आप लोग कभी न कभी एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे सुने ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं SBI Bank Ka Credit Card Kaise Banta Hai इनके क्या फायदे और नुकसान होते हैं? आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
आज के लेख में आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए के बारे में बताया गया हैं। साथ ही आपको इनके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया गया हैं, जो आपको क्रेडिट कार्ड आवेदन करने से पहले जानना बहुत जरूरी हैं।
SBI Credit Card Ki Eligibility Hindi (एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड की योग्यता क्या हैं)
एसबीआई क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए –
- sbi credit card के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए (एसबीआई बैंक के चुनिंदे क्रेडिट कार्ड में आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक मांगी जाती हैं)
- कार्ड धारक एक भारतीय होना चाहिए।
- धारक की मंथली कमाई 20,000 रु से अधिक होना चाहिए।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं?
एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अलग–अलग प्रकार के व्यक्ति के लिए क्या दस्तावेज होनी चाहिए इसके बारे में नीचे बताया गया हैं –
S.N. | सैलरी वाले व्यक्ति के लिए योग्यता | बिजनेसमैन के लिए योग्यता | FD करके क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता (कोई कमाई न होने पर) |
1. | आधार कार्ड, वॉटर आईडी (यह आपके पहचान पत्र के लिए कोई एक) | ← | FD के ऊपर क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका कम से कम 30,000 रु का Tax Free FD होना चाहिए। आप अपने टोटल FD का केवल 75% (यह कम और ज्यादा भी हो सकता हैं) तक ही क्रेडिट कार्ड का लिमिट प्राप्त कर सकते हैं। आपका FD कम से कम 1 वर्ष के लिए होना चाहिए। इसमें आपको किसी प्रकार की कोई मंथली इनकम नहीं चाहिए। FD पर क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको आगे के लेख में बताया गया हैं। |
2. | पैन कार्ड | ← | |
3. | फॉर्म 16 और सैलरी स्लिप (पिछले 3 माह का) | ITR का प्रूफ देना होगा (जो आप प्रति माह आईटीआर जमा करते हैं) | |
4. | पासपोर्ट साइज़ का 2 फोटो (फोटो साफ समझ में आना चाहिए) | ← | |
5. | क्रेडिट स्कोर और सीबील स्कोर (यह दोनों आपका ठीक होना चाहिए) | क्रेडिट स्कोर और सीबील स्कोर अच्छा होना हैं (अगर आपका सीबील स्कोर या क्रेडिट स्कोर खराब हैं तो आपका आवेदन पत्र अस्वीकार हो सकता हैं। | |
6. | जो आप सैलरी स्लिप देने वाले हैं उसमें आपका मंथली कमाई कम से कम 20,000 रु होना चाहिए (जो काट कर आपके अकाउंट में भेजा जाता हैं वह 20 हजार होना चाहिए) | प्रति माह की कमाई के प्रूफ में आपका आइटीआर और बैंक के स्टैट्मन्ट होना चाहिए। |
एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एफडी पर कैसे आवेदन करें?
एफडी पर क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्या–क्या प्रक्रिया होती हैं –
- सबसे पहले आपके पास कम से कम 30,000 रु का टैक्स फ्री FD होना चाहिए।
- पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड।
- पैन कार्ड भी चाहिए।
- मोबाइल नंबर जो चालू हो और आधार के साथ लिंक हो।
- ये सभी दस्तावेज के साथ आपको बैंक में जाना होगा और आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन हो जाएगा।
एफडी पर क्रेडिट कार्ड लेने के बाद क्या सावधानी बरतनी होगी?
