भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत के अर्थ-वेवस्था में बहुत अहम हिस्सा हैं. यह अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदे देने की सोचती हैं. 15 सितंबर 2015 को SBI ने दो क्रेडिट कार्ड जारी किए SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड और Simply Save क्रेडिट कार्ड. आज इस लेख में Simply Click क्रेडिट कार्ड के बारे में दर्शाया गया हैं.
Simply Click क्रेडिट कार्ड अपने रिवार्ड पॉइंट के नाम से भी जाना जाता हैं यह अपने पार्टनर शॉप से ऑनलाइन खरीदारी करने पर 10X रिवार्ड पॉइंट का लाभ देती हैं इसके अतिरिक्त अन्य प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन खर्च करते हैं तो आपको 5X रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं.
इसके अलावा भी बहुत सारे फायदे आपको इस क्रेडिट कार्ड की मदद से मिलता हैं जिसे आगे लेख में बताया गया हैं इसलिए आप लास्ट तक इस लेख को जरूर पढ़ें ताकि आप इस क्रेडिट कार्ड के बारे में अच्छे से जान पाए और ज्यादा लाभ प्राप्त कर सके तो आईए जानते हैं SBI Simply Click Credit Card Benefits Hindi के बारे में.
इस लेख में जो जानकारी दिए गए हैं वह SBI के अधिकारिक वेबसाइट से लिया गया हैं ताकि आप सही जानकारी प्राप्त कर सके और क्रेडिट कार्ड लेने के संबंध में सही निर्णय का चयन कर पाए.
SBI Simply Click Credit Card Benefits In Hindi | एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के फायदे
इस लेक में SBI Simply Click Credit Card ke fayde in hindi क बारे में स्टेप बाइ स्टेप बताया गया हैं –

1.) Welcome Gift के तौर पर 500 रुपये का वाउचर
SBI Simply Credit Card के साथ धारक को 500 रु का Amazon Voucher भी मिलता हैं और खरीदारी के समय धारक कूपन कोड के जरिए इस वाउचर को amazon.in पर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं (यह कोड आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता हैं जब आप कार्ड के लिए आवेदन करते हैं.) यह वाउचर सिर्फ 1 साल के लिए मान्य होता हैं.
2.) प्रति 100 रुपये खर्च करने पर 10 Reward Point
कार्ड धारक के द्वारा ऑनलाइन किसी भी प्लेटफॉर्म पर 100 रु की खरीदारी करने पर (10X यानी 10 रिवार्ड पॉइंट) मिलते हैं इसके साथ अगर आप ऑफलाइन या किसी डाइनिंग (खाने पर) में 100 रु खर्च करने पर आपको 1 रिवार्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त होता हैं. परंतु ध्यान दें ईंधन की खर्च में आपको कोई रिवार्ड पॉइंट नहीं दिए जाते हैं.
सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड में आपका 1 रिवार्ड पॉइंट की कीमत 0.25 रु हैं, जो आपके 10 रिवार्ड पॉइंट की कीमत 2.5 रु होता हैं. इसका मतलब आप अगर 100 रु खर्च करते हैं तो आपका 2.5% की बचत होती हैं जो की एक बढ़िया मुनाफा हैं.
# Other Benefit In Credit Card के बारे में जाने
मान लीजिए आपने Debit Card से खरीदारी करने के बजाए आपने Credit Card से खरीदारी किए हैं तो यहाँ पर आपको रिवार्ड पॉइंट में 2.5 रु यानी 2.5% मिलता हैं और जब आप यह 100 रु क्रेडिट कार्ड से खर्च किए हैं इस स्थिति में आपके पास 100 रु अगले 50 दिन तक मुफ़्त हैं आप इस पैसे को किसी भी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं अधिक इनकम के लिए.
जैसे – मान लीजिए यह 100 रु आपने Saving Account में रखे हैं तो इसके बदले आपको सालाना 5% मिलेगा जो प्रति माह 0.42% (और 50 दिन मुताबिक 1% मान लीजिए) के लगभग होता हैं. जो आपका 2.5%+1% = 3.5% तक आपका पैसा बच जाता हैं क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर.
