क्या मैं शेयर बाजार से रोजाना 500 Rs कमा सकता हूं? ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप शेयर बाजार से रोजाना 500 Rs कमा सकते हैं, जैसे (डे ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट डिविडेंड, स्विंग ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग और म्यूचुअल फंड/ईटीएफ में निवेश)।
परंतु ध्यान रहें शेयर बाजार एक जोखित भरा निवेश हैं, इसलिए अगर आप यहां नए हैं, तो सबसे पहले इसके बारे में आपको सीखना होगा। यहां जरूरी नहीं हैं की आप रोज मुनाफा कमाया हो सकता हैं आपको नुकसान भी हो परंतु डेली अगर आप सीखकर निवेश करते हैं, तो आप जरूर मुनाफा कमा सकते हैं।
शेयर बाजार से रोजाना 500 रूपये कमाना कुछ लोगों के लिए यह आसान भी होगा और कुछ लोगों के लिए यह कठिन भी होगा, लेकिन आज के इस लेख में शेयर बाजार से 500 रूपये रोजाना कमाने के तरीके को विस्तार से बताया गया हैं इसलिए इसे पूरा लास्ट तक जरूर पढ़े।
क्या मैं शेयर बाजार से रोजाना 500 Rs कमा सकता हूं? (Share Market Se Daily 500 Rs Kama Sakte Hai)
शेयर बाजार से रोजाना 500 रूपये कमाने की गारंटी नहीं हैं क्योंकि यहां लाभ और हानि दोनों संभव हैं। लेकिन अगर आप लाभ और हानि दोनों को निश्चित करके सही तरीके से शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो निश्चित रूप से आप 500 रूपये रोज कमा सकते हैं।
यहां कुछ विचार साझा किया गया हैं –
- बाजार में उतार−चढ़ाव : किसी भी शेयर की कीमत एक दिशा में नहीं रहता हैं इसमें हमेशा वोलेटलिटी होती रहती हैं, इस बीच आप बाजार का ट्रेंड समझ कर ट्रेडिंग या निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं।
- रिस्क मैनेजमेंट : शेयर बाजार एक जोखिम व्यापार हैं इसलिए यहां किसी भी शेयर में ट्रेडिंग या निवेश करने से पहले आपको रिस्क मैनेजमेंट तैयार करना होगा। अर्थात आप जब पैसा लगाते हैं उसी समय आपको लॉस और मुनाफा दोनों तय करना होगा।
- नॉलेज और रिसर्च : सबसे पहले आपको शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश करने के लिए सीखना होगा और जब आप सिख लेते हैं उसके बाद आपको बाजार के बारे में रिसर्च करना हैं बाजार में क्या न्यूज हैं? बाजार कैसा परफॉर्म करेगा सबकुछ तभी आप एक सफल निवेशक या ट्रेडर बन पाएंगे और ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।
- रणनीति बनाएं : शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए आप निवेश या ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए एक बेहतर रणनीति बनाना आवश्यक हैं। इसके साथ आप जिस शेयर में निवेश करते हैं उसका चार्ट पढ़ने आना चाहिए, जिससे आप पता कर सके की बाजार किस दिशा में जाने वाली हैं।
- निश्चित राशि : शेयर बाजार से रोज 500 रूपये कमाने के लिए शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास एक निश्चित राशि होना आवश्यक हैं। ध्यान रहें जितना ज्यादा आप निवेश करेंगे उतना ही ज्यादा नुकसान और लाभ होने के चांसेस होते हैं।
अगर आप ऊपर बताए गए सभी प्वाइंट को ध्यान में रखकर शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करते हैं, तो निश्चित रूप आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
मैं शेयर बाजार से रोजाना 500 Rs कैसे कमा सकता हूं?