आज के समय से अधिकतर स्टूडेंट की इनकम नहीं हैं इसलिए वह अपने नाम से एक FD चालू करवा कर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं। परंतु यह सभी स्टूडेंट को पता नहीं होता हैं की FD पर क्रेडिट कार्ड लेने के बाद क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
- आप जब एफडी करवा कर क्रेडिट कार्ड लेते हैं और जीतने समय के लिए आपने क्रेडिट कार्ड लिए हैं उतने समय तक एफडी चालू होना चाहिए।
- जीतने समय के लिए आपने क्रेडिट कार्ड लिए हैं और जब आपका समय समाप्त हो जाता हैं उसके बाद भी आप क्रेडिट कार्ड चालू रखना चाहते हैं तो बैंक में जाकर Renewal करना होगा। परंतु आप सीमा समाप्त होने के बाद क्रेडट कार्ड नहीं रखना चाहते हैं तो बैंक में क्रेडिट कार्ड को जमा करना होगा तभी जाकर आप अपने FD राशि को प्राप्त कर पाएंगे।
- आप जीस भी बैंक से FD पर क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आवेदन करने से पहले आप बैंक में जाकर संपर्क करें और सभी प्रक्रिया को समझ ले।
SBI Bank Ka Credit Card Kaise Banta Hai (एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे आवेदन करते हैं)
यहाँ आपको एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनता हैं के बारे में विस्तार से बताया गया हैं –
- सबसे पहले आपको https://www.sbicard.com के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना हैं।
- वहाँ कार्ड वाले विकल्प में जाकर अपने पसंदीदा क्रेडिट कार्ड का चयन करें।
- इसके बाद आपको एक आवेदन करें (Apply) का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
- यहाँ एक Sprint का नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Start Apply Journey पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां आपको 3 स्टेप्स दिखाए जाएंगे जो पूरा करना हैं Personal Details, Professional Details, KYC Details इसमें से पहले वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप अपने नाम के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर को साझा करें और नियमों को स्वीकार करके आगे बढ़े पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर पर भेजे गए 6 डिजिट वाले OTP को साझा करें।
- अपने स्थाई सिटी को सिलेक्ट करके आगे बढ़ें।
- अब आप अपने पैन कार्ड की जानकारी और DOB को साझा करें।
- यहाँ आप अपने माता का नाम और ईमेल को साझा करें।
अब आप दूसरे विकल्प (Professional Detail) पर चले जाएंगे।
- इसमें आप अपने हिसाब से पूछे गए जानकारी को साझा करें।
- इसके बाद आप अपने एड्रैस को साझा करें इसके बाद आप तीसरे स्टेप पर पहुँच जाएंगे।
अपने KYC Details की जानकारी को साझा करें।
- अब आपके सामने KYC के लिए DigiLocker का पेज ओपन होगा।
- Continue to DigiLocker पर क्लिक करें।
- अपने आधार नंबर को साझा करें और कैपचा दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
- अब आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को साझा करें।
- इसके बाद आपसे स्थाई पता की जानकारी मांगी जाएगी, पता साझा करने के बाद Continue & Confirm पर क्लिक करें।
- अब आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड की आवेदन पत्र भरा जा चुका हैं आपको एक Application Number को दिया जाएगा उसे याद करके Provide Information पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको अपने बारे में जानकारी को साझा करना हैं।
- इसके बाद आपको अपने Residential Address की जानकारी को साझा करना हैं।
- नीचे एक Yes & No विकल्प होगा, यह स्थाई पता और दिखाई गई पते के अनुसार कोई एक सिलेक्ट करें।
- इसके बाद ऑफिस का पता को भरे उसके बाद अपने सालाना इनकम के बारे के बारे में जानकारी दें।
- अब आवेदन पत्र को Submit करें। इसके बाद एक पेज ओपन होगा यहाँ कुछ साझा न करें और नीचे दिए गए I don’t want to refer पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने क्रेडिट कार्ड की केवाईसी के लिए कोई भी तारीख सिलेक्ट करना हैं और book पर क्लिक करना हैं।
चुने गए तारीख के दिन आपसे क्रेडिट कार्ड के तरफ से कस्टमर के द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और केवाईसी को पूरा किया जाएगा।
अब आपका क्रेडिट कार्ड सही तरीके से आवेदन हो चुका हैं इसके बारे में आपको मोबाइल नंबर के जरिए एसएमएस भजकर सूचित कर दिया जाएगा। जिसमें आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट और एप्लीकेशन नंबर की जानकारी दी गई होती हैं।
नया एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनाने में क्या–क्या सावधानी बरतनी होगी?
