SBI Credit Card Statement Password Kya Hai? | एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड क्या हैं?

SBI Credit Card Statement Password Kya Hai? अगर आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड हैं या आवेदन करने वाले हैं, तो यह लेख आपको लास्ट तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख में बताया गया हैं की आप कैसे अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को प्राप्त कर सकते हैं?

जब आप अपना क्रेडिट कार्ड मँगवा लेते हैं और उससे खरीदारी शुरू कर देते हैं तो आपके ईमेल पर मंथली स्टेटमेंट आता हैं जो बिल्कुल सुरक्षित होता हैं स्टेटमेंट को ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड की आवश्यकता होती हैं, उसे आप किस प्रकार से पता करेंगे और अपने सुविधा अनुसार उसे कैसे बदल सकते हैं सब कुछ आपको इस लेख में बताया गया हैं।

हो सकता हैं आपको इसके लिए परेशानियों का सामना करना पड़े? लेकिन कोई बात नहीं आप इस लेख को पढ़कर अपने सभी प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए इसको डीटेल में समझते हैं क्या हैं।

SBI Credit Card Statement Password Kya Hai | एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड क्या हैं?

जब आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कोई खरीदारी या कोई अन्य प्रकार से खर्च करते हैं तो SBI Bank आपके Monthly Statement के खर्चे को आपके रजिस्टर Email Id पर एक PDF Fill के रूप में भेजता हैं। यह फाइल बिल्कुल सुरक्षित होता हैं फाइल को ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत होती हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड क्या हैं

PDF File को खोलने के लिए आपको सही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा अगर आप सही स्टेप नहीं अपनाते हैं तो हो सकता हैं आपका PDF ओपन ना हो। इसको खोलने के लिए नीचे कुछ प्रक्रिया बताई गई हैं आप उसे फॉलो करें।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड के लिए नवीनतम प्रारूप नीचे हैं

पीडीएफ़ फाइल को खोलने के लिए आपको 12 अक्षर के पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी जिसमें पहले के 8 अक्षर आपके जन्म तिथि हैं जैसे – DDMMYYYY और बाकी के 4 अक्षर आपके कार्ड में दर्शाये गये नंबर का अंतिम के 4 अक्षर।

उदाहरण :

यदि मान लीजिए आपका जन्म तिथि २१ May, १९९८ हैं तो इस हिसाब से आपका पासवर्ड होगा २१०५१९९८ और कार्ड में दर्शाये गये नंबर में से अंतिम के चार अक्षर जैसे – 0000 (ध्यान दें यह चार जीरो के स्थान पर आपका पासवर्ड का नंबर अलग हो सकता हैं)। इस आकड़ा के हिसाब से आपका पूरा पासवर्ड २१०५१९९८०००० होगा।

Note : ध्यान रहे आपको पासवर्ड में किसी भी प्रकार की कोई भी स्पेशल करेक्टर नहीं डालना हैं जैसे – (/-*+!@#$%^&*_-=) इसमें से कोई भी करेक्टर इस्तेमाल नहीं करना हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पुराना स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें

आज से कुछ समय पहले SBI Bank अपने ग्राहकों के PDF Statement को ओपन करने के लिए क्रेडट कार्ड के 16 अंकों को दर्ज कराया जाता हैं जिससे यूजर अपने स्टेटमेंट को प्राप्त कर पाए। परंतु आज के समय में आप DOB और कार्ड के अंतिम चार अक्षरों की मदद से अपना स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट ऑनलाइन इंस्टॉल कैसे करें?

ऑनलाइन आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं आईए इसके बारें स्टेप बाइ स्टेप जानते हैं

  • सबसे पहले आपको https://www.sbicard.com के वेबसाईट पर जाना हैं और अपने User I’d और Password की मदद से लॉगिन हो कर लेना हैं।
  • जब आप लॉगिन हो जाते हैं, उसके बाद आपको Dashboard पर आना हैं और यहाँ आपको Account Statement इंस्टॉल करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको स्टेटमेंट अवधि (मासिक, त्रैमासिक, छह महीने या वार्षिक) सिलेक्ट करके इंस्टॉल पर क्लिक करें आपका PDF File आपके मोबाइल फोन में प्राप्त हो जाएगा।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट ऑफलाइन कैसे चेक करें

अगर आपको ऑनलाइन स्टेटमेंट को इंस्टॉल करने में दिक्कत आ रही हैं या आप ऑनलाइन करना नहीं चाहते हैं तो इस स्थिति में आप अपने स्टेटमेंट को ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं आईए जानते हैं आखिर यह किस प्रकार से किया जा सकता हैं –

SMS भेज कर : आप इस 5676791 नंबर पर DSTMT XXXX MM भेज सकते हैं यहाँ से आपको SMS के जरिए आपका स्टेटमेंट आपको प्राप्त हो जाएगा। यहाँ “XXXX” का मतलब हैं आपके क्रेडिट कार्ड के 16 अक्षरों वाले अंक में से अंतिम के 4 अक्षर।