अगर आप इससे भी अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप Share Market या Mutual Fund में भी निवेश कर सकते हैं जिससे और ज्यादा मुनाफा हो सकता हैं.
3.) 2 हज़ार रूपये का ई वाउचर
इन सब फायदे के अतिरिक्त आपको 1 वर्ष के अंदर 1 लाख रु खर्च करने पर 2,000 रु का E-voucher मिलता हैं जिसे आप Cleartrip में इस्तेमाल कर के लाभ ले सकते हैं.
4.) 1% ईंधन अधिभार छूट (Fuel Surcharge Waiver)
अगर आप भारत में हैं तो आपको SBI Simply Click Credit Card की मदद से पेट्रोल पम्प से फ्यूल भरवाने पर 1% का छूट दिया जाता हैं लेकिन आप महीने में केवल 500 रु से 3,000 रु तक का फ्यूल ले सकते हैं. इसके बाद अगर आप फ्यूल लेते हैं तो आपको कोई छूट नहीं मिलता हैं.
5.) वार्षिक शुल्क माफ
SBI Simply Click Credit Card से आप साल में 1,00,000 रु का Transaction यानी खर्च करते हैं तो आपका जो 499 रु Annual Fee लगता हैं वह वापस कर दिया जाता हैं. (जो आपने कार्ड आवेदन के समय दिए थे.)
6.) ऐड–ऑन कार्ड
इसमें आपको ऐड-ऑन का लाभ भी दिया जाता हैं मतलब आप चाहे अपने माता-पिता, जीवन संगिनी, बच्चों या 18 वर्ष से अधिक उम्र के भाई-बहनों को अपने एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड लिमिट में से कोई दूसरा कार्ड बनवा सकते हैं. ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड का लिमिट आपके कार्ड में से निर्धारित किया जाता हैं.
7.) बिल भुगतान की सुविधा
इस क्रेडिट कार्ड में आपको बिजली, टेलीफोन, मोबाइल जैसे उपयोगिता बिल पेमेंट की भुगतान करने की अनुमति दी जाती हैं.
एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड क्या हैं?
SBI Bank का यह Simply Click Credit Card को Shopping करने के लिए बनाया गया हैं इसको एसबीआई बैंक के तरफ दिया जाता हैं. इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग अधिकतर ऑनलाइन खरीदारी करने हेतु अधिक रिवार्ड पॉइंट प्राप्त कर करना हैं.
यह निम्न क्रेडिट कार्डों में से काफी फायदेमंद साबित होता हैं. यह ऐसे व्यक्ति के लिए ज्यादा लाभ दायक हो सकता हैं जो ऑनलाइन खरीदारी करते हैं और ज्यादा रिवार्ड पॉइंट पाना चाहते हैं.

वार्षिक शुल्क और अन्य शुल्क (SBI Simply Click Credit Card Annual Fee and Other Charges)
Simplyclick SBI Card Benefits के साथ इनके कुछ शुल्क भी लगते हैं जिन्हें जानना आवश्यक हैं नीचे आपको स्टेप वाइज़ बताया गया हैं –
- वार्षिक शुल्क 499 रु लगता हैं यह सिर्फ एक बार लगता हैं. (साल में 1 लाख रु की खरीदारी करके वार्षिक शुल्क माफ भी करवा सकते हैं)
- प्रति वर्ष आपको अपने क्रेडिट कार्ड को रिन्यूअल करवाना होता हैं इसके लिए आपसे 499 रु प्रति वर्ष का शुल्क लिया जाता हैं.
- अगर आप ऐड-ऑन का लाभ लेते हैं तो इसके लिए आपका Zero (0 रु) शुल्क लगता हैं.
- किसी कारण वर्ष कार्ड का पेमेंट समय से न करने पर आपको शुल्क देना होगा (0 से 200 रु पर कोई शुल्क नहीं हैं अगर आपका Late Payment 200 रु से 10,000 रु तक हैं तो आपको 100 रु से 750 रु तक चार्ज देना होगा)
- कार्ड बदलने पर 100 रु की चार्ज ली जाती हैं.