जब आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो नीचे दर्शाये गए कुछ परेशानियों के बारे में बताया गया हैं जो आपको क्रेडिट कार्ड आवेदन के समय ध्यान में रखना हैं –
- सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर ले क्या आप एसबीआई के अधिकारीक वेबसाईट से ही आवेदन कर रहे हैं या नहीं यदि किसी और वेबसाईट पर अपनी जानकारी देते हैं तो आपके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसलिए यह जरूर जाँचें।
- ध्यान रहे आप उसी विकल्प को रिक्त छोड़ सकते हैं जो optional होगा अन्यथा किसी और विकल्प को रिक्त छोड़ने पर आप कार्ड आवेदन करने के लिए आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
- मोबाइल नंबर साझा करने से पहले दोबारा चेक कर ले गलत नंबर साझा करने पर ओटीपी प्राप्त नहीं होगा और ऐसे आपको परेशानी हो सकती हैं।
- विडिओ केवाईसी के समय हो सकता हैं अगर आपके आधार कार्ड में फोटो बहुत पुरानी हैं और आपके आधार फोटो के साथ आपका चेहरा सही से नहीं मिल रहा हैं तो विडिओ केवाईसी करने वाले बैंक कस्टमर को वेरीफाई करने में दिक्कत हो सकती हैं इस लिए आप अपने साथ अधिकतम 3 माह पुरानी पासपोर्ट रख ले।
SBI Credit Card Ka Status Kaise Track Kare (एसबीआई क्रेडिट कार्ड का स्टैटस ट्रैक करें)
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र को ट्रैक करने के लिए तरीके –
- सबसे आपको https://www.sbicard.com के वेबसाईट पर जाना होगा।
- उसके बाद सबसे नीचे Track Credit Card Application पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म आवेदन के समय एसएमएस के जरिए भेजा गया एप्लीकेशन नंबर को साझा करें।
- उसके बाद Track के विकल्प पर क्लिक करें अब आप अपने क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।
SBI Bank Ke Credit Card Me Kaise Login Kare
- सबसे पहले आपको SBI Card नामक एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना हैं।
- इसके बाद आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से एसबीआई कार्ड एप में लॉगिन हो जाएंगे।
- इसके बाद आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की स्थिति को देख सकते हैं।
SBI Credit Card Me Benefits Kaise Hota Hai
आज के समय एसबीआई बैंक के निम्न क्रेडिट कार्ड बाजार में लौंच हो चुके हैं जिनके अलग-अलग फायदे हैं। सभी क्रेडिट कार्ड की अपनी कार्य क्षमता के अनुसार फायदे हैं। एसबीआई बैंक के किसी क्रेडिट कार्ड में 5X से 10X रिवार्ड पॉइंट का लाभ हैं।
इसके अतिरिक्त भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे होते हैं जैसे पेट्रोल पम्प से फ्यूल भरवाने पर 1% का छूट, लाउंज अक्सेस फायदे, माइल्स्टोन फायदे, निम्न छूट, अधिक रिवार्ड पॉइंट आदि फायदे दिए जाते हैं।
आप जब भी अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से किसी वस्तु को या अन्य प्रकार पैसे को खर्च करते हैं तो उस खर्च के अनुसार लागू किया गया रिवार्ड पॉइंट आपको क्रेडिट किए जाते हैं जो आपकी कमाई होती हैं। इसके अलावा आप अन्य प्रकार से अपने खरीदारी में छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।
SBI Bank Ke Credit Card Me Charges Kitna Lagta Hai
एसबीआई बैंक आज के समय में बहुत से क्रेडिट क्रेडिट को बाजार में लौंच कर चुके हैं जिसमें कुछ मुफ़्त क्रेडिट कार्ड भी मौजूद है और कुछ ऐसे भी क्रेडिट कार्ड हैं जिनके लिए शुल्क देना पड़ता हैं।
अगर आप अपने लिए कोई क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट किए हैं तो एसबीआई कार्ड के अधिकारी वेबसाईट में जाकर अपनी क्रेडिट कार्ड शुल्क की जांच कर सकते हैं।
SBI Credit Card Kitna Din Me Aata Hai (एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता हैं)
जब आप एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदन के बाद बैंक आपके फॉर्म को चेक करता हैं जिसमें आपके कमाई स्त्रोत और सीबील स्कोर आदि जिसकी मदद से क्रेडिट कार्ड की लिमिट को निर्धारित किया जाता हैं। इस जांच प्रक्रिया में सब सही होने के बाद आपके आवेदन पत्र को स्वीकार किया जाता हैं।
इसके बाद बैंक के द्वारा आपसे संपर्क करके आगे की प्रक्रिया को पूरा करने की निवेदन की जाती हैं और इस प्रक्रिया में बैंक को आपके क्रेडिट कार्ड आवेदन करने में 7 से 14 दिन का समय लागत हैं।
इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड को पोस्ट के द्वारा आपके पते पर भेज जाता हैं और इस काम में लगभग 10 से 20 दिन का समय लगता हैं। इस तरह से आपका क्रेडिट कार्ड आपको 20 से 25 दिन में प्राप्त होता हैं।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड को चालू कैसे करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड को SBI Card के App की मदद से कैसे चालू करें इसके बारे में कुछ निम्न तरीके के बारे में बताया गया हैं –
- सबसे पहले आप अपने एसबीआई कार्ड के एप में यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर ले।
- अब मांगे गए सभी पर्मिशन को Allow करें।
- अपने रजिस्टर सिम को सिलेक्ट करें।
- अब मांगे गए ओटीपी को साझा करें।
- इसके बाद अपने पसंद से MPIN को सेट करें।
- अब Ok पर क्लिक करें इसके बाद दिए गए नियमों को स्वीकार करके Accept पर क्लिक करें।
- इसके बाद Get Started पर क्लिक करें।
- अब अपने Credit Card के PIN को सेट करें और ओटीपी को साझा करके सेट पिन पर क्लिक करें।
- आपका पिन सेट हो गया हैं नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद Online Transaction को ऑन करें और आगे बढ़ें।
- अब भेजे गए ओटीपी को साझा करें।
- इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी दी जाएगी इसे पढ़ने के बाद नीचे दिए गए I Acknowledge पर क्लिक करें।
- अब आपका पिन सही तरीके से बन गया हैं और आपका क्रेडिट कार्ड भी चालू हो गया हैं अब आपके क्रेडिट कार्ड से सभी जानकारी को डैशबोर्ड पर दिखाया जाएगा।
SBI Bank Ka Credit Card Use Kaise Karte Hai
एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड को खरीदारी के समय, पेट्रोल पम्प से फ्यूल भरवाने के लिए, क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन लेन-देन के लिए, ऑफलाइन लेन-देन के लिए, निम्न क्रेडिट कार्ड के बकाया को भरने के लिए और ATM Machine से पैसा निकालने के लिए आदि तरीके से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQs : SBI Bank Ka Credit Card Banta Hai
एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा। आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाईट से फॉर्म को भर सकते हैं। इसके लिए आपका 21 से 70 वर्ष के आयु सीमा होना चाहिए। इसके साथ आपके पास कमाई स्त्रोत और मांगे गए दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।
SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
एसबीआई बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने हेतु आपकी प्रति माह की कमाई 20,000 रु से 25,000 रु तक होना चाहिए।
एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
यह आपकी जरूरतों के ऊपर निर्भर करता हैं। वैसे अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपकी कोई ज्यादा इनकम नहीं हैं तो आप एसबीआई का कैशबैक क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं, यहाँ आपको किसी भी प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन किसी भी प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने पर 5% का काशबैक लाभ मिलता हैं।
क्रेडिट कार्ड बनाने में कितना पैसा लगता है?
यह बता पाना मुश्किल हैं क्योंकि किसी क्रेडिट कार्ड पर जीरो शुल्क होते और किसी क्रेडिट कार्ड पर शुल्क भी लगते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं की आप कौन से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं। अपने क्रेडिट कार्ड की शुल्क चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
निष्कर्ष (Coclusion)
- आज के इस SBI Bank Ka Credit Card Kaise Banta Hai लेख में आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के तरीके के बारे में बताया गया हैं।
- इसके अतिरिक्त एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया गया हैं और अपने आवेदन कार्ड को कैसे ट्रैक कर सकते हैं इसके बारे में बताया गया हैं।
- अगर आपका को सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द ही दिया जाएगा इसके साथ अगर आपको यह लेख पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें।