श्योरेन्स (SBI Individual Personal Accident Insurance Plan)

SBI Genral पॉलिसी में एक Individual personal Accident प्लान किसी भी दुर्घटना की स्थिति में किसी व्यक्ति की मृत्यु, विकलांगता और आय की हानि को कवर करता है।

इन्श्योरेन्स प्लान की विशेषताएं इस प्रकार हैं :

  • यह पॉलिसी आकस्मिक मृत्यु को कवर करती हैं और अगर कोई दुर्घटना होती हैं तो कंपनी के तरफ से पॉलिसी धारक को प्रीमियम की पूरी राशि दे दी जाती हैं।
  • पॉलिसी के लिए बैंक में आपका सैविंग अकाउंट या करंट अकाउंट होने पर यह पॉलिसी लेने के लिए आप सक्षम होते हैं।
  • पॉलिसी द्वारा दी जाने वाली कवरेज  2 लाख से अधिकतम 20 लाख तक होती हैं जिसे आप भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • पॉलिसी के लिए प्रीमियम अमाउन्ट बेहद कम हैं जिसे आप आसानी से ले सकते हैं और खुद को शूरक्षित कर सकते हैं।
  • शिक्षा लाभ और अनुकूलन भत्ता जैसी सुविधाओं पर ग्राहक को इस पॉलिसी में कवर दिया जाता हैं।
  • किसी दुर्घटना में पॉलिसी धारक की मृत्यु पर अनिवार्य कवर है और अन्य कवर जैसे पर्मनेंट टोटल विकलांगता, पर्मनेंट पार्शल विकलांगता और टेम्पररी टोटल विकलांगता कवर ग्राहक द्वारा अपनी इच्छा अनुसार प्राप्त किया जा सकता है।

प्लान को निम्नलिखित में से किसी भी संयोजन में लिया जा सकता है :

  • एक्सीडेंट में मृत्यु
  • एक्सीडेंट में मृत्यु + हमेशा के लिए पूरा विकलांगता 
  • एक्सीडेंट में मृत्यु + हमेशा के लिए पूरा विकलांगता + हमेशा के लिए शरीर का कोई अंग विकलांगता
  • एक्सीडेंट में मृत्यु + हमेशा के लिए पूरा विकलांगता + हमेशा के लिए शरीर का कोई अंग विकलांगता + कुछ दिन के लिए पूरा विकलांगता 

जो प्रीमियम चार्ज किया जाता हैं वह चुने गये पॉलिसी के कवर पर निर्भर करता हैं।

हमेशा के लिए टोटल डिसेबिलिटी का लाभ ग्राहक को बिना किसी चार्ज के बिना शिक्षा लाभ और अनुकूलन भत्ता के विकल्प को भी प्रदान किया जाता हैं।

पॉलिसी के तहत अतिरिक्त ऐडऑन कवर :

पर्सनल एक्सीडेंटल पॉलिसी के द्वारा आपके लिये दो ऐड-ऑन कवर प्रदान किया जाता है जिसे बीमित व्यक्ति अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके विकल्प का चुनाव कर सकते है।

1.) अस्पताल में भर्ती भत्ता – यदि पॉलिसी धारक व्यक्ति को किसी दुर्घटना में चोट लगती है, जिसके उपचार के लिए वह अस्पताल में भर्ती होता है, तो कंपनी पूरी इलाज के समय तक यह अधिकतम 15 दिनों के लिए व्यक्ति द्वारा चुने गए योजना के तहत 1,000 Rs / 2,000 Rs / 3,000 Rs के पॉलिसी के दैनिक भत्ते का भुगतान करती है।

2.) एयर एम्बुलेंस सहित एम्बुलेंस शुल्क – पॉलिसी धारक को किसी दुर्घटना के समय अस्पताल में पीड़ित को ले जाने के लिए चुने गये पॉलिसी में एम्बुलेंस फीस को कवर किया जाता हैं।

