SBI Platinum Credit Card को एसबीआई बैंक के तरफ से डैनिंग, ग्रॉसरी, डिपार्ट्मेन्टल और अन्तराष्ट्रिय जैसे खर्चे पर 5X रिवार्ड पॉईंट के साथ जारी किया जाता हैं. इसके अतिरिक्त भी अन्य लाभ हैं दिए जाते हैं जिसके बारे आगे बताया गया हैं.
एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरा विस्तार से बताया गया हैं जिसमें आपको प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड क्या हैं? इनके फायदे और शुल्क के बारे में और भी इससे जुड़ी सवालों का उत्तर इस लेख में दिया गया हैं.
एसबीआई के इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानने के लिए लास्ट तक लेख को जरूर पढ़ें. लास्ट में आवेदन करने के तरीके के बारे में भी बताया गया हैं जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे आसानी से आवेदन कर पाएंगे.
एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड क्या हैं? (What is SBI Platinum Credit Card in Hindi)
आज के समय में SBI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए बहुत से प्रकार के क्रेडिट कार्ड को लौंच किया है जो ग्राहकों के लिए उनके वित्त को ग्रोव करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.

इन्हीं क्रेडिट कार्ड में से एक ऐसे कार्ड को दर्शाया हैं जो आपके वित्त के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकता हैं. SBI Platinum Credit Card अपने निम्न फीचर के साथ अपने सुंदरता के कारण ग्राहकों को अपने तरफ प्रभावित करता हैं यह क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट में कार्य करने के साथ अपने यूजर को लाभ प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता हैं.
SBI Platinum Credit Card Benefits in Hindi | एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के फायदे?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कुछ ही क्षेत्रों में लाभ देने के लिए उपलब्ध हैं जैसे डैनिंग, शॉपिंग, मनोरंजन और यात्रा आदि में लाभ देने का कार्य करता हैं. इस तरह के फायदे से आप अपने वित्त को बढ़ा सकते हैं.
इस क्रेडिट कार्ड के निम्न लाभ हैं परंतु इसके साथ कुछ शुल्क भी हैं जिसके बारे में नीचे के लेख में विस्तार से दर्शाया गया हैं –
एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के प्रमुख बिंदु? (Key Points of SBI Platinum Credit Card in Hindi)
- आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिए रु 12,000/- प्रति वर्ष लाभ ले सकते हैं.
- अगर आप किसी अंतर्राष्ट्रीय, भोजन और किराना पर खर्च करते हैं तो आपको 5X का रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होगा.
- यहाँ आपको क्रेडिट कार्ड के साथ रु 3,000 का Welcome Gift प्राप्त होता हैं.
- प्रायोरिटी पास के जरिए 600 से अधिक एयरपोर्ट लाउंज का लाभ मिलता हैं.
एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ (Benefits of SBI Platinum Credit Card in Hindi)
इस क्रेडिट कार्ड में निम्न प्रकार की बेनीफिट हैं आप आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करके आप SBI क्रेडिट कार्ड के सारे लाभों की जांच कर सकते हैं.
जिसके बारे में नीचे उल्लेख किया गया हैं, जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं –
SBI Platinum Credit Card Welcome Gift Kitna Hai
- जब आप क्रेडिट कार्ड आवेदन करते हैं तो आपको 3,000 रु का वाउचर गिफ्ट का कूपोन दिया जाता है.
- क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के बाद यह कूपोन गिफ्ट 5 दिन के अंदर आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर भेज दिया जाता हैं.
- इस कूपोन को आप इनके पार्टनर स्टोर के प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे- Aditya Birla Fashion, Pantaloons, Shoppers Stop और Hush Puppies/Bata.
SBI Platinum Credit Card के Accelerated reward points
- अगर आप 100 रु खर्च करके किसी भी प्रकार की खरीदारी करते हैं तो आपको 2 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होता हैं.
- आप एक माह 75,00 रु का रिवार्ड पॉइंट का लाभ ले सकते हैं जो बहुत बढ़िया हैं.
SBI Platinum Credit Card के Fuel Surcharge Waiver
- जब आप रु 500 से रु 4,000 की फ्यूल पर खर्च करते हैं तो आपको 1% का फ्यूल अधिभार छूट दिया जाता हैं.
- आप अधिकतम रु 250 तक ही फ्यूल अधिभार छूट प्राप्त कर सकते हैं.
SBI Platinum Credit Card के Domestic Lounge Benefit
- साल के हर क्वार्टर में 2 बार लाउन्ज बेनेफिट का लाभ ले सकते हैं.
- यह लाभ आप केवल एसबीआई के पार्टनर लाउन्ज के साथ प्राप्त कर सकते हैं.
SBI प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं (Features of SBI Platinum Credit Card in Hindi)
- एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के कार्ड धारक एक वर्ष में 40,000 रु तक के रिवार्ड में मुनाफा का लाभ अर्जित कर सकते हैं.
- अपने क्रेडिट कार्ड के प्रीमियम लाउंज एंट्री और गोल्फ क्लब एक्सेस के अतिरिक्त आप किसी भी जगह से खाते तो कंट्रोल कर सकते हैं.
- अपने कार्ड से किए गये किसी भी प्रकार के ट्रांजेक्शन के ई-स्टेटमेंट की एक्सेस को अपने मोबाईल फोन में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
SBI प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए फीज और चार्जेज
SBI Platinum Credit Card | |
Annual Fees | रु 2,999 (एक बार) + जीएसटी |
Renewal Fee | रु 2,999 (हर साल) + जीएसटी |
Add-on Fee | रु 0/- |
Exchange Card Fees | रु 100/- |
Over Limit Fee | सीमा से अधिक इस्तेमाल करने पर (कम से कम 2.50% और अधिकतम 500 रु) |
Cash Payment Fee | रु 100/- |
Cash Advance Fee | केवल इस्तेमाल किए गये राशि पर (कम से कम 2.50% और अधिकतम रु 300/-) |
Finance Fee | 3.40% प्रति माह |
इन सब के अलावा अगर किसी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं और उस पैसे को आप अगर देरी से पेमेंट करते हैं तो बैंक आपके आप पर Late Payment Fee का चार्ज लेती हैं जो बहुत ज्यादा हो सकते हैं. इसके बारे में आपको नीचे दर्शाया गया हैं–
Amount due | Late Payment Fee |
अगर आपका ₹0-200 के देय राशि के लिए | रु 0/- |
अगर आपका लेट पेमेंट ₹200 से अधिक और ₹10,000 तक है | ₹100-750 |
Eligibility Criteria for SBI Platinum Credit Card Hindi (एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मापदंड)
क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए इसके बारे में नीचे उल्लेख किया गया हैं–
- क्रेडिट कार्ड आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए.
- जारी कर्ता की आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए तभी आप क्रेडिट कार्ड के लिए कर पाएंगे.
- अगर आप प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड आवेदन करते हैं तो ध्यान रहे आपके CIBIL Score की भी जांच की जाती हैं जिससे आपके लिमिट को सही से निर्धारित किया जा सके.
- क्रेडिट जारी कर्ता की महीने की इनकम 20,000 रु या इससे अधिक होनी चाहिए.
Required Documentation Checklist Hindi (आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन चेकलिस्ट)
क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज (Documents) होने चाहिए इसके बारे में नीचे उल्लेख किया गया हैं जो निम्न हैं –
- पहचान पत्र के लिए (आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी) कोई एक
- एड्रैस प्रूफ के लिए (आधार कार्ड, वोटर आईडी) कोई एक
- सैलरी स्लिप
- आईटीआर फाइल
- फॉर्म 16
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट आकार फोटो
FAQs बार–बार पूछे जाने वाले सवाल
Q.2) Which is the best card in SBI credit card? एसबीआई क्रेडिट कार्ड में सबसे अच्छा कार्ड कौन सा है?
Ans.) जैसा की आप जानते हैं आज के समय में एसबीआई बैंक ने बहुत से क्रेडिट कार्ड को बाजार में लाए हैं जिसमें से सबसे बढ़िया SBI Elite Credit Card हैं, यह अपने बेहतरीन फीचर के कारण (जैसे:- रिवार्ड, ट्रैवल, लाउन्ज एक्सेस और मूवी) अपने ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित करता हैं.
Q.3) What are the charges for SBI Credit Card? एसबीआई क्रेडिट कार्ड का चार्ज क्या है?
Ans.) SBI Platinum Credit Card अगर आप परस्पर बदलते हैं तो आपको 100 रु की चार्ज इसके साथ अगर आप किसी कारण पेमेंट को ड्यू करते हैं तो यहाँ पर आपको ₹200 से अधिक और ₹10,000 तक के अमाउन्ट पर 100 रु से 750 रु तक के चार्ज देने पड़ सकते हैं.
Q.4) Who can get the Platinum Credit Card? प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड किसे मिल सकता है?
Ans.) अगर आप एक भारतीय हैं और आपकी उम्र सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच हैं तो इस SBI Credit Card के आवेदन कर सकते हैं और लाभ का मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं.
Q.5) How much interest has to be paid on Credit Card? क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज देना पड़ता है?
Ans.) सारे क्रेडिट कार्ड के ब्याज दर अलग-अलग हो सकते हैं परंतु एक एवरेज के अनुसार यह ब्याज 2.5% से 3.5% तक हो सकता हैं.
निष्कर्ष (Conclusion)
- इस SBI Platinum Credit Card के लेख में आपको यह दर्शाया गया हैं की कैसे आप इस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल कर सकते हैं और इस क्रेडिट कार्ड के फायदे के साथ-साथ होने वाले नुकसान के बारे में भी पूरी संक्षिप्त में वर्णन किया गया हैं जिससे धारकों को समझने में आसानी हो और इस क्रेडिट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा पाए.
- अगर आपको यह लेख पसंद आया हो और आपके लिए लेख फायदेमंद हैं तो आप इस लेख को अपने दोस्तों ग्रुप में जरूर साझा करें और ऐसे ही लेख के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाईट को जरूर Continue करें.