बैंक ऑफ बड़ौदा को महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ द्वारा 20 जुलाई 1908 में स्थापित किया गया और 19 जुलाई 1969 में भारत सरकार के जरिए 13 अन्य वाणिज्यिक बैंकों के साथ राष्ट्रीयता घोषित किया गया। जो सन 1918 में बम्बई राज्य में पहला शाखा खोला गया। ऐसे ही अन्य शाखा भी अलग-अलग राज्य में खोले गए और 1985 में प्रथम BOB Card को जारी किया गया।
इस लेख में BOB Credit Card Benefits In Hindi के बारे में जानने वाले हैं जिसमें आपको विदेश यात्रा, डायनिंग लाभ, अधिक क्रेडिट सीमा, 10X रिवार्ड पॉइंट, बीमा लाभ और अगले 50 दिनों मुक्त राशि प्राप्ति का लाभ प्राप्त होता हैं। लाभ के साथ-साथ इनके कुछ चार्ज भी होते हैं जो आगे के लेख में विस्तार से बताया गया हैं।
BOB Credit Card Benefits In Hindi | बॉब क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या–क्या हैं
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अब तक निम्न क्रेडिट कार्ड बाजार में ला चूकें है जिनके अलग-अलग लाभ निर्धारित किए गए हैं ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण 10 क्रेडिट कार्ड और उनके फायदे के बारे में नीचे बताया गया हैं –
1.) Bank of Baroda Vikram Credit Card In Hindi
- ग्रॉसरी, मूवी, डिपार्ट्मेन्टल स्टोर पर 100 रु की खरीदारी करने पर 5X रिवार्ड पॉइंट का लाभ (यह प्रति माह 1000 पॉइंट तक ही सीमित हैं, महीने में 1000 पॉइंट प्राप्त करने के बाद प्रत्येक 100 रु खर्च पर 1 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होंगे)।
- कार्ड बनवाने के बाद (जॉइनिंग देने के बाद) 3 माह की मुफ़्त में डिज़्नी हॉटस्टार सदस्यता प्राप्त करें।
- जॉइनिंग शुल्क और ऐन्यूअल शुल्क ज़ीरो (0 रु) रखा गया हैं।
- अगर आपका 2500 रु या इससे अधिक का खर्च हैं तो आप 6 से 36 माह के लिए EMI में परिवर्तित करके आसानी से बकाया शुल्क की भरपाई कर सकते हैं।
- अपने कार्ड से अगले 50 दिनों के लिए निःशुल्क राशि प्राप्त करें।
2.) Bank of Baroda Indian Coast Guard Credit Card In Hindi
- ग्रॉसरी, डिपार्ट्मेन्टल स्टोर पर 100 रु खर्च करने पर 10 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त करें।
- प्रति वर्ष 8 एयर पोर्ट का लाउंज एक्सेस प्राप्त करें।
- जॉइनिंग शुल्क और ऐन्यूअल शुल्क ज़ीरो (0 रु) रखा गया हैं।
- प्रति वर्ष 4 मानार्थ गोल्फ पाठ/खेल के लिए प्राप्त करें।
- कार्ड आवेदन करने के बाद 30 दिन के भीतर एक कोई भी खरीदारी करके क्रेडिट कार्ड ऐक्टवैट करने पर 1000 रिवार्ड पॉइंट का लाभ।
- इस कार्ड में 15000 रु की मानार्थ 6 माह की फिटपास प्रो की सदस्यता लाभ मिलता हैं।
3.) Bank of Baroda IRCTC Credit Card In Hindi
# ट्रेन यात्रा करने पर मिलने वाला लाभ
- IRCTC Credit Card की मदद से धारक ट्रेन टिकट करते हैं तो कुछ पुरस्कार और बचत दिए जाते हैं।
- आईआरसिटीसी के वेबसाईट के जरिए या मोबाइल एप से ट्रेन की टिकट बुक करते हैं 100 रु टिकट खर्च पर 40 रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं।
# रोज की खरीदारी पर लाभ
- अब आप अपने रोज के खर्चे पर भी IRCTC Credit Card से ऑनलाइन रोजमर्रा की खरीदारी करने पर प्रत्येक 100 रु खर्च करने पर 4 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
- इसके अतिरिक्त अगर आप किसी ऑफलाइन से रीटेल खरीदारी प्रत्येक 100 रु करने पर 2 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
4.) Bank of Baroda Snapdeal Credit Card In Hindi