- रिवॉर्ड रिडेम्पशन शुल्क के लिए 99 रु हैं.
- कैश पेमेंट फीज के लिए शुल्क राशि 100 रु लगता हैं.
- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो 2.50% न्यूनतम 500 रु का शुल्क लिया जाता हैं.
Note → शुल्क में आपका 18% GST भी शामिल होता हैं.
एसबीआई सिंपली क्लिक कार्ड पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria For SBI Simply Click Credit Card Hindi)
SBI के Simply Click Credit Card के लिए क्या–क्या पात्रता चाहिए नीचे दर्शाया गया हैं –
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष कम होना चाहिए.
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए और किसी प्रकार का लोन या क्रेडिट कार्ड का लोन बाकी नहीं होना चाहिए.
अन्य कस्टमर के लिए आयु सीमा
- अगर आप एक सैलरीड और सेल्फ-एम्प्लॉयड ग्राहक हैं तो आपकी उम्र सीमा 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए.
- पेंशन व्यक्ति के लिए आयु सीमा 40 से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए.
निम्न आयु सीमा वाले व्यक्ति के लिए इनकम कितना होना चाहिए?
- 25 वर्ष से कम के ग्राहक की इनकम 20,000 रु/ माह होना चाहिए.
- 25 से 30 वर्ष वाले व्यक्ति की प्रति माह कमाई 20,000 रु रखा गया है.
- 31 से 40 वर्ष के व्यक्ति की कमाई 30,000 रु होना चाहिए.
- 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले ग्राहक के लिए प्रति माह कमाई 40,000 रु हैं.
एसबीआई सिंपली क्लिक कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For SBI Simply Click Credit Card in Hindi)
Simply Click Credit Card को आवेदन करने के लिए आपके पास क्या–क्या दस्तावेज होना चाहिए –
- प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी के लिए → (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमें से कोई एक दस्तावेज देना होगा.
- एड्रेस प्रूफ के लिए → (Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करना हैं.
- इनकम प्रूफ के लिए → (Latest Salary Slip, Last 3 Months Bank Statement) कोई एक देना हैं.
SBI Simply Click Credit Card Reward Point Kya Hai
- अगर आप Amazon, Apollo24X7, BookMyShow, Cleartrip, Dineout, Lenskart और Netmeds जैसे प्लेटफॉर्म के ऊपर ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट का मुनाफा होता हैं. इसके अलावा आप किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन खर्च करते हैं तो आपको 5X रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं.
- ऑफलाइन निम्न खरीदारी पर 1 रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं.
SBI Simply Click Credit Card Reward Point रिडीम करने के नियम और शर्तें
रिवार्ड पॉइंट को रिडीम करने के लिए SBI के तरफ से कुछ नियम और शर्तें रखे गये हैं आईए जानते हैं वह नियम क्या हैं –
- CrearTrip के लिए 2,000 का गिफ्ट वाउचर जब यूज करते हैं तो आप सिर्फ एक समय में केवल एक ही वाउचर यूज कर सकते हैं.
- 10X रिवार्ड पॉइंट का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ भारतीय करन्सी में खरीदारी करनी होगी अगर किसी अन्य करन्सी में खरीदारी करते हैं तो आपको रिवार्ड पॉइंट प्राप्त नहीं होंगे.
एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड की अतिरिक्त विशेषताएं क्या हैं?
एड–ऑन कार्ड→ प्राथमिक धारक अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट में से अपने माता-पिता, जीवन साथी, भाई-बहन को भी क्रेडिट कार्ड का लाभ दे सकते हैं.
एक्स्ट्रा पॉइंट्स→ जब आप साल में 1 लाख रु का खर्च करते हैं तो आपको 2,000 रु का e-voucher प्राप्त होगा.
इजी मनी→ जरूरत पड़ने पर आप कैश विड्रॉ कर सकते हैं परंतु इसके लिए आपको 2.45% + 1.5% या रुपये 199 का ब्याज देना होगा.
