SBI Credit Card की मदद से आप निम्न प्रकार की खरीदारी और लाभ प्राप्त करते हैं परंतु क्या आप यह जानते हैं की आपके लोन या खरीदारी ज्यादा हो जाने के कारण इसे समय से नहीं चुका पाते हैं तो इस स्थिति में आपको ज्यादा SBI flexipay interest rate देना पड़ सकता हैं? परंतु आज के लेख में आपको बताया गया हैं की किस प्रकार अपने अधिक लोन को EMI में बदल कर बिल को आसान कर सकते हैं.
इस लेख में आपको SBI Flexipay Interest Rate In Hindi के बारे में विस्तार से बताया गया हैं, जिसमें आप जानेंगे की कैसे आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल या लोन को ईएमआई में परिवर्तित करके आसानी से चुका पाएंगे.
इसके साथ SBI Card Flexipay SBI EMI Interest Rate In Hindi का सबसे बड़ा यह फायदा हैं, की आप ईएमआई में लोन या बकाया को कन्वर्ट करते हैं तो आपका इंटेरेस्ट रेट भी कम हो सकता हैं और अपने बकाया राशि को आसानी से चुका सकते हैं.
SBI Card Flexipay EMI Interest Rate In Hindi
जब आप अपने SBI Credit Card की मदद से कोई खरीदारी करते हैं या किसी प्रकार की Loan लेते हैं और आप किसी परेशानी के वजह से बकाया राशि को समय से नहीं चुका पाते, तो इस स्थिति में बैंक आपको FlexiPay SBI EMI की सुविधा देती हैं.

जिसमें आप अपने खरीदारी के राशि को ईएमआई में बदल कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं. परंतु आपको इसके लिए कितना ब्याज देना होगा नीचे इसके बारे में दर्शाया गया हैं.
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से SBI Card के एप को इंस्टाल कर लेना हैं.
- उसके रजिस्टर करने के बाद आपको डैशबोर्ड पर सारी जानकारी देखने को मिलेगी (Due Amount Last Bill Summary, Spend Limit) आदि.
- आप जब EMI करने के लिए जाते हैं तो आपको 3, 6, 9, 12, 18, 24 Months का अवधि के लिए विकल्प दिखाई देता हैं इसमें आपको 108 रु प्रोसेसिंग फीस और 20% से 22% तक ब्याज दर देना पड़ता हैं.
- अगर आप अपने लोन या किसी बकाया को EMI में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आपका अमाउन्ट 2500 रु से अधिक होना चाहिये तभी आप EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं.
फ्लेक्सीपे क्रेडिट कार्ड को 3 तीन तरीकों से बुक कर सकते हैं
यहाँ आप जानेंगे अपने फ्लेक्सिपे को कैसे 3 तरीकों से बुक कर पाएंगे –
Step 1 : अपने Online SBI खाते में Login करके फ्लेक्सिपे को बुक कर सकते हैं.
- खाते में Login करने के लिए आप निम्न तरीकों को अपना सकते हैं.
- सबसे पहले आपको अधिकारीक वेबसाईट में जाना होगा.
उसके बाद 3 तरीकों से लॉगिन कर सकते हैं –
- अपने Mobile Number और Card Pin की मदद से.
- User id और Password की मदद से.
- तीसरा Private Card Number और DOB की मदद से.
Step 2 : फ्लेक्सिपे को बुक करने के लिए आप (एसएमएसएफपी 56767)के मदद से भी कर सकते हैं.
Step 3 : इन सब के अलावा आप आधिकारिक वेबसाईट पर दिए गए बीएसएनएल/एमटीएनएल नंबर पर संपर्क करके अपने फ्लेक्सिपे को बुक कर सकते हैं.
एसबीआई कार्ड में फ्लेक्सीपे ईएमआई का भुगतान कैसे करें
SBI Card Flexipay EMI Interest Rate In Hindi को किस प्रकार से भुगतान कर सकते हैं उसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया हैं.
- FlexiPay Credit Card EMI की भुगतान करने के लिए आपको सबसे SBI Card Application को गूगल प्ले स्टोर की मदद से इंस्टाल करना होगा.
- उसके बाद अपने SBI Card में Register करना हैं.
- फिर Login करने के बाद अपने Dashboard पर आ जाना हैं यहाँ आपको अपने क्रेडिट कार्ड के सारे जानकारी देखने को मिल जाएंगे.
- अब आपको ऊपर Left Side में थ्री लाइन पर क्लिक करना हैं और EMI & More वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं.
- यहाँ आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहला Balance Transfer और दूसरा Flexipay आपको Flexipay वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं.
- अब यहाँ आपको अपना बिल ड्यू दिखा जाएगा आपको अपने बिल को सिलेक्ट करना हैं (जिसको EMI में कन्वर्ट करना हैं) और Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ाना हैं.