- जब आप इस कार्ड की मदद से स्नैपडील के वेबसाईट से 30 दिन के भीतर कोई ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर लाभ प्राप्त होता हैं।
- जब भी आप ऑनलाइन स्नैपडील के वेबसाईट पर या एप के जरिए 100 रु खर्च करेंगे तो आपको 20 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होंगे।
- ऑनलाइन खरीदारी, किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर पर 100 रु खर्च करने पर 10 रिवार्ड पॉइंट और अन्य श्रेणी पर 100 रु खर्च करने पर 5 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होंगे।
- 1 रिवार्ड पॉइंट की कीमत 0.25 रु रखा गया हैं।
5.) Bank of Baroda CMA One Credit Card In Hindi
- इस क्रेडिट कार्ड को खास कर आईसीएमएआई सदस्यों के लिए बनाई गई हैं।
- जब कोई धारक इस कार्ड की मदद से भोजन, ऑनलाइन और उपयोगिता बिल के लिए 100 रु खर्च करने पर 5 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते है।
- यात्रा करने के लिए प्रति माह 3 (सालाना 12 मानार्थ) हवाई अड्डे के लाउंज में BOB Credit Card Benefits In Hindi मिलता हैं।
- जब आप देश के बाहर कुछ खर्च करते हैं तो 2% का छूट प्राप्त होता हैं।
- स्वास्थ और जीवन को सुरक्षित करने के लिए फ़िटपास प्रो सदस्यता का मुफ़्त में लाभ दिया जाता हैं जिसकी कीमत 15,000 रु हैं।
- जब कार्ड जारी हो जाता हैं उसके 30 दिन के भीतर 1000 रु या इससे अधिक खर्च करने पर 1,000 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं और प्रति माह 4,000 रिवॉर्ड पॉइंट पाए।
- जब धारक किसी अन्य श्रेणी पर ₹100 खर्च करते हैं तो 1 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होता हैं।
6.) Bank of Baroda Easy Credit Card In Hindi
- जब धारक कार्ड की मदद से ऑनलाइन डिपार्टमेंटल स्टोर और मूवी पर 100 रु खर्च करते हैं तो 5 रिवार्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त होता हैं।
- अन्य किसी खरीदारी पर 100 रु खर्च करने पर 1 रिवार्ड पॉइंट का लाभ और चुनिंदा एमसीसी 100 खर्च करने पर 0.5 रिवार्ड पॉइंट का लाभ पाए।
- कार्ड जारी होने के 60 दिन के भीतर 6,000 रु खर्च करने पर जॉइनिंग शुल्क माफ कर दी जाएगी।
- कार्ड जारी होने के 1 वर्ष में 35,000 रु खर्च करने पर वार्षिक शुल्क को माफ कर दिया जाता हैं।
7.) Bank of Baroda Eterna Credit Card In Hindi
- क्रेडिट कार्ड की मदद से खाने पर 100 रु खर्च करने पर 15 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त करें।
- ऑनलाइन शॉपिंग खरीदारी पर 100 रु खर्च करने पर 15 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
- क्रेडिट कार्ड जारी होने के बाद 60 दिन के अंदर 50,000 रु खर्च करने पर 10,000 रिवार्ड पॉइंट का लाभ।
- कार्ड जारी के बाद 1 वर्ष में 5,00,000 रु खर्च करने पर 20,000 रिवार्ड पॉइंट का लाभ।
- क्रेडिट कार्ड जारी होने के बाद 6-महीने की FITPASS PRO मेम्बरशिप निःशुल्क प्रदान की जाती हैं जिसकी कीमत 15,000 रु हैं।
- अन्य श्रेणियों पर 100 रु खर्च करने पर 3 रिवार्ड पॉइंट का लाभ मिलता है।
- सेलेक्ट एमसीसी पर 100 रु खर्च करने पर 1.5 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होता हैं।
8.) Bank of Baroda Premier Credit Card In Hindi
- क्रेडिट कार्ड की मदद से यात्रा, भोजन और विदेश पर 100 रुपये खर्च (अंतर्राष्ट्रीय खर्च) करने पर 10 रिवार्ड पॉइंट का लाभ।
- अगर आप अन्य श्रेणी में 100 रु खर्च करते हैं तो 2 रिवार्ड पॉइंट और चुनिंदा एमसीस 100 खर्च करने पर 1 रिवार्ड पॉइंट का लाभ पाए।
- हर एक तिमाही में 1 मानार्थ हवाईअड्डा लाउंज (साल में 4 बार) लाभ पाए।
- कार्ड जारी होने के 60 दिनों के भीतर 10,000 रु खर्च करने पर मुफ़्त जॉइनिंग शुल्क का लाभ पाए।
- कार्ड जारी होने के 1 वर्ष के भीतर 1,20,000 रु खर्च करने पर मुफ़्त वार्षिक शुल्क का लाभ प्राप्त करें।
9.) Bank of Baroda Select Credit Card In Hindi
- भारत में किसी ऑनलाइन खरीदारी और डैनिंग पर 100 रु खर्च करने पर 5 रिवार्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त होता हैं।
- इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार के 100 रु खर्च करने पर 1 रिवार्ड पॉइंट और चुनिंदा एमसीसी पर 100 रु खर्च करने पर 0.5 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं।
- कार्ड जारी करने के 60 में 7,500 रु खर्च करने पर जॉइनिंग शुल्क को माफ कर दिया जाता हैं।
- कार्ड जारी के बाद के अगले एक वर्ष के भीतर 70,000 रु खर्च करने पर वार्षिक शुल्क को माफ करवा सकते है।
10.) Bank of Baroda Prime Credit Card In Hindi
- प्राइम क्रेडिट कार्ड में धारक को बिना किसी आय प्रमाण के 15,000 रु से अधिक की FD का दावा के साथ लाभ प्रदान किया जाता हैं।
- यह कार्ड जीवन भर के लिए मुफ़्त हैं।
- किसी भी खरीदारी पर 100 रु खर्च करने पर 4 रिवार्ड पॉइंट प्राप्त करें।
बॉब बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लाभ
यहाँ आपको Top 7 BOB Credit Card Benefits In Hindi को बताया गया हैं जो सभी क्रेडिट कार्ड में दिया जाता हैं इसलिए इन्हें एक जगह नीचे बताया गया हैं –
1.) मुफ्त बीमा लाभ
बॉब बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों के लिए मुफ़्त बीमा का लाभ प्रदान किया जाता हैं इसमें 10 लाख रु से लेकर 1 करोड़ रु का बीमा लाभ दिया जाता हैं। क्रेडिट कार्ड की मदद से हवाई जहाज में सफर के दौरान आकस्मिक मृत्यु होने पर 1 करोड़ रु का बीमा कवर प्रदान किया जाता हैं।
इसके अतिरिक्त सफर के दौरान पूर्ण विकलांगता या आकस्मिक मृत्यु होने पर 10 लाख रु का बीमा कवर प्रदान किया जाता हैं। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें हैं जिसके बारे में आधिकारिक वेबसाईट पर विस्तार से जानकारी दी गई हैं।
2.) आसान EMI का लाभ
आसान EMI (Easy Monthly Instalments) आपको अपने खरीदारी के बकाया राशि के भार से मुक्त करता हैं अगर आप किसी माह में अधिक खरीदारी कर लेते हैं और आप बकाया राशि को एक बार में भरपाई नहीं कर सकते तो इस स्थिति में आप अपने राशि EMI में भरपाई कर सकते हैं।
इसमें आपको 6, 12, 18, 24 और 36 माह में EMI करने का लाभ दिया जाता हैं। यह लाभ प्राप्त करने के लिए बकाया राशि कम से कम 2500 रु होनी चाहिए। इसके साथ सोना, आभूषण, ईंधन और नकदी के बकाया राशि के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।
3.) जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी
जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी आपके कार्ड भूल जाने पर आपको सुरक्षा प्रदान करती हैं, इसमें जब आपका कार्ड कही गिर जाता हैं तो इस स्थिति में 24 घंटे के अंदर कार्ड कस्टमर केयर को इसके बारे में बात देने पर आपके कार्ड को सुरक्षा कवर किया जाता हैं।
इसके बाद कार्ड के साथ किसी भी प्रकार की गलत तरीके से इस्तेमाल होने पर पूरी तरह कार्ड संस्था की जिम्मेदारी होती हैं और होने वाले कष्ठ के लिए निम्न लाभ भी दिए जाते हैं।
4.) मुफ़्त ऐड–ऑन क्रेडिट कार्ड
ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड का लाभ बॉब बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड में दिया जाता हैं यह लाभ प्राथमिक धारक के जरिए दिया जाता हैं। मतलब अगर जो प्राथमिक (जो कार्ड के असली धारक हैं) व्यक्ति हैं।
वह अपने क्रेडिट कार्ड में अपने परिवार के किसी मेम्बर जिनकी उम्र 18+ वर्ष से अधिक हैं उनके लिए अपने कार्ड के लिमिट में से कुछ लिमिट का एक दूसरा क्रेडिट कार्ड बैंक से अनुरोध करके जारी करवा सकते हैं। यह लाभ धारक को बिल्कुल मुफ़्त में दिया जाता हैं।
5.) 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़ी का लाभ
पूरे भारत में किसी भी पेट्रोल पम्प से फ्यूल भरवाने पर 1% का अधिभार छूट दिया जाता हैं यह लाभ लेने के लिए कम से कम 400 रु और अधिकतम 5000 रु की खर्च करने पर ही प्राप्त होगा।
6.) मुफ्त लाउंज एंट्री का लाभ
बॉब बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के बाद साथ में मुफ़्त लाउंज एंट्री का लाभ दिया जाता हैं जो प्रत्येक क्वाटर में लाभ प्राप्त होता और साल में चार बार धारक इस BOB Credit Card Benefits In Hindi का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ देश के चुनिंदे एयरपोर्ट लाउंज पर मुफ़्त एंट्री दी जाती हैं।
7.) होटल स्टे में छूट लाभ
बॉब बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड से अगर मन पसंद के होटल बुक करने पर 8% का छूट लाभ प्राप्त होता हैं। इसके अलावा अगर आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या पार्टनर शिप वाले होटल बुक करते हैं तो यहाँ पर आपको 25% का छूट लाभ दिया जाता हैं।
8.) ब्याज मुक्त ऋण का लाभ
जब कोई कार्ड धारक अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से जीतने की खरीदारी करते हैं अगले 50 दिनों तक कोई भी ब्याज नहीं लगता हैं धारक अपने खरीदारी के पैसे को अगले 50 दिनों तक ब्याज मुक्त का लाभ ले सकते हैं।
BOB Credit Card Charges In Hindi (बॉब क्रेडिट कार्ड के शुल्क क्या हैं)
बॉब बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क के बारे में नीचे बताया गया हैं –
- क्रेडिट कार्ड से ATM से पैसा निकालने पर पूरे अमाउन्ट का 2.5% या काम से काम 500 रु का शुल्क देना होगा (सबसे ज्यादा शुल्क जारी होगा)।
- किसी भी UPI App की सहायता से रेंट फी भरपाई करने पर 1% का शुल्क लगता हैं।
- जब भी कोई ग्राहक 2500 रु से अधिक बकाया राशि को EMI में भरपाई करते हैं तो ईएमआई फी 2% या प्रोसेसिंग फी 199 रु देना होगा। (जो भी अधिक होगा)
Late Payment Fee निम्न हैं :
100 रु देरी से भरपाई करने पर | (Nill) 0/-रु शुल्क लगता हैं | |
100 से 25,000 रु तक के देरी पेमेंट पर | 100 रु /- शुल्क लगता हैं (अधिकतम 800 रु) | |
25,000 रु से अधिक देरी पेमेंट पर | 950 रु से अधिक शुल्क | |
इसके अतिरिक्त देरी से पेमेंट करने पर इन्टरेस्ट फी भी लगता हैं जो 3.25% प्रति माह (39% सालाना) से 3.49% प्रति माह (41.88% सालाना) होता हैं। | ||
- कार्ड के बकाया राशि को चेक के जरिए भरपाई करने पर चेक फैल हो जाता हैं तो टोटल राशि का 2% या कम से कम 450 रु शुल्क देना होगा।
- क्रेडिट कार्ड के लिमिट से अधिक अमाउन्ट का इस्तेमाल करने पर 2.5% या कम से कम 500 रु का शुल्क लगाया जाएगा।
- क्रेडिट कार्ड को बदलने या दूसरा लेने पर 100 रु प्रति कार्ड पर शुल्क लगता हैं।