फ्यूल सरचार्ज→ किसी भी पेट्रोल पम्प से फ्यूल भरवाने पर आपको 1% का छूट मिलता हैं आप महीने में केवल 500 रु से 3,000 रु का ही फ्यूल भरवा सकते हैं.
किसी खरीदारी के बिल को EMI में कन्वर्ट करना→ फ्लेक्सीपे जैसे अगर आपकी खरीदारी का अमाउन्ट 2,500 रु से अधिक हैं तो यह बेनीफिट प्राप्त कर सकते हैं.
फ्लेक्सीपे→ आप अपने खरीदारी को EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं और यह बेनीफिट आपके खरीदारी के पेमेंट को चुकाने में आसान कर देती हैं.
यह सिर्फ 2,500 से अधिक की अमाउन्ट को ही EMI में कन्वर्ट किया जा सकता हैं आप अपने SBI के वेबसाईट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से 30 दिनों में अपने पेमेंट को EMI में बदल सकते हैं.
ऑफ़र→ इस क्रेडिट कार्ड को Online Shopping करने के लिए बनाया गया हैं आप sbiyono के एप में निम्न ऑफर को ट्रैक कर सकते हैं.
एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे करें?
क्रेडिट कार्ड के एप्लीकेशन फॉर्म Online या Offline दोनों तरीकों से भर सकते हैं. अगर आप Offline फॉर्म भरना चाहते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी SBI शाखा में कर्मचारी से संपर्क करना होगा फिर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा आप यह फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.
यहाँ हम जानने वाले हैं की आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को Online कैसे भर सकते हैं.
- SBI के अधिकारीक वेबसाईट पर Credit Card वाले विकल्प में जाएं.
- फिर Apply Now वाले बटन पर क्लिक करें.
- आपके सामने SBI के सारे क्रेडिट कार्ड दिखाई देंगे आप SBI Simply Click Card पर क्लिक करें.
- अब आपसे कुछ डीटेल मांगी जाएगी सारी को सही-सही भाकर आगे बढ़ें.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपका Application Number भेज दिया जाएगा.
एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें (How to apply for SBI SimplyClick Credit Card In Hindi)
SBI Simply Click Credit Card कैसे Apply कर सकते हैं यहाँ आपको स्टेप बाइ स्टेप बताया गया हैं –
- सबसे पहले आपको sbi.co.in अधिकारीक वेबसाईट पर जाना हैं.
- अब आपको वहाँ पर Apply Now बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना हैं.
- यहाँ आपको बहुत प्रकार के क्रेडिट कार्ड दिखाई देंगे आपको Simply Click Card को सिलेक्ट Apply पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद आपको अपना Email I’d को डालना हैं और निम्न जानकारी.
- अब आपको अपना बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को डालकर OTP के जरिए रजिस्टर करना हैं.
- अब आपसे कुछ बेसिक डीटेल मांगी जाएगी आपको सही-सही जानकारी को साझा करना हैं.
- यहाँ आपको अपने वर्क से जुड़ी जानकारी को साझा करना हैं.
- अब आपको अपने कमाई को दर्शाना हैं ताकि आपकी एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड लिमिट निर्धारित करने में आसानी हैं.
- अब आपके द्वारा साझा किया गया डॉक्यूमेंट और फॉर्म रिव्यू में चला जाएगा.
- इसके बाद आपको SBI के Customer के तरफ से Call आएगा.
- इसके बाद अगर आपके द्वारा किया गया फॉर्म में सब सही होता हैं तो आपके फॉर्म को अप्रूव कर दिया जाता हैं.
- अब आपका कार्ड अप्रूव हो जाने के बाद 15 दिन बाद आपका क्रेडिट कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा.
एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
एप्लीकेशन स्टैटस देखने के लिए आपको पहले क्रेडिट कार्ड के आवेदन करना पड़ता हैं अगर आपने बताए गये स्टेप्स को फॉलो करके कार्ड आवेदन कर दिए हैं. इसके बाद यहाँ जानेंगे की आप एप्लीकेशन स्टैटस किस प्रकार चेक कर सकते हैं.
