Shriram Finance Vehicle Loan Details In Hindi | श्रीराम फाइनैन्स व्हीकल की जानकारी

इस लेख में Shriram Finance Vehicle Loan Details से जुड़ी सभी जानकारी को प्रस्तुत किया गया हैं. Shriram Finance निम्न प्रकार के लोन की लाभ प्राप्त करने की अवसर देती हैं जिससे आप आपातकाल के स्थिति में लोन प्राप्त कर अपनी परेशानियों को दूर कर सके जिसमें पर्सनल लोन, दोपहिया ऋण, कार ऋण, गोल्ड ऋण, गृह ऋण और लघु ऋण के लिए प्रचलित हैं.

इन सभी प्रकार के ऋण में से आज इस लेख में Vehicle Loan के बारे में बताया गया हैं. यह संस्था वित्तीय क्षेत्र में पिछले 50 सालों से जरूरत मंद की मदद करके अपना एक स्थान बनाया हैं. तो आईए जानते हैं Shriram Finance Vehicle Loan Details In Hindi के बारे में विस्तार से.

Shriram Finance Vehicle Loan Details In Hindi? श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन डिटेल्स क्या हैं?

श्रीराम फाइनैन्स दोपहिया वाहन ऋण न्यूनतम ब्याज और आसान EMI में ऋण लेने की अनुमति देती हैं इसके साथ आपको यह वित्त अन्य भी लाभ के कारण ऋण के लिए प्रभावित करती है जिससे लाभ लेने वाले व्यक्ति अपने जीवन शैली को अत्यंत सुखद बना सकते हैं.

shriram finance

अगर आप लोगों की पसंद को देखें तो उन्हें ऋण के लिए श्रीराम फाइनैन्स इसलिए ज्यादा आकर्षित करता हैं क्योंकि इसमें आपको ज्यादा भाग-दौड़ और पेपर काम नहीं करना होता हैं जिससे एक आम आदमी के लिए यह सबसे ज्यादा आसान और सरल बना देता हैं ऋण प्राप्ति के लिए.

इस संस्था को यह साल के साथ 50 वर्षीय पुरानी हो चुकी हैं, 31 मार्च 2023 तक 2,922 शाखाओं के साथ अपनी एक बड़ी संघ बना चुकी हैं. जिसने आज तक 185,683 करोड़ की संपत्ति इकठी कर चुकी हैं.

इस संस्था से आप नई और पुरानी किसी भी प्रकार की वाहन खरीदारी के लिए Shriram Finance Details में यह संस्था ऋण लेने की अनुमति देती हैं इसके साथ ही आपको सुरक्षा भी प्रदान की जाती हैं.

आप किसी भी प्रकार की वाहन के लिए Shriram Finance में आवेदन कर सकते हैं.

Loan NameShriram Finance Vehicle Loan
लोन के प्रकारवाणिज्यिक कार ऋण
ब्याज दर7.25%
लोन राशिMaximum – रु 3 Cr

लोन लेने पर कितना ब्याज लगता हैं?

बैंक से लोन लेने पर या किसी भी प्रकार की लोन लेने पर ब्याज दर 6.50% हैं. RBI गवर्नर शक्तिकान्त दास ने 6 अक्टूबर 2023, की सुबह 10 बजे अपनी मोनेटरी पॉलिसी की रिपोर्ट जारी की हैं जिसमें लोन पर EMI न बढ़ाने का फैसला लिया गया हैं.

जब की अगर लोन की ब्याज दर बढ़ाया जाता हैं तो इससे लोन की EMI Rate भी अधिक हो जाती हैं जिससे आम आदमी को भरपाई करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं.

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन की विशेषताएं क्याक्या हैं (Features of Shriram Finance Vehicle Loan)

Shriram Finance Loan Details के निम्न फीचर हैं जिन्हें लोन ग्राहकों के लिए जानना अत्यंत जरूरी हो जाता हैं क्योंकि अगर कोई व्यक्ति लोन के लिए आवेदन करते हैं उन्हें सबसे पहले इनके क्या-क्या फीचर हैं यह जानना बहुत आवश्यक हो जाता हैं.

