एसबीआई बैंक ने 2021 में फिटनेस और वेलनेस सेगमेंट को ध्यान रखकर एसबीआई का Pulse Credit Card को जारी किया गया हैं। यह 12 मिलियन क्लब कार्ड्स पूरा होने के बाद जारी हुआ था।
पल्स कार्ड धारक को जॉइनिंग शुल्क जमा करने के बाद वेलकम बेनीफिट में 4,999 रु की स्मार्टवॉच दिए जाते हैं इसके अतिरिक्त धारक को माइलस्टोन बेनीफिट भी प्राप्त होता हैं। हालाँकि इनके कुछ नियम हैं जिसे आगे लेख में दर्शाया गया हैं।
इस कार्ड का उपयोग दुनिया भर में 29 मिलियन से भी ज्यादा आउट्लेट में किया जाता हैं जो केवल भारत में 3,25,000 आउट्लेट उपलब्ध हैं। यह एक Visa Network के साथ काम करता हैं। इस SBI Pulse Credit Card Benefits In Hindi के लेख को और भी विस्तार से आगे जानने वाले हैं क्या-क्या फायदे हैं।
What is VISA Card? (वीजा कार्ड क्या होता हैं)
जब भी आप कोई क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तो वह एक सीमित क्षेत्र में होता हैं इसका पता लगाने के लिए आपके कार्ड पर एक नेटवर्क का नाम लिखा होता हैं जो (Master Card, Visa Card, Rupay Card, American Express Card) इस प्रकार होते हैं। यह 4 तरह के नेटवर्क होते हैं और सबका अलग-अलग क्षेत्र में इस्तेमाल होता हैं।
अगर हम VISA Card की बात करें तो इसका इस्तेमाल दुनिया भर में होता हैं धारक इस कार्ड को किसी भी देश में (खरीदारी, पैसा निकासी या पैसे की आदान-प्रदान के लिए आदि) इस्तेमाल कर सकते हैं और कोई शुल्क भी नहीं लगता हैं।
जैसे अगर आप अमेरिका देश में हैं तो VISA की मदद से आप अमेरिकी डॉलर प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में दुनिया भर में 2 मिलियन से भी ज्यादा ATM हैं जो आपको पैसे की निकासी करने की सुविधा देती हैं।
VISA Card भी भारत में 5 प्रकार के होते हैं (Visa Classic, Visa Gold, Visa Platinum, Visa Signature, Visa Infinite) जो इस प्रकार के हैं।
SBI Pulse Credit Card Benefits In Hindi | एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड के क्या–क्या फायदे हैं
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्लस क्रेडिट कार्ड के निम्न प्रकार के फायदे हैं जिन्हें एक-एक करके जानने वाले हैं –
1.) Welcome Gift Kitna Hai (वेलकम गिफ्ट कितना हैं)
जब आप प्लस कार्ड आवेदन करते हैं तो जॉइनिंग शुल्क की भरपाई करने के बाद आपको वेलकम बेनीफिट में एक स्मार्ट वॉच (जिसका नाम Noise ColorFit Pulse 2 Max Smart Watch हैं) मिलेगा इस घड़ी की कीमत एसबीआई के बताने के अनुसार सारे टैक्स के साथ 5,999 रु हैं।
लेकिन अगर आप Amazon पर देखेंगे तो इसकी कीमत 80% डिस्काउंट से साथ 1198 रु का हैं। तस्वीर देखने के लिए आप लिंक पर क्लिक करें।
रिडीम करने के तरीके के बारे में
- वेलकम वेनीफिट लेने के लिए धारक को कार्ड आवेदन करने के बाद कोई भी एक ट्रांजेक्शन करना होगा।
- जब आप इतना कर लेते हैं उसके बाद धारक को SMS के माध्यम से वाउचर का Code Send किया जाएगा।
- धारक वेलकम गिफ्ट प्राप्त करने के लिए एसएमएस में दिए गए लिंक के मदद से ही क्लैम कर सकते हैं।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको कोड डालकर redeem now पर क्लिक करना हैं।
- इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- अब आपको डिलीवरी के लिए जानकारी को साझा करना हैं।
- इसके बाद आपके द्वारा दिए गए पते पर 20 दिन के अंदर आपके गिफ्ट को भेज दिया जाएगा।
2.) हेल्थ बेनीफिट के बारे में
जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड को रिन्यूअल करते हैं तो आपको कॉम्प्लीमेंट्री (फ़िटपास प्रो मेंबरशिप और नेटमेड्स फ़र्स्ट मेंबरशिप) का लाभ प्राप्त होता हैं।
FITPASS PRO Membership → फिटपास का मेम्बर शिप धारक को 1 माह में केवल 12 बार ही लाभ लेने का अवसर दिया जाएगा मतलब आप पूरे 1 वर्ष में 144 बार ही लाभ ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप FITPASS का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको ₹700 से लेकर के ₹2100 तक का मंथली प्लान लेना होगा।
Netmeds First Membership → Netmeds में आपको आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से न्यूट्रिशन प्लान के बारे में बताए जाते हैं।
3.) रिवार्ड पॉइंट्स के बारे में
धारक जब भी अपने प्लस क्रेडिट कार्ड से (केमिस्ट, फ़ार्मेसी, डाइनिंग और मूवीज़) में 100 रु खर्च करते हैं तो 10 रिवार्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त होता हैं।
इसके अतिरिक्त आप कही भी 100 रु खर्च करते हैं तो लाभ धारक को 2 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं। यहाँ एक रिवार्ड पॉइंट की कीमत 0.25 रु रखा गया हैं।
4.) माइलस्टोन बेनीफिट के बारे में
जब आप कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपका 1499 रु + GST का ऐन्यूअल शुल्क लगता हैं परंतु अगर आप 1 साल में 2 लाख रु से अधिक खर्च कर लेते हैं तो आपका सालाना शुल्क माफ कर दिया जाता हैं।
इसके साथ अगर आप 1 वर्ष में 4 लाख रु से अधिक खर्च करते हैं तो आपका सालाना शुल्क छूट के साथ धारक को 1500 रु का E-Voucher प्राप्त होता हैं। ई-वाउचर का कोड आपके मोबाईल नंबर पर SMS/Email के जरिए भेज जाएगा।
5.) बीमा कवर बेनीफिट के बारे में
- कार्ड इस्तेमाल के दौरान होने वाले किसी भी मिसयूज या फ्रॉड के लिए 1 लाख रु की बीमा कवर धारक को दी जाती हैं।
- हवाई जहाज से ट्रेवल के दौरान एक्सीडेंट के लिए प्लस क्रेडिट कार्ड के तरफ से 50 लाख रु की बीमा दिया जाता हैं।
जब आप हवाई जहाज से ट्रेवल करते हैं और इस दौरान आपका समान चोरी होता हैं तो इसके लिए भी निम्न बीमा दिया जाता हैं जो नीचे बताए गए हैं –
- चेक किया गया समान अगर खो जाता हैं तो ₹72,000 तक (1,000 अमेरिकी डॉलर) बीमा मिलता हैं।
- चेक इन बैगेज कवर में देरी पर ₹7,500 तक बीमा लाभ।
- यात्रा के समय दस्तावेज़ खोने पर ₹12,500 तक क बीमा लाभ।
- बैगेज क्षति होने पर ₹5,000 तक का कवर प्राप्त करें।
6.) लाउंज बेनिफिट्स के बारे में
- 8 डोमेस्टिक लाउंज प्राप्त करें (परंतु प्रति माह 2 ही यूज कर सकते हैं।)
- कार्ड धारक प्रथम दो वर्षों के लिए 99 अमेरिकी डॉलर मूल्य की कॉम्प्लीमेंट्री प्रायोरिटी का पास प्राप्त कर सकते हैं।
7.) 1% फ़्यूल सरचार्ज माफ़ का लाभ प्राप्त करें
कार्ड धारक किसी भी पेट्रोल पम्प से 400 रु से 5000 रु तक की फ्यूल भरवाने पर 1% का छूट प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन धारक प्रति माह 250 रु तक का ही छूट ले सकते हैं। अगर आपका महीने में 250 रु का छूट पूरा हो गया हैं तो उसके फ्यूल भरवाने पर कोई भी छूट नहीं दिया जाएगा।
8) अन्य बेनिफिट क्या-क्या हैं
- EMI Benefits (किसी भी खरीदारी को ईएमआई में भुगतान कर सकते हैं।)
- Prescription Medicine (इस पर आपको फ्लैट 20% का छूट और 20% एनएमएस सुपर कैश) का लाभ ले।
- फ्लेक्सिपे का लाभ प्राप्त करें।
- दुनियाभर में कैश ऐक्सेस बेनीफिट।
- Add-on क्रेडिट कार्ड के फायदे।
SBI Card Pulse Charges Kitna Lagta Hain? (एसबीआई कार्ड प्लस का शुल्क कितना लगता हैं)
एसबीआई प्लस कार्ड के लिए जब कोई धारक आवेदन करते हैं तो उन्हें शुरुआत में निम्न शुल्क देना होता हैं –
जॉइनिंग शुल्क → कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए धारक को 1499 रु + 18% GST (एक बार) शुल्क देना होता हैं।
ऐन्यूअल शुल्क → कार्ड आवेदन के समय धारक को जॉइनिंग शुल्क के अतिरिक्त ऐन्यूअल शुल्क भी देना होता हैं जो 1499 रु + 18% GST के रूप में हैं। लेकिन अगर कार्ड धारक 1 साल के अंदर 2 लाख या इससे अधिक (ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदारी करके) खर्च कर लेते हैं तो आपका जॉइनिंग माफ कर दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त अगर धारक अपने क्रेडिट कार्ड से 1 साल में 4 लाख या इससे अधिक की खर्च करते हैं तो इस स्थिति में धारक के ऐन्यूअल शुल्क छूट के साथ 1500 रु का E-Voucher दिया जाता हैं।
SBI Pulse Card Eligibility In Hindi (एसबीआई पल्स कार्ड के लिए योग्यता)
- कार्ड धारक की उम्र सीमा 21 वर्ष और 70 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- अगर आप एक बिजनस करने वाले व्यक्ति हैं तो भी आप इस क्रेडिट कार्ड को आवेदन कर सकते हैं।
- कार्ड आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
- अगर आप एक जॉब करने वाले व्यक्ति हैं तो आपकी प्रति माह की इनकम 15,000+ होना चाहिए।
- सीबील स्कोर 600 से ज्यादा होना चाहिए हालाँकि अगर आपका सीबील स्कोर माइनस भी हैं तो मिल आपके इनकम पर कार्ड मिल जाएगा लेकिन सीबील स्कोर ज्यादा होने से आपको लिमिट ज्यादा मिल सकता हैं।
SBI Plus Credit Card Documents Hindi (एसबीआई पल्स कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स)
- आइडेंटिटी प्रूफ आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राविंग लाइसेंस
- इनकम प्रूफ सैलरी स्लिप
- 3 माह का बैंक स्टैट्मन्ट
- Form-16/ITR File
- ऐक्टिव बैंक अकाउंट
- मोबाईल नंबर (आधार से लिंक होना चाहिए)
SBI Pulse Credit Card Ko Online Apply Kaise Kare (एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन आवेदन करें)
एसबीआई बैंक के प्लस क्रेडिट कार्ड को कैसे आवेदन कर सकते हैं जाने स्टेप बाइ स्टेप –
- सबसे पहले एसबीआई आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर कार्ड विकल्प में प्लस कार्ड को सिलेक्ट करें।
- अब आपको नीचे इनके कुछ फायदे दिखाई देंगे और ऊपर एक Apply Button दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करें।
- मोबाईल नंबर वेरीफाई करने के बाद आगे बढ़ें।
- अब आप अपने निजी जानकारी को साझा करें और आगे बढ़ें।
- इसके बाद भुगतान के लिए अपने सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प का चुनाव करें।
- इसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
- अब आपका फॉर्म सही तरीके से भरा जा चुका हैं फॉर्म को सबमिट करें। आपका लिमिट दिखाई देगा कुछ समय के बाद कार्ड आपके घर पर भेज दिया जाएगा उसके बाद कार्ड को ऐक्टवैट करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़ी या आवेदन करने में कोई भी दिक्कत होती हैं तो आप कस्टमर केयर को कॉल करके मदद ले सकते हैं।
FAQs : SBI Pulse Credit Card Benefits In Hindi
Q.1) एसबीआई कार्ड पल्स क्या है?
एसबीआई प्लस क्रेडिट कार्ड एक वीजा नेटवर्क का कार्ड हैं और इस कार्ड को फिटनेस से जुड़ी लाभ लेने के लिए बनाया गया हैं। इसमें धारक को जॉइनिंग शुल्क जमा करने के बाद उन्हें एक वेलकम बेनीफिट दिया जाता हैं।
Q.2) एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड के लिए ज्वाइनिंग फीस कितनी है?
एसबीआई प्लस क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग शुल्क 1499 रु +GST के साथ देना होता। यह सिर्फ एक देना होता हैं।
Q.3) क्या एसबीआई प्लस कार्ड पर अपनी क्रेडिट सीमा कैसे बढ़ा सकते हैं?
जब आप अपने कार्ड बिल को समय से पहले भरपाई करते हैं और प्रति माह कार्ड के लिमिट का मात्र 60% से 70% खर्च करते हैं तो बैंक आपके क्रेडिट कार्ड के हिस्ट्री को चेक करेगा जिससे बैंक को समझ आएगा की आप पूरी तरह कार्ड पर निर्भर नहीं हैं तो इस स्थिति में बैंक कस्टमर केयर खुद संपर्क करेंगे आपके लिमिट को बढ़ाने के लिए या फिर आप भी निवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
- आज के इस एसबीआई प्लस कार्ड के लेख में सारे फायदे के बारे में बताया गया हैं इसके साथ आपको इसके शुल्कों के बारे में और इसे आप कैसे आवेदन कर सकते हैं।
- SBI Pulse Credit Card Benefits In Hindi के बारे में जानने के लिए आप एसबीआई के आधिकारिक वेबसाईट पर भी जा सकते हैं। परंतु इस लेख में बताए गए सभी जानकारी को सही-सही बताया गया हैं।
- इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने दोस्तों और ग्रुप में जरूर शेयर करें।