- इसमें आपको निम्न अवधि दिखाई देगा आप कोई भी अवधि सिलेक्ट करके अपने पेमेंट को आसानी से EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं.
SBI Flexipay EMI Calculator In Hindi (एसबीआई फलेक्सीपे ईएमआई कैलक्यूलेटर कैसे करें)
जब आप SBI Credit Card के ईएमआई में कन्वर्ट करने की कोशिश करते हैं, तो शायद आपको यह नहीं पता होता होगा की इंटेरेस्ट रेट किस प्रकार देना होगा? तो इसलिए हम आपको नीचे बताए हैं की आपको कितने राशि पर कितना ब्याज दर देना होगा इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें और समझे.
उदाहरण 1 : SBI Credit Card Flexipay EMI Calculator In Hindi
EMI में चुकाने वाला कर्ज → 5,000 रु EMI अवधि (महीने में) → 3 माह ब्याज दर (%) → 14% निर्माता कैशबैक(?) → 2% (ध्यान रहे यह कम ज्यादा भी हो सकता हैं) बुकिंग राशि → 4900 रु (यह अमाउन्ट EMI में से निर्माता कैशबैक को घटा कर बताया जाता हैं) |
Calculator :
EMI राशि → 577 रु Total Interest → 290 रु Total EMI भुगतान → 5190 रु निर्माता कैशबैक → 100 रु |
Note.) ध्यान रहे यह Calculation सिर्फ सांकेतिक हैं, हो सकता हैं अगर आप EMI करें तो डेटा बदल सकता हैं परंतु इस गणना को पूरी तरह सही नहीं जा सकता हैं.
SBI Credit Card EMI Foreclosure Charges Hindi
Foreclosure का इस्तेमाल तब करते हैं जब आपको अपने क्रेडिट कार्ड या किसी प्रकार की लोन चल रही होती हैं और उसे बंद करने के लिए आप फोरक्लोजार का आवेदन भेज सकते हैं। आप अपने एसबीआई कार्ड के एप की मदद से ईएमआई वाले विकल्प से अपने क्रेडिट कार्ड ईएमआई या किसी भी लोन को बंद कर सकते हैं।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन की विशेषतायें और लाभ | SBI Credit Card Loan Features And Benefits
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के अन्य लाभ और फीचर को एक श्रेणी में दर्शाया गया हैं –
- SBI से लिए गये लोन की भुगतान करने के लिए आपको 3 माह से 48 माह तक का समय मिलता हैं यह एक साधारण लोन धारक के लिए पर्याप्त समय हैं लोन को चुकाने के लिए.
- किसी भी अमाउन्ट के लोन को मासिक EMI में कन्वर्ट करके उसे आसानी से भुगतान कर सकते हैं.
- आप अपने किसी अन्य क्रेडिट कार्ड लोन या किसी बकाया को एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करके अधिक ब्याज की बचत कर सकते हैं.
- NEFT की मदद से क्रेडिट कार्ड खाते में बैलन्स ट्रांसफर की भुगतान को 2-3 कार्य दिवसों के भीतर सम्पूर्ण किया जाएगा.
- EMI माना BT के साथ खरीदारी पर ब्याज में अधिक छूट का लाभ ले सकते हैं.
3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीने की लोन अवधि क्या हैं?
- जब आप इन कैश अमाउन्ट लेते हैं तो 12, 24, 36 या 48 माह के लिए अवधि होती हैं.
- ईजी मनी के हिसाब से आपको 45 दिन के लिए 2.45% के इंटेरेस्ट पर लोन देती हैं.
- अगर आप 30,000 रु से अधिक लोन की अवधि 6,9,12,24 या 36 माह का फ्लेक्सि-पे निर्धारित करता हैं.
- 3 माह से 6 माह की अवधि में EMI बैलन्स ट्रांसफर करते हैं.
आकर्षक ब्याज दर
- EMI बैलन्स ट्रांसफर पर 3 माह में 0.75% प्रति माह और 1.27% प्रति माह में 6 माह की अवधि के लिए.
- प्रोसेसिंग शुल्क 1.5% या 199 रु होती हैं किसी लोन राशि के लिए परंतु ध्यान रहे इनमें से जो भी सबसे ज्यादा फीस होगा वही चार्ज किया जाएगा.
- सामान्य व्यक्ति के लिए भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लोन राशि खरीदने के योग्य हैं क्योंकि इसका ब्याज दर बहुत कम हैं (0.75% से 2.45% प्रतिमाह) इसके साथ अगर ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हैं तो यह ब्याज और भी कम हो सकते हैं.
- अपने EMI की अमाउन्ट को एक बार पेमेंट करने पर 1% का शुल्क लगाया जाता हैं.
अन्य कम ब्याज विकल्प
नीचे आपको एसबीआई कार्ड फलेक्सीपे ईएमआई इन्टरेस्ट रेट के कुछ विशेष EMI Transfer के बारे में बताया गया हैं.