गंभीर स्थिति में अगर पीड़ित को एक अस्पताल से किसी अन्य देश या विदेश के अस्पताल में भेजने के लिए एयर एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके फीस को धारक के पॉलिसी में कवर होता हैं। परंतु यह लाभ पॉलिसी के सम एश्योर्ड का 10% और अधिकतम 1 लाख तक ही प्राप्त कर सकते हैं।

पात्रता मापदंड :

बीमा प्लान का लाभ लेने के लिए निम्न मापदंडों का ध्यान रखना आवश्यक हैं।

  • पॉलिसी में प्रवेश करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आश्रित बच्चों को पॉलिसी के लिए 3 माह से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए और इनके लिए माता पिता के पॉलिसी में कवर किया जाता हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति फ्लोटर प्लान के साथ अपनी पॉलिसी लेता हैं तो इसमें उनके परिवार को भी कवर दिया जाता हैं जैसे (स्वयं, जीवनसाथी, आश्रित बच्चे, आश्रित माता-पिता और आश्रित सास-ससुर) प्लान में शामिल होते हैं।
  • 25 लाख रुपये और उससे अधिक की आकस्मिक मृत्यु सम एश्योर्ड के लिए, सेल्फ-अटेस्टेड लेटेस्‍ट इनकम प्रूफ की एक कॉपी जो या तो लेटेस्‍ट 3 सैलरी स्लिप या फॉर्म 16 या आयकर मुनाफा हो सकती है, यह कंपनी के पास पूरा भरा हुआ एप्लिकेशन फॉर्म के साथ जमा करने की आवश्यकता है।

एसबीआई 1000 रुपये इन्श्योरेन्स पॉलिसी के लिए पात्रता शर्तें

प्रवेश आयु सीमा18 वर्ष से 65 वर्ष
सम एश्योर्डरु 2 लाख
रु 4 लाख
रु 10 लाख
रु 20 लाख
पॉलिसी अवधि1 वर्ष
प्रीमियम अमाउन्टरु 2 लाख — 100 रु
रु 4 लाख — 200 रु
रु 10 लाख — 500 रु
रु 20 लाख — 1000 रु

एसबीआई पर्सनल एक्सीडेंट इन्श्योरेन्स बंद कैसे करें?

पर्सनल एक्सीडेंटल पॉलिसी 1 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध होता हैं। ग्राहक अगर चाहे तो इस पॉलिसी को समय से पहले रद्द कर सकते है और आपकी समय अवधि के अनुसार प्रीमियम को वापस कर दिया जाएगा।

नीचे दिए गए श्रेणी में पॉलिसी अवधि और पॉलिसी प्रीमियम रिफन्ड के लिए आवश्यक आनुपातिक प्रीमियम दर्शाई गई है

पॉलिसी अवधिपॉलिसी प्रीमियम रिफन्ड (%) प्रतिशत
फ्री लुक पीरियड (15 दिन में)100%
15 दिन से 1 माह के बीच75%
1 माह से 3 माह के बीच50%
3 माह से 6 महीने के बीच25%
6 माह से अधिक(0%) शून्य

अगर किसी प्रकार की कोई धोखाधड़ी करके आपने पॉलिसी शुरू की हैं (मतलब आपने किसी प्रकार की झूठ बोला हैं जैसे किसी गुप्त रोगों का खुलासा ना करना, किसी प्रकार गैर संबंधित कार्यों को) तो इस संबंध में कंपनी के द्वारा आपकी पॉलिसी को बंद भी किया जा सकता हैं।

परंतु इसके लिए ग्राहक को पॉलिसी बंद करने से 15 दिन पहले सूचित किया जाता हैं।

एसबीआई एक्सीडेंटल इन्श्योरेन्स पॉलिसी 1000 रुपये में एक्सक्लूशन

प्लान में हर आकस्मिक दुर्घटना को कवर में नहीं रखा जाता हैं कुछ अपवाद हैं जिन्हें प्लान के कवरेज के दायरे से बाहर रखा गया है नीचे इनके लिस्ट को दर्शाया गया हैं जिन्हें आपको सावधानी बरतनी होगी।