शेयर बाजार से डेली 500 रूपये कमाने के लिए आप निम्न तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे (डे ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट डिविडेंड और म्यूचुअल फंड/ईटीएफ में निवेश)।
आइए इन सभी तरीके को बारी−बारी से समझते हैं की आप इसे किस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं।
डे ट्रेडिंग : यह एक ऐसा ट्रेडिंग स्ट्रेटजी हैं, जिसमें आपको एक रणनीति के साथ एक ही दिन में शेयर को खरीदना और बेचना होता हैं। यहां आप एक शेयर सिलेक्ट करते हैं और निम्न टाइम फ्रेम में चार्ट को एनालिसिस करके एक सही बाइंग और सेलिंग जोन को फिक्स करके अपना ट्रेड लेते हैं।
नीचे कुछ निम्न प्वाइंट दर्शाए गए हैं जिसे आपको ध्यान देना चाहिए –
- सबसे पहले आपको पीछले दिन के चार्ट को समझना हैं और आज के दिन के लाइव बाजार में इसका ट्रेंड पहचाने उसके बाद ट्रेड करें।
- डे ट्रेडिंग के लिए 5 मिनट से 30 मिनट के टाइम फ्रेम में चार्ट देखें।
- डे ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस और टेक प्रोफिट निश्चित करें।
- सपोर्ट जोन को पकड़े और ट्रेंड जोन के तरफ़ अपना ट्रेड शुरू करें।
- ज्यादा ट्रेड नहीं करना चाहिए अगर आपका निश्चित मुनाफा हो गया हैं तो उसके बाद ज्यादा ट्रेड न करें।
ऑप्शन ट्रेडिंग : इसमें आप कॉन्ट्रैक्ट के जरिए ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा निवेश करते हैं। यहां आप मार्केट बढ़ने और गिरने पर भी पैसा लगा सकते हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग में दो विकल्प होता हैं Delivery और Intraday अगर आप Delivery में खरीदारी करते हैं तो आप सिलेक्ट किए एक्सपायरी तारीख तक अपने पोजीशन को होल्ड कर सकते हैं लेकिन अगर आप intraday में पोजिशन को होल्ड करते हैं तो इसमें आपको उसी दिन शेयर को बेचना होगा।
ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको Lot में शेयर खरीदना होगा 1 Lot 50 शेयर के बराबर होता हैं। मतलब 1 लोट खरीदने के लिए आपको 50 शेयर खदीना होगा या फिर 50 के मल्टीपल में आप 50 से नीचे नही खरीद सकते।
जैसे : मान लीजिए आप Nifty में CE (प्राइस बढ़ने पर) call खरीदते हैं, और आपके CE का प्राइस 130 रु हैं तो यहां आपको 130×50=6500 रु निवेश करना होगा।
स्विंग ट्रेडिंग : इस स्ट्रेटजी में आप 5 मिनट से 1 घंटे के टाइम फ्रेम में डेली बहुत से ट्रेड लेते हैं। यह जरूरी नहीं हैं की 1 दिन में ही शेयर को बेचना हैं इसे आप 10 दिन, 1 महीने ताक भी होल्ड कर सकते हैं। लेकिन इसमें आप डेली छोटे–छोटे मुनाफे के साथ बहुत सी ट्रेड लेकर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट डिविडेंड : रोज 500 रु कमाने के लिए आप किसी ऐसे शेयर में भी निवेश कर सकते हैं जो लंबे समय में ग्रो करें और डिविडेंड भी हैं। ताकि सभी निवेशक को कुछ मुनाफा हो।
डिविडेंड क्या होता हैं? डिविडेंड का मतलब लाभांश होता हैं यानी ऐसी कंपनी जो अपने निवेशक को (मंथली, क्वार्टरली या सालाना) शेयर क्वांटिटी के हिसाब से मुनाफे के तौर पर कुछ हिस्सा शेयर धारक को प्रदान करें।
यह एक Passive Income के रूप में होता हैं इसके लिए आपको कोई शेयर बेचना नहीं पड़ता हैं।
म्यूचुअल फंड या ईटीएफ इन्वेस्टमेंट : इसमें आप SIP के जरिए एक लंबे समय तक मंथली या सलाना निवेश करते हैं और आपके निवेश राशि कंपाउंडिंग ब्याज के हिसाब रिटर्न मिलता हैं। इसमें आपका कम या ज्यादा हो सकता हैं लेकिन कोई निश्चित मुनाफा नही हैं।
शेयर ट्रेडिंग में रोजाना 500 Rs कमाने के लिए कम जोखिम वाली स्ट्रैटिजी क्या हैं?
शेयर बाजार से अगर आप कम रिस्क में 500 रु रोजाना कमाना चाहते हैं तो आपको स्विंग ट्रेडिंग करना चाहिए। बशर्तें आपको टेक्निकल analysis करने आना चाहिए इसके साथ आपको न्यूज पर भाई ध्यान देना होगा, तो आप इक अच्छा मुनाफा कर पाएंगे।
क्या कोई बढ़िया स्टॉक हैं जो मुझे रोजाना 500 Rs कमा कर दें सके?
बाजार में ऐसे बहुत से शेयर हैं जो फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग हैं, भविष्य में ग्रो हो सकती हैं और अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड भी देते हैं। आप ऐसे शेयर ढूंढ कर उसमें निवेश कर सकते हैं।
ट्रेडिंग करके रोजाना 500 Rs कमाने के लिए सबसे सही समय कौन–सा हैं?
शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए सबसे सही समय 10:00 am से लेकर 10:150 am के बाद होता है अगर आप इस समय के बाद इंट्राडे ट्रेडिंग करते है, तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है।
इस समय के बाद मार्केट में volatility कम होती है इसलिए इतने समय पर इंटरनेट ट्रेडिंग करते हैं तो आपको रिस्क कम होगा और आप अच्छे से ट्रेडिंग करके मुनाफा कमा सकते हैं।
शेयर बाजार से रोजाना 500 Rs कमाने के लिए कोई एप या टूल हैं?
शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने के लिए या रोजाना ₹500 कमाने के लिए आप Grow App या Angle Broking का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इनके अधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग कर सकते हैं।
क्या कम पूंजी के साथ नौसिखिया शेयर बाजार में रोजाना 500 Rs कमा सकता है?
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास कम से कम ₹5000 से ₹10,000 होना चाहिएं। परंतु इसके लिए सबसे पहले आपको शेयर बाजार के बारे में सीखना होगा और यह कैसे काम करता है इन सब की जानकारी प्राप्त करना होगा।
अगर आप बीना सीखे शेयर बाजार में निवेश या ट्रैडिंग करते हैं, तो आपको नुकसान भी हो सकता हैं।
शेयर ट्रेडिंग से रोजाना 500 Rs लाभ कमाने के लिए कौन सी गलतियाँ नहीं करनी चाहिए?
अगर आप शेयर ट्रेडिंग से रोजाना 500 रु लाभ कमाना चाहते हैं तो दिए गए सभी प्वाइंट को जरूर ध्यान में रखें क्योंकि ये निम्न गलतियां अक्सर लोग करते हैं जो आपको नहीं करना हैं –
- सबसे पहले ट्रेडिंग के बारे में सीखे।
- उसके बाद 1 माह लगातार पेपर ट्रेडिंग और और बाजार को समझे।
- सीखने के बाद पैसा लगाए।
- कभी भी ओवर ट्रेडिंग ना करें।
- टेक्निकल एनालासिस करे इसके साथ टेक प्रोफिट और स्टॉप लॉस सेट करें।
- एक ही रणनीति पर ट्रेडिंग करें। इससे आपको अधिक मुनाफा होने का संभावना होगा।
शेयर बाजार में लोग फेल क्यों होते हैं?
स्टॉक ट्रेडिंग से रोजाना 500 रुपये लाभ कमाने के लिए कितना निवेश करना होगा?
यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं की आप कितना निवेश करते हैं क्योंकि आप जितना ज्यादा पैसा निवेश करेंगे उतना ही जल्दी 500 रूपये मुनाफा कमा सकते हैं।
जैसे :
1) अगर आप 10,000 Rs निवेश करते हैं, तो इस राशि से आपको 500 Rs मुनाफा कमाने के लिए 5% का शेयर में ग्रोथ होना चाहिए। जबकि 5% शेयर में जल्दी से ग्रोथ हो सकता हैं।
2) अगर आप 1000 Rs निवेश करते हैं, तो यहां पर आपको 500 Rs मुनाफा कमाने के लिए 50% की शेयर ग्रोथ तक इंतजार करना होगा। जिससे आपको नुकसान भी हो सकता हैं। हालांकि आप लिवरेज भी ले सकते हैं जितने आप लिवरेज लेंगे उतने मल्टीपल में आपका पैसा निवेश होगा।
FAQs : क्या मैं शेयर बाजार से रोजाना 500 Rs कमा सकता हूं?
Q.1) इंट्राडे ट्रेडिंग में 500 रु कमाने के लिए अधिकतम कितना निवेश करना पड़ेगा?
कोई निश्चित नही हैं क्योंकि यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं की कितना अच्छे से ट्रेडिंग करते हैं। अगर आप अच्छे से ट्रेडिंग करते हैं तो दिन का आप 10%, 20%, 30% तक मुनाफा कमा सकते हैं।
Q.2) क्या हम उसी दिन डिलीवरी शेयर बेच सकते हैं?
जी हां, आप अपने डिलीवरी के शेयर को किसी भी समय बेच सकते हैं।
Q.3) मुझे पहले कौन से शेयर बेचने चाहिए?
जी हां, अगर आप मुनाफा निश्चित कर चुका हैं और आपके टारगेट कीमत तक बाजार जाने की संभावना हैं तो आप उस कीमत पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं।
Q.4) शेयर लिवरेज क्या होता हैं?
अगर आपके पास निवेश करने के लिए 1000 रु हैं, फिर भी आप ब्रोकर (जिस एप से निवेश करते हैं) से 10X का लीवरेज लेते हैं तो आपका पैसा बाजार में 1000×10=10,000 रु निवेश होगा। लेकिन यहां आप अधिकतम 1000 रु का ही नुकसान कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
- क्या मैं शेयर बाजार से रोजाना 500 Rs कमा सकता हूं? के लेख में आपको पूरा विस्तार से बताया गया हैं की आप कैसे रोजाना शेयर बाजार से 500 रु कमा सकते हैं। इसके अलावा आप कितने तरीके से शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ट्रेडिंग करते समय सब कुछ बताया गया हैं।
- अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपके सभी सवालों का उत्तर जल्द से जल्द दिया जाएगा। इसके बाद अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करें।