नीचे इनके फीचर निम्नलिखित हैं

  • कम ऋण % के अतिरिक्त आप निम्न लाभ को प्राप्त कर सकते हैं.
  • किसी भी खरीदारी के लिए आप Shriram Finance के द्वारा 90% तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं.
  • श्रीराम फाइनैन्स आपको किसी भी प्रकार के वाहन (नया या पुराना) पर Loan ले के लिए अनुमति देता हैं.
  • इस वित्त संस्था के साथ आप किसी भी कमर्शियल कार लोन लेने के लिए बहुत ही कम योग्यता की आवश्यकता होती हैं.
  • आपके ऋण के ऊपर Shriram Finance के द्वारा सुरक्षा प्रदान किया जाता हैं.
  • कम समय में आपको ऋण के लिए अनुमति मिल जाती हैं और आपके आवेदन अनुसार कीमत को आपके खाते में भेज दिया जाता हैं.

Shriram Finance Vehicle Loan Details को आगे और इससे जुड़ी जानकारी को साझा किया गया हैं

Shriram Finance Rate Of Interest (श्रीराम फाइनेंस की ब्याज दर)

कंपनी द्वारा दी जाने वाली ऋण पर एक निर्धारित ब्याज दर को दिया जाता है और यह ब्याज दर अलग-अलग समय अवधि पर ब्याज दर कम और ज्यादा हो सकते हैं. अगर आप अपना ब्याज दर चेक करना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

जब आप श्रीराम फाइनैन्स से किसी वस्तु की खरीदारी या किसी अन्य प्रकार के जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण लेने की अपेक्षा से बैंक में जाकर या ऑनलाइन फॉर्म को आवेदन करते हैं तो सबसे पहले इनके ब्याज दर के बारे में जरूर जानना आपके लिए ज्यादा जरूरी हैं.

अब जानते हैं इनके ब्याज दर के बारे में

Shriram Finance Vehicle Loan Interest Rate
शुरू में ब्याज दर %12% प्रति वर्ष
फौजदारी शुल्क (Foreclosure Charges)Two-Wheelers – मूल बकाया पर 4% Commercial Vehicles – मूल बकाया पर 3%
चुकौती अवधि (Repayment Term)Minimum Repayment Term – 12 महीने Maximum Repayment Term – 60 महीने

Shriram Finance Two Wheeler Loan Interest Rate कितना लगता हैं?

Shriram Finance Two Wheeler के लिए अगर आप कंपनी से लोन लेते हैं तो आप जीतने अमाउन्ट का लोन लेते हैं उस पर कंपनी अपना ब्याज लेती हैं जो मूल बकाया पर 4% का इंटेरेस्ट लगाया जाता हैं.

इसका मतलब यह हुआ की अगर आपका लोन खाता को 12 महीने के अंदर बंद किया जाता हैं और जितना बकाया की पूर्ति किया जाएगा उसपर 4% का ब्याज लोन धारक से कंपनी लेती हैं.

इसके अलावा Shriram Finance Two Wheeler Loan Interest Rate लगने वाले के बारे में नीचे और बताया गया हैं

  • Two Wheeler Loan पर यह Annual Interest 10% से 42% तक होता हैं.
  • इस लोन के लिए Processing Fees 4% होता हैं. (ध्यान रहे यह निर्धारित नहीं हैं यह ब्याज निम्न प्रकार से हो सकता और अलग-अलग कार्य काल पर निर्भर होता हैं जो आवेदन करते समय कंपनी के तरफ पूरी जानकारी दी जाती हैं)
  • जब आप अपने लोन की प्रीमियम की भुगतान करने के लिए Cheque का इस्तेमाल करते हैं और किसी कारण यह चेक फेल होता हैं तो कंपनी आपसे 500 रु की Cheque Bounce शुल्क लेती हैं.

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए आयु सीमा

  • लोन धारक की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • लोन धारक की अधिकतम उम्र सीमा 70 वर्ष तक होनी चाहिए.

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Document for Shriram Finance Vehicle Loan)

Shriram Finance किसी भी धारक को Vehicle Loan देने के लिए कुछ दस्तावेजों की मांग करती हैं जो नीचे बताया गया हैं

  • पहचान प्रमाण के लिए (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी) कोई एक.
  • आयु प्रमाण के लिए (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, बिल प्रूफ) कोई एक.
  • एड्रेस प्रूफ की प्रमाण के लिए (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) कोई एक.
  • आय प्रमाण के लिए (जॉब वाले व्यक्ति के लिए 3 माह बैंक स्टैट्मन्ट, आईटीआर फाइल, बिजनस व्यक्ति के लिए पिछले 1 से 2 वर्ष का इनकम जानकारी) देना होगा.