  • आत्मा हत्या का प्रयास, किसी आंदोलन में भाग लेना, किसी प्रकार के विरोध में लगे चोट, खुद को किसी कारण वर्ष चोट पहुँचाना और मानसिक या तंत्रिका संबंधी विकार निम्न प्रकार के आकस्मिक दुर्घटना को कवर के दायरे से बाहर रखा जाता हैं।
  • वास्तविक या प्रयास किए गए गुंडागर्दी, दंगा, अपराध, दुराचार या नागरिक हंगामे में भाग लेने के कारण शारीरिक दुर्घटनाएँ के लिए कोई कवर नहीं।
  • युद्ध, गृहयुद्ध, आक्रमण, विद्रोह, क्रांति, विद्रोह या किसी परिवारिक में जमीन संबंधित विद्रोह में होने वाले दुर्घटनाओं पॉलिसी में कवर नहीं किया जाता हैं।
  • किसी जानवर के जरिए होने वाले मृत्यु को कवर में नहीं रखा गया हैं।
  • किसी कानूनी विरोध में होने वाले दुर्घटना को कवर नहीं हैं।

SBI Personal Accident Insurance 500 Rs In Hindi

यह एक आसान इन्श्योरेन्स प्लान हैं जो एसबीआई बैंक के तरफ से दी जाती हैं। एसबीआई बैंक आपको 500 रु में 10 लाख रु की प्रति वर्ष एक्सीडेंट कवर प्रदान करती हैं, जिसमें धारक की पूर्ण विकलांगता या आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर यह कवर राशि प्रदान की जारी हैं। 

एसबीआई एक्सीडेंटल इन्श्योरेन्स पॉलिसी 1000 रुपये के लिए आवेदन कैसे करें?

  • ग्राहक कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना (नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी) दर्ज कर करने के बाद कॉल बैक के लिए अनुरोध कर सकते हैं
  • व्यक्तिगत पर्सनल एक्सीडेंटल प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन के जरिए प्लान में प्रवेश करके अपने पसंदीदा प्लान चुनाव का आवेदन के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
  • ग्राहक को किसी प्रकार की कोई प्रश्न हैं तो वह कंपनी के [email protected] वेबसाईट के सहारे अपने प्रश्न कंपनी के समक्ष रख सकते हैं और समाधान की प्राप्ति कर सकते हैं।

एसबीआई एक्सीडेंटल इन्श्योरेन्स पॉलिसी 1000 रुपये कैसे खरीदें?

How To Buy SBI Accidental Insurance 1000 Rs in Hindi 

1. कंपनी की शाखा में जाकर पॉलिसी की खरीदारी करें

किसी नजदीकी एसबीआई बैंक के शाखा में जाकर पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। शाखा में जाने के बाद कर्मचारी से एक आवेदन पत्र प्राप्त करें जिसे अपने पॉलिसी के मुताबिक आवेदन पत्र को भरना हैं।

आपको कोई एक पॉलिसी के लिए फॉर्म भरने होंगे उसमें जरूरी दस्तावेज को अपने पॉलिसी फॉर्म के साथ जमा करने होंगे और अपने पॉलिसी के अनुसार प्रीमियम की भरपाई करना होगा, इतने कार्य के बाद कर्मचारी के द्वारा आपका पॉलिसी चालू कर दिया जाएगा।

पॉलिसी चालू होने में 24 घंटे लग सकते हैं उसके बाद आप पॉलिसी स्टैटस बैंक जाकर या ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से चेक कर सकते हैं।

2. एसबीआई जनरल के एजेंट के माध्यम से

SBI जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी के साथ कई एजेंट जुड़े होते हैं जो लोगों को पॉलिसी बेचने का कार्य को करते हैं। आपको एजेंट के जरिए पॉलिसी लेने के लिए किसी भी एजेंट को ढूँढना होगा जो आपके कंपनी के साथ कार्य कर रहे हो तब आप एजेंट के साथ पॉलिसी को खरीद सकते हैं।