Balance Transfer on EMI In Hindi (ईएमआई पर बैलेंस ट्रांसफर)
SBI Card में ईएमआई की मदद से कार्ड धारक को पैसा भेजने की सुविधा प्रदान करता हैं इसके साथ आपको कम ब्याज में ईएमआई में किसी प्रकार की बिल को भुगतान करने की अनुमति देता हैं.
SBI के निम्न क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको कम ब्याज में पैसा Transfer करने का लाभ दिया जाता हैं.
नीचे आपको इसके अलावा EMI की मदद से Balance Transfer करने के निम्न फीचर के बारे में बताया गया हैं –
EMI पर बैलेंस ट्रांसफर के फीचर्स :
- SBI के क्रेडिट कार्ड से आप किसी अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड की EMI में भुगतान कर सकते हैं.
- अगर कोई बकाया राशि हैं तो उसे भी आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से 75% तक EMI में कर सकते हैं.
- SBI Credit Card से आप कम इंटेरेस्ट रेट में अन्य क्रेडिट कार्ड के बकाया को EMI विकल्प से बचत कर सकते हैं.
- जब आप क्रेडिट कार्ड में लोन लेकर EMI पर बैलेंस ट्रांसफर करते हैं तो इस स्थिति में आपके लोन की अवधि 3 माह या 6 माह के लिए होती हैं.
- EMI BT पर ग्राहक को 60 दिन की अवधि में कोई ब्याज नहीं लिया जाता परंतु 180 दिन की अवधि के लिए 1.7% p.m शुल्क लिया जाता हैं.
- BT के लिए आप एसबीआई के Official Website या App के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं.
- अगर आप बिना VISA Card के एप्लीकेशन भरते हैं तो इस स्थिति में 5 दिन का समय लग सकता हैं और VISA Card के साथ करने पर 3 दिन का समय लग सकता हैं.
- फोरक्लोज़र पर आपके ऊपर 3% का प्री-क्लोज़र शुल्क लगाया जाएगा.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड फ्लेक्सीपे कैसे रद्द करें
अगर आप अपना Flexipay EMI को Cancle करना चाहते हैं? तो आप इस स्थिति में एसबीआई कार्ड कस्टमर केयर (मोबाइल से कॉल करते समय अपने शहर का एसटीडी कोड पहले से लगाएं) या (यदि एमटीएनएल और बीएसएनएल लाइनों से कॉल कर रहे हैं) को कॉल करके Flexipay EMI को Cancle करने का अनुरोध कर सकते हैं.
जब आप बुकिंग डेट के 45 दिनों के भीतर Cancle करते हैं तो आपके ऊपर कोई चार्ज नहीं लगाई जाएगी परंतु अगर 45 दिनों के बाद इसे Cancle किया जाता हैं तो 3% का शुल्क लगाया जाता हैं.
FAQs : SBI Card Flexipay EMI Interest Rate In Hindi
Q 1.) मैं अपने एसबीआई कार्ड खाते से जुड़ी अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को कैसे अपडेट कर सकता हूं?
अपने खाते से जुड़ी ईमेल आईडी को बदले के लिए इन चरणों को फॉलो करें –
- वेबसाइट या मोबाइल ऐप के इस्तेमाल से लॉगिन करें और My Profile पर जाएं.
- अब Quick Contact पर क्लिक करें और दाहिने तरफ Edit वाले आइकन पर क्लिक करें.
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को डाले और Generate OTP क्लिक करें.
- अब आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी को बदल सकते हैं.
Q 2.) क्या फ्लेक्सीपे विकल्प ऐड–ऑन कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है?
नहीं, यह सिर्फ प्राथमिक कार्ड को ही सुविधा दी जाती हैं.
Q 3.) क्या ऐड–ऑन कार्डधारक बैलेंस ट्रांसफर के लिए पात्र हैं?
नहीं, यह सुविधा सिर्फ प्राथमिक कार्ड के लिए रखा गया हैं.
Q 4.) फ्लेक्सीपे क्या है?
एसबीआई के द्वारा जारी किया फ्लेक्सिपे अपने ग्राहक के बिल को भरने भरने के लिए और आसान बनाने के लिए फ्लेक्सिपे ईएमआई की सुविधा दी जाती हैं.
इससे ग्राहक अपने बिल को प्रति माह EMI में बदल कर आसानी से बिल की भरपाई कर सकते हैं. इसके लिए आपकी कम से कम 2500 रु की बिल होनी चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस SBI Card Flexipay EMI Interest Rate In Hindi लेख में आपको बताया गया हैं की कैसे आप Flexipay EMI को आवेदन कर सकते हैं और किस प्रकार अपने EMI को चेक कर सकते हैं? यह आप एसबीआई के सारे क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.