ध्यान रहे इन सारे दस्तावेजो के अतिरिक्त भी कोई प्रमाण मांग जा सकता हैं जिसे आपको देना होगा

श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन आवेदन करने की प्रक्रिया (Shriram Finance Vehicle Loan Apply Process In Hindi)

श्रीराम फाइनैन्स के जरिए आप दो तरीकों से ऋण प्राप्त कर सकते हैं ऋण के लिए आवेदन करना बहुत ही सरल हैं आप आसानी से बताए गये प्रक्रिया को अपना कर ऋण की आवेदन कर सकते हैं–

  1. Online के माध्यम से
  2. Offline के माध्यम से

सबसे पहले जानते हैं की आप ऑनलाइन के जरिए ऋण की प्राप्ति कैसे कर सकते हैं.

1.) Shriram Finance Vehicle Loan Details Online Apply Process क्या हैं

  • श्रीराम फाइनैन्स के अधिकारीक वेबसाईट पर विजिट करें.
  • इसके बाद आप मोबाइल नंबर डालकर पहले वेबसाईट पर रजिस्टर करें और उसके बाद Apply के ऊपर क्लिक करें इसके बाद पिन दर्ज.
  • अब पैन नंबर दर्ज करें और अपना पर्सनल डीटेल डालकर कर Email ID दर्ज करें और Continue कर के आगे बढ़ें.
  • यहाँ आप अपना Additional Details को साझा करें.
  • पहले आप अपना Residential Information को साझा करें.
  • अब अपना Work Information को साझा करें.
  • अब अपना वाहन सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको लोन की दिखाया जाएगा.
  • अब आप Continue पर क्लिक करें और यह सुनिश्चित करें की आप ने सही इन्फार्मेशन को दर्ज कीये हैं

2.) Shriram Finance Vehicle Loan Details Offline Apply Process क्या हैं

अगर श्रीराम फाइनैन्स में ऋण के लिए ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको संस्था में विज़िट करना होगा और वहाँ के कर्मचारियों से लोन के लिए प्रोसेस क्या करना हैं पुछ के बाद आप उनके बताए तरीके को फॉलो करके आसानी से लोन के लिए अनुमति ले सकते हैं.

FAQs अक्सर पूछे जाने वाले जरूरी प्रश्न

Q.1) मैं श्रीराम फाइनेंस में अपने लोन डिटेल्स कैसे चेक कर सकता हूं?
Ans.) श्रीराम फाइनैन्स के लोन की स्थिति जानने के लिए आप किसी नजदीकी शाखा में जाकर अपने रेफरेंस नंबर या आवेदन संख्या की मदद से ऋण की स्थिति की जांच कर सकते हैं. इसके साथ आप श्रीराम फाइनैन्स के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके भी ऋण की स्थिति जांच कर सकते हैं.

Q.2) भारत में श्रीराम फाइनेंस की कितनी शाखाएं हैं?
Ans.) श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैन्स कंपनी लिमिटेड (STFC) की स्थापना 1979 में की गई थी जिसे 2022 से इसका नाम बदलकर श्रीराम फाइनैन्स लिमिटेड (SFL) कर दिया गया. इसके साथ 31 मार्च 2023 की गड़ना के अनुसार श्रीराम फाइनैन्स लिमिटेड भारत भर में 2,922 शाखाएं खोल चुकी हैं.

Q.3) क्या श्रीराम पर्सनल लोन प्रदान करते हैं?
Ans.) जी हाँ, आप श्रीराम फाइनैन्स लिमिटेड में निजी ऋण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. यहाँ पर आपको 15 लाख तक की ऋण राशि 5 वर्ष अवधि के लिए 12% प्रति वर्ष के लिए निजी ऋण प्रदान करती हैं.

निष्कर्ष (Conclusion)

  • Shriram Finance Vehicle Loan Details के लेख में आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी को दर्शाया गया हैं जो एक आम आदमी को पता नहीं होता हैं आपके सारे सवालों का जवाब इस लेख में प्रस्तुत किया गया हैं (इसके अतिरिक्तअगर आप Shriram Finance Logo HD देखना चाहते हैं तो आपको कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.)
  • अगर आपको आज का लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें जिसे अगर किसी व्यक्ति को ऋण की आवश्यकता हो तो आसानी से प्राप्त कर सके. अगर आप फाइनैन्स और निवेश में रुचि रखते हैं तो इस वेबसाईट को Like जरूर करें क्योंकि यहाँ ऐसे ही Finance से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया जाता हैं. 

Leave a Comment