- कार्ड के जरिए इन्टर नैशनल खरीदारी या किसी प्रकार की भुगतान करने पर 3.50% का लगता हैं।
(सभी शुल्क के ऊपर आपको 18% का जीएसटी शुल्क भी लगता हैं।)
BOB Credit Card Limit Kitna Hain (बॉब क्रेडिट कार्ड का लिमिट कितना हैं)
यह बताना संभव नहीं हैं, क्योंकि किसी भी क्रेडिट कार्ड की सीमा क्रेडिट जारी कर्ता के जरिए निर्धारित की जाती हैं और यह सभी के लिए अलग-अलग हो सकता हैं। इसके अतिरिक्त कार्ड आवेदन करने वाले धारक के दस्तावेजों और इंकम प्रूफ के जरिए सीमा को निर्धारित की जाती हैं।
अगर आपका इनकम 20,000 रु प्रति माह हैं और आपके दस्तावेज सही हैं तो आपको 15,000 से 20,000 रु की क्रेडिट सीमा आसानी से प्राप्त हो सकता हैं हालाँकि इसके लिए आपके सीबील स्कोर भी सही होना चाहिए।
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेने के लिए शर्तें व दस्तावेज
बॉब बैंक के क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं –
- कार्ड आवेदन करने वाले धारक की आयु सीमा 18+ वर्ष से अधिक होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
- पैन कार्ड जरूरी हैं।
- एड्रैस प्रूफ के लिए आधार कार्ड।
- बैंक स्टैट्मन्ट जो पिछले 1 साल से चालू हो।
- फॉर्म 16
BOB Credit Card Apply In Hindi (बॉब क्रेडिट कार्ड को आवेदन कैसे करें)
Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के लिए नीचे स्टेप बाइ स्टेप बताया गया हैं –
- सबसे पहले आपको बॉब बैंक के आधिकारिक वेबसाईट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाना होगा।
- अब डिजिटल उत्पाद (Digital Product) में कार्ड के विकल्प में जाकर क्रेडिट कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको बॉब बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड दिख जाएंगे अपने पसंद के कार्ड को सिलेक्ट करके आवेदन करें पर क्लिक करें।
- यहाँ एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी कुछ जानकारी को साझा करना हैं ध्यान रहें मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरूरी हैं।
- इसके बाद जेनरैट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी को साझा करें और वेरीफाई करें।
- इसके बाद आपको अपनी इनकम से जुड़ी जानकारी को साझा करना होगा।
- यहाँ आपसे एड्रैस की जानकारी मांगी जाएगी साझा करने के बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको अपने कंपनी का डीटेल को साझा करना हैं और कितने समय से काम कर रहे हैं।
- अब यहाँ आपको क्रेडिट कार्ड के साथ आपके क्रेडट सीमा (Limit) को दिखाया जाता हैं कार्ड को बदल कर चेक भी कर अगर आप निम्न क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य होंगे तो आपको क्रेडिट सीमा के साथ दिखाया जाएगा।
- आगे बढ़ने के लिए Confirm विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको कार्ड लेने के लिए आपने पर्सनल जानकारी को साझा करना हैं।
- अगर आपको आपको ऐड-ऑन कार्ड की जरूरत हैं तो Yes का चयन करके जानकारी को साझा करने या फिर No का चयन करें और Submit & Proceed पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको अपने Additional Details को साझा करना हैं।
- अब आगे आपको (Photograph, Identity Proof, Current Address Proof, Income Proof) को साझा करना हैं और Submit & Proceed पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड के Term & Condition को स्वीकार करके आगे बढ़ाना हैं।
- अब eSign करने के लिए Now बटन पर क्लिक करना हैं।