- SBI के अधिकारीक वेबसाईट पर जाए और Credit Card वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपको नीचे स्क्रॉल करना हैं और अंत में आपको Track Credit Card Application का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
- जब अपने एप्लीकेशन किए होंगे आपके मोबाइल नंबर पर Application Number भेजा गया होगा उसे Enter करें और ट्रैक के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके कार्ड एप्लीकेशन आपके सामने कुछ ही सेकंड में देगा.
SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन और पिन जनरेशन
आप अपने Simply Click Credit Card को ऐक्टवैट या पिन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गये निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- SBI सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के पिन जनरेट या चेंज करने के लिए आपको नजदीकी SBI ATM मशीन में जाना होगा और Menu ऑप्शन में जाकर अपना विकल्प सिलेक्ट कर के आसानी से नया पिन बना सकते हैं या पुराने पिन को बदल सकते हैं.
- अपने एसबीआई के यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके इन्टरनेट बैंकिंग या sbiyono मोबाइल एप की मदद से भी कार्ड के पिन जनरेट करके ऐक्टिव कर सकते हैं.
- अगर आपको कार्ड ऐक्टवैट करने में या पिन जनरेट करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती हैं तो आधिकारिक वेबसाईट पर दिए गए Customer Care के Number पर संपर्क करके मदद ले सकते हैं.
SBI सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड लॉगिन/नेटबैंकिंग
आप अपने इन्टरनेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड को रजिस्टर करने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, इसके मदद से आप बड़ी आसानी से इंटरनेट बैंकिंग कर पाएंगे.
- एसबीआई कार्ड के अधिकारीक वेबसाईट पर जाए. या दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अगर आप एक न्यू यूजर हैं तो Register Now पर क्लिक करें.
- अगर आपके पास SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड हैं तो अपने विवरण को दर्ज करें, जैसे– (Card Number, CVV, DOB आदि)
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस OTP को दर्ज करें और आगे बढ़ें.
- यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
- अब आपका कार्ड इन्टरनेट बैंकिंग के लिए पूर्ण रूप से सत्यापित कर दिया जाएगा.
SBI Simply Click Credit Card Benefits In Hindi Term & Condition
Simplyclick SBI Card Benefits In Hindi के Term & Condition को जानने के लिए हमने एक लेख तैयार किए हैं आप इसे पढ़ें.
FAQs : SBI Simply Click Credit Card Benefits Hindi
Q.1) SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड का वार्षिक सदस्यता शुल्क क्या हैं?
SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड की वार्षिक शुल्क 499 रु रखा गया हैं.
Q.2) SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड से किए गए ऑनलाइन खर्च पर मुझे कितने रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं?
अगर आप SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड से 100 रु की ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको 10 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं. एक रिवार्ड पॉइंट की कीमत 0.25 रु रखा गया हैं.
Q.3) SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड पर अर्जित रिवॉर्ड पॉइंट की वैधता क्या हैं?
SBI SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड में प्राप्त रिवार्ड पॉइंट को आप 2 साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
Q.4) SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड कोई कॉम्पलीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्रदान करता हैं?
जी नहीं, SBI Simplyclick Lounge Access प्रदान नहीं करती हैं.
निष्कर्ष (Conclusion)
- आज के इस SBI Simply Click Credit Card Benefits In Hindi लेख में हमने जाना हैं की कैसे आप सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड को आवेदन कर सकते हैं? और इनके क्या-क्या फायदे हैं? इसके साथ आपको इसके नुकसान के बारे में और इनके चार्जेस के बारे में भी विस्तार से बताया गया हैं.
- इसके अतिरिक्त अगर आपको एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड फायदे से जुड़ी कोई सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेन्ट करके पुछ सकते हैं.
- आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द से जल्द दिया जाएगा और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे अन्य लोगों को भी इसके बारे में पता चले और ज्यादा लोग इस क्रेडिट कार्ड का फायदा ले पाए.