ग्राहक सेवा से बात कर करके : आप इस लिंक के जरिए Customer Care से बात करके अपने क्रेडिट कार्ड के विवरण बता कर अपने कार्ड के स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

शाखा में जाकरआप अपने क्षेत्र के नजदीकी SBI के शाखा में जाकर वहाँ के प्रतिनिधि से बात करके अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय सुरक्षा/सावधानी बरतनी चाहिए

  1. आप अपने स्टेटमेंट को अपने तक सीमित रखे आप अपने स्टेटमेंट को किसी के साथ शेयर ना करें बल्कि इसे छिपाने की आवश्यकता हैं।
  2. आपको जब भी स्टेटमेंट को इंस्टॉल करना हो तो आप SBI के अधिकारीक वेबसाईट या फिर SBI Card App के जरिए ही करें किसी भी अन्य प्रकार के लिंक पर क्लिक करके किसी प्रकार की कोई भी जानकारी साझा ना करें इससे आपको वित्त चोरी या अन्य प्रकार की दुविधाओ का सामना करना पड़ सकता हैं।
  3. ध्यान रहे आज-कल स्कैमर लोगों को संपर्क करके उनसे बैंक या क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांग कर लूटते हैं और OTP आपसे मांग जाता हैं। यह SMS के जरिए भी होता हैं इसलिए आपको ऐसे SMS पर क्लिक नहीं करना हैं जो आपके जानकारी में ना हो।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड दर्ज करने में सामान्य गलतियाँ?

पहली बार जब कोई नया ग्राहक सस्टेटमेंट खोलने के लिए पासवर्ड दर्ज करते हैं, तो ये समान्य गलतियाँ करते हैं –

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट ओपन करने के बाद नीचे दिए गए डिस्क्लैमर को नहीं पढ़ते हैं जिसमें पासवर्ड लिखने के तरीके बताए गए होते हैं।
  • जन्म तिथि में तारीख 2 हैं, तो पासवर्ड में तारीख के स्थान पर सिर्फ 2 लिखते हैं जब यहाँ 02 लिखना होता हैं मतलब दो डिजिट में लिखना हैं।
  • नए ग्राहक परेशान होने लगते हैं और हड़बड़ी में गलती कर देते हैं जबकी उन्हें शांति से पासवर्ड को समझकर लिखना हैं।

FAQs : SBI Credit Card Statement Password Kya Hai

Q.1) क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट खोलने का पासवर्ड क्या है?

अपने नाम के पहले 4 अक्षर (जैसे – आपका नाम Rohit Kumar हैं तो पासवर्ड ROHI) और अपने जन्म तिथि का केवल Date और Month (जैसे – आपका DOB हैं 17-04-1999 तो पासवर्ड 1704) होगा। मतलब आपका पूरा पासवर्ड “ROHI1704” होगा।

Q.2) एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या होगा?

आपका सवाल हैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड के पीडीएफ़ फाइल खोलने के लिए पासवर्ड क्या होगा? बैंक के ग्राहकों की क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट को जांच करने के लिए SBI Statement Password अनिवार्य होता हैं आप अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट को क्रेडिट कार्ड की 16 अंकों के नंबर के जरिए कर सकते हैं।

Q.3) क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं क्या?

जी हाँ, आप क्रेडिट कार्ड की मदद से ATM में जाकर पैसा बिल्कुल निकाल सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आप सिर्फ अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट के 20% से 40% तक का ही निकासी कर सकते हैं।

Q.4) यदि एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड काम नहीं कर रहा है तो क्या करें?

अगर आपका पासवर्ड सही से काम नहीं कर रहा हैं, तो हो सकता हैं की आप पासवर्ड गलत साझा कर रहे होंगे इसलिए आपको पुनः जांच करना चाहिए और फिर कोशिश करना चाहिए। ध्यान रहें इसके लिए पासवर्ड में पहले अपने जन्म तिथि अंकों में उसके बाद कार्ड नंबर का अंतिम चार अंक साझा करें।

निष्कर्ष (Coclusion)

  • आज के इस SBI Card Statement Password In Hindi क्या हैं के लेख में आपको एसबीआई के क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट के पासवर्ड को कैसे पता कर सकते हैं? और किस प्रकार अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट को बैंक द्वारा ईमेल के जरिए भेज पीडीएफ़ को ओपन कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया गया हैं। आप अपने पूर्व स्टेटमेंट को किस तरह देख सकते हैं यह भी बताया गया हैं।
  • अगर आपको यह एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड क्या हैं के लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने ग्रुप में जरूर शेयर करें और अगर कोई सवाल छूट गया हैं तो नीचे कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। आपके सवालों का जल्द से जल्द हमारी टीम के द्वारा उत्तर दिया जाएगा।

Leave a Comment