एजेंट के द्वारा एक आवेदन पत्र दिया जाएगा जिसमें आपको अपने इन्श्योरेन्स पॉलिसी में मांगी गई विवरण के साथ कुछ दस्तावेजों को भी देना होगा जो पॉलिसी चालू करने के लिए जरूरी हैं।

इसके साथ आपको अपने प्रीमियम को भी देना होगा जितना आपका प्रीमियम होगा (ध्यान रहे एजेंट को कोई भी फीस नहीं देना हैं एजेंट सिर्फ बैंक के लिए काम करते हैं उन्हें उनकी कमीशन मिलती हैं इसलिए ग्राहक से उन्हें किसी प्रकार कि कोई फीस लेने की अनुमति नहीं हैं)।

पॉलिसी लागू हो जाने के बाद कंपनी आपके आवेदन पत्र को अंडर राइट करेगी और अगर सब कुछ क्रम में सही-सही पाया जाता है तो पॉलिसी को जारी कर दिया जाता हैं।

3. SBI Website के माध्यम से

हालांकि एसबीआई दुर्घटना बीमा पॉलिसी ऑनलाइन के जरिए नहीं खरीदा जा सकता है, परंतु आप पॉलिसी को ऑफलाइन खरीदने के लिए कंपनी से ऑनलाइन अनुरोध कर सकते हैं।

कंपनी से कॉल बैक की व्यवस्था करने के लिए आप इस https://www.sbigeneral.in/portal/personal-acccident-insurance/individual-pa-insurance पोर्टल पर जाएं।

अपने व्यक्तिगत विवरण बताते हुए ऑनलाइन कॉल बैक के जरिए आप अपना पॉलिसी फॉर्म को भर सकते हैं। उसके बाद कंपनी के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और एसबीआई दुर्घटना बीमा पॉलिसी को आसानी से खरीदने में आपकी सहायता करेंगे।

ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल पॉलिसी के लिए आपको अपने एसबीआई बैंक अकाउंट के पॉलिसी के आवेदन के लिए संपर्क करना होगा।

एसबीआई दुर्घटना बीमा प्लान खरीदने के लिए आवश्यक डयॉक्यूमेंट

एसबीआई दुर्घटना बिना खरीदने के लिए आपको नीचे दिए गये निम्न प्रमाण को साझा करना होगा।

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण
  • एड्रैस प्रूफ
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

एसबीआई दुर्घटना बीमा पॉलिसी के तहत क्लैम कैसे करें?

इस SBI Accidental Insurance 1000 Rs in Hindi के लेख में, हम आपको SBI दुर्घटना बीमा पॉलिसियों के तहत सफलता पूर्वक क्लैम करने की प्रक्रिया के बारे में आगे बताया गया हैं।

क्लेम करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

क्लैम को पूर्ण रूप से प्राप्त करने के लिए आपको निम्न प्रकार के दस्तावेज को साझा करना होगा

  • एसबीआई एक्सीडेंट इन्श्योरेन्स क्‍लेम फॉर्म
  • पॉलिसी कौन्‍ट्रेक्‍ट
  • पुलिस FIR
  • मौत के मामले में कोरोना जांच की रिपोर्ट
  • पंचनामा
  • बीमाधारक का पहचान प्रमाण
  • अस्पताल और चिकित्सा रिपोर्ट
  • पुलिस की जांच रिपोर्ट
  • विकलांगता क्‍लेम के लिए डॉक्टर की रिपोर्ट
  • विकलांगता प्रमाण सबूत
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी द्वारा मांगी जाने वाली आवश्यक कोई अन्य डयॉक्‍यूमेंट

रोड दुर्घटना के समय आप तुरंत संपर्क करें?