- OTP वाले विकल्प को स्वीकार करके I Agree पर क्लिक करें।
- अब आपको आधार वेरीफाई करना हैं।
- इसके बाद आपको विडिओ KYC करना होगा।
- केवाईसी पूरा होने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड सही तरीके से बन जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए बता दिया जाएगा।
BOB Credit Card Login Kaise Kare (बॉब बैंक के क्रेडिट कार्ड में लॉगिन कैसे करें)
बॉब क्रेडिट कार्ड में लॉगिन करने के लिए नीचे बताया गया हैं –
- सबसे पहले आपको बॉब कार्ड नाम के एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टाल करना हैं।
- इसके बाद एप में रजिस्टर करना हैं।
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्टर करना हैं उसके बाद OTP को साझा करना है।
- और अपने क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक को साझा करें और आगे बढ़ें।
- अब अपने कार्ड एप के लिए एक M-Pin बनाने होंगे और कन्फर्म पर क्लिक करें।
- अब I Agree करने के बाद एप में अपने M-Pin की मदद से लॉगिन होना हैं।
- अब आपको एप में आपके क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी दिखाई देगी और अपने कार्ड को यहाँ से मैनेज भी कर सकते हैं।
इस प्रकार आप अपने क्रेडिट कार्ड में लॉगिन कर सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस BOB Credit Card Benefits In Hindi लेख में बॉब बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में बताया गया हैं और इसके साथ इनके कुछ शुल्क भी होते हैं जिनके बारे में विस्तार से बताया गया हैं।
बॉब बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड को एक ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं इसलिए अलग से विस्तार से बताया गया हैं की आप कार्ड को कैसे आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको यह BOB Credit Card Benefits In Hindi का लेख पसंद तो अपने दोस्तों और ग्रुप में जरूर साझा करें और अगर आपका कोई सवाल हैं तो नीचे कॉमेंट करके जरूर पूछे।
FAQs : BOB Credit Card Benefits In Hindi से जुड़ी
Q.1) क्रेडिट कार्ड बनवाने के क्या क्या फायदे हैं?
क्रेडिट कार्ड लाभ –
क्रेडिट कार्ड से 50 दिन तक मुफ़्त में पैसा इस्तेमाल आकर सकते हैं।
अधिक रिवार्ड पॉइंट प्राप्त करें।
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से क्रेडिट लिमिट बढ़ता हैं।
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से सीबील स्कोर भी बढ़ाया जाता हैं।
क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन खरीदारी में अधिक छूट प्राप्त कर सकते हैं।
Q.2) क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज देना पड़ता है?
क्रेडिट कार्ड पर 3.25% प्रति माह (39% सालाना) से 3.49% प्रति माह (41.88% सालाना) निर्धारित किया जाता हैं।
Q.3) क्रेडिट कार्ड से पैसा कैसे निकाला जाता है?
क्रेडिट कार्ड पैसे निकालने के लिए आप एटीएम मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु यहाँ पर ब्याज देना होगा। इसके अतिरिक्त आप मुफ़्त में भी पैसा निकाल सकते हैं किसी एप की मदद से जैसे – (गोल्ड खरीद कर, रेंट पेमेंट करके आदि)
Q.4) मुझे हर महीने क्रेडिट कार्ड का कितना भुगतान करना चाहिए?
प्रति माह क्रेडिट कार्ड के पूरे लिमिट का 50 से 60% तक ही इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता हैं। क्योंकि इससे आपका लिमिट भी बढ़ने के ज्यादा संभावना होते हैं और आपके सीबील स्कोर को भी जल्दी से बढ़ाया जाता हैं।