अगर आपका कही Road Accident होता हैं तो उस स्थिति में आप निम्न प्रकार से सहायता प्राप्त कर सकते हैं

  • अगर आपका किसी National Highway पर एक्सीडेंट होता हैं तो इस स्थिति में आप 1033 Number पर संपर्क कर सकते हैं नेशनल हाइवै एक्सीडेंट के दौरान यहाँ पर आपको तुरंत मदद मिल सकता हैं।
  • अगर आप किसी प्रकार की मदद के लिए रोड पर एम्बुलेंस बुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप 102 Number (Pan India Ambulance) पर संपर्क कर सकते हैं।
  • Local Police की सहायता प्राप्त करने के लिए 100 Number के जरिए सहायता ले सकते हैं।

खेत में कोई दुर्घटना के समय पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलेगा?

जी हाँ, खेत में या अन्य स्थान पर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं तो बीमा धारक द्वारा चयनित पॉलिसी का कवर राशि प्राप्त होता हैं। इसके साथ अगर धारक की खेती के समय कोई गंभीर बीमारी हो जाती हैं तो वह अपने पॉलिसी में कवर करवा सकता हैं।

परंतु मृत्यु के पहले धारक द्वारा किसी प्रकार की कोई नशा नहीं किया होना चाहिए इस स्थिति में धारक को कवर प्राप्त नहीं होगा।

मुझे कितना पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेना चाहिए?

अगर आप अपने परिवार अकेला एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे घर का खर्च और भी वित्त से जुड़ी कार्यों को खतम करते हैं तो ऐसे आपको पर्सनल एक्सीडेंट कवर जरूर लेना चाहिए। एक एक्सपर्ट और मेरी 4 साल की अनुभव के सार यह बताते हैं की आपको अपने सैलरी का 20X का एक्सीडेंट पॉलिसी लेना चाहिए।

जिससे अगर आपको किसी कारण कोई दुर्घटना होती हैं तो आपके पॉलिसी के पैसे से अपना गुजारा आसानी से कर सकते हैं।

FAQs : एसबीआई एक्सीडेंटल इन्श्योरेन्स पॉलिसी 1000 रुपये

Q 1.) एसबीआई एक्सीडेंटल इन्श्योरेन्स प्रीमियम का भुगतान कैसे करें? भुगतान के कौन से तरीके उपलब्ध हैं? एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी प्रीमियम की भीगतन के लिए निम्न 6 तरीके उपलब्ध करती हैं नीचे ध्यान दें – बैंक शाखा में नकद भुगतानबैंक के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भुगतानऑनलाइन भुगतान मोड के लिए, पॉलिसी धारक भुगतान कर सकता है;क्रेडिट कार्ड के माध्यम सेडेबिट कार्ड के जरिएनेट बैंकिंग के इस्तेमाल करके
Q 2.) मैं एसबीआई पर्सनल एक्सीडेंटल बीमा के लिए पॉलिसी स्टेटस को कैसे चेक कर सकता हूं? Ans.) अगर एसबीआई के ऑनलाइन वेबसाईट पर अपना अकाउंट बनाए हैं तो आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके अपने पॉलिसी के स्टैटस को चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

  • अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए सही बीमा पॉलिसी चुनना एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है जो आपकी वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं।
  • एसबीआई दुर्घटना बीमा पॉलिसी सामर्थ्य और व्यापक कवरेज का एक उत्कृष्ट संयोजन प्रदान करती है, जो इसे उन व्यक्तियों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बनाती है जो अपने प्रियजनों को कठिन परिस्थितियों से बचाना चाहते हैं।
  • इस लेख आपको SBI Accidental Insurance Policy 1000 Rs in Hindi के बारे में विस्तार से प्रदर्शित किया गया हैं अगर आपको यह लेख पसंद आये तो अपना फीडबैक जरूर दे औ अपने दोस्तों के जरूर साझा करें।
  • इस लेख के बाद भी आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हैं तो आप नीचे कॉमेंट के जरिए पुछ आपको टीम के जरिए जल्द से जल्द आपके सवालों का उत्तर दिया जाएगा।

